Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Mandi State News

वन खेलकूद प्रतियोगिता: हमीरपुर ओवरऑल चैंपियन, मंडी दूसरे स्थान पर

पड्डल मैदान में राज्यस्तरीय खेलों का समापन
मंडी। राज्य स्तरीय तीन दिवसीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में हमीरपुर वन सर्कल ओवरऑल चैंपियन रहा, जबकि मंडी दूसरे स्थान पर रहा। सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक्स में धर्मशाला से तनवी, हमीरपुर सर्कल से कुलवीन व राहुल रहे। बुधवार को मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह में प्रधान सचिव वन ओंकार ने बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को पुरस्कृत किया।
HP TET: बोर्ड के पास पहुंचे 65,160 आवेदन, 4,620 रिजेक्ट-जाने कारण
इस अवसर  पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि खेलकूद स्वास्थ्य रक्षा का निःशुल्क साधन हैं।  जीवन की जय पराजय को आनंद पूर्ण ढंग से लेने की महत्वपूर्ण आदत खेलों के माध्यम से ही विकसित होती है। इससे पहले मुख्य अरण्यपाल अनिल जोशी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए खेलकूद प्रतियोगिता के बारे विस्तार से जानकारी दी।  इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 वन सर्कल के 700 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।
500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र सिंह प्रथम, रामपुर से विकल्प यादव द्वितीय तथा हमीरपुर से जतीन रांगड़ा तृतीय स्थान पर रहे। 500 मीटर की  दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, बिलासपुर से पुनम द्वितीय तथा बिलासपुर से अनु ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
800 मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, चम्बा से ज्योति द्वितीय तथा ज्योति तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र प्रथम, हमीरपुर सर्कल से जतिन रांगड़ा द्वितीय तथा सोलन से हरीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में महिला ओपन में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर प्रथम, धर्मशाला सर्कल से स्वाति द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से पुनम तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में हमीरपुर से राहुल प्रथम, शिमला सर्कल से अनिल द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से अमन तृतीय स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग से धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
चैस प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में कुल्लू सर्कल से चमन लाल प्रथम, चम्बा सर्कल से सुरेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग ओपन में हमीरपुर सर्कल से मंजू कुमारी प्रथम तथा रामपुर सर्कल से मोनिका द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालु प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर महिला वर्ग में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर  प्रथम, बिलासपुर सर्कल से पुनम द्वितीय तथा नाहन सर्कल से मनीषा सिसोदिया  तृतीया स्थान पर रहे।
कैरम खेल प्रतियोगित में  महिला एकल में  मंडी सर्कल से मोनिका प्रथम, रामपुर सर्कल से सुनैना द्वितीय स्थान पर रहे। पुरुष डबल वर्ग में वाईल्ड लाईफ बिंग से नंद लाल व विनोद प्रथम तथा बिलासपुर सर्कल से एच.के.गुप्ता व श्याम लाल द्वितीय स्थान पर रहे। त्रिकूद खेल प्रतियोगिता के महिला ओपन  वर्ग से हमीरपुर सर्कल से अंकिता प्रथम, बिलासपुर सर्कल से खुशबू द्वितीय तथा चम्बा सर्कल से दीपिका तृतीय स्थान पर रहे।
पुरुष वैटरन डबल में सोलन सर्कल से मोहित दत्ता व परमिन्द्र सिंह विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान व रविन्द्र द्वितीय तथा रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया तृतीय स्थान पर रहे। सिनियर वैटरन सिंगल में वन निगम से चमन चौहान विजेता, ए.के वर्मा द्वितीय तथा नाहन सर्कल से आशीष व रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण तृतीय स्थान पर रहे। सिनियर वैटरन डबल में एचपीएसएफडीसी के एके वर्मा व चमन विजेता, रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया द्वितीय तथा सोलन सर्कल से संजीव ठाकुर व परमिन्द्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष एकल में वाईल्ड लाईफ से दकशेष विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी ऋषभ व नाहन सर्कल से जतिन तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष ओपन डबल में हमीरपुर सर्कल से वृजेश व सुशील विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत व सुभाष द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी से एके वर्मा व ऋषभ, वाईल्ड लाईफ से संदीप व दकशेष तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन एकल महिला ओपन वाईल्ड लाईफ से शालू शर्मा प्रथम धर्मशाला से तलवी द्वितीय तथा मंडी सर्कल से पूजा तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष वैटरन एकल में सोलन से मोहित दत्ता विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान द्वितीय विजेता तथा धर्मशाला सर्कल से रविन्द्र तथा नाहन सर्कल  से आशीष तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, चम्बा से विनय द्वितीय तथा कुल्लू सर्कल से अशोक तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालू प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।  इस कड़ी में महिला ओपन वर्ग में धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन सर्कल से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
सीएम की टिप्पणी पर प्रतिभा सिंह का जवाब, पोस्टल बैलेट पर कही बड़ी बात
400 मीटर दौड़ पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, नाहन सर्कल से सिद्धार्थ द्वितीय तथा चंबा सर्कल से अनिकेत कुमार तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद महिला ओपन में धर्मशाला सर्कल से तलबी प्रथम, शिमला सर्कल से अर्चना द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे। टेबल टैनिस प्रतियोगिता में पुरुष एकल ओपन में कुल्लू सर्कल से भवानी प्रथम, राजेश द्वितीय स्थान पर रहे।  महिला एकल ओपन में मंडी सर्कल से सपना प्रथम, सुरभी द्वितीय स्थान पर रहे। डबल पुरुष ओपन में कुल्लू से राजेश और भवानी प्रथम, नाहन सर्कल से राजीव व आशीष द्वितीय स्थान पर रहे।
बास्केटबॉल पुरुष में बिलासपुर प्रथम तथा कुल्लू द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग हमीरपुर प्रथम तथा नाहन द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बिलासपुर प्रथम तथा मंडी द्वितीय स्थान, महिला वर्ग में नाहन सर्कल प्रथम व हमीरपुर द्वितीय स्थान पर रहे। बॉलीवाल प्रतियोगिता  पुरुष वर्ग में शिमला प्रथम तथा कुल्लू द्वितीय स्थान, महिल वर्ग में शिमला प्रथम तथा रामपुर द्वितीय स्थान पर रहे। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में रामपुर प्रथम तथा शिमला द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख अजय श्रीवास्तव, भारतीय वन सेवा अधिकारी अनिल ठाकुर, सुशील कपटा, के तीरूमल, अजीत ठाकुर, अनिल शर्मा, मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला डीआर कौशल, मुख्य अरण्यपाल हमीरपुर प्रदीप ठाकुर तथा जिला वन अधिकारी उपस्थित रहे।
Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Mandi State News

मंडी में वन विभाग की खेलकूद स्पर्धा शुरू, 700 खिलाड़ी ले रहे भाग

मंडी। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सभी नागरिकों को जीवन पर्यंत खेलों से जुड़े रहना चाहिए। यह उद्गार प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख अजय श्रीवास्तव ने सोमवार को मंडी के पड्डल मैदान में वन विभाग की 23 वें राज्य स्तरीय वन खेलकूद एवं ड्यूटी मीट का शुभारंभ करने के उपरांत प्रतिभागी खिलाड़ियों को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इससे पहले प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण तथा मार्च की सलामी भी ली। वन विभाग के उत्कृष्ट खिलाड़ियों कुलविंद्र, हंसराज, उषा, अंबिका तथा शालू शर्मा ने मशाल प्रज्ज्वलित की।

हिमाचल: खाई में गिरी कार, धू-धू कर जली-फौजी युवक ने ऐसे बचाई जान

अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं राज्य खेल नोडल अधिकारी नागेश गुलेरिया ने कहा कि खेलों से ओजस्वी एवं उदात स्वभाव विकसित होता है। इसके साथ ही सहजता तथा प्रतिस्पर्द्वा बढ़ने से लक्ष्य प्राप्त करने की भावना का निर्माण भी होता है। मुख्य अरण्यपाल अनिल जोशी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य के 13 वन सर्कल के 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें पहली मर्तबा महिला वर्ग के टीम इवेंट भी आयोजित किए जा रहे हैं। राज्य भर से आए खिलाड़ियों के लिए लोक संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी।  इस अवसर पर मुख्यातिथि विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित भी किया।

प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में धर्मशाला के प्रदीप कुमार ने पहला, हमीरपुर के जतिन ने दूसरा, मंडी के कुलविंद्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह से ऊंची कूद के ओपन पुरूष वर्ग में हमीरपुर के अंकुर ने पहला, चंबा के जतिन ने दूसरा तथा वन निगम के हरीश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। ऊंची कूद वेटरन वर्ग में डायरेक्शन ऑफिस के नरेश कुमार ने पहला तथा चंबा को दूसरा स्थान, मंडी के कमल सिंह को तीसरा स्थान हासिल हुआ। मार्च पास्ट में नाहन को पहला, मंडी को दूसरा तथा रामपुर तथा शिमला को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल हुआ।

भाला फैंक पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में सोलन के सन्नी प्रथम व केवल राम दूसरे स्थान और हमीरपुर के विकास कौशल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, महिला ओपन भाला फैंक प्रतिस्पर्धा में मंडी की प्रिया ठाकुर प्रथम, रामपुर की उषा दूसरे व हमीरपुर की बबीता तीसरे स्थान पर रही है। भाला फैंक में पुरुष वैटर्रन वर्ग में वाइल्ड लाइफ के कर्मचारी देवी राम ने प्रथम स्थान, मंडी के कमल सिंह दूसरे और डारेक्षन ऑफिस के नरेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।   इस अवसर पर भारतीय वन सेवा अधिकारी अनिल ठाकुर, सुशील कापटा, के तीरूमल, अजित ठाकुर, अनिल शर्मा, मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला डीआर कौशल, मुख्य अरण्यपाल हमीरपुर प्रदीप ठाकुर तथा जिला वन अधिकारी उपस्थित रहे।

… तो क्या डॉक्टर नहीं बन पाएगी सरोत्री की मेधावी निकिता चौधरी? 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest Mandi State News

मंडी: स्वतंत्रता सेनानी भाई हिरदा राम को किया याद, मनाई जयंती

स्वजनों ने मार्ल्यापण कर दी श्रद्धांजलि

मंडी। हिमाचल के मंडी के इंदिरा मार्केट के छत पर स्वतंत्रता सेनानी भाई हिरदाराम की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने मातृ वंदना के साथ स्वतंत्रता सेनानी भाई हिरदाराम को याद व नमन किया। भाई हिरदा राम के स्वजनों सहित उपस्थित तमाम व्यक्तियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

कांगड़ा-चंबा अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट-देखें यहां

प्रसिद्ध साहित्यकार केके नूतन ने बताया कि भाई हिरदाराम का जन्म 28 नवंबर, 1885 को मंडी रियासत की राजधानी मंडी नगर में हुआ था। भाई हिरदा राम को याद करते हुए कहा कि वह एक सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

हिमाचल राज्य की शिक्षा में छठी कक्षा के पाठ्यक्रम में उनकी जीवनी को शामिल किया गया है तथा अब तक करीब 24 लाख विद्यार्थी उनकी जीवनी का अध्ययन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाई हिरदा राम के पुत्र को ऐसा दस्तावेज मिला है, जिसमें शहीद भगत सिंह ने भाई हिरदा राम को अपना प्रेरणा स्त्रोत होने का जिक्र किया है।

विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह गौ सेवा प्रमुख हरमीत सिंह बिट्टू ने स्वतंत्रता सेनानी हिरदा राम की जीवनी को प्रकाशित कराने के लिए प्रसिद्ध साहित्यकार केके नूतन की सराहना करते हुए कहा कि जो बारूद की लड़ाई हिरदा राम ने लड़ी है, वह कभी सामने ना आती, अगर साहित्यकार नूतन ने कलम से उनकी जीवनी का लेखन न किया होता।

उन्होंने कहा कि मंडी जिले में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी खोली गई है। इस यूनिवर्सिटी में शोध के रूप में भाई हिरदाराम की जीवनी को शामिल किया जाए और यहां के बच्चों को पीएचडी डिग्री हासिल करने में कहीं और न जाना पड़े। इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, लेखक गंगाराम, केके नूतन, उमेश शर्मा, शमशेर सिंह, विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह गौ सेवा प्रमुख हरमीत सिंह बिट्टू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

डीसी के निर्देश: दफ्तरों में जरूरत अनुसार चलाएं हीटिंग उपकरण 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Mandi State News

हिमाचल: खाई में गिरी कार, धू-धू कर जली-फौजी युवक ने ऐसे बचाई जान

लडभड़ोल की रोपड़ी पंचायत के लकेहड़ का मामला

जोगिंद्रनगर। हिमाचल में खाई में गिरते ही कार में आग लग गई। कुछ ही समय में कार धू-धू कर जल गई। कार सवार फौजी युवक ने समय रहते कार से छलांग लगाकर जान बचाई। यह मामला हिमाचल के जिला मंडी का है।

मैक्लोडगंज : खड़ा डंडा मार्ग पलटी कार, तीन घायल-टांडा में भर्ती

बता दें कि कलेहड़ू निवासी सैनिक अभिषेक छुट्टी पर घर आया है। आज सुबह किसी कार्य के लिए कोलंग से एहजू जा रहा था। लडभड़ोल की रोपड़ी पंचायत के लकेहड़ में जब पहुंचा तो कार पर नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरते ही कार में आग लग गई।

हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर दौड़े। पर कार सवार अभिषेक ने समय रहते ही कार से छलांग लगा दी थी। उसे चोटें आई हैं। घायल सैनिक को जोगिंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। कार में आग कैसे लगी यह जांच विषय है।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Mandi State News

जोगिंद्रनगर से दिल्ली एसी बस में करें सफर, सर्दियों में सही रहेगा रूट

जोगिंदरनगर से सुबह 6 बजे चलती है हिमधारा बस

जोगिंद्रनगर। हिमाचल के मंडी जिला के जोगिंदरनगर से दिल्ली कम किराए में एसी बस में सफर करें। जी हां आज हम आपको जोगिंदरनगर- दिल्ली वाया पधर, मंडी, सुंदरनगर, बिलासपुर, स्वारघाट, रोपड़, चंडीगढ़, अंबाला और पानीपत हिमधारा एसी बस रूट के बारे जानकारी दे रहे हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी और आपके लिए फायदेमंद रहेगी। आगे सर्दियों में दिल्ली व चंडीगढ़ जाने व दिल्ली से मंडी, जोगिंदरनगर आने के लिए सही रूट रहेगा।

मंडी: सीटू का राज्य सम्मेलन शुरू, 65 यूनियनों के प्रतिनिधि ले रहे भाग

जोगिंदरनगर डिपो की यह बस जोगिंदरनगर से सुबह 6 बजे चलती है। मंडी से साढ़े आठ, सुंदरनगर से 9 बजकर 15 मिनट, बिलासपुर से 10 बजकर 45(पैंतालीस) मिनट, कीरतपुर से दोपहर 1 बजे, रोपड़ से 1 बजकर 30 मिनट, चंडीगढ़ 17 (सत्रह) सेक्टर से तीन बजे, अंबाला से 5 बजकर 30 मिनट, करनाल से शाम 6 बजकर 30 मिनट, पानीपत से रात 7 बजकर 30 मिनट पर चलकर रात करीब आठ बजे दिल्ली पहुंचती है।

हिमाचल में 55 तहसीलदार ट्रांसफर, कौन कहां भेजा- पढ़ें खबर

हिमधारा एसी बस दिल्ली से सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर निकलती है। चंडीगढ़ 43 (तैंतालीस) सेक्टर से 10 बजकर 50 मिनट, रोपड़ से 11 बजकर 55 (पचपन) मिनट, स्वारघाट से दोपहर दो बजकर 30 मिनट, बिलासपुर से 3 बजकर 30 मिनट, घाघस से चार बजे, बरमाणा से 4 बजकर 30 मिनट, सुंदरनगर से पांच बजे, नेरचौक से 5 बजकर 15 मिनट, मंडी से 5 बजकर 30 मिनट, पदर से साढ़े छह बजे चलकर करीब साढ़े सात आठ बजे जोगिंदरनगर पहुंचती है।

किराए की बात करें तो जोगिंद्रनगर से दिल्ली हिमसुता वोल्वो से करीब चार सौ रुपए कम और साधारण बस से करीब दो सौ रुपए अधिक है। जोगिंदरनगर से दिल्ली का किराया करीब 1044 (चौंतालीस) रुपए है। चंडीगढ़ का छह सौ तिरेपन, अंबाला का 731 रुपए है। दिल्ली से बिलासपुर के करीब 716 रुपए लगेंगे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Mandi State News

मंडी : ब्यास नदी पार करते हुए बिगड़ा संतुलन, तेज बहाव की चपेट में आया युवक

मंडी। जिला मंडी के बिंद्राबणी में ब्यास नदी को पार करते हुए एक युवक हादसे का शिकार हो गया। नदी में डूबने से नेपाली मूल के युवक की मौत हो गई। मंडी सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की पहचान अर्जुन (34) पुत्र संत बहादुर निवासी गांव झिड़ी डाकघर नगवांई, मंडी के रूप में हुई है। अर्जुन मूलतः नेपाल का रहने वाला था।

श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा 

जानकारी के अनुसार युवक पीठ पर बैग उठाकर ब्यास नदी को पार कर रहा था। अचानक ही संतुलन बिगड़ने से युवक नदी में जा गिरा और पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने युवक को बहते हुए देखा जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस जब तक पहुंत पाती युवक दम तोड़ चुका था। सदर थाना एसएचओ शकिनी कपूर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम कराने बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

रेलवे में 2521 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं और ITI पास करें आवेदन-यह लास्ट डेट

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Mandi State News

मंडी : चैलचौक-करसोग मार्ग पर कार खाई में गिरी, महिला की गई जान, एक गंभीर

घायल को जोनल अस्पताल मंडी किया रेफर

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में शुक्रवार दोपहर दुखद हादसा पेश आया है। चैलचौक-करसोग मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई, जबकि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि हादसे की शिकार महिला और पुरुष करसोग क्षेत्र के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

हिमाचल : चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पलटी पर्यटकों से भरी बस, 18 यात्री घायल

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Mandi State News

जोगिंद्रनगर से द्रुब्बल जा रही HRTC बस का उखड़ा स्टेयरिंग, 16 यात्री थे सवार

जोगिंद्रनगर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में शुक्रवार को एक हादसा पेश आया है। ये हादसा लडवाण गांव के नजदीक पेश आया है। जोगिंद्रनगर से द्रुब्बल की तरफ जा रही HRTC की बस का स्टेयरिंग अचानक उखड़ गया। बस में कुल 16 यात्री सवार थे। गनीमत ये रही कि बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। चालक और एक-दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

सिरमौर : गिरिपार में बूढ़ी दिवाली शुरू, धूमधाम से मनाया जा रहा आस्था का पर्व 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Mandi State News

मंडी के डॉ. अभिषेक सोनी को “बेस्ट यंग रिसर्चर अवार्ड”, PCOD के लिए बनाई दवा

सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी स्थित सुंदरनगर के सलाह वार्ड निवासी डॉ. अभिषेक सोनी को इंटरनेशनल  “बेस्ट यंग रिसर्चर अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। डॉ. अभिषेक सोनी ने बताया कि यह अवार्ड उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हुआ है। यह अवार्ड उन्हें उनके PHD के शोध कार्य को देखते हुए मिला है।

मंडी के डॉ. अभिषेक सोनी को “बेस्ट यंग रिसर्चर अवार्ड”, PCOD के लिए बनाई दवा 

डॉ. अभिषेक सोनी वर्तमान में अभिलाषी विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने PHD में PCOD (महिलाओं में होने वाली इनफर्टिलिटी की समस्या) के लिए वैजाइनल रूट से पहुंचाने के लिए दवाई डॉ. सचिन गोयल के मार्गदर्शन में बनाई है। इसकी सफल लैब टेस्टिंग पंजाब विश्वविद्यालय में डॉ. अनिल कुमार के मार्गदर्शन में की गई है। वहीं, इस दवाई का पेटेंट भी प्रकाशित हो चुका है।

कुंगु को कॉस्मेटिक के रूप में लाने के लिए कर रहे शोध

डॉ. सोनी के पांच पेटेंट अब तक प्रकाशित हो चुके हैं तथा 50 शोध और रिव्यू पत्र नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर प्रकाशित हैं। डॉ. सोनी मंडी में उपयोग होने वाले कुंगु को कॉस्मेटिक के रूप में शोध द्वारा लाने जा रहे हैं। इस पर 80 फीसदी शोध कार्य अभिलाषी विश्वविद्यालय की रिसर्च लैब में पूरा कर लिया है। यह फॉर्मूला एक मेडिसिन के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है। डॉ. सोनी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता अंबिका सोनी तथा सुभाष चंद्र सोनी और अपने गाइड को दिया है।

शिमला : काम से घर लौट रहे युवक पर तेंदुए का हमला, हाथ व बाजू पर गहरे जख्म

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Mandi State News

मंडी : गहरी खाई में गिरी कार, दो की अस्पताल ले जाते समय मौत, एक IGMC रेफर

करसोग में शाना-लच्छाधार लिंक रोड पर पेश आया हादसा

करसोग। मंडी जिला के करसोग में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

नादौन : टिप्पर और स्कूटी में जोरदार टक्कर, एक युवक की टांडा में मौत, 2 जख्मी

जानकारी के अनुसार पांगना के समीप बुधवार देर रात शाना-लच्छाधार लिंक रोड पर एक ऑल्टो कार (HP30 4383) करीब 500 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे के समय कार में तीन लोग सवार थे, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया और सिविल अस्पताल करसोग ले जाया गया।

कुल्लू : ब्यास में मिला छात्रा का शव, जिया पुल से लगाई थी छलांग 

दो लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान संतराम (38) निवासी गांव चनहला और जयंती (40) निवासी गांव शाना के रूप में हुई है।अस्पताल में पहुंचने पर दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में तीसरा व्यक्ति नंदलाल निवासी करशाल ही हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए शिमला स्थित आईजीएमसी रेफर कर गया है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिमाचल विस चुनाव : विजय जुलूस का खर्च भी उम्मीदवार के व्यय खाते में जुड़ेगा 

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है जो कि आईजीएमसी में उपचाराधीन है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें