Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur State News

सिरमौर : धनेश्वर स्कूल का मामला गरमाया, चोरी या कुछ और-तय करेगी जांच

मामले की जांच को स्कूल पहुंची पुलिस
राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के पझौता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला धनेश्वर में स्कूल की मरम्मत के दौरान निकले लकड़ी के फट्टों और कड़ियों का मामला गरमा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना गांववासियों को सूचना दिए पुराने फट्टे और कड़ियां किसी को दे दी गईं। बल्कि इसकी ऑक्शन होनी चाहिए थी।
हिमाचल : पिता की जान बचाने को बेटी ने दिया अपने लिवर का हिस्सा 
वहीं, एसएमसी ने 24 फट्टे और 10 कड़ियां चोरी होने की बात कही है। कमेटी ने राजगढ़ थाना के तहत पड़ती पुलिस चौकी शीलाबाग में शिकायत सौंपी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर जांच कर रही है। अब मामला क्या है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि करीब 150 फट्टे और 100 से भी अधिक लकड़ी की कड़ियां किसी व्यक्ति द्वारा निजी कार्य में लगाए गए हैं। जब इस विषय में ग्रामीणों ने बात की तो उन्हें बताया गया कि कमेटी को इन लकड़ियों के बदले दस हजार रुपए दिए गए हैं, लेकिन इसकी सूचना किसी भी गांव वासियों को नहीं मिली कि विद्यालय से इस तरह पुरानी लकड़ियां की ऑक्शन होनी है, जिसके कारण ग्रामीणों में रोष है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब इस विद्यालय का निर्माण हुआ तो उन्होंने श्रमदान करके इस विद्यालय का निर्माण किया है। उन्होंने इस मामले मैं जांच के लिए संबंधित विभाग और डीसी सिरमौर को एक ज्ञापन भी दिया है।
मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए साईं इटर्नल फाउंडेशन ने किया अंशदान 
बीपीओ राजगढ़ जगदीश चंद ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों ने फोन किया था और मामले की जानकारी दी है। वहीं, एसएमसी से भी लिखित में 24 फट्टे और 10 कड़ियां चोरी होने के बारे जानकारी मिली है। इसकी शिकायत पुलिस में की गई है। मरम्मत के बाद निकले बाकी फट्टे और कड़ियां स्कूल में ही हैं।
मामला चोरी का है तो ऐसे में पुलिस की जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई हो सकेगी। वहीं, पुलिस चौकी शीलाबाग से मिली जानकारी के अनुसार मामले की शिकायत पहुंची है। पुलिस टीम जांच के लिए स्कूल गई हुई है।
भारत में प्रोटोटाइप रिमोट ईवीएम का प्रदर्शन 16 जनवरी को होगा 
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *