Categories
TRENDING NEWS Exam Top News Himachal Latest Hamirpur State News

HPSSC: जेओए आईटी, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित इन पोस्ट कोड की परीक्षा तिथि बदली

12 पोस्ट कोड की तिथियों में नहीं किया बदलाव

हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड 965, कंप्यूटर ऑपरेटर पोस्ट कोड 1003, स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 989 और 995 सहित 6 पोस्ट कोड की परीक्षा तिथियों में फेरबदल किया है। आयोग (HPSSC) ने 18 अक्टूबर 2022 को जारी प्रेस नोट में विभिन्न पदों को भरने के लिए लिखित छंटनी परीक्षा तिथियां निर्धारित की थीं। प्रशासनिक कारणों से 6 पोस्ट कोड की तिथियों में फेरबदल किया गया है। 12 पोस्ट कोड की परीक्षा तिथियां पहले की तरह रहेंगी। इसके अलावा क्लर्क एलडीआर पोस्ट कोड 1008 और 1009 की तिथि भी घोषित कर दी है।

शिमला: नवंबर की बर्फबारी ने जगाई उम्मीद, होटलों में एडवांस बुकिंग

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 965, कंप्यूटर ऑपरेटर पोस्ट कोड 1003, स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 989 और 995, लेबोरेटरी असिस्टेंट (फिजिक्स और बिलिस्टिक्स) पोस्ट कोड 959, जेओए आईटी (Orthopedic Handicaped)पोस्ट कोड 2022 एचपीएसएससी की तिथियों में फेरबदल किया है। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड 965 की लिखित छंटनी परीक्षा अब 25 दिसंबर (11 AM to 1 PM) को होगी। पहले यह 4 दिसंबर को फिक्स थी।

हिमाचल विधानसभा चुनाव : इस बार भी मतदान में पुरुषों से आगे रही महिलाएं

कंप्यूटर ऑपरेटर पोस्ट कोड 1003 की परीक्षा अब 1 जनवरी 2023 को सुबह के सत्र में होगी। पहले यह 18 दिसंबर को होनी निश्चित हुई थी। स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 989 की अब 18 दिसंबर की जगह 1 जनवरी 2023 को शाम से सत्र में आयोजित की जाएगी। स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 995 की लिखित परीक्षा 25 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को सुबह के सत्र में होगी। लेबोरेटरी असिस्टेंट (फिजिक्स और बिलिस्टिक्स) पोस्ट कोड 959 की परीक्षा 28 दिसंबर को सुबह के सत्र में होगी। यह पहले 25 दिसंबर को तय थी। जेओए आईटी(Orthopedic Handicaped)पोस्ट कोड 2022 एचपीएसएससी की लिखित परीक्षा अब 6 दिसंबर की जगह 28 दिसंबर को शाम के सत्र में होगी। इसके अलावा क्लर्क (एलडीआर) पोस्ट कोड 1008 और 1009 की लिखित परीक्षा 29 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में आयोजित की जाएगी।

 

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/hpssc1.pdf”]

 

शिमला से लापता हुई नाबालिग हरियाणा के पानीपत में मिली
इन लिखित परीक्षा की तिथियों में नहीं हुआ बदलाव

वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (मशीनिस्ट) पोस्ट कोड 993 और वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (वेल्डिंग) पोस्ट कोड 991 की लिखित परीक्षा 22 नवंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी। लेबोरेटरी असिस्टेंट (बायोलॉजी और सेरोलॉजी) पोस्ट कोड 961, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट कम पीटीआई पोस्ट कोड 968 की लिखित परीक्षा 23 नवंबर को सुबह और शाम के सत्र में ली जाएगी। डिस्पेंसर पोस्ट कोड 967 और असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर पोस्ट कोड 966 की परीक्षा 27 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी।

हिमाचल केंद्रीय विवि के कुलपति को मिलेगा मालवीय प्रज्ञा सम्मान 2022

जेओए अकाउंट पोस्ट कोड 996 और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड 1001 की लिखित परीक्षा 20 नवंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी। फिशरीज ऑफिसर पोस्ट कोड 978 और संरक्षण सहायक (preservation Assistant) पोस्ट कोड 1006 की परीक्षा 10 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में आयोजित की जाएगी। असिस्टेंट केमिस्ट पोस्ट कोड 987 और जूनियर इंजीनियर (Archaeology)पोस्ट कोड 1004 की परीक्षा 11 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी।

शिमला: नवंबर की बर्फबारी ने जगाई उम्मीद, होटलों में एडवांस बुकिंग

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook \Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *