Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला जिला में इन 8 स्थानों पर खुलेंगी उचित मूल्य की दुकान, करें आवेदन

आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर, 2023

शिमला। जिला शिमला में हाल ही में संपन्न जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक में 8 नए स्थानों पर उचित मूल्य की दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पूर्ण चंद ठाकुर ने दी।

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली हुए रवाना

उन्होंने कहा कि विकास टुटू के अंतर्गत ग्राम पंचायत बढ़ई के ग्राम क्यारी में, शिमला शहर के वार्ड नंबर 13 के स्थान कृष्णानगर में, विकास खंड मशोबरा की ग्राम पंचायत मल्याणा के स्थान मल्याणा के वार्ड नंबर 4 में, विकास खंड छौहारा के ग्राम पंचायत बनोटी के वार्ड नंबर 3, विकास खंड रोहड़ू की ग्राम पंचायत मुन्डाछा के गांव मुन्डाछा वार्ड नंबर 1 में, विकास खंड टुटू (हीरानगर) की ग्राम पंचायत घण्डल के गांव घण्डल व ग्राम पंचायत रामपुर क्योंथल के गांव शागीण में, विकास खंड चौपाल की ग्राम पंचायत सरी के गांव सरी में तथा विकास खंड टुटू हीरानगर के उचित मूल्य की दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है।

हिमाचल में TET का शेड्यूल जारी, 9 से आवेदन होंगे शुरू

उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार या संस्थाएं https://emerginghimachal.hp.gov.in/sso/investor/register पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवेदन करने के लिए विभाग के जिला कार्यालय या संबंधित निरीक्षक के कार्यालय से प्रपत्र-क को प्राप्त कर भर कर विभाग के जिला कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर, 2023 निर्धारित की गई है।

शाहपुर आईटीआई में दो नए ट्रेड शुरू, शॉर्ट टर्म कोर्स का भी आगाज

पूर्ण चंद ठाकुर ने बताया कि आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक है। आवेदन प्रपत्र के साथ मैट्रिक प्रमाण पत्र तथा अन्य उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र-यदि हो, वित्तीय स्थिति, भूतपूर्व सैनिक, अपंगता, शिक्षित बेरोजगार होने की स्थिति में स्वयं या परिवार के किसी भी सदस्य के नियमित रोजगार में न होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र, दुकान की उपलब्धता एवं भण्डारण क्षमता, विधवा एकल नारी, यदि आवेदक बीपीएल, एससी, ओबीसी, एसटी परिवार से सम्बन्धित है तो उसका प्रमाण पत्र व यदि आवेदक उसी स्थान का है।

हिमाचल की ये पांच बेटियां : जिन पर सबको नाज-एशियाई खेलों में जमाई धाक

इसमें उचित मूल्य की दुकान खोली जानी प्रस्तावित है, इस सम्बन्ध में पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र की प्राधिकृत अधिकारी से सत्यापित प्रतियां अपलोड करना भी अनिवार्य होगा ताकि उस आधार पर उचित मूल्य की दुकान आवंटन हेतु मेरिट तैयार की जा सके। वांछित दस्तावेजों के बिना आवेदन अस्वीकृत किया जाएगा।

 

ऊना : मोटर ड्राइविंग व हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी ऑपरेटर ट्रेनिंग को करें आवेदन

ऊना : चार रिटायर कर्मचारियों को सौंपे ओल्ड पेंशन अदायगी आदेश पत्र

हिमाचल के इस बैंक में निकली चालक के पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

धर्मशाला : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो और सहायिका के भरे जाएंगे 12 पद 

कांगड़ा : आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का लेना चाहते प्रशिक्षण तो यहां करें संपर्क

हिमाचल में एक बेटी पर मिलेंगे दो लाख, दो पर दिया जाएगा एक लाख रुपए का इंसेंटिव

हिमाचल : HPU की पीएचडी स्कॉलर तनू प्रिया बनीं सहायक प्रोफेसर

ABHA कार्ड क्या है, जानिए इसके फायदे और कैसे बना सकते हैं पढ़ें डिटेल
हिमाचल : केंद्रीय विश्वविद्यालय की पीएचडी स्कॉलर पुष्पा और शिल्पा बनीं सहायक प्रोफेसर

HRTC ने जारी की फाइनल लगेज लिस्ट : जानें किस सामान की नहीं लगेगी टिकट, क्या जाएगा फ्री

पालमपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के भरे जाएंगे 17 पद
Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला में सड़क हादसा, सिरमौर निवासी की गई जान- दो घायल

फागू के पास नहोल में हुआ हादसा

शिमला। हिमाचल के शिमला जिला में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, दो लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

शिमला: ‘म्हारी छोअटी म्हारी शान‘, माता-पिता बेटी के साथ लेंगे सेल्फी 

बता दें कि फागू के पास नहोल में हरियाणा नंबर की एक कार करीब 150/200 मीटर नीचे खाई में गिर गई। कार में चार लोग सवार थे। हादसे में सूरत राम (57) पुत्र भोलर गांव शेरवत तहसील राजगढ़ सिरमौर की जान गई है। वहीं, प्रमोद कुमार पुत्र जिद्दू राम गांव काटू राजगढ़ सिरमौर और सुनील कुमार निवासी नहोल घायल हुए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला जिला में 9,364 पोस्टल बैलेट में से अब तक 5,922 आए वापस

डीसी ने अपील, जिन्होंने नहीं भेजे, वह करें जल्दी
शिमला। हिमाचल में पोस्टल बैलेट को लेकर सियासत गर्म है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार को घेर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि कुछ कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट नहीं मिले हैं। साथ ही कांग्रेस ने पोस्टल बैलेट में जानबूझकर देरी करने का भी आरोप जड़ा है। उधर, शिमला जिला की बात करें तो आठ विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग स्टाफ और सर्विस वोटर को 9,364 पोस्टल बैलेट प्रदान किए हैं। इनमें से 5,922 रिटर्निंग अधिकारियों के पास वापस आ गए हैं।
सीएम की टिप्पणी पर प्रतिभा सिंह का जवाब, पोस्टल बैलेट पर कही बड़ी बात  
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि शिमला जिला में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान चौपाल विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,580 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट प्रदान किए गए, जिनमें 560 सर्विस वोटर तथा 1020 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल हैं। इनमें से अब तक 741 मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट वापस रिटर्निंग अधिकारी को भेज दिए हैं।
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,541 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट दिए गए हैं। इनमें 517 सर्विस वोटर तथा 1024 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल हैं। इनमें से अब तक 936 मतदाताओं और कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 760 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट प्रदान किए गए, जिनमें 193 सर्विस वोटर तथा 567 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल है, इनमें से अब तक 474 मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट वापस रिटर्निंग अधिकारियों को भेज दिए हैं।
शिमला विधानसभा क्षेत्र में कुल 386 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट प्रदान किए गए, जिनमें 105 सर्विस वोटर तथा 281 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल हैं, इनमें से अब तक 208 मतदाताओं तथा 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,529 मतदाताओं को डाक मतपत्र प्रदान किए गए, जिनमें 521 सर्विस वोटर तथा 1,008 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल हैं, इनमें से अब तक 885 मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट वापस रिटर्निंग अधिकारियों को भेज दिए हैं।
जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,086 मतदाताओं को डाक मतपत्र प्रदान किए गए, जिनमें 172 सर्विस वोटर तथा 914 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल है, इनमें से अब तक 844 मतदाताओं, 66-रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1236 मतदाताओं को डाक मतपत्र प्रदान किए गए, जिनमें 221 सर्विस वोटर तथा 1150 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल है, इनमें से अब तक 908 मतदाताओं तथा रोहडू विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,246 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट प्रदान किए गए, जिनमें 301 सर्विस वोटर तथा 945 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल हैं, इनमें से अब तक 926 मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट वापस रिटर्निंग अधिकारियों को भेज दिए हैं।
डीसी ने अपील की कि वे सभी मतदाता जिन्होंने अपने पोस्टल बैलेट वापस रिटर्निंग अधिकारी को नहीं भेजे हैं, वे जल्दी भेजना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मत पत्र मतगणना की तिथि 08 दिसंबर, 2022 प्रातः 8 बजे तक भेजे जा सकते हैं तथा इसके बाद मत पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान सबसे पहले मत पत्रों की गिनती की जाएगी।
HP TET: बोर्ड के पास पहुंचे 65,160 आवेदन, 4,620 रिजेक्ट-जाने कारण

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें