Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल : तीसरी पीढ़ी देश सेवा को तैयार, ये तीन बेटे सेना में देंगे सेवाएं

कांगड़ा के अभिमन्यु, ऊना के संजय, शिमला के प्रशांत बने लेफ्टिनेंट

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय जनसंख्या की .57 प्रतिशत हिस्सेदारी है, लेकिन सेना बल के 4 प्रतिशत को पूरा करता है। हिमाचल प्रदेश के लोग हमेशा सशस्त्र बलों में सेवा देकर स्वयं पर गर्व करते हैं। कांगड़ा जिला के अभिमन्यु गुलेरिया, ऊना के संजय ठाकुर और शिमला के प्रशांत शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। परिवार की तीसरी पीढ़ी देश सेवा के लिए तैयार है।

कांगड़ा जिला के फतेहपुर तहसील के गांव मनोह सिहाल के अभिमन्यु गुलेरिया ने ओटीए गया से आज राजपूत रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त किया है। उनके पिता ब्रिगेडियर विक्रम गुलेरिया जोकि भारतीय सेना में एक सेवारत अधिकारी हैं और उनके दादा कर्नल एसएस गुलेरिया (सेवानिवृत्त) ने भी राजपूत रेजिमेंट से कमीशन लिया था। लेफ्टिनेंट अभिमन्यु के तकनीकी पृष्ठभूमि के होने से इंजीनियर रेजिमेंट में शामिल होने का विकल्प था, लेकिन अपने पूर्वजों के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए इन्फेंट्री को चुना।

कांगड़ा के लंज में घर-घर केसीसी अभियान पर जगाई अलख, ड्रोन के फायदे भी बताए

ऊना जिला की तहसील बंगाणा के गांव डोगी उपरली के संजय ठाकुर पुत्र राजकुमार आईएमए देहरादून से पासआउट हुए हैं। वह 11 जाट रेजिमेंट में सेवाएं देंगे। वह अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के 9वें सदस्य हैं, जो सेना में सेवाएं देंगे। उनके परिवार में दादा सहित दादा के तीन भाई और पिता सहित पिता के तीन भाई भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इनके दो भाई भी सेना में हैं। उनका परिवार ऊना रक्कड़ कॉलोनी फेस 4 में रहता है।

फतेहपुर : मनोह सिहाल निवासी अभिमन्यु गुलेरिया बने लेफ्टिनेंट, राजपूत रेजिमेंट देंगे सेवाएं

संजय ठाकुर ने पहली से 10वीं तक की पढ़ाई माउंट कार्मल स्कूल ऊना से की है। 11वीं और 12वीं की शिक्षा एसएसआरबीएम ऊना से प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने डिग्री कॉलेज में दाखिल लिया, लेकिन दूसरे ही साल उनका चयन आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण के लिए हो गया। अब तीन साल का कमीशन प्राप्त करने में सफलता हासिल की है।

शिमला जिले के ठियोग विकास खंड के घूंड गांव निवासी प्रशांत शर्मा परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं, जो सेना में सेवाएं देंगे। उनके दादा लायक राम शर्मा, ताया विरेन्द्र शर्मा और पिता किशोर शर्मा सेना में सेवाएं दे चुके हैं।

सोलन : नौणी विवि के स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों को मिलेंगे 10-10 हजार रुपए

प्रशांत शर्मा शनिवार को देहरादून में सैन्य अकादमी से पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड में माता गीता शर्मा और पिता किशोर कुमार शर्मा भी शामिल हुए।
प्रशांत शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा ठियोग के प्रेम पब्लिक स्कूल से हुई है। उच्च शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल जालंधर से ली है।

 

केबीसी हॉट सीट पर पहुंची हिमाचल के मंडी की जागृति, बिग बी ने बालों की तारीफ की

इंदौरा : होटल मैनेजमेंट की ली डिग्री, फिर खेती बाड़ी में ढूंढा रोजगार- अब कमा रहे 7 लाख

हिमाचल प्रदेश पुलिस की बड़ी पहल, गार्ड ऑफ ऑनर में जल्द दिखेंगी महिला बिगुलर

फतेहपुर वायरल वीडियो : युवक से पूछताछ, दोनों के कॉल डिटेल खंगालेगी पुलिस

इंदौरा : होटल मैनेजमेंट की ली डिग्री, फिर खेती बाड़ी में ढूंढा रोजगार- अब कमा रहे 7 लाख

हिमाचल प्रदेश पुलिस की बड़ी पहल, गार्ड ऑफ ऑनर में जल्द दिखेंगी महिला बिगुलर

 

फतेहपुर वायरल वीडियो : युवक से पूछताछ, दोनों के कॉल डिटेल खंगालेगी पुलिस
हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर की नौकरी, सुजानपुर में होंगे साक्षात्कार

हिमाचल : पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार, सुक्खू सरकार का यह प्लान
नाराज प्रतिभा सिंह, दोषी मीडिया -यह क्या बोल गए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू

केंद्रीय विश्वविद्यालय भर्ती परीक्षा के लिए करें ऑनलाइन आवेदन-ये लास्ट डेट 
राजगढ़ : जुब्बल चंदेश में शिरगुल महाराज के मंदिर में लगी आग, 25 लाख का नुकसान

ऊना : सिक्योरिटी गार्ड और HR सहित इन 95 पदों पर होगी भर्ती- जानें डिटेल 
मंडी अग्निवीर भर्ती रैली : 20 दिसंबर से होगी, रिपोर्ट टाइम में किया बदलाव 

कांस्टेबल और राइफलमैन जीडी के 26 हजार प्लस पदों पर हो रही भर्ती, जानें डिटेल
शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर लगा दी चारपाई, बिछा दिया बिस्तर-जानें मामला

हिमाचल में प्राइवेट जॉब के लिए eemis पोर्टल पर कैसे करें पंजीकरण और आवेदन-जानें
हमीरपुर वन मित्र भर्ती : कौन-कौन से लगेंगे सर्टिफिकेट, जानकारी को डायल करें ये नंबर

हिमाचल में लड़कियों की शादी की आयु 18 से 21 वर्ष करने को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

NIFT प्रवेश परीक्षा-2024 की तिथि घोषित, यह होगी आवेदन की अंतिम तिथि
कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती- भरे जाएंगे 320 पद

 

 

 

Categories
Top News KHAS KHABAR National News Viral news

Video : डीजीपी को रिटायरमेंट पर दी गई अनोखी विदाई, हर तरफ हो रही चर्चा

देहरादून। डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार सेवानिवृत्त हुए तो पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें अनोखे और भव्य तरीके से विदाई दी। उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस लाइन्स देहरादून में कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान भव्य रैतिक परेड का आयोजन भी हुआ।

पुलिस लाइन्स देहरादून में पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी के वाहन को रस्खी से खींचकर उन्हें विदाई दी। यह वीडियो उत्तराखंड पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर किया है। अभिनव कुमार उत्तराखंड के नए डीजीपी बने हैं।

देवठी मझगांव : वॉलीबॉल में मतीयाना हॉस्टल की टीम विजयी, ट्रॉफी के साथ जीते 21000

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार 30 नवंबर, 2023 को उत्तराखंड डीजीपी के पद से पूर्ण रूप से सेवानिवृत्त हुए। साल 2020 में जिस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था उस वक्त आईपीएस अशोक कुमार ने बतौर उत्तराखंड डीजीपी की कमान संभाली थी। प्रदेश की कमान संभालने के बाद बतौर डीजीपी अशोक कुमार ने कानून व्यवस्था को लेकर कई अहम काम किए।

उन्होंने आम जनता की समस्याओं को दूर किया। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई भी की। डीजीपी की कमान संभालने के बाद अशोक कुमार ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई बेहतरीन प्रयास किए। कोरोना काल में विकट परिस्थितियों से जूझते हुए बेहतरीन पुलिसिंग की।

Job Alert सिरमौर : युवाओं को रोजगार का मौका, 34 पदों पर होगी भर्ती

हरिद्वार महाकुंभ, कांवड़ यात्रा, चारधाम यात्रा में बेहतरीन कार्य अशोक कुमार के बतौर डीजीपी कार्यकाल में शुमार है। इसके अलावा ऑपरेशन स्माइल, ऑपरेशन प्रहार, ऑपरेशन मर्यादा, ड्रग्स फ्री देवभूमि सहित कई अभियानों में डीजीपी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कामयाबी हासिल की।

अशोक कुमार ने कहा कि 34 वर्ष से अधिक की समर्पित सेवा के बाद पुलिस सेवा का अंतिम दिन काफी भावुक क्षण हैं। वर्दी ने सेवा के हजारों मौके दिए। टीम के बिना कुछ भी संभव नहीं है। आप मेरे साथ खड़े रहे। जान जोखिम में डालकर खड़े रहे। मैं अपने पुलिस के सभी साथियों का धन्यवाद करता हूं।

भारत में सिम कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव, आज से लागू होंगे नए नियम

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी नए नेतृत्व के साथ मिलकर लगन, अनुशासन, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और जोश के साथ राज्य व आम जनता की सेवा एवं सुरक्षा करते रहेंगे तथा उनका विश्वास जीतने में सफल होंगे।

कांगड़ा के पालमपुर में यूपी निवासी दो लोगों पर दागी गोलियां-घायल

हिमाचल वन मित्र भर्ती के लिए आज से करें आवेदन, वेबसाइट के साथ रेंज ऑफिस में भी मिलेंगे फार्म

शिरगुल महाराज की अनुमति के बाद चूड़धार चोटी पर हेलीकॉप्टर की सफल लैंडिंग

भारती सिंह ने भी गाया, “मेले बाबू ने थाना थाया”, पहले उड़ा मजाक अब फेमस हुआ किन्नौरी गाना
हिमाचल में 4 से 6 डिग्री गिरा पारा, ठंड से बचने को आग का सहारा

HRTC Bus व बस स्टैंड के फोटो और वीडियो भेजने की प्रतिस्पर्धा को लेकर बड़ी अपडेट

हिमाचल : वेबसाइट बनाकर सरकारी नौकरी और GPF के नाम पर ऐंठता था पैसे-धरा 

हिमाचल : टीजीटी आर्ट्स और मेडिकल टैट के एडमिट कार्ड जारी- करें डाउनलोड 

हिमाचल जॉब ब्रेकिंग : लेक्चरर और प्रोफेसर सहित इन पदों पर निकली भर्ती 

Breaking : हिमाचल कैबिनेट बैठक की आगामी तिथि तय, इस दिन होगी

हिमाचल कैबिनेट विस्तार : बस हाईकमान से हरी झंडी का इंतजार

उत्तरकाशी सिल्क्यारा टनल से सकुशल बाहर निकला हिमाचल का लाल, विशाल के घर में जश्न
हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा की गोवा में धमाल : गाया तिरंगा-अमेरिकी एक्टर ने भी की तारीफ

नगरोटा बगवां डबल मर्डर : आरोपी बोला, भाई-भाभी को जान से मारने का नहीं था इरादा 
Job Alert कुल्लू : सेल्स ऑफिसर और ब्रांच रिलेशनशिप मैनेजर के 200 पदों पर भर्ती

नगरोटा बगवां और कस्बा कोटला में होंगे सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के साक्षात्कार 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में भांग की खेती लीगल करने का मामला, उत्तराखंड पहुंची कमेटी

सरकार ने पांच सदस्यीय कमेटी का किया है गठन

शिमला। हिमाचल में सरकार ने भांग की खेती लीगल करने की कवायद शुरू की है। इसके लिए बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर, विधायक डॉ. हंस राज, डॉ. जनक राज और पूर्ण चंद कमेटी के सदस्य हैं।

उत्तराखंड में बिना नशे वाले भांग के पौधे की होती है खेती, कुल्लू में भी पाया जाता

कमेटी को इसी माह रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है। रिपोर्ट सौंपने से पहले कमेटी उत्तराखंड पहुंची है। कमेटी ने आज उत्तराखंड में खेत में जाकर भांग की खेती का अवलोकन किया और तमाम पहलू जानें। इसका वीडियो कमेटी के सदस्य और चुराह के विधायक हंस राज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

हिमाचल : HAS और HPS के पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन नियम 63 के तहत भांग की खेती को लीगल करने को लेकर चर्चा लाई गई थी। द्रंग से भाजपा विधायक पूर्ण चंद ने सदन में इसकी चर्चा लाई थी। विधानसभा सदस्यों ने भांग के औषधीय गुणों का हवाला देते हुए इसे लीगल करने की मांग उठाई थी, जिसके बाद सरकार ने इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन करने का ऐलान किया था।

हिमाचल जॉब : रेलवे गेटकीपर के भरे जाएंगे 300 पद, हमीरपुर में होगी भर्ती रैली

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि इसकी खेती, पत्तियों व बीज को लीगल करने को लेकर सोचा जा सकता है। भांग के कई औषधीय लाभ हैं। कमेटी की रिपोर्ट के बाद इस पर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि उतराखंड में भी ये खेती लीगल है।

ND and PS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) में भी भांग की खेती पर राज्यों को लीगल करने का अधिकार दिया गया है। भांग की खेती से प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में मदद मिल सकती है, लेकिन इससे नशे को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति न हो।

 

आयोग ने 1,600 पदों पर शुरू की भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू-जल्द करें 

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News Crime Kangra Kullu State News

श्रद्धा हत्याकांड : हिमाचल सहित पांच राज्यों तक पहुंच चुकी जांच की आंच

कांगड़ा के बीड और कुल्लू की तोष घाटी में खंगाला गया रिकॉर्ड
कांगड़ा/मनाली। श्रद्धा हत्याकांड दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना है। एक तरफ जहां पुलिस के लिए सबूत जुटाना एक चेलेंज है, वहीं श्रद्धा के शरीर के बचे टुकड़ों को ढूंढना भी चुनौती है। श्रद्धा हत्याकांड की आंच हिमाचल सहित पांच राज्यों तक पहुंच चुकी है।
दिल्ली में पुलिस जहां श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों इकट्ठा कर रही, आफताब से लगातार पूछताछ जारी है और क्राइम सीन को खंगाल रही है। वहीं, हिमाचल, मुंबई, गुरुग्राम व देहरादून में सबूत जुटाए जा रहे हैं।
श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट आज-कैसे होगा, जानिए
श्रद्धा वॉल्कर और आफताब अमीन पूनावाला हिमाचल के कुल्लू और कांगड़ा जिला में घूमने आ चुके हैं। इसके चलते हिमाचल तक भी जांच की आंच पहुंची है। बिगत दिनों दिल्ली पुलिस की तीन सदस्यीय टीम कांगड़ा जिला के बीड और कुल्लू जिले के मणिकर्ण की तोष घाटी पहुंची थी। आफताब और श्रद्धा अप्रैल में बीड़ और तोष में घूमने आए थे।
6 और 7 अप्रैल को आफताब और श्रद्धा तोष स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके थे। उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग कर व्हाइट लोटस गेस्ट हाउस की एक कैंपिंग साइट बुक करवाई थी। दिल्ली पुलिस ने आधे घंटे तक गेस्ट हाउस के संचालकों से पूछताछ कर उनके बयान लिए और रिकॉर्ड भी खंगाला। जिस गेस्ट हाउस में ये दोनों रुके थे वहां के रजिस्टर में उनकी एंट्री नहीं थी।
गेस्ट हाउस संचालक कमली राम और नरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि आफताब और श्रद्धा कपल बनकर यहां आए थे। ऑनलाइन बुकिंग के जरिये वे 6 अप्रैल शाम को यहां पहुंचे। अगले दिन दोनों तोष गांव के साथ ही कुटला में एक कैंपिंग साइट में रुके थे। उन्होंने इसकी पेमेंट गूगल पे से की।
नरेंद्र ने बताया कि आफताब का व्यवहार सामान्य था। उन्हें ऐसा नहीं लगा कि वह किसी की हत्या भी कर सकता है। पुलिस ने आफताब की आधार कार्ड की कॉपी को भी कब्जे में लिया है, जिससे उसने ऑनलाइन बुकिंग करवाई थी।
नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने गेस्ट हाउस चलाने के लिए मुंबई के दो युवकों को दे रखा था। हालांकि, पहले ये युवक तोष में ही एक अन्य होटल में काम करते थे। गेस्ट हाउस में काम करने वाले दोनों युवक भी आफताब और श्रद्धा के दोस्त थे और उनके जरिये ही वह ऑनलाइन बुकिंग कर सैर सपाटे के लिए पहुंचे थे।
गेस्ट हाउस मालिक ने समीर और जैन नाम के युवकों को उन्होंने दो माह तक यहां का जिम्मा सौंपा था। इस दौरान यही दोनों बुकिंग भी और कुकिंग भी करते थे। दिल्ली पुलिस ने तोष पहुंचकर गेस्ट हाउस का रिकॉर्ड जब्त कर लिया है। समीर और जैन ने ही आफताब और श्रद्धा को डील किया था। इस दौरान आफताब और श्रद्धा का आपस में व्यवहार कैसा था, यह इन युवकों के अलावा किसी और को पता नहीं होगा।
गेस्ट हाउस चलाने वाले युवकों से होगी पूछताछ
गेस्ट हाउस मालिक कमल चंद और स्थानीय पंचायत उपप्रधान लुदर चंद ने बताया कि समीर और जैन अप्रैल के शुरू में ही उनके गेस्ट हाउस में काम करने के लिए आए थे और दोनों ने पूरे गेस्ट हाउस का कामकाज संभाला था। एक माह तक काम करने के बाद समीर अपनी बहन की शादी की बात कह कर मई में घर लौट गया था, जबकि जैन जून में मुंबई वापस चला गया।
उपप्रधान ने बताया कि आशंका है कि आफताब और श्रद्धा समीर और जैन के जरिये ही यहां पहुंचे होंगे। वे आपस में एक-दूसरे को जानते होंगे। यही कारण है कि युवकों ने दोनों का पंजीकरण भी गेस्ट हाउस के रजिस्टर में नहीं किया। अब दिल्ली पुलिस इन दोनों युवकों से पूछताछ करेगी। दिल्ली पुलिस तोष के बाद मनाली के वशिष्ठ गई। ये दोनों वहां भी ठहरे थे। वशिष्ठ में भी पुलिस ने पूछताछ के बाद रिकॉर्ड लिया।