Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

जयराम बोले-पांच साल के फैसले डिनोटिफाई करने की न शुरू हो जाए परंपरा

नाचन में भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

मंडी। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल में संस्थान बंद करने को लेकर सुक्खू सरकार पर हमला बोला है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को भी याद किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के साथ विचित्र परिस्थिति है। पहले भी सरकारें आईं और गईं। पर 10 दिन के अंदर लोग सड़कों पर उतर आएं, यह देखने को नहीं मिला। जिन्हें डिनोटिफाई का पता नहीं था, उन्हें भी चला गया। पूर्व मुख्यमंत्री मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

ऑपरेशन लोटस: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का पलटवार-क्या बोले, पढ़ें

उन्होंने कहा कि सरकार यह कह रही है कि संस्थानों के लिए बजट का प्रावधान नहीं था। उनकी सरकार में भी संस्थान वैसे ही खोले गए थे जैसे पहले खुले थे। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया कि संस्थानों को चलाने के बारे सोचें। नहीं तो बहुत जल्द ऐसा वक्त न आए कि सरकार को ही डिनोटिफाई करना पड़े।

हिमाचल : अनाथ बच्चों के लिए बड़ा ऐलान, मुफ्त शिक्षा-जेब खर्च भी देगी सरकार

 

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह कांग्रेस के बड़े नेता थे। उनके दौर में भी ऐसा नहीं हुआ था। अब यह कौन लोग हैं जो कि सरकार को ऐसी सलाह दे रहे हैं। ऐसे लोगों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान बंद करने की प्रक्रिया बंद की जाए और सरकार नए संस्थान न खोले। कहीं ऐसा न हो कि अभी करीब 9 माह के फैसले डिनोटिफाई किए गए हैं। आगे कहीं पांच साल के फैसले डिनोटिफाई करने की परंपरा न पड़ जाए। इसलिए गलत परंपरा सरकार न शुरू करे।

हिमाचल: तेज रफ्तारी ने छीन ली सांसें, तीन लोगों की गई जान-एक घायल

 

जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा जनहित के मुद्दों पर सरकार का सहयोग करेगी। अगर कोई बात जनता के हित में नहीं होगी, उसका विरोध किया जाएगा। हिमाचल में भाजपा काफी मामूली अंतर से हारी है। वोटों में 0.9 फीसदी का अंदर रहा है। पहले अंतर 4 फीसदी से अधिक रहता था। यह अलग बात है कि एक पार्टी की सीटें ज्यादा आ गईं। पर लोगों के मन में अंतर काफी कम है।

भाजपा जीत नहीं पाई, पर जनमत के आधार पर कांग्रेस और भाजपा बराबर है। हालात बदलने के लिए ज्यादा वक्त नहीं लगता है। वैसे भी सरकार का गठन शुभ महूर्त में नहीं हुआ है। इसके बाद उन्होंने थुनाग में भी जनसभा को संबोधित किया।

हिमाचल : स्कूलों में 12 फरवरी तक छुट्टियां, 4 फरवरी तक बंद रहेंगे कॉलेज

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल: कर्मचारी नेता ने सराहा सुक्खू सरकार का फैसला, कही ये बड़ी बात

बोले-जनहित व कर्मचारी हित में उठाया गया सराहनीय कदम

शिमला। हिमाचल प्रदेश सयुंक्त कर्मचारी महासंघ एवं हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा है कि सरकार द्वारा पूर्व सरकार के छह महीनों के निर्णयों की समीक्षा करना जनहित एवं कर्मचारी हित में उठाया गया सराहनीय कदम है, जिसकी संघ सराहना करता है। चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने अंतिम 6 महीनों में बिना किसी बजट का प्रावधान किए राजनीतिक फायदा लेने के लिए धड़ल्ले से संस्थानों व कार्यालयों को खोलने व स्थानांतरण अंतर करने का बिना सोचे समझे काम किया, जिसमें ना तो किसी तरह की व्यवस्था को तैयार किया गया और ना ही बजट का प्रावधान किया गया।

हिमाचल डि-नोटिफाई मिशन- जयराम बोले-सड़कों पर उतर होगा प्रदर्शन

 

इससे ना तो पहले से कार्यरत संस्थान सही तरीके से काम कर पाए और ना ही नए खोले गए कार्यालय एवं संस्थानों को सही तरीके से चलाया जा सका। इससे एक और जहां कर्मचारी पशोपस्त की स्थिति में रहा, वहीं सरकारी कार्य भी बाधित रहे, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिमाचल में बंद कर दिए बिजली बोर्ड के 32 ऑफिस, भाजपा ने लिया यह फैसला

 

चौहान ने कहा कि  हिमाचल में पूर्व सरकार ने अनगिनत ऐसे शिक्षण संस्थानों को खोला व अपग्रेड किया, जिसका कोई औचित्य नहीं था, लेकिन वहां पर ना तो इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रावधान किया गया और ना ही स्टाफ की व्यवस्था की गई। दिखावा करने के लिए कुछ शिक्षकों का स्थानांतरण कर इन संस्थानों को चलाने का प्रयास तो किया गया, लेकिन पहले से चल रहे शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों को भारी क्षति का सामना करना पड़ा।

हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों को पहली को ही मिलेगा वेतन-पढ़ें खबर

 

इससे ना तो पहले से चल रहे शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई हो पाई और ना ही नए खोले गए संस्थानों में बच्चे दाखिल हो पाए और ना ही उनकी पढ़ाई हो पाई। चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहले से ही जरूरत से ज्यादा शिक्षण संस्थान खोले गए हैं और अधिक शिक्षण संस्थान खोलने की आवश्यकता हिमाचल जैसे छोटे राज्य में नहीं है।

हिमाचल डि-नोटिफाई मिशन-नंदा बोले, मंडी की हार का बदला ले रही कांग्रेस

 

ओपीएस बहाली को लेकर सीएम सुखविंदर सुक्खू की बड़ी बात- पढ़ें खबर

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल डि-नोटिफाई मिशन- जयराम बोले-सड़कों पर उतर होगा प्रदर्शन

बदले की भावना से काम करने का जड़ा आरोप

शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी वादे पूरे करने के लिए हमारी सरकार द्वारा जनता की मांग पर खोले गए या अपग्रेड किए गए संस्थान को बंद कर रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, कतई न्यायसंगत नहीं है।

हिमाचल में बंद कर दिए बिजली बोर्ड के 32 ऑफिस, भाजपा ने लिया यह फैसला

 

हिमाचल जैसे राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं जितनी ज्यादा और जितनी नजदीक मिलें, उतनी ही अच्छी बात है। मगर जनता को घर के पास अच्छी सुविधाएं मिलना कांग्रेस को रास नहीं आ रहा।

हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों को पहली को ही मिलेगा वेतन-पढ़ें खबर

उन्होंने कहा हिमाचल में हाल ही में बनी कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना से काम करने के आज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसके लिए प्रदेश की जनता इन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी। जल्द भाजपा प्रदेश हित में जनता के साथ सड़कों पर उतर कर कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी और अगर ज़रूरत पड़ी तो न्यायालय में भी इस विषय को मज़बूती से उठाएगी।

हिमाचल: 1 अप्रैल के बाद सृजित व अपग्रेड स्वास्थ्य संस्थान भी डि-नोटिफाई

 

बता दें कि सुक्खू सरकार ने पूर्व जयराम सरकार में खोले गए कई दफ्तर और स्वास्थ्य संस्थान डि नोटिफाई कर दिए हैं। इसमें बिजली बोर्ड, पीडब्ल्यूडी और हेल्थ विभाग आदि के कार्यालय शामिल हैं। सुक्खू सरकार ने 1 अप्रैल 2022 के बाद की घोषणाओं पर रिव्यू करने की बात कही है। ऐसे में करीब 150 ऑफिस बंद होंगे।

पांगी से कल्पा जा रही HRTC बस सवार से चिट्टा बरामद

 

 

ओपीएस बहाली को लेकर सीएम सुखविंदर सुक्खू की बड़ी बात- पढ़ें खबर

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें