Categories
Top News KHAS KHABAR National News Crime State News

श्रद्धा हत्याकांड : पुलिस के हाथ लगी मानव खोपड़ी और जबड़े का हिस्सा, हड्डियां भी बरामद

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड मामले में एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस हिमाचल के कांगड़ा, कुल्लू जिला में जांच में जुटी है। वहीं, श्रद्धा के शरीर के अवशेष ढूंढना भी एक चुनौती बना हुआ है। मामले में पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है।
आज दिल्ली पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब महरौली के जंगल में पुलिस को मानव खोपड़ी और जबड़े का हिस्सा मिला है। इसके अलावा मानव शरीर के अन्य हिस्सों की हड्डियां भी बरामद हुई हैं।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये अवशेष श्रद्धा के हो सकते हैं। हालांकि, फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। पुलिस ने अवशेष कब्जे में लेकर जांच को भेज दिए हैं।
बता दें कि महरौली के जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए करीब 200 पुलिसकर्मियों की टीम पहुंची। टीम ने जंगल का चप्पा छानना शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम को जंगल से कुछ अवशेष और हड्डियां बरामद हुईं।
दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की एक टीम आरोपी आफताब को लेकर छतरपुर पहाड़ी इलाके पहुंची। यहां आफताब का घर है और  जहां पर उसने श्रद्धा की हत्या की थी।
आफताब के घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।  कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया। घर से पुलिस कुछ साक्ष्य जुटाकर साथ ले गई।
गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश पर रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब में आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट के बाद 22 नवंबर को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।  इस दौरान पुलिस आरोपी के पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग  कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *