Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला रिज पर नुक्कड़ नाटक और रैली से एड्स पर जगाई अलख

नर्सिंग प्रशिक्षुओं ने लोगों को दी जानकारी

शिमला। दुनिया भर में हर साल एक दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद लोगों के बीच इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना है।

1988 से 1 दिसंबर को हर साल एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है, उन्हें श्रद्धांजलि देना है।

कांगड़ा: महाराष्ट्र के डॉक्टर की हादसे में मौत-टांडा में कर रहे थे पढ़ाई

शिमला के रिज मैदान में नर्सिंग प्रशिक्षुओं ने एक नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। अकाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग बडू साहिब, सिरमौर की प्रशिक्षु छात्राओं ने आज शिमला के ऐतिहासिक रिज पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया।

Video: लाहौल में हिमस्खलन, आसमान में बर्फ का बवंडर- पढ़ें खबर

छात्राओं ने एड्स के कारण,उपायों और इलाज के साथ ही एड्स पीड़ितों के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर भी लोगों को जागरूक किया। नर्सिंग कॉलेज की छात्रा दीक्षा ने बताया कि लोगों में एड्स जैसी महामारी को लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है, ताकि इससे बचाव हो सके साथ ही एड्स के मरीजों के साथ होने वाले भेदभाव को भी रोका जा सके।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News National News State News

लाइव स्ट्रीम कर रही विदेशी महिला से छेड़छाड़, दो युवक गिरफ्तार

मुंबई के खार क्षेत्र का मामला, दक्षिण कोरिया की महिला

खार। मुंबई के खार क्षेत्र में लाइव स्ट्रीम कर रही दक्षिण कोरिया महिला नागरिक के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, महिला ने पुलिस में इस मामले की शिकायत नहीं की है। पर पुलिस ने मामले का स्वतः: संज्ञान लिया है और मामला दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

सीएम की टिप्पणी पर प्रतिभा सिंह का जवाब, पोस्टल बैलेट पर कही बड़ी बात  

बता दें कि इसका वीडियो किसी व्यक्ति ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। बताया कि महिला दक्षिण कोरिया की निवासी है। महिला खार क्षेत्र में बुधवार रात करीब आठ बजे लाइव स्ट्रीम कर रही थी। वीडियो में भी दिख रहा है कि महिला लाइव स्ट्रीम कर रही है और दो युवक उसके पास आते हैं। एक युवक महिला के काफी करीब आया और विरोध करने के बावजूद हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की। फिर करीब आकर लाइव स्ट्रीम के दौरान ही महिला के गाल पर किस करने की भी कोशिश की।

हिमाचल: चुनाव नतीजों से पहले ही राहुल गांधी को शपथ ग्रहण का न्यौता

महिला मौके से दूर चली गई। युवक अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर आया और महिला को उसके गंतव्य तक छोड़ने की पेशकश की। महिला ने पेशकश ठुकरा दी।

महिला ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है। लिखा है कि कल रात लाइव स्ट्रीम के दौरान एक युवक ने उसे परेशान किया। वह अपने दोस्त से साथ था। मैंने मामला न बढ़ाने और मौके से निकल जाने की कोशिश की। कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि मेरे बहुत फ्रेंडली होने और बातचीत शुरू करने के चलते ऐसा हुआ है। इस घटना ने मुझे लाइव स्ट्रीम के बारे सोचने को मजबूर कर दिया है।

हिमाचल: कांग्रेस का आरोप, कुछ कर्मचारियों को नहीं मिले पोस्टल बैलेट 

पीड़ित महिला ने ट्वीट कर कहा कि कल रात लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान एक युवक ने मुझे परेशान किया। मैंने पूरी कोशिश की कि मामले को आगे न बढ़ाऊं और निकल जाऊं क्योंकि वह अपने दोस्त के साथ था। और कुछ लोगों ने कहा कि यह मेरे बहुत फ्रेंडली होने और बातचीत शुरू करने की वजह से हुआ। इस घटना ने मुझे स्ट्रीमिंग के बारे में फिर से सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा: महाराष्ट्र के डॉक्टर की हादसे में मौत-टांडा में कर रहे थे पढ़ाई

साथी छात्रा घायल, बोदड़ बल्ला में ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर

कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला के मेडिकल कॉलेज टांडा के एक प्रशिक्षु डॉक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई है। साथ ही उनकी साथी छात्रा घायल हैं। जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज टांडा में चल रहा है। दोनों स्कूटी पर सवार होकर निजी रेस्टोरेंट में डिनर के लिए जा रहे थे और रास्ते में ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में प्रशिक्षु डॉक्टर की मौके पर मौत हो गई। हादसा मेडिकल कॉलेज टांडा के पास बोदड़ बल्ला में हुआ है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है। चालक की तलाश की जा रही है।

HP TET: बोर्ड के पास पहुंचे 65,160 आवेदन, 4,620 रिजेक्ट-जाने कारण

बता दें कि बांद्रा महाराष्ट्र निवासी पीयूष पाल (32) मेडिकल कॉलेज टांडा में ईएनटी विभाग में पीजी दूसरे साल के छात्र थे। बुधवार देर शाम वह अपनी एक साथी छात्रा इंदिरा के साथ महाराष्ट्र नंबर स्कूटी में सवार होकर निजी रेस्टोरेंट में डिनर के लिए निकले थे। जब वह बोदड़ बल्ला पहुंचे तो टांडा से बाईपास की तरफ जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक पीयूष को कुछ दूरी तक घसीटते ले गया। सड़क पर निशान इस बात को प्रमाणित कर रहे हैं।

हिमाचल: ट्यूशन के लिए दबाव बना रहे थे शिक्षक- कसा शिकंजा

हादसे में पीयूष की मौत हो गई और इंदिरा गंभीर रूप से घायल हो गईं। इंदिरा को मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जहां हादसा हुआ पास ही एक घर के सीसीटीवी में हादसा कैद हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच को आगे बढ़ा रही है। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। मामले की जांच कांगड़ा पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल रविंद्र कुमार कर रहे हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला: सड़क किनारे खड़ी कार पर गिरी पजेरो गाड़ी-दो घायल

मामला दर्जकर जांच में जुटी पुलिस
शिमला। राजधानी शिमला के लांगवुड में एक पजेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़ी ऑल्टो कार के ऊपर जा गिरी। इस हादसे में पजेरो के चालक समेत दो लोगों को चोटे आई हैं।
सीएम की टिप्पणी पर प्रतिभा सिंह का जवाब, पोस्टल बैलेट पर कही बड़ी बात
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
गनीमत यह रही की हादसे के समय ऑल्टो कार में कोई नहीं बैठा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।
Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Mandi State News

वन खेलकूद प्रतियोगिता: हमीरपुर ओवरऑल चैंपियन, मंडी दूसरे स्थान पर

पड्डल मैदान में राज्यस्तरीय खेलों का समापन
मंडी। राज्य स्तरीय तीन दिवसीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में हमीरपुर वन सर्कल ओवरऑल चैंपियन रहा, जबकि मंडी दूसरे स्थान पर रहा। सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक्स में धर्मशाला से तनवी, हमीरपुर सर्कल से कुलवीन व राहुल रहे। बुधवार को मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह में प्रधान सचिव वन ओंकार ने बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को पुरस्कृत किया।
HP TET: बोर्ड के पास पहुंचे 65,160 आवेदन, 4,620 रिजेक्ट-जाने कारण
इस अवसर  पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि खेलकूद स्वास्थ्य रक्षा का निःशुल्क साधन हैं।  जीवन की जय पराजय को आनंद पूर्ण ढंग से लेने की महत्वपूर्ण आदत खेलों के माध्यम से ही विकसित होती है। इससे पहले मुख्य अरण्यपाल अनिल जोशी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए खेलकूद प्रतियोगिता के बारे विस्तार से जानकारी दी।  इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 वन सर्कल के 700 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।
500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र सिंह प्रथम, रामपुर से विकल्प यादव द्वितीय तथा हमीरपुर से जतीन रांगड़ा तृतीय स्थान पर रहे। 500 मीटर की  दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, बिलासपुर से पुनम द्वितीय तथा बिलासपुर से अनु ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
800 मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, चम्बा से ज्योति द्वितीय तथा ज्योति तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र प्रथम, हमीरपुर सर्कल से जतिन रांगड़ा द्वितीय तथा सोलन से हरीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में महिला ओपन में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर प्रथम, धर्मशाला सर्कल से स्वाति द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से पुनम तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में हमीरपुर से राहुल प्रथम, शिमला सर्कल से अनिल द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से अमन तृतीय स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग से धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
चैस प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में कुल्लू सर्कल से चमन लाल प्रथम, चम्बा सर्कल से सुरेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग ओपन में हमीरपुर सर्कल से मंजू कुमारी प्रथम तथा रामपुर सर्कल से मोनिका द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालु प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर महिला वर्ग में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर  प्रथम, बिलासपुर सर्कल से पुनम द्वितीय तथा नाहन सर्कल से मनीषा सिसोदिया  तृतीया स्थान पर रहे।
कैरम खेल प्रतियोगित में  महिला एकल में  मंडी सर्कल से मोनिका प्रथम, रामपुर सर्कल से सुनैना द्वितीय स्थान पर रहे। पुरुष डबल वर्ग में वाईल्ड लाईफ बिंग से नंद लाल व विनोद प्रथम तथा बिलासपुर सर्कल से एच.के.गुप्ता व श्याम लाल द्वितीय स्थान पर रहे। त्रिकूद खेल प्रतियोगिता के महिला ओपन  वर्ग से हमीरपुर सर्कल से अंकिता प्रथम, बिलासपुर सर्कल से खुशबू द्वितीय तथा चम्बा सर्कल से दीपिका तृतीय स्थान पर रहे।
पुरुष वैटरन डबल में सोलन सर्कल से मोहित दत्ता व परमिन्द्र सिंह विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान व रविन्द्र द्वितीय तथा रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया तृतीय स्थान पर रहे। सिनियर वैटरन सिंगल में वन निगम से चमन चौहान विजेता, ए.के वर्मा द्वितीय तथा नाहन सर्कल से आशीष व रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण तृतीय स्थान पर रहे। सिनियर वैटरन डबल में एचपीएसएफडीसी के एके वर्मा व चमन विजेता, रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया द्वितीय तथा सोलन सर्कल से संजीव ठाकुर व परमिन्द्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष एकल में वाईल्ड लाईफ से दकशेष विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी ऋषभ व नाहन सर्कल से जतिन तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष ओपन डबल में हमीरपुर सर्कल से वृजेश व सुशील विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत व सुभाष द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी से एके वर्मा व ऋषभ, वाईल्ड लाईफ से संदीप व दकशेष तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन एकल महिला ओपन वाईल्ड लाईफ से शालू शर्मा प्रथम धर्मशाला से तलवी द्वितीय तथा मंडी सर्कल से पूजा तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष वैटरन एकल में सोलन से मोहित दत्ता विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान द्वितीय विजेता तथा धर्मशाला सर्कल से रविन्द्र तथा नाहन सर्कल  से आशीष तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, चम्बा से विनय द्वितीय तथा कुल्लू सर्कल से अशोक तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालू प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।  इस कड़ी में महिला ओपन वर्ग में धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन सर्कल से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
सीएम की टिप्पणी पर प्रतिभा सिंह का जवाब, पोस्टल बैलेट पर कही बड़ी बात
400 मीटर दौड़ पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, नाहन सर्कल से सिद्धार्थ द्वितीय तथा चंबा सर्कल से अनिकेत कुमार तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद महिला ओपन में धर्मशाला सर्कल से तलबी प्रथम, शिमला सर्कल से अर्चना द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे। टेबल टैनिस प्रतियोगिता में पुरुष एकल ओपन में कुल्लू सर्कल से भवानी प्रथम, राजेश द्वितीय स्थान पर रहे।  महिला एकल ओपन में मंडी सर्कल से सपना प्रथम, सुरभी द्वितीय स्थान पर रहे। डबल पुरुष ओपन में कुल्लू से राजेश और भवानी प्रथम, नाहन सर्कल से राजीव व आशीष द्वितीय स्थान पर रहे।
बास्केटबॉल पुरुष में बिलासपुर प्रथम तथा कुल्लू द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग हमीरपुर प्रथम तथा नाहन द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बिलासपुर प्रथम तथा मंडी द्वितीय स्थान, महिला वर्ग में नाहन सर्कल प्रथम व हमीरपुर द्वितीय स्थान पर रहे। बॉलीवाल प्रतियोगिता  पुरुष वर्ग में शिमला प्रथम तथा कुल्लू द्वितीय स्थान, महिल वर्ग में शिमला प्रथम तथा रामपुर द्वितीय स्थान पर रहे। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में रामपुर प्रथम तथा शिमला द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख अजय श्रीवास्तव, भारतीय वन सेवा अधिकारी अनिल ठाकुर, सुशील कपटा, के तीरूमल, अजीत ठाकुर, अनिल शर्मा, मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला डीआर कौशल, मुख्य अरण्यपाल हमीरपुर प्रदीप ठाकुर तथा जिला वन अधिकारी उपस्थित रहे।
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला जिला में 9,364 पोस्टल बैलेट में से अब तक 5,922 आए वापस

डीसी ने अपील, जिन्होंने नहीं भेजे, वह करें जल्दी
शिमला। हिमाचल में पोस्टल बैलेट को लेकर सियासत गर्म है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार को घेर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि कुछ कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट नहीं मिले हैं। साथ ही कांग्रेस ने पोस्टल बैलेट में जानबूझकर देरी करने का भी आरोप जड़ा है। उधर, शिमला जिला की बात करें तो आठ विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग स्टाफ और सर्विस वोटर को 9,364 पोस्टल बैलेट प्रदान किए हैं। इनमें से 5,922 रिटर्निंग अधिकारियों के पास वापस आ गए हैं।
सीएम की टिप्पणी पर प्रतिभा सिंह का जवाब, पोस्टल बैलेट पर कही बड़ी बात  
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि शिमला जिला में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान चौपाल विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,580 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट प्रदान किए गए, जिनमें 560 सर्विस वोटर तथा 1020 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल हैं। इनमें से अब तक 741 मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट वापस रिटर्निंग अधिकारी को भेज दिए हैं।
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,541 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट दिए गए हैं। इनमें 517 सर्विस वोटर तथा 1024 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल हैं। इनमें से अब तक 936 मतदाताओं और कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 760 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट प्रदान किए गए, जिनमें 193 सर्विस वोटर तथा 567 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल है, इनमें से अब तक 474 मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट वापस रिटर्निंग अधिकारियों को भेज दिए हैं।
शिमला विधानसभा क्षेत्र में कुल 386 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट प्रदान किए गए, जिनमें 105 सर्विस वोटर तथा 281 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल हैं, इनमें से अब तक 208 मतदाताओं तथा 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,529 मतदाताओं को डाक मतपत्र प्रदान किए गए, जिनमें 521 सर्विस वोटर तथा 1,008 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल हैं, इनमें से अब तक 885 मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट वापस रिटर्निंग अधिकारियों को भेज दिए हैं।
जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,086 मतदाताओं को डाक मतपत्र प्रदान किए गए, जिनमें 172 सर्विस वोटर तथा 914 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल है, इनमें से अब तक 844 मतदाताओं, 66-रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1236 मतदाताओं को डाक मतपत्र प्रदान किए गए, जिनमें 221 सर्विस वोटर तथा 1150 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल है, इनमें से अब तक 908 मतदाताओं तथा रोहडू विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,246 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट प्रदान किए गए, जिनमें 301 सर्विस वोटर तथा 945 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल हैं, इनमें से अब तक 926 मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट वापस रिटर्निंग अधिकारियों को भेज दिए हैं।
डीसी ने अपील की कि वे सभी मतदाता जिन्होंने अपने पोस्टल बैलेट वापस रिटर्निंग अधिकारी को नहीं भेजे हैं, वे जल्दी भेजना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मत पत्र मतगणना की तिथि 08 दिसंबर, 2022 प्रातः 8 बजे तक भेजे जा सकते हैं तथा इसके बाद मत पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान सबसे पहले मत पत्रों की गिनती की जाएगी।
HP TET: बोर्ड के पास पहुंचे 65,160 आवेदन, 4,620 रिजेक्ट-जाने कारण

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

HP TET: बोर्ड के पास पहुंचे 65,160 आवेदन, 4,620 रिजेक्ट-जाने कारण

बिना शुल्क के प्राप्त हुए हैं आवेदन
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी, टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू आठ विषयों के टेट  (HP TET) नवंबर 2022 की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए बोर्ड ने 5 नवंबर से 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगें थे।
आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद उक्त आठ विषयों के टेट (HP TET) के लिए कुल 65,160 आवेदन बोर्ड के पास आए हैं। इनमें से 60,540 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं। वहीं, 4,620 आवेदन पत्र बिना परीक्षा शुल्क के पाए गए हैं, जिनका ब्यौरा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
हिमाचल: एक NH सहित 28 सड़कें बंद, कहां कितना न्यूनतम तापमान-जाने
यदि किसी अभ्यर्थी ने टेट (HP TET) नवंबर 2022 के लिए पेमेंट गेटवे पर डेबिट/क्रेडिट/नेट बैंकिंग के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से निर्धारित तिथियों के अंतर्गत शुल्क जमा किया है और उनका नाम बोर्ड द्वारा जारी रिजेक्ट लिस्ट में हो तो ऐसे अभ्यर्थी अपने शुल्क का पूर्ण रिकॉर्ड ईमेल आईडी hpbosetet@gmail.com के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को 2 दिसंबर तक भेज सकते हैं।
[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/Noti.TET_.Cmb_.30.11.2022.pdf” title=”Noti.TET.Cmb.30.11.2022″]
इसके बाद किसी भी प्रकार से प्राप्त शुल्क को अपडेट नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने के लिए पात्र नहीं होगा। इन परीक्षाओं का आयोजन हाईकोर्ट के विचाराधीन मामले के दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क किया जा सकता है।
Video: लाहौल में हिमस्खलन, आसमान में बर्फ का बवंडर- पढ़ें खबर
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News Politiacal video

सीएम की टिप्पणी पर प्रतिभा सिंह का जवाब, पोस्टल बैलेट पर कही बड़ी बात

भाजपा सरकार की डिले टैक्टिस दिया करार
शिमला। भारत जोड़ो यात्रा और दिल्ली दौरे से लौटने के बाद हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट न मिलने के मामले को डिले टैक्टिस करार दिया है। साथ ही प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस नेताओं के दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की टिप्पणी का भी जवाब दिया।
हिमाचल: चुनाव नतीजों से पहले ही राहुल गांधी को शपथ ग्रहण का न्यौता
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा और दिल्ली दौरे से लौटने के बाद कहा कि कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। भारत जोड़ो यात्रा में हम राहुल गांधी को समर्थन देने पहुंचे थे। पूरा देश राहुल गांधी के साथ है और वे हर वर्ग को साथ लेकर चलने का संदेश दे रहे हैं। प्रतिभा सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को चुनावी फीडबैक भी दिया।
वहीं, कांग्रेस नेताओं के दिल्ली दौरे पर सीएम की टिप्पणी पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि सीएम का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे से अधिकतर नेताओं से उनका मिलना नहीं हुआ और इसी दौरान उनसे मिलने और बधाई देने के लिए वे दिल्ली पहुंचे थे।
उधर, कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट न मिलने के मामले पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि ये भाजपा सरकार की डिले टैक्टिस (देरी की रणनीति) है। भाजपा ये भांप गई है कि कर्मचारी ओपीएस पर वोट देंगे, इसलिए पोस्टल बैलेट देने में देरी करने और वोटर लिस्ट गायब करने की कोशिश है। उन्होंने साथ ही कहा कि हमने चुनाव आयोग के समक्ष भी यह मामला उठाया है।
Categories
Top News SPORTS NEWS

आखिरी वन-डे भी बारिश ने धोया, न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीती सीरीज

तीसरे मैच में निराशाजनक रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

नई दिल्ली। भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा वनडे क्रिकेट मैच भी बारिश की बलि चढ़ गया। बारिश के चलते तीसरा वन-डे मैच भी रद्द करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की। बता दें कि पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को शिकस्त दी थी। तीन मैचों की सीरीज में भारत के पास अगले दो मैचों वापसी का मौका था। पर दूसरा मैच भी बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। इससे टीम इंडिया का सीरीज जीतने का सपना धराशायी हो गया। तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को बराबरी का मौका था। पर ऐसा न हो सका। तीसरा मैच भी बारिश के चलते रद्द करना पड़ा।

Video: लाहौल में हिमस्खलन, आसमान में बर्फ का बवंडर- पढ़ें खबर

हालांकि, तीसरे मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारत की टीम 47.3 ओवर में 219 रन पर ही सिमट गई। वाशिंगटन सुंदर की 64 गेंद में 51 रन बनाकर पचास का आंकड़ा पार कर सके।

श्रेयस अय्यर 49 रन बनाकर आउट हुए। शिखर धवन ने 28 रन बनाए। शुभमन गिल ने 13 और सूर्यकुमार यादव 6 रन बना सके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने बारिश के कारण खेल रुकने तक 18 ओवर में एक विकेट गवां कर 104 रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड की टीम जीत से 116 रन दूर थी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

HPSSC: JOA IT पोस्ट कोड 939 के मूल्यांकन को लेकर बड़ी अपडेट

5 से 15 दिसंबर तक किया जाएगा आयोजित

हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) (JOA IT) पोस्ट कोड 939 के पदों को भरने के लिए टाइपिंग टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन 5 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित करेगा। मूल्यांकन प्रक्रिया की तिथि बारे अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में अंकित दूरभाष नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा चुका है।

Video: लाहौल में हिमस्खलन, आसमान में बर्फ का बवंडर- पढ़ें खबर

अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी, पासवर्ड से Log In करके Evaluation call letter download कर लें। साथ ही मूल्यांकन प्रक्रिया का डेट वाइज शेड्यूल भी कार्यालय की वेबसाइट http:hpsssb.hp.gov.in उपलब्ध है। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी किसी भी कार्यालय दिवस को स्वयं या आयोग के कार्यालय के टोल फ्री नंबर 18001808095 या दूरभाष नंबर 01972-222211, 222204 पर संपर्क सकते हैं। साथ ही आयोग की वेबसाइट से भी जानकारी हासिल की जा सकती है।

हिमाचल: कांग्रेस का आरोप, कुछ कर्मचारियों को नहीं मिले पोस्टल बैलेट 

बता दें कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 939 के तहत 295 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इन पदों को भरने के लिए 24 अप्रैल 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इसके बाद 22 अगस्त से 9 सितंबर तक टाइपिंग टेस्ट आयोजित किया था। इसमें 909 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। इन अभ्यर्थियों का मूल्यांकन अब 5 से 15 दिसंबर तक होगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें