Categories
Education Top News Himachal Latest Kangra State News

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव 6 दिसंबर को

2392 विद्यार्थी करेंगे मतदान, 12 स्कूलों-केंद्रों में चुने जाएंगे प्रतिनिधि

 

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र परिषद (शैक्षणिक सत्र 2023-24) के चुनाव होने जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों धर्मशाला, शाहपुर और देहरा में होने वाले इन चुनावों में कुल 2392 विद्यार्थी मतदान करेंगे। विश्वविद्यालय के 12 स्कूलों के प्रतिनिधि चुने जाएंगे। 06 दिसंबर को मतदान होंगे और उसी दिन शाम को निर्वाचित उम्मीदवारों की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मनोज सक्सेना IIAS Shimla में एसोसिएट फेलो चयनित

केंद्रीय विवि में मौजूदा समय में 12 स्कूल चल रहे हैं। जिसमें वाणिज्य एवं प्रबंधन अध्ययन स्‍कूल व बी.वोक (एफएमएस), पृथ्‍वी एवं पर्यावरण विज्ञान स्‍कूल, भाषा स्‍कूल, पत्रकारिता, जनसंचार एवं नवमीडिया स्‍कूल+ बीवोक (जनसंचार), जैविक विज्ञान स्‍कूल, गणित, कंप्‍यूटर एवं सूचना विज्ञान स्‍कूल, भौतिक एवं पदार्थ विज्ञान स्‍कूल, समाज विज्ञान स्‍कूल, पर्यटन, यात्रा एवं आतिथ्‍य प्रबंधन स्‍कूल, प्रदर्शन और दृश्य कला स्कूल व मानविकी स्कूल और शिक्षा स्‍कूल शामिल हैं। इन सभी स्कूलों में विद्यार्थी निर्वाचित होंगे। जो चुनाव के बाद अपने-अपने स्कूल के विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बिलासपुर : जेबीटी के 70 पदों पर बैचवाइज भर्ती, काउंसलिंग 20 नवंबर से

इन चुनावों के मद्देनजर 30 नवंबर से दोपहर 12 बजे से नामांकन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया शुरू होगी जो शाम 5 बजे तक चलेगी। नामांकन 04 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव प्रचार की प्रक्रिया 04 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी, जो 05 दिसंबर को शाम पांच बजे बंद हो जाएगी। 06 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होंगे और शाम 5 बजे तक विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी।

केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय अधिनियम 2009 और अधिनियम के परिनियम 36 में विश्वविद्यालय में प्रत्‍येक शैक्षणिक सत्र में एक छात्र परिषद के गठन का प्रावधान है, जिसमें (i) अध्‍यक्ष के रूप में डीन छात्र कल्याण (ii) शैक्षणिक, खेलकूद, पाठ्येतर कार्यकलापों में श्रेष्‍ठता के आधार पर शैक्षणिक परिषद द्वारा नामित 20 विद्यार्थी और (iii) विभिन्न स्‍कूलों के प्रतिनिधि के रूप में विद्यार्थियों द्वारा निर्वाचित 20 विद्यार्थी शामिल होंगे ।

कुल्लू : ससुर की जान लेने के बाद दामाद ने की खुदकुशी, दो दिन से था फरार

विश्वविद्यालय के अधिनियम, परिनियम और लिंगदोह समिति रिपोर्ट (जिसे विश्वविद्यालयों के विभिन्न कार्यकलापों में सम्मिलित करते हुए इसे सच्‍चे रूप में विद्यार्थी उन्मुख बनाने के लिए माननीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा स्वीकृत किया गया है) के उपबंधों के अनुरूप तैयार हिप्रकेवि अध्‍यादेश-45 ‘छात्र परिषद गठन के लिए हिप्रकेवि नियम’ के अनुसार छात्र परिषद के चुनाव सम्पन्न होंगे। इस संबंध में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अंबरीश कुमार महाजन के अनुसार तीनों परिसरों में चुनाव संबंधी तैयारियां चल रही हैं, जो जल्द ही पूरी हो जाएंगी।

पालमपुर कारोबारी मामला : डीजीपी संजय कुंडू की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने दिए FIR के आदेश
हरियाणा रोडवेज ड्राइवरों के समर्थन में उतरे HRTC चालक, दे डाली ये चेतावनी

 

हिमाचल : ऑफिस मैनेजर, क्लर्क व ग्राफिक डिजाइनर के पदों पर होगी भर्ती

हिमाचल : ई-केवाईसी न करने वाले डिपो होल्डरों पर होगी कड़ी कार्रवाई 

डाक विभाग में 1899 पदों पर निकली भर्ती, हिमाचल के लिए भी 17 पद-जानें डिटेल

सरकाघाट दामाद हत्याकांड में आया नया मोड़ : नवीन के कमरे से मिला सुसाइड नोट

हिमाचल में फिर खोले जाएंगे क्रशर : सब कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, सीएम ले सकते हैं फैसला

ज्वालाजी के इन युवाओं ने दिया मानवता का परिचय, बेजुबान की बचाई जान

विधायक सुधीर शर्मा ने उठाया पैराग्लाइडिंग का लुत्फ, नरवाणा में भरी उड़ान

हिमाचल कैबिनेट बैठक की तिथि तय, जानने के लिए पढ़ें खबर
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने एरिया मैनेजर सहित इन पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया 

भरे जाएंगे ये पद, हिमाचल लोक सेवा आयोग ने शुरू की भर्ती-जानें डिटेल

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

हिमाचल : छात्र एक साथ कर सकेंगे दो डिग्रियां, कैसे होगा संभव-जानें

सीयू का स्विट्जरलैंड के आईएमआई के साथ होगा करार
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय और स्विट्जरलैंड के इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (IMI) के मध्य होने जा रहे करार को लेकर एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल और IMI स्विट्जरलैंड के निदेशक व चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रो. गैविन केल्डवेल  मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यह बैठक मूल रूप से हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के साथ इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के साथ होने वाले एमओयू की पालना के लिए की गई।

पोलैंड के पायलट की तलाश में जुटे बचाव दल को मिला रूसी पायलट, त्रियूंड से किया रेस्क्यू

बैठक के दौरान कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि गत दिनों उन्होंने अपने यूरोप प्रवास के दौरान विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों का दौरा किया। उनमें शिक्षा की गुणवत्ता और किस प्रकार से संकाय और विद्यार्थियों का आदान-प्रदान इन प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ किया जाए इसके संदर्भ में चर्चा की गई।

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय जल्द ही स्विट्जरलैंड के इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने जा रहा है, जिसकी आधिकारिक बैठक आज ऑनलाइन माध्यम से की गई, जिसमें समझौता ज्ञापन के निमित विभिन्न औपचारिकताओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
हिमाचल में बाहरी राज्यों के पर्यटक वाहनों पर लगाए टैक्स को लेकर बड़ी अपडेट 

बैठक में प्रोफेसर बंसल ने कहा कि विश्वविद्यालय और ऐसे प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच द्वैत डिग्री प्रोग्राम को शुरू करना भी इसका एक मुख्य उद्देश्य है, जिसके माध्यम से छात्र को एक साथ दो डिग्रियां करने का अवसर भी प्रदान होगा, जो उनके लिए निकट भविष्य में काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

बैठक में केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के पर्यटन विभाग के अधिष्ठाता प्रो सुमन शर्मा, विभागाध्यक्ष प्रो आशीष नाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग की अधिष्ठाता प्रो. सुषमा रेवाल, पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के निदेशक प्रो. प्रशांत गौतम वरिष्ठ शिक्षक प्रो. मोहिंदर चंद, प्रो. नितिन व्यास, सहायक आचार्य डॉ. हरीश गौतम, डॉ. देवाशीष साहू, डॉ. अमरीक सिंह, विशाल मेहरा, डॉ. विनीत आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

शिमला : नवरात्र पर भी फीका रहा पर्यटन कारोबार, 30 फीसदी से कम रही ऑक्यूपेंसी 

 

हिमाचल वन मित्र योजना : किस आधार पर होगा चयन, किसके कितने मिलेंगे अंक-जानें

हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती, इंटरव्यू 25 से

हिमाचल से मुंह मोड़ रहे पर्यटक, कश्मीर आदि राज्यों का कर रहे रुख 

कुल्लू दशहरा-2023 : पार्किंग के लिए 17 स्थान चिन्हित, 7 Paid Parking 
चिंतपूर्णी से श्री खाटू श्याम जी HRTC बस सेवा शुरू, जानें टाइमिंग और रूट

हिमाचल : चार दिन मौसम साफ रहने के बाद फिर बिगड़ने की संभावना

हमीरपुर : बुनकर, मशीन ऑपरेटर सहित इन 150 पदों पर होगी भर्ती
हमीरपुर : अब आसानी से होंगे बाबा बालक नाथ जी के दर्शन

ITI पास युवाओं को मौका : बद्दी की कंपनी दे रही रोजगार, मंडी में होंगे साक्षात्कार
देहरा : यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो तथा सहायिका के 10 पद

बिना परमिट हिमाचल के बाहर ले जा सकेंगे ये लकड़ी, रोक हटी 
हिमाचल के सभी डीसी को निर्देश, अनाथ बच्चों को 7 नवंबर से पहले जारी करें प्रमाणपत्र 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय में सेल्फ मैनेजमेंट पर दिए टिप्स

धौलाधार परिसर में विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल ‘नेटवर्किंग’ क्लब की ओर से ” सेल्फ- मैनेजमेंट” विषय पर एक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन करवाया गया। धौलाधार परिसर एक में आयोजित इस वार्ता में असम केंद्रीय विश्वविद्यालय, सिलचर के माननीय कुलपति, प्रो. राजीव मोहन पंत ने बतौर विशेषज्ञ शिरकत की।
सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल के अधिष्ठाता प्रो. मोहिंदर सिंह ने विभाग की ओर से प्रो. राजीव मोहन पन्त को हिमाचली टोपी और पेंटिंग देकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित सभी संकाय सदस्यों, शोधार्थियों, और विद्यार्थियों का स्वागत किया और संबंधित विषय पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रो. राजीव मोहन पंत ने छात्रों को आज के इस प्रतियोगिता भरे युग में खुद को कैसे मैनेज करें, कैसे चुनौतियों का सामना करें और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें, इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के इस युग में सबसे पहले हमें अपनी प्राथमिकता तय करनी पड़ेगी और दृढ़ होकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों सहित “सेल्फ मैनेजमेंट” विषय के बारे में और उसकी जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया।
काजा में आपदा मित्र बनने को प्रशिक्षण ले रहे युवा-रेस्क्यू में करेंगे मदद
उन्होंने वहां उपस्थित सभी शोधार्थियों और विद्यार्थियों को जीवन में नियम बनाने और उसमें अनुशासन के साथ कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया। वक्तव्य के अंत में मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के बड़ी ही सहजता से उत्तर दिए। प्रो. पंत ने एमबीए छात्रों को एक सप्ताह के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए असम विश्वविद्यालय, सिलचर आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने एमबीए छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने का बीज मंत्र भी दिया और कहा कि उन्हें  “हर दिन, अपने आप, धीरे धीरे, अपने को बेहतर करना है”। तभी आज के इस दौर में वह कदम से कदम मिलाकर चल पाएंगे।
इस वक्तव्य के अवसर पर विभाग से प्रो. दीपांकर शर्मा, डॉ. रीता शर्मा, डॉ. मनप्रीत अरोड़ा, डॉ. गीतांजलि उपाध्याय, डॉ. चमन लाल, डॉ. सर्वेश, पुस्तकालय अध्यक्ष, डॉ. विक्रम कुमार शर्मा, शोधार्थी विपुल, बाल कृष्ण, अरशद, रचना भोपाल और विद्यार्थी सहित लगभग 200 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन नेटवर्किंग’ क्लब की समन्वयक डॉ. रीता शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव के रूप में प्रस्तुत करते हुए किया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

CU: कानून सुधार के बाद भी महिलाओं के साथ अपराधिक मामलों में कमी नहीं

समाज को  दृष्टिकोण में परिवर्तन करने आवश्यकता
देहरा। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) की स्पर्श (SPARSH) और यूजीसी (UCC) समिति की ओर से सप्त- सिन्धु परिसर देहरा में ‘महिलाओं के साथ भेदभाव’ (‘Discrimination Against Women) पखवाड़े के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सह-आचार्य डॉ. शाशि पूनम, सहायक आचार्य डॉ. श्रेया बक्‍शी और सहायक आचार्य मनीष कुमार ने निर्णायक मंडल के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
हिमाचल विस चुनाव: मतगणना से 3 दिन पहले तक नियुक्त कर सकते हैं एजेंट
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (CU) के में कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. शशि पूनम ने विद्याथियों का मार्गदर्शन करते हुए समाज में महिलाओं की वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया कि महिलाओं को परिवारिक वातावरण से ही सशक्त होने की आवश्यकता है। तदोपरांत विद्याथियों द्वारा महिलाओं की प्राचीन समय से वर्तमान समय तक की समाजिक स्थिति से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे।
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (CU) के देहरा परिसर में कार्यक्रम के समापन में डॉ. श्रेया बक्‍शी ने कहा कि भारत में वैदिक समय में महिलाओं की स्थिति सम्मानजनक तथा सुदृढ़ थी लेकिन बाद के कालखंडों में महिलाओं के साथ भेदभाव किया गया। वर्तमान में कानून सुधार के बाद भी महिलाओं के साथ अपराधिक मामलों में कमी नहीं हो रही है।
महिला समाज की ध्वजवाहक हैं, समाज को महिलों के प्रति दृष्टिकोण में परिवर्तन करने आवश्यकता है। कार्यक्रम में यूजीसी की सदस्य सहायक आचार्य राम्य ऐरी, सहायक आचार्य विश्वमोहन शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. ज्योति रहीं।
Categories
Education TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

हिमाचल केंद्रीय विवि के कुलपति को मिलेगा मालवीय प्रज्ञा सम्मान 2022

इसी माह 28 नवंबर को नवाजे जाएंगे

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल को मालवीय प्रज्ञा सम्मान 2022 से सम्मानित किया जाएगा। अखिल भारतीय सारस्वत परिषद की ओर से यह सम्मान उन्हें शिमला में इसी माह 28 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दिया जाएगा।

हिमाचल विस चुनाव : मतदान में नारी इस बार भी पुरुषों पर भारी

यह सम्मान ज्ञान-विज्ञान, संस्कृति, सेवा, समर्पण, त्याग आदि श्रेष्ठ परंपरा के संवाहक राष्ट्र के सपूतों को प्रतिवर्ष दिया जाता है।
विश्वविद्यालय परिवार के संकाय सदस्यों और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने इस सम्मान के लिए चयनित किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook \Page Like करें