Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur State News

सिरमौर : धनेश्वर स्कूल का मामला गरमाया, चोरी या कुछ और-तय करेगी जांच

मामले की जांच को स्कूल पहुंची पुलिस
राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के पझौता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला धनेश्वर में स्कूल की मरम्मत के दौरान निकले लकड़ी के फट्टों और कड़ियों का मामला गरमा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना गांववासियों को सूचना दिए पुराने फट्टे और कड़ियां किसी को दे दी गईं। बल्कि इसकी ऑक्शन होनी चाहिए थी।
हिमाचल : पिता की जान बचाने को बेटी ने दिया अपने लिवर का हिस्सा 
वहीं, एसएमसी ने 24 फट्टे और 10 कड़ियां चोरी होने की बात कही है। कमेटी ने राजगढ़ थाना के तहत पड़ती पुलिस चौकी शीलाबाग में शिकायत सौंपी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर जांच कर रही है। अब मामला क्या है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि करीब 150 फट्टे और 100 से भी अधिक लकड़ी की कड़ियां किसी व्यक्ति द्वारा निजी कार्य में लगाए गए हैं। जब इस विषय में ग्रामीणों ने बात की तो उन्हें बताया गया कि कमेटी को इन लकड़ियों के बदले दस हजार रुपए दिए गए हैं, लेकिन इसकी सूचना किसी भी गांव वासियों को नहीं मिली कि विद्यालय से इस तरह पुरानी लकड़ियां की ऑक्शन होनी है, जिसके कारण ग्रामीणों में रोष है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब इस विद्यालय का निर्माण हुआ तो उन्होंने श्रमदान करके इस विद्यालय का निर्माण किया है। उन्होंने इस मामले मैं जांच के लिए संबंधित विभाग और डीसी सिरमौर को एक ज्ञापन भी दिया है।
मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए साईं इटर्नल फाउंडेशन ने किया अंशदान 
बीपीओ राजगढ़ जगदीश चंद ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों ने फोन किया था और मामले की जानकारी दी है। वहीं, एसएमसी से भी लिखित में 24 फट्टे और 10 कड़ियां चोरी होने के बारे जानकारी मिली है। इसकी शिकायत पुलिस में की गई है। मरम्मत के बाद निकले बाकी फट्टे और कड़ियां स्कूल में ही हैं।
मामला चोरी का है तो ऐसे में पुलिस की जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई हो सकेगी। वहीं, पुलिस चौकी शीलाबाग से मिली जानकारी के अनुसार मामले की शिकायत पहुंची है। पुलिस टीम जांच के लिए स्कूल गई हुई है।
भारत में प्रोटोटाइप रिमोट ईवीएम का प्रदर्शन 16 जनवरी को होगा 
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Sirmaur State News

सिरमौर के संजीव ने लिखी कामयाबी की इबारत, मुनाफा भी कमा रहे-रोजगार भी दे रहे

राजगढ़ के नेरी कोटली पंचायत में सनोहत गांव के निवासी
राजगढ़। कहते हैं कि कुछ करने की दृढ़ इच्छा हो तो आप किसी भी मंजिल को पा सकते हो। ऐसा ही कर दिखाया है सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के नेरी कोटली पंचायत के सनोहत गांव के संजीव रपेइक ने। वह न केवल अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं, बल्कि लोगों को रोजगार भी मुहैया करवा रहे हैं। संजीव रपेइक मल्टीपर्पज नर्सरी का कारोबार कर रहे हैं। आड़ू, पलम, बादाम और सेब के रूट स्टॉक तैयार कर बेचते हैं।
संजीव रपेइक ने 14-15 साल पहले कोटखाई के पुढ़ग के बेहद अनुभवी बागवान चेत राम धनी से नर्सरी का काम सीखा। उस समय राजगढ़ में सेब की बागवानी नहीं हुआ करती थी। दोनों ने मिलकर राजगढ़ में सेब से ही शुरुआत की। कुछ समय बाद चेत राम कोटखाई लौट गए तो संजीव ने अकेले काम शुरू किया। इसके बाद संजीव रपेइक ने एक छोटी सी नर्सरी से शुरुआत की। अपनी मेहनत से अब मल्टी पर्पज नर्सरी में करोड़ों का कारोबार कर रहे हैं। रमेश कुमार और कमला देवी के पुत्र 40 वर्षीय संजीव रपेइक हिमाचल और उत्तराखंड में मल्टी पर्पज नर्सरी चला रहे हैं। यही नहीं अकेले इस कारोबार की शुरुआत करने वाली संजीव आज करीब 23 लोगों को रोजगार दे रहे हैं।
संजीव रपेइक ने बताया कि जब वह सेब की रूट स्टॉक की नर्सरी करते थे तो उन्हें बांगलादेश से सेब की डिमांड आनी शुरू हो गई। उन्होंने नेपाल और पाकिस्तान भी सेब के रूट स्टॉक भेजे। फिलहाल उनके पास अभी एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का लाइसेंस नहीं है फिर भी बाहर से लोग भारत आकर उनके सेब  रूट स्टॉक लेकर जाते हैं। संजीव सेब से कुछ अलग काम चाहते थे। उस समय राजगढ़ में एक अंग्रेज मिस्टर हेडी आए, जिन्होंने संजीव को पलम के रूट स्टॉक के बारे में बताया। उन्होंने पलम की नर्सरी करने का मन बनाया।
वह कुछ समय चंडीगढ़ में भी रहे। उनके दोस्त के पिताजी का नैनीताल में बगीचा था। उसमें पलम और आड़ू के रूट स्टॉक थे। उस समय हिमाचल में इस बारे में कोई नहीं जानता था। नौणी विवि में भी पलम के रूट स्टॉक लाए गए थे, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए थे। संजीव बताते है कि उनके आड़ू, पलम और बादाम की अरुणाचल में भारी डिमांड है। खास बात ये है कि पलम में कम खर्चा है और पलम की ज्यादातर वैरायटी शुगर फ्री भी है।
बता दें कि संजीव रपेइक ने 8-10 साल पहले उधार आदि लेकर 30-40 हजार रुपए से कारोबार की शुरुआत की थी। फिर थोड़ा लोन लेकर काम आगे बढ़ाया और आज खर्च 8-10 लाख का हो जाता है और एक करोड़ के आसपास मुनाफा कमा लेते हैं। संजीव इस साल पलम का तीन हजार प्लांट लगाने वाले हैं। रूट स्टॉक खरीदने या इससे जुड़ी जानकारी के लिए संजीव रपेइक से संपर्क किया जा सकता है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Sirmaur State News

पझौता : काली माता के मंदिर में चोरी, दानपात्र तोड़कर नकदी ले उड़े शातिर

पझौता। सिरमौर जिला के पझौता में ठंडीधार के पास भ्राच नामक गांव में काली माता के मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। भ्राच में स्थित काली माता के मंदिर में से चोरों ने दान पात्र पर ही हाथ साफ कर लिए हैं। शातिरों ने ग्रिल के अंदर रखे दानपात्र का कुंडा तोड़कर उसमें से चढ़ावे के पैसे चुरा लिए और कुछ ही दूरी पर उसे फेंक दिया।

शिमला में PRTC बस ने कुचला राहगीर, धर्मशाला निवासी युवक की मौत

दान पात्र में करीब चार हजार रुपए थे। ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि चोरी की जानकारी उस समय लगी जब कुछ लोग मंदिर की तरफ गए। उन्होंने देखा कि मंदिर की ग्रिल के अंदर रखा हुआ दानपात्र कुछ ही दूरी पर पड़ा था और उसका ताला भी टूटा हुआ था। घटना को गांव वाले या किसी बाहर वाले ने अंजाम दिया है इसका पता लगाया जा रहा है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला रिज पर नुक्कड़ नाटक और रैली से एड्स पर जगाई अलख

नर्सिंग प्रशिक्षुओं ने लोगों को दी जानकारी

शिमला। दुनिया भर में हर साल एक दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद लोगों के बीच इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना है।

1988 से 1 दिसंबर को हर साल एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है, उन्हें श्रद्धांजलि देना है।

कांगड़ा: महाराष्ट्र के डॉक्टर की हादसे में मौत-टांडा में कर रहे थे पढ़ाई

शिमला के रिज मैदान में नर्सिंग प्रशिक्षुओं ने एक नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। अकाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग बडू साहिब, सिरमौर की प्रशिक्षु छात्राओं ने आज शिमला के ऐतिहासिक रिज पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया।

Video: लाहौल में हिमस्खलन, आसमान में बर्फ का बवंडर- पढ़ें खबर

छात्राओं ने एड्स के कारण,उपायों और इलाज के साथ ही एड्स पीड़ितों के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर भी लोगों को जागरूक किया। नर्सिंग कॉलेज की छात्रा दीक्षा ने बताया कि लोगों में एड्स जैसी महामारी को लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है, ताकि इससे बचाव हो सके साथ ही एड्स के मरीजों के साथ होने वाले भेदभाव को भी रोका जा सके।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur State News

सिरमौर : गिरिपार में बूढ़ी दिवाली शुरू, धूमधाम से मनाया जा रहा आस्था का पर्व

सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र में आज भी प्राचीन परंपराओं को बखूबी निभाया जाता है। दीपावली के एक महीने बाद अमावस्या की रात को गिरिपार क्षेत्र में बूढ़ी दिवाली को पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है। कुछ क्षेत्रों में बूढ़ी दिवाली को मशराली के नाम से जाना जाता है। बूढ़ी दीपावली का त्योहार गिरिपार और उत्तराखंड के जौनसार में मनाया जाता है।

शिमला में बिना अनुमति पोस्टर-होर्डिंग लगाए तो खैर नहीं, भरना होगा फाइन 

गिरिपार क्षेत्र में एक सप्ताह तक मनाया जाने वाला बूढ़ी दिवाली का त्योहार शुरू हो गया है। एक हफ्ते तक चलने वाले इस त्योहार में सभी ग्रामीण अपने-अपने गांव में एक स्थान पर एकत्रित होकर बूढ़ी दिवाली मनाते हैं। इस दौरान ग्रामीण पारंपरिक लोक नृत्य भी प्रस्तुत करते हैं।

ऐसी मान्यता है कि गिरिपार के लोगों को आम दिवाली के एक माह बाद जब भगवान राम के 14 वर्ष का वनवास व रावण का वध करने के बाद के अयोध्या वापस लौटने की जानकारी मिली तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए देवदार और चीड़ की लकड़ियों की मशाल बनाकर रोशनी की। उन्होंने खूब नाच-गाना भी किया था। इसके बाद से ही गिरिपार क्षेत्र बूढ़ी दिवाली मनाने की परंपरा शुरू हो गई।

कई जगह बूढ़ी दिवाली को राजा बलि या बलिराज से भी जोड़ा जाता है। उनके अनुसार राजा बलि को भगवान विष्णु ने जब पाताल पहुंचाया था तो उनके बीच कुछ समझौता हुआ था। उनको ही समर्पित करते हुए ये मशालें जलाई जाती हैं।  दीपावली से ठीक एक माह बाद मनाए जाने वाले इस त्योहार की गरिमा किसी भी हालत में दिवाली से कम नहीं रहती। गिरिपार के क्षेत्र में तो यही असली दिवाली है। सदियों से चली आ रही बूढ़ी दिवाली की परंपरा को आज भी गिरिपार क्षेत्र के लोग संजोए हुए हैं।

हिमाचल : चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पलटी पर्यटकों से भरी बस, 18 यात्री घायल

आधी रात को कड़कड़ाती ठंड में भी लोग हाथों में मशाल लेकर पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर थिरकते-थिरकते पौराणिक लिंबर नृत्य का आनंद उठाते हैं। बच्चे-बूढ़े और महिलाएं व पुरुष सभी आस्था के इस महापर्व में खूब झूमते हैं। सतयुग से चली आ रही इस पौराणिक परंपरा को क्षेत्र के लोग सदियों बाद भी संजोए हुए हैं।

बूढ़ी दिवाली के त्योहार में लोग परोकड़िया गीत, विरह गीत, भयूरी, रासा, नाटिया व स्वांग के साथ हुड़क डांस करते हैं। कुछ जगहों पर इस बूढ़ी दिवाली पर बढ़ेचू डांस करने की भी परंपरा है। कई जगहों पर रात में बुड़ियात डांस भी किया जाता है। इस दौरान लोग एक दूसरे को सूखे मेवे, चिड़वा, अखरोट व शाकुली खिलाकर बधाई देते हैं। बूढ़ी दिवाली के दौरान अलग-अलग दिन अस्कली, धोरोटी, पटांडे, सीड़ो व तेलपकी आदि पारम्परिक व्यंजन परोसे जाते हैं।

दीपावली के अगले रोज पोड़ोई, दूज, तीच व चौथ आदि पर ग्रेटर सिरमौर के कईं गांव में सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाता है जिसमें से कुछ जगहों पर रामायण व महाभारत का मंचन किया जाता है। विशेष समुदाय से संबंध रखने वाले पारंपरिक बुड़ेछू कलाकारों द्वारा इस दौरान होकू, सिंघा वजीर, चाय गीत, नतीराम व जगदेव आदि वीर गाथाओं गायन किया जाता है।

सदियों से क्षेत्र में केवल दीपावली अथवा बड़ी दिवाली तथा बूढ़ी दिवाली के दौरान ही बुड़ेछू नृत्य होता है। इसे बूढ़ा अथवा बुड़ियाचू नृत्य भी कहा जाता है। स्थानीय लोग बुड़ेछू दल के सदस्यों को नकद बक्शीश के अलावा घी के साथ खाए जाने वाले पारंपरिक व्यंजन भी परोसते हैं। इस परंपरा को ठिल्ला कहा जाता है।

घने-मजबूत बाल चाहिए तो देसी घी से कीजिए मसाज, जल्द महसूस होगा फर्क

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Dharam/Vastu Sirmaur State News

सिरमौर : चूड़धार यात्रा पर पूरी तरह रोक, इस तरफ रुख न करें श्रद्धालु

बर्फबारी से निपटने के लिए सिरमौर प्रशासन अलर्ट
राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिले के गिरीपार क्षेत्र में चूड़धार यात्रा पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। बर्फबारी होने के चलते प्रशासन ने यात्रा पर रोक लगाने का निर्णय लिया है और आदेश जारी किए हैं।
चूड़धार चोटी पर सीजन की दूसरी बर्फबारी हो चुकी है। चोटी बर्फ से सफेद हो गई है। ऐसे में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए यह फैसला लिया है।
हिमाचल : चुनाव नतीजों से पहले भाजपा का मंथन-निर्दलियों पर नजर
बता दें कि चूड़धार गिरीपार क्षेत्र के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज की तपोस्थली है। यहां पर हर साल काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। साथ ही हादसों की खबरें भी सामने आ चुकी हैं।
दूसरी तरफ, सिरमौर प्रशासन ने बर्फबारी से निपटने के लिए भी कमर कस ली है। विभागों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। सड़क, पानी व बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश जारी किए हैं।
जिला में डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान को भी एक्टिव कर दिया गया है। जिला के संगड़ाह, हरिपुरधार, राजगढ़, व नौहराधार आदि क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते परेशानी उठानी पड़ती है। इसके चलते प्रशासन बर्फबारी के सीजन में अलर्ट हो जाता है।
Categories
TRENDING NEWS Weather Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल : पोस्ट मानसून में अब तक 119 लोगों की गई जान-212 घायल, जानें डिटेल

सबसे अधिक सड़क हादसों में हुई मौतें

शिमला। हिमाचल पोस्ट मानसून सीजन में 4 अक्टूबर से 19 नवंबर तक 119 लोगों की जान गई है, साथ ही 212 लोग घायल हुए हैं। शिमला, सिरमौर, सोलन में 17-17, मंडी में 15, ऊना में 13, कुल्लू में 11, बिलासपुर में 7, कांगड़ा और किन्नौर में 6-6, चंबा में 5, लाहौल-स्पीति में 3, हमीरपुर में दो की जान गई है।

3 पक्के और 14 कच्चे मकान पूरी तरह और 5 पक्के और 6 कच्चे मकानों को आंशिक रूप नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा 13 दुकानें, 20 गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है। पोस्ट मानसून सीजन में अब तक 1,149.73 लाख की चपत लगी है।

PNB सहित इन बैंकों में जॉब, जल्द करें आवेदन-हिमाचल में यहां होगी परीक्षा

आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक जाने सड़क हादसों में गई हैं। पोस्ट मानसून सीजन में 4 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सड़क हादसों में 82 लोगों ने दम तोड़ा है। शिमला में 15, सिरमौर, सोलन में 14-14, ऊना में 13, बिलासपुर में 5, चंबा, किन्नौर, कुल्लू, मंडी में चार-चार, हमीरपुर व लाहौल स्पीति में दो-दो, कांगड़ा में एक की मृत्यु हुई है।

बिजली गिरने से कुल्लू में एक, लैंडस्लाइड से सोलन में तीन, डूबने से कांगड़ा में दो, बिलासपुर, किन्नौर, सिरमौर में एक-एक, आग से कांगड़ा में एक, सांप के काटने से बिलासपुर और मंडी में एक-एक, पेड़ और पहाड़ी से गिरने से मंडी में 9, कुल्लू में 3, सिरमौर में 2, चंबा, किन्नौर, शिमला में एक-एक की जान गई है।

धर्मशाला बीएड कॉलेज में रिक्त सीटों के लिए करें आवेदन-यह लास्ट डेट

वहीं, 18 नवंबर से 19 नवंबर 6 बजे तक हिमाचल में 94 सड़कें बंद हैं। लाहौल स्पीति में सबसे अधिक 83 रोड बंद हैं। कुल्लू में पांच, चंबा में दो, कांगड़ा में तीन और सिरमौर में एक सड़क बंद है। लाहौल स्पीति में चार पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं।

एक पक्का और एक कच्चा घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। एक गौशाला और चार दुकानों क्षतिग्रस्त हुई हैं। सड़क हादसों में पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की जान गई है। शिमला में तीन, बिलासपुर में दो की मृत्यु हुई है। नेशनल हाईवे 707, नेशनल हाईवे 03 और 505 बंद है।

धर्मशाला: धर्मगुरु दलाई लामा को गांधी मंडेला पुरस्कार, राज्यपाल ने किया सम्मानित

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/Daily-and-Cumulative-loss-report-Post-Monsoon-Season-Dated-19.11.2022.pdf” title=”Daily and Cumulative loss report Post Monsoon Season Dated 19.11.2022″]

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Sirmaur State News

सिरमौर : गाय को बचाते हुए हाइड्रा मशीन से टकराई कार, युवक की मौत

पांवटा साहिब में भूपपुर के पास पेश आया हादसा

पांवटा साहिब। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में भूपपुर के पास एक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में शिलाई निवासी युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल में याद किए शेर-ए-पंजाब लाला लाजपत राय, शिमला में दी श्रद्धांजलि

हादसे के चश्मदीद केशव चौहान शुभखेड़ा निवासी पांवटा साहिब ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे जब यह अपने दोस्त नितिन पुंडीर के साथ गाड़ी में बातापुल से पांवटा की तरफ आ रहा था तो रास्ते में स्विफ्ट कार (एचपी- 85- 5656) उनकी गाड़ी के आगे चल रही थी।

जब मिले कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी …

भूपपुर के पास स्विफ्ट कार के आगे अचानक गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में चालक ने कार को रोड से बाहर की तरफ काट दिया तथा कार रोड से बाहर खड़ी हाइड्रा के टायर से टकरा गई। टायर में टकराने के बाद कार घूमकर उल्टी दिशा में हो गई तथा चालक खिडकी से बाहर गिर गया।

केशव तुरंत वहां पहुंचा और दोस्त की मदद से उसने चालक को पांवटा अस्पताल पहुंचाया। चालक की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए देहरादून ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
Good News: हिमाचल की हसीन वादियों के दीदार को पहुंच रहे पर्यटक

चालक युवक की पहचान शिलाई क्षेत्र के भटनोल गांव निवासी कमल के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook \Page Like करें  

Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Sirmaur State News

सिरमौर : सैंज खड्ड मार्ग पर खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो गंभीर

धाऊ की धार नामक स्थान पर पेश आया हादसा
नाहन। सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के रोनहाट में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां सैंज खड्ड सड़क मार्ग पर कार खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार को कार (HP 71-6852) सैंज खड्ड से रोनहाट की तरफ आ रही थी कि अचानक धाऊ की धार नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
इन बेजुबानों का क्या कसूर : भूखे-प्यासे 20 दिन ताले में बंद, देखें वीडियो
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया। घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए रोनहाट अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के समय कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो युवकों को गंभीर अवस्था में अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद आगामी इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घायलों की पहचान विपिन शर्मा (35) पुत्र जगत राम निवासी गांव कांडों डाकघर बड़ोल उपतहसील हरिपुरधार (सिरमौर) व दलीप सिंह (37) पुत्र जसवा राम निवासी गांव गुआउ डाकघर बड़ोल उपतहसील हरिपुरधार (सिरमौर) के रूप में हुई है।
मृतक व्यक्ति की शिनाख्त जीत सिंह (45) पुत्र दौलत राम निवासी गांव व डाकघर बड़ोल उपतहसील हरिपुरधार (सिरमौर) के रूप में हुई है जो कि बड़ोल पंचायत का पूर्व उप-प्रधान था।
शिलाई के एसडीएम सुरेश कुमार सिंघा ने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ से 10 हजार रुपए और घायलों के परिजनों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत जारी की गई है।
शिलाई के डीएसपी मनीष चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच भी कर रही है।
हिमाचल केंद्रीय विवि के कुलपति को मिलेगा मालवीय प्रज्ञा सम्मान 2022

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook \Page Like करें