Categories
Top News SPORTS NEWS Himachal Latest Kangra State News

जवाली के पलौहड़ा में प्रतियोगिता का होगा आयोजन- इच्छुक धर्मशाला भेजे नाम

जिला स्तरीय स्तरीय राष्ट्रीय युवा दिवस का होगा आयोजन

धर्मशाला। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर 12 जनवरी, 2024 को युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा, जवाली में जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सन्नी कुमार ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पदों पर हो रही भर्ती, इंटरव्यू के लिए पहुंचें

 

उन्होंने बताया कि इस वर्ष युवा मुद्दों पर आधारित थीम पर वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध लेखन और हस्तशिल्प प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा देश भक्ति व लोक गीत की समूह गान स्पर्धा भी आयोजित की जाएगी।

शिमला रिज पर होगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, कौन कहां होगा- जानें

 

उन्होंने बताया कि जिले के युवा इस आयोजन में होने वाली विभिन्न गतिविधियों और स्पर्धाओं के भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा, जवाली में आयोजित की जाने वाली उक्त गतिविधियों में भाग लेने के लिए जिले के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा अपना नाम जिला युवा एवं खेल विभाग कार्यालय धर्मशाला में भेजना सुनिश्चित करें।

हिमाचल में शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट : HPPSC लेगा लिखित परीक्षा
कांगड़ा के BSF ASI प्रवीण सिंह की बड़ी उपलब्धि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मिला पुरस्कार

 

हिमाचल में खाकी दागदार : 20 हजार रिश्वत लेते धरा पुलिस अधिकारी-निलंबित

UGC Net December 2023 रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, कल नहीं होगा घोषित

हिमाचल : तीन मंत्रियों से लेकर राजेश धर्माणी, यादविंदर गोमा को सौंपे विभाग

हमीरपुर : ITBP जवान दीपेश की सड़क हादसे में गई जान- डेढ़ माह पहले हुई थी शादी

Job Alert कांगड़ा : सुरक्षा गार्ड-सुरक्षा सुपरवाइजर के 150 पदों पर भर्ती, 19500 तक वेतन

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती : RTC के बाद चार सप्ताह का होगा स्पेशल कमांडो कोर्स
Himachal : लेक्चरर स्कूल न्यू भर्ती के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न जारी

हिमाचल में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, प्लंबर, मल्टी पर्पस वर्कर के 9 हजार पदों पर होगी भर्ती

मंडी में सिक्योरिटी गार्ड के 120 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार, कहां होंगे डिटेल में जानें
हिमाचल में प्राइवेट जॉब के लिए eemis पोर्टल पर कैसे करें पंजीकरण और आवेदन-जानें
Categories
Top News business State News

जियो सिनेमा की “जीतो धन धना धन” प्रतियोगिता में 4 दर्शकों ने जीती कार

कार जीतने वाले पहले विजेता बने भीमसेन मोहंता

नई दिल्ली। ओडिशा के मयूरभंज जिले के रहने वाले भीमसेन मोहंता पहले क्रिकेट प्रेमी हैं जिन्होंने जियो सिनेमा पर ‘जीतो धन धना धन’ प्रतियोगिता में कार जीत ली है।

इसके अलावा राजस्थान-पाली के महेंद्र सोनी, कटक के सिद्धार्थ शंकर साहू और बिहार-लखीसराय के धीरेंद्र कुमार ने भी कार जीत ली है। जियो सिनेमा ने उन चार विजेताओं की घोषणा की, जिन्होंने 8 और 9 अप्रैल को खेले गए टाटा आईपीएल 2023 की प्रतियोगिताओं में कार जीती है।

मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट विपक्ष दलों को लेकर अनुराग की बड़ी बात 

जियो सिनेमा की ‘जीतो धन धना धन’ प्रतियोगिता में कोई भी दर्शक कार जीत सकता है। मैच के दौरान दर्शकों को अपने फोन को पोर्ट्रेट मोड में रखना होता है। स्क्रीन के नीचे एक चैट बॉक्स खुल जाएगा, जहां हर ओवर से पहले एक सवाल पूछा जाएगा।

दर्शक चार विकल्पों में से किसी एक का चयन करके जवाब दे सकता है। मैच के दौरान सबसे ज़्यादा सही जवाब देने वाले दर्शकों के पास कार जीतने का मौका होता है। कार के अलावा, प्रतियोगिता में दर्शकों को स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ स्पीकर, ब्लूटूथ नेकबैंड और वायरलेस इयरफ़ोन जैसे कई और पुरस्कार जीतने का मौका भी मिल रहा है।

HPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर केमिस्ट्री के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट किया घोषित

‘जीतो धन धना धन’ के पहले विजेता 36 वर्षीय भीमसेन मोहंता पुलिस में काम करते हैं। मोहंता गुजरात टाइटन्स के साथ-साथ स्पिन के जादूगर राशिद ख़ान के बड़े फैन हैं। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने जियो-सिनेमा पर ‘जीतो धन धना धन’ में कार जीती है, मैं अपनी पसंदीदा टीम गुजरात टाइटंस के मैच जियो सिनेमा पर उड़िया भाषा में देखता हूँ।“

कांगड़ा: 14 को छुट्टी वाले दिन भी खुला रहेगा टांडा मेडिकल कॉलेज

टीवी पर क्रिकेट देखने का अंदाज़ पुराना पड़ता जा रहा है। लेकिन नए दर्शक नए तरीके से और ज़्यादा इंटरेक्टिविटी के साथ मनोरंजन चाहते हैं और “जीतो धन धना धन” जैसी प्रतियोगिता उनकी उम्मीदों पर खरी उतरती है। आईपीएल के मैचों की क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री की वजह से बड़ी संख्या में दर्शक टीवी छोड़ जियो सिनेमा का रुख़ कर रहे हैं।

हिमाचल में बढ़ने लगी गर्मी, इस दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना

अनुराग से मिले विक्रमादित्य, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूती में मांगा सहयोग

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Mandi State News

वन खेलकूद प्रतियोगिता: हमीरपुर ओवरऑल चैंपियन, मंडी दूसरे स्थान पर

पड्डल मैदान में राज्यस्तरीय खेलों का समापन
मंडी। राज्य स्तरीय तीन दिवसीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में हमीरपुर वन सर्कल ओवरऑल चैंपियन रहा, जबकि मंडी दूसरे स्थान पर रहा। सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक्स में धर्मशाला से तनवी, हमीरपुर सर्कल से कुलवीन व राहुल रहे। बुधवार को मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह में प्रधान सचिव वन ओंकार ने बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को पुरस्कृत किया।
HP TET: बोर्ड के पास पहुंचे 65,160 आवेदन, 4,620 रिजेक्ट-जाने कारण
इस अवसर  पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि खेलकूद स्वास्थ्य रक्षा का निःशुल्क साधन हैं।  जीवन की जय पराजय को आनंद पूर्ण ढंग से लेने की महत्वपूर्ण आदत खेलों के माध्यम से ही विकसित होती है। इससे पहले मुख्य अरण्यपाल अनिल जोशी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए खेलकूद प्रतियोगिता के बारे विस्तार से जानकारी दी।  इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 वन सर्कल के 700 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।
500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र सिंह प्रथम, रामपुर से विकल्प यादव द्वितीय तथा हमीरपुर से जतीन रांगड़ा तृतीय स्थान पर रहे। 500 मीटर की  दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, बिलासपुर से पुनम द्वितीय तथा बिलासपुर से अनु ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
800 मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, चम्बा से ज्योति द्वितीय तथा ज्योति तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र प्रथम, हमीरपुर सर्कल से जतिन रांगड़ा द्वितीय तथा सोलन से हरीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में महिला ओपन में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर प्रथम, धर्मशाला सर्कल से स्वाति द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से पुनम तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में हमीरपुर से राहुल प्रथम, शिमला सर्कल से अनिल द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से अमन तृतीय स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग से धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
चैस प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में कुल्लू सर्कल से चमन लाल प्रथम, चम्बा सर्कल से सुरेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग ओपन में हमीरपुर सर्कल से मंजू कुमारी प्रथम तथा रामपुर सर्कल से मोनिका द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालु प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर महिला वर्ग में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर  प्रथम, बिलासपुर सर्कल से पुनम द्वितीय तथा नाहन सर्कल से मनीषा सिसोदिया  तृतीया स्थान पर रहे।
कैरम खेल प्रतियोगित में  महिला एकल में  मंडी सर्कल से मोनिका प्रथम, रामपुर सर्कल से सुनैना द्वितीय स्थान पर रहे। पुरुष डबल वर्ग में वाईल्ड लाईफ बिंग से नंद लाल व विनोद प्रथम तथा बिलासपुर सर्कल से एच.के.गुप्ता व श्याम लाल द्वितीय स्थान पर रहे। त्रिकूद खेल प्रतियोगिता के महिला ओपन  वर्ग से हमीरपुर सर्कल से अंकिता प्रथम, बिलासपुर सर्कल से खुशबू द्वितीय तथा चम्बा सर्कल से दीपिका तृतीय स्थान पर रहे।
पुरुष वैटरन डबल में सोलन सर्कल से मोहित दत्ता व परमिन्द्र सिंह विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान व रविन्द्र द्वितीय तथा रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया तृतीय स्थान पर रहे। सिनियर वैटरन सिंगल में वन निगम से चमन चौहान विजेता, ए.के वर्मा द्वितीय तथा नाहन सर्कल से आशीष व रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण तृतीय स्थान पर रहे। सिनियर वैटरन डबल में एचपीएसएफडीसी के एके वर्मा व चमन विजेता, रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया द्वितीय तथा सोलन सर्कल से संजीव ठाकुर व परमिन्द्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष एकल में वाईल्ड लाईफ से दकशेष विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी ऋषभ व नाहन सर्कल से जतिन तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष ओपन डबल में हमीरपुर सर्कल से वृजेश व सुशील विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत व सुभाष द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी से एके वर्मा व ऋषभ, वाईल्ड लाईफ से संदीप व दकशेष तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन एकल महिला ओपन वाईल्ड लाईफ से शालू शर्मा प्रथम धर्मशाला से तलवी द्वितीय तथा मंडी सर्कल से पूजा तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष वैटरन एकल में सोलन से मोहित दत्ता विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान द्वितीय विजेता तथा धर्मशाला सर्कल से रविन्द्र तथा नाहन सर्कल  से आशीष तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, चम्बा से विनय द्वितीय तथा कुल्लू सर्कल से अशोक तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालू प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।  इस कड़ी में महिला ओपन वर्ग में धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन सर्कल से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
सीएम की टिप्पणी पर प्रतिभा सिंह का जवाब, पोस्टल बैलेट पर कही बड़ी बात
400 मीटर दौड़ पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, नाहन सर्कल से सिद्धार्थ द्वितीय तथा चंबा सर्कल से अनिकेत कुमार तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद महिला ओपन में धर्मशाला सर्कल से तलबी प्रथम, शिमला सर्कल से अर्चना द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे। टेबल टैनिस प्रतियोगिता में पुरुष एकल ओपन में कुल्लू सर्कल से भवानी प्रथम, राजेश द्वितीय स्थान पर रहे।  महिला एकल ओपन में मंडी सर्कल से सपना प्रथम, सुरभी द्वितीय स्थान पर रहे। डबल पुरुष ओपन में कुल्लू से राजेश और भवानी प्रथम, नाहन सर्कल से राजीव व आशीष द्वितीय स्थान पर रहे।
बास्केटबॉल पुरुष में बिलासपुर प्रथम तथा कुल्लू द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग हमीरपुर प्रथम तथा नाहन द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बिलासपुर प्रथम तथा मंडी द्वितीय स्थान, महिला वर्ग में नाहन सर्कल प्रथम व हमीरपुर द्वितीय स्थान पर रहे। बॉलीवाल प्रतियोगिता  पुरुष वर्ग में शिमला प्रथम तथा कुल्लू द्वितीय स्थान, महिल वर्ग में शिमला प्रथम तथा रामपुर द्वितीय स्थान पर रहे। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में रामपुर प्रथम तथा शिमला द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख अजय श्रीवास्तव, भारतीय वन सेवा अधिकारी अनिल ठाकुर, सुशील कपटा, के तीरूमल, अजीत ठाकुर, अनिल शर्मा, मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला डीआर कौशल, मुख्य अरण्यपाल हमीरपुर प्रदीप ठाकुर तथा जिला वन अधिकारी उपस्थित रहे।
Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR State News

मंडी: वन खेलकूद प्रतियोगिता, किसका रहा दबदबा-जानने को पढ़ें खबर

100 मीटर दौड़ में पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मनीष प्रथम
मंडी। राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 100 मीटर दौड़ में पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मनीष प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से रविन्द्र तृतीय स्थान पर रहे हैं। ऊंची कूद प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग ओपन में चंबा से रोहित कुमार प्रथम, रामपुर से बॅावी मैहता द्वितीय तथा धर्मशाला से मनीष तृतीय स्थान पर रहे हैं। भाला फेंक प्रतियोगिता में महिला ओपन में मंडी सर्कल से प्रिया ठाकुर प्रथम, एचपीएसएफडीसी(कॉरपोरेशन) से मनीषा द्वितीय और हमीरपुर से बबीता ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित
भाला फेंक पुरुष ओपन में कुल्लू सर्कल से तेज सिंह प्रथम, सोलन सर्कल से केबल द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से नरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वैटरन में वाईल्ड लाइफ विंग से मिलाप भंडारी प्रथम, मंडी सर्कल से कमल सिंह द्वितीय तथा चंबा सर्कल से राजीव मल्होत्रा तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में पुरुष वैटरन में हमीरपुर सर्कल से सुरेश कुमार प्रथम, चंबा सर्कल से सुरेश  द्वितीय तथा चंबा सर्कल से राजीव तृतीय स्थान पर रहे।
पुरुष सीनियर वैटरन में कुल्लू सर्कल से भूपेन्द्रपाल प्रथम, सोलन सर्कल से बाबूराम द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी (लिमिटेड) से प्रकाश तृतीय स्थान पर रहे।  महिला ओपन में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर प्रथम, मंडी सर्कल से धर्मा देवी द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी (लिमिटेड) से महिमा ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
400 इन टू 100 मीटर रिले में पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से अंकुर शर्मा, नरेश, नरेश, राहुल प्रथम स्थान, चम्बा सर्कल से विनोद, विनय, धीरज, हरीश द्वितीय स्थान तथा धर्मशाला सर्कल से प्रदीप, रजत, सौरव, अर्पित तृतीय स्थान पर रहे।  महिला ओपन में बिलासपुर सर्कल से अनु ठाकुर, खुशबू, पुनम, रजनी प्रथम स्थान, हमीरपुर सर्कल से अंकिता, आरती, पूजा, सोमा द्वितीय स्थान तथा शिमला सर्कल से ज्योति, मनीषा, अर्चना तथा हिन्द प्रिया तृतीय स्थान पर रहे हैं।
ट्रिपल कूद पुरुष ओपन में चंबा से धीरज कुमार प्रथम, नाहन से जतीन देव द्वितीय, हमीरपुर से अंकुर शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। शॉटपुट पुरुष वैटरन में रामपुर से कुन्दन नेगी प्रथम, वाईल्ड लाइफ विंग से देवी राम द्वितीय तथा मंडी से भूपेश राणा तृतीय स्थान पर रहे। शॅाटपुट महिला ओपन में शिमला से संतोषी प्रथम, सोलन से विशाखा मैहता द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी से मनीषा तृतीय स्थान पर रहे।
शॉटपुट पुरुष ओपन में सोलन सर्कल से सन्नी कुमार प्रथम, मंडी सर्कल से कश्मीर द्वितीय तथा कुल्लू सर्कल से अक्षय राणा तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद महिला ओपन में धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, बिलासपुर सर्कल से खुशबू द्वितीय तथा सोलन सर्कल से दिशा तृतीय स्थान पर रहे है।