Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Hamirpur State News

हिमाचल: चाकू से हत्या कर दफना दिया था छोटे भाई का शव-मिली सजा

अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई- जुर्माऩा भी
हमीरपुर। अदालत ने छोटे भाई की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत एक लाख 10 हजार जुर्माना भी लगाया है।
मामला 23 मार्च 2020 का है। हमीरपुर जिला के पुलिस थाना सुजानपुर में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। मामले की जांच में पता चला था कि आरोपी टेक जंग ने अपने सगे छोटे भाई गणेश गुरंग की चाकू और गंडाशा से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को जूट की बोरी में डालकर नाले में दफना दिया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी टेक जंग पुत्र धन बहादुर गुरंग निवासी धारा पानी होलेरी तहसील और जिला रोलपा नेपाल को गिरफ्तार कर लिया।
मूसेवाला हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ हिरासत में, क्या बोले-भगवंत मान-जानें

 

आरोपी अस्थाई तौर पर सुजानपुर में रहता था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने 26 जून 2020 को चालान कोर्ट में पेश किया। इसके बाद मामला कोर्ट में चला। 1 दिसंबर को अदालत ने हत्या आरोपी को भाई की हत्या के जुर्म में दोषी करार दिया। कोर्ट ने आरोपी टेक जंग को आईपीसी की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास और एक लाख जुर्माने की सजा सुनाई। धारा 201 के तहत पांच साल का कठोर कारावास और दस हजार जुर्माना लगाया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Himachal Latest Hamirpur

हमीरपुर: जेसीओ और जवानों के आवास को चाहिए भवन-करें संपर्क

 4 दिसंबर 2025 तक किराये पर लिया जाएगा
हमीरपुर। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में कार्यरत जेसीओ एवं जवानों के आवास के लिए किराये पर भवन की आवश्यकता है। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि यह भवन 5 दिसंबर 2022 से 4 दिसंबर 2025 तक किराये पर लिया जाएगा।
कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति अपना मकान जेसीओ एवं जवानों के आवास के लिए किराये पर देना चाहता है तो वह हीरानगर स्थित सेना भर्ती कार्यालय में या दूरभाष नंबर 01972-222214 पर संपर्क कर सकता है।
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

एचपीयू में डिजिटल अपराधों और फॉरेंसिक पर राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

राज्यपाल राजेंद्र विश्व नाथ आर्लेकर ने किया शुभारंभ
शिमला। डिजिटल अपराधों और फॉरेंसिक में उभरती प्रवृत्तियों को लेकर शिमला विश्वविद्यालय (एचपीयू) में फॉरेंसिक विभाग और क्षेत्रीय फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी नॉर्थन रेंज धर्मशाला द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया। सम्मलेन का मकसद डिजिटल अपराधों और फॉरेंसिक साइंस के माध्यम से उनके बचाव की जानकारी सांझा करना है।
HPU पहुंचे राज्यपाल को छात्र संगठनों ने सौंपा ज्ञापन, उठाई ये मांगें
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि आज का युग डिजिटल युग है। हर व्यक्ति किसी न किसी माध्यम से इससे जुड़ा हुआ है। इसलिए लोगों को इसके सही प्रयोगों की जानकारी होना आवश्यक है। सम्मेलन के माध्यम से विशेषज्ञ डिजिटल और फॉरेंसिक रिसर्च की जानकारी छात्रों से सांझा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक साइंस हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर एरिया जिनकी सीमाएं दूसरे देशों से लगती हैं, वहां पर सर्विलांस के रूप में इस्तेमाल हो सकती है। सम्मेलन से जो रिपोर्ट बनेगी उसे भारत सरकार से भी सांझा किया जा सकता है, ताकि भविष्य के लिए रोडमैप बनाया जा सके। सम्मेलन आज और कल दो दिन तक चलेगा, जिसमें कई डिजिटल और फॉरेंसिक साइंस विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

HPU पहुंचे राज्यपाल को छात्र संगठनों ने सौंपा ज्ञापन, उठाई ये मांगें

हॉस्टल की सुविधा सहित कई मांगें उठाई
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) की ओर से घोषित किए गए पहले और दूसरे साल के रिजल्ट में करीब 80 फीसदी छात्र परीक्षा पास नहीं कर सके हैं। इसके बाद एचपीयू में माहौल गर्म है। इसी बीच छात्र संगठन एनएसयूआई और एसएफआई ने एक कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय (HPU) पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन सौंपा और छात्रों को आ रही दिक्क़तों के समाधान की मांग उठाई।
कांगड़ा: हवाई मार्ग से महाराष्ट्र ले जाया गया डॉक्टर का शव, पुलिस खाली हाथ
छात्र संगठनों का कहना है कि विवि ने ईआरपी सिस्टम से पेपर चेक किए गए, जिससे 80 प्रतिशत छात्र फेल हो गए। इसमें खामियां हैं। रिचेकिंग के बाद जो पास होते हैं, उनकी फीस को रिफंड की जानी चाहिए। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्याल (HPU) में 6 से 7 हजार बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन केवल बारह सौ के करीब के लिए ही हॉस्टल की सुविधा है।
नेता विश्वविद्यालय (HPU) में पट्टिका लगाकर चले जाते हैं, लेकिन ये समस्याएं समाप्त नहीं हो रही हैं। उनका कहना है कि छात्र संघ के चुनाव बहाल किए जाने चाहिए। छात्रों ने आरोप लगाया कि अध्यापक राजनीतिक गतिविधियों में पढ़ाई से ज्यादा शामिल रहते हैं, जिससे विश्व विद्यालय में पढ़ाई का स्तर गिर रहा है।
Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra

कांगड़ा: हवाई मार्ग से महाराष्ट्र ले जाया गया डॉक्टर का शव, पुलिस खाली हाथ

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही कांगड़ा पुलिस
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में सड़क हादसे में डॉक्टर की मौत मामले में पुलिस के हाथ अभी तक ट्रक चालक नहीं लगा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यम से तलाश में जुटी है। मृतक डॉक्टर के साथ स्कूटी पर साथी डॉक्टर युवती भी अभी बयान देने की हालत में नहीं है। डॉक्टर युवती के बयान से भी पुलिस को मामले में कुछ मदद की उम्मीद है।  वहीं, डॉक्टर के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज टांडा में करवाया गया। उनका भाई नागपुर महाराष्ट्र से यहां पहुंचा था और शव को हवाई मार्ग से मुंबई ले जाया गया है।
मूसेवाला हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ हिरासत में, क्या बोले-भगवंत मान-जानें

 

बता दें कि नागपुर महाराष्ट्र निवासी पीयूष पाल (32) मेडिकल कॉलेज टांडा में ईएनटी विभाग में पीजी दूसरे साल के छात्र थे। बुधवार देर शाम वह अपनी एक साथी छात्रा इंदिरा के साथ महाराष्ट्र नंबर स्कूटी में सवार होकर निजी रेस्टोरेंट में डिनर के लिए निकले थे। जब वह बोदड़ बल्ला पहुंचे तो टांडा से बाईपास की तरफ जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक पीयूष को कुछ दूरी तक घसीटते ले गया। सड़क पर निशान इस बात को प्रमाणित कर रहे हैं।
हादसे में डॉक्टर पीयूष की मौत हो गई और इंदिरा गंभीर रूप से घायल हो गईं। इंदिरा को मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जहां हादसा हुआ पास ही एक घर के सीसीटीवी में हादसा कैद हुआ है। पुलिस ने अज्ञात वाहन और वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाल रही है। साथ ही घायल डॉक्टर युवती के बयान का इंतजार कर रही है। घायल डॉक्टर इंदिरा को भी काफी चोटें लगी हैं और वह मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती हैं। अभी बयान देने की हालत में नहीं हैं। पुलिस को उम्मीद है कि युवती के बयान से भी कुछ लीड मिलेगी।
Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

दिल्ली में होगी गर्जना रैली, हिमाचल से जाएंगे 1200 किसान

19 दिसंबर को रामलीला मैदान में बोलेंगे हल्ला

शिमला। भारतीय किसान संघ किसानों की मांगों को लेकर दिल्ली में हल्ला बोलेगा। भारतीय किसान संघ 19 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान गर्जना रैली करने जा रहा है। किसान संघ की मांग है कि लागत के आधार पर फसलों का लाभकारी मूल्य लागू किया जाए और सभी प्रकार के कृषि जिंसों पर जीएसटी खत्म किया जाए।

CBSE: इन अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का अंतिम अवसर-14 को आएं

भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेश महामंत्री सुरेश ठाकुर ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सरकार किसानों की मांगों को पूरा करने में फेल हुई है, जिसके खिलाफ देश भर के 2 लाख के करीब किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में एकत्रित होकर किसान गर्जना रैली करेंगे। 19 दिसंबर के इस प्रदर्शन में प्रदेश के लगभग 12 सौ किसान दिल्ली कूच करेंगे। किसानों की मांग हैं कि किसानों को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिया जाए।

मतगणना केंद्रों वाले स्कूलों में 8 दिसंबर को रहेगा नॉन-टीचिंग दिवस 

कृषि यंत्रों व उर्वरकों, कीटनाशक को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा जाए। केंद्र सरकार सभी प्रकार के GM, BT व GM सरसों को अनुमति देने के निर्णय को तुरन्त वापस ले। हिमालयी क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप व दृष्टिकोण के लिए कृषि नीति बनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर केंद्र सरकार किसानों की मांगों पर अमल नहीं करती हैं तो आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

 

Categories
Top News KHAS KHABAR National News State News

मूसेवाला हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ हिरासत में, क्या बोले-भगवंत मान-जानें

गुजरात में मान ने खुद दी इसकी जानकारी

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया है। इस बात की पुष्टि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुजरात में एक प्रेसवार्ता में की है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विरोधी पंजाब की आप सरकार को बदनाम करने में जुटे हैं। लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि पंजाब में गैंगस्टर कल्चर करने वाले कौन थे। अकाली और भाजपा सरकार में गैंगस्टर कल्चर पैदा हुआ है और कांग्रेस की सरकार ने इन्हें पनाह दी है।

कांगड़ा जिला में 13 केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती, 209 टेबल लगेंगे

आप सरकार गन कल्चर और गैंगस्टर कल्चर पर रोक लगा रही है। बहुत से गैंगस्टर पकड़े गए हैं। आज सुबह की ही पुष्ट खबर है कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को अमेरिका में हिरासत में लिया है। पंजाब सरकार ने ग़ह मंत्रालय की मदद से गोल्डी बराड़ के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था। उसे हिरासत में ले लिया गया है। उसे जल्द भारत लाया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि उसे कानून से मुताबिक सख्त से सख्त सजा मिले।

CBSE: इन अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का अंतिम अवसर-14 को आएं

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई थी। जब घर से बाहर निकले थे तो रास्ते में उन्हें सरेआम गोलियों से भून दिया गया था। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ निकला था। लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया था। इस मामले में 34 लोगों को आरोपी बनाया गया है। 16 से अधिक आपराधिक मामलों में गोल्डी बरार की तलाश है।

शिमला में 40 साल बाद फिर सुनाई देगी कॉल बेल, पढ़ें पूरी खबर

गोल्डी बराड़ भारत से कनाडा भाग गया था। पर कनाडा में उसे अपनी जान का खतरा था। क्योंकि कनाडा में सिद्धू मूसेवाला के काफी स्पोर्टर रहते हैं। साथ ही कनाडा में एक गैंग से भी उसकी दुश्मनी है। इसके चलते गोल्ड़ी बराड़ कैलिफोर्निया भाग गया था और वहां शरण लेने की फिराक में था।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News KHAS KHABAR State News

CBSE: इन अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का अंतिम अवसर-14 को आएं

12 अभ्यर्थियों को दोबारा समिति के समक्ष बुलाया

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वरिष्ठ सहायक (Senior Assistant), आशुलिपिक (Stenographer) और कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) के पदों पर रिजर्व पैनल में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट 11 नवंबर 2022 को घोषित किया गया था। दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम भी घोषित किया था। दस्तावेज सत्यापन में गैर हाजिर रहे 17 अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।

SBI में इन पदों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

वहीं, 12 अभ्यर्थियों को वांछनीय/ संशोधित/अतिरिक्त दस्तावेजों के साथ दोबारा दस्तावेज सत्यापन समिति के समक्ष प्रस्तुत होने के निर्देश दिए गए हैं। दस्तावेज सत्यापन के लिए उक्त अभ्यर्थी 14 दिसंबर बुधवार को ग्राउंड फ्लोर सीबीएसई मुख्यालय शिक्षा केंद्र 2, सामुदायिक केंद्र प्रीत विहार दिल्ली में पहुंचे। रिपोर्टिंग टाइम सुबह 10 बजे होगा।

कांगड़ा जिला में 13 केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती, 209 टेबल लगेंगे

सीबीएसई के सहायक सचिव संजय कुमार ने बताया कि अनुपस्थित अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा 11 नवंबर 2022 को भेजी गई ईमेल में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार संबंधित दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत होना अनिवार्य है। अनुपस्थित रहने की स्थिति में अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी। दोबारा निवेदन पर विचार नहीं होगा।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/CBSE.pdf”]

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला में 40 साल बाद फिर सुनाई देगी कॉल बेल, पढ़ें पूरी खबर

150 साल पहले इंग्लैंड से लाई थी क्राइस्ट चर्च शिमला

शिमला। ऐतिहासिक चर्च शिमला की कॉल बेल करीब 40 साल बाद एक बार फिर से लोगों को सुनाई देगी। बहुत से लोग शायद कॉल बेल को भूल चुके होंगे और इसकी ध्वनि से भी वाफिक नहीं होंगे।

आपको बता दें कि क्राइस्ट चर्च को जहां शिमला की पहचान माना जाता है, वहीं इसमें प्रार्थना के लिए 150 साल पहले इंग्लैंड से लाई “कॉल बेल” का भी अपना ही महत्व है। कॉल बेल को प्रार्थना से पहले बजाया जाता है। लगभग 40 साल से यह बेल खराब पड़ी थी, जिसकी रिपेयर अब पूरी हो चुकी है। 25 दिसंबर को क्रिसमस और 31 दिसंबर न्यू ईयर के मौके पर यह कॉल बेल शिमला के लोगों को फिर से सुनाई देगी।

SBI में इन पदों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

क्या है कॉल बेल
कॉल बेल कोई साधारण घंटी नहीं है। यह मेटल से बने छह बड़े पाइप के हिस्से से बनी एक घंटी है। क्राइस्ट चर्च शिमला के पादरी सोहन लाल ने बताया कि घंटी के बजते ही इन पाइप पर संगीत के सात सुर की ध्वनि आती है। इन पाइप पर हथौड़े से आवाज होती है, जिसे रस्सी खींचकर बजाया जाता है। यह रस्सी मशीन से नहीं खींची जाती है, बल्कि हाथ से खींची जाती है। हर रविवार सुबह 11 बजे होने वाली प्रार्थना से पांच मिनट पहले यह बेल बजाई जाती है।

कांगड़ा जिला में 13 केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती, 209 टेबल लगेंगे

उन्होंने बताया कि ब्रिटिश काल के समय अंग्रेजों के आवास=शिमला शहर में अलग अलग स्थानों पर होते थे। बेल के माध्यम से सूचित किया जाता था कि प्रार्थना शुरू होने वाली है। उस समय इसकी इसकी आवाज तारादेवी तक सुनाई देती थी। क्योंकि ब्रिटिश काल में मोबाइल फोन नहीं थे, इसलिए किसी दुखद घटना और आपातकाल की सूचना देने के लिए भी कॉल बेल का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन उसकी ध्वनि अलग होती थी। 40 साल एक बार फिर से क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर रात 12 बजे इस बेल को बजाकर जश्न मनाया जाएगा।

हिमाचल विस चुनाव: मतगणना से 3 दिन पहले तक नियुक्त कर सकते हैं एजेंट

गौरतलब है कि 9 सितंबर 1844 में इस चर्च की नींव कोलकाता के बिशप डेनियल विल्सन ने रखी थी। 1857 में इसका काम पूरा हो गया। स्थापना के 25 साल बाद इंग्लैंड से इस बेल को शिमला लाया गया था। 1982 में यह बेल खराब हो गई थी, जिसे 40 साल बाद अब दोबारा ठीक करवाया गया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

CU: कानून सुधार के बाद भी महिलाओं के साथ अपराधिक मामलों में कमी नहीं

समाज को  दृष्टिकोण में परिवर्तन करने आवश्यकता
देहरा। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) की स्पर्श (SPARSH) और यूजीसी (UCC) समिति की ओर से सप्त- सिन्धु परिसर देहरा में ‘महिलाओं के साथ भेदभाव’ (‘Discrimination Against Women) पखवाड़े के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सह-आचार्य डॉ. शाशि पूनम, सहायक आचार्य डॉ. श्रेया बक्‍शी और सहायक आचार्य मनीष कुमार ने निर्णायक मंडल के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
हिमाचल विस चुनाव: मतगणना से 3 दिन पहले तक नियुक्त कर सकते हैं एजेंट
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (CU) के में कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. शशि पूनम ने विद्याथियों का मार्गदर्शन करते हुए समाज में महिलाओं की वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया कि महिलाओं को परिवारिक वातावरण से ही सशक्त होने की आवश्यकता है। तदोपरांत विद्याथियों द्वारा महिलाओं की प्राचीन समय से वर्तमान समय तक की समाजिक स्थिति से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे।
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (CU) के देहरा परिसर में कार्यक्रम के समापन में डॉ. श्रेया बक्‍शी ने कहा कि भारत में वैदिक समय में महिलाओं की स्थिति सम्मानजनक तथा सुदृढ़ थी लेकिन बाद के कालखंडों में महिलाओं के साथ भेदभाव किया गया। वर्तमान में कानून सुधार के बाद भी महिलाओं के साथ अपराधिक मामलों में कमी नहीं हो रही है।
महिला समाज की ध्वजवाहक हैं, समाज को महिलों के प्रति दृष्टिकोण में परिवर्तन करने आवश्यकता है। कार्यक्रम में यूजीसी की सदस्य सहायक आचार्य राम्य ऐरी, सहायक आचार्य विश्वमोहन शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. ज्योति रहीं।