Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल : चुनाव नतीजों से पहले भाजपा का मंथन-निर्दलियों पर नजर

परवाणू में चुनाव प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 12 नवंबर को हो चुका है। सभी 412 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम (EVM) में कैद है। चुनावी परिणाम 8 दिसंबर को आने हैं। पर चुनाव परिणाम आने से पहले ही भाजपा ने आगामी रणनीति पर मंथन शुरू कर दिया है।
परवाणू में भाजपा चुनावी परिणामों को लेकर मंथन कर रही है क्योंकि इस बार टिकट न मिलने से भाजपा के ही 21 बागी चुनावी मैदान में हैं। इससे आधे कांग्रेस के बागी हैं। यह बागी भाजपा एवं कांग्रेस का सत्ता तक पहुंचने का खेल बिगाड़ सकते हैं।
ऐसे में भाजपा की निर्दलियों पर पैनी नजर है, ताकि पूर्ण बहुमत न मिलने की स्थिति में निर्दलीयों को अपने पाले में किया जा सके और मिशन रिपीट के सपने को को पूरा किया जा सके। कुछ निर्दलीय तो मतदान के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके निवास स्थान में मिल भी चुके हैं।
भाजपा रिवाज बदलने के लिए आत्मविश्वास से इसलिए भी भरी हुई है कि अपने बागियों के अपने ही पाले में आने की उम्मीद पाले बैठी है। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक आज परवाणू में आयोजित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *