Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Technology Kangra

कांगड़ा में शुरू हुई जियो 5जी सर्विस, मिलेगा हाई-स्पीड डाटा

डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने किया शुभारंभ

धर्मशाला। कांगड़ा जिले में 5जी सेवाओं की उपलब्धता से प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ आमजन को भी सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े कामों में आसानी होगी। इन सेवाओं से छात्रों, व्यापारियों और पेशेवरों सहित प्रत्येक व्यक्ति को डिजिटल कनेक्टिविटी का लाभ पहुंचेगा। कांगड़ा में उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल की उपस्थिति में हुए रिलायंस जीओ 5जी सेवाओं के शुभारंभ के अवसर पर डीसी ने यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि स्टार्ट-अप से जुड़े युवा भी अपने भविष्य के उपक्रमों में प्रौद्योगिकी का लाभ उठा पाएंगे।

डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी सुविधाओं के साथ राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की योजना बनाई है और 5जी सेवाएं इन स्कूलों के लिए वरदान साबित होंगी। उन्होंने कहा कि जिले में आईटी पार्क के निर्माण पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का विशेष फोकस है।

सुक्खू सरकार का पहला बजट सत्र, पहले दिन क्या-क्या हुआ-जानें

उन्होंने कहा कि यह 5जी सेवाएं उन सभी आईटी पेशेवरों के लिए एक वरदान साबित होंगी जो जिला कांगड़ा के शांत वातावरण और सुंदर वादियों में रहते हुए ऑनलाइन काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन, कृषि, शिक्षा और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में नई संभावनाओं के साथ मूलभूत परिवर्तन भी आएगा।

Breaking: कांगड़ा की चार उप तहसीलों में शुरू हुई रजिस्ट्री सुविधा 

उन्होंने कहा कि हम सभी ने महामारी के दौरान डिजिटल कनेक्टिविटी के लाभों को देखा है। दूरसंचार और डिजिटल सेवाओं ने सरकार को नागरिकों के साथ जुड़ने और कठिन समय के दौरान सभी प्रकार की सहायता और समर्थन देने में मदद की। उन्होंने कहा कि 5जी सेवाओं के विस्तार से जिले में डिजिटल ढांचा और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में शिक्षा और अनुसंधान से जुड़े कई उच्च शिक्षा संस्थान हैं और 5जी सेवाओं का हाई-स्पीड डेटा इसमें सहायता करेगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
Top News Technology

आ गया शाओमी का नया बजट स्मार्टफोन : Realme C55 के धांसू हैं फीचर

15 हजार से कम की रेंज में खरीदें दमदार फोन

 

नई दिल्ली। बजट फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बढ़िया खबर है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड शाओमी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme C55 लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि, अभी ये इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ है, लेकिन जल्द ही ये भारत में भी लॉन्च हो जाएगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme C55 में आपको 6.72 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180 Hz टच सैंपलिंग रेट और 680 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो हैंडसेट MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ आता है जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता हैं।

योल कैंट से बाहर हुए सिविल क्षेत्र को लेकर अधिसूचना जारी, भेजें सुझाव और आपत्तियां

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Realme C55 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा होता और 2MP का डेप्थ सेंसर होता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस हैंडसेट में 8MP का कैमरा है। साथ ही इसमें रियर एलईडी फ्लैश भी है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इस फोन में 4G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 33W SUPER VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसके अलावा इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

हिमाचल में बड़ा हादसा : गाड़ी ने कुचले 9 राहगीर, 5 की मौत, 2 PGI रेफर

सबसे जरूरी कीमत की बात करें तो Realme C55 स्मार्टफोन के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत IDR 2,499,000 यानी लगभग 13,300 रुपए और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत IDR 2,999,000 यानी लगभग 16,000 रुपए निर्धारित की गई है। आप इस हैंडसेट को रैनी नाइट और सन शावर कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन 8 मार्च से रियलमी इंडोनेशिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Technology Una

ऊना बल्क ड्रग पार्क के लिए ग्रांट जारी, केंद्र से मिली 225 करोड़ की पहली किस्त

निष्पादन एवं प्रगति की निगरानी के लिए परियोजना समन्वय समिति का होगा गठन

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार को केन्द्र सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के औषध विभाग से राज्य के बल्क ड्रग पार्क, ऊना के सामान्य बुनियादी ढांचे की सुविधाओं के विकास के लिए 225 करोड़ रुपये के सहायता अनुदान (ग्रांट इन एड) की प्रथम किस्त प्राप्त हुई है। यह सहायता अनुदान भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 में अधिसूचित बल्क ड्रग पार्क प्रोत्साहन योजना के योजना दिशा-निर्देशों के तहत प्रदान किया गया है।

कांग्रेस अधिवेशन में बोले सीएम सुक्खू : ‘कभी सत्ता का भूखा नहीं रहा गांधी परिवार’

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य कार्यान्वयन एजेंसी (एस.आई.ए.) के गठन और सहायता अनुदान प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बल्क ड्रग पार्क राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है और इससे राज्य के फार्मा पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूत करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि लगभग 8000-10,000 करोड़ रुपये के निवेश और 15,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अपेक्षित अवसर सृजित करने की क्षमता इस मेगा परियोजना का राज्य सरकार समय पर निष्पादन सुनिश्चित करेगी।

शिमला : तांगणू रमई साईं ऊर्जा हाइडल प्रोजेक्ट में चोरी, 30 लाख के सामान पर हाथ साफ

राज्य सरकार ने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ ‘हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग पार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड’ (एच.पी.बी.डी.पी.आई.एल.) 15 फरवरी, 2023 को पंजीकृत किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बल्क ड्रग पार्क के समय पर निष्पादन एवं प्रगति की निगरानी के लिए एक परियोजना समन्वय समिति का गठन करेगी।

दिल लूट रही ये इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में चलती है 300 किलोमीटर

उद्योग विभाग इस पार्क के निर्माण के लिए विद्युत और सड़क के लिए बाहरी बुनियादी ढांचे की योजना पर संबंधित विभागों के साथ कार्य पहले ही पूरा कर चुका है। इस पार्क की बिजली की मांग का अनुमान लगभग 120 मेगावाट है और एपीआई इकाइयों के संचालन के लिए निरंतर बिजली की आपूर्ति की आवश्यकता होगी। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए ऊना और टाहलीवाल से दो ट्रांसमिशन लाइनों की योजना बनाई गई है।

JBT टेट पास को मिलेगी नौकरी, मंडी जिला में भरे जाएंगे 46 पद

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना की पूंजी लागत की आवश्यकता को पूरा करने के लिए तकनीकी और वित्तीय विशेषज्ञों की आवश्यकता होगी। इसके लिए बल्क ड्रग पार्क के विकास, संचालन, रखरखाव और प्रबंधन के लिए रणनीतिक निवेश के दृष्टिगत ट्रांजेक्शन सलाहकार के चयन के लिए निविदा की जा चुकी है। इसके अलावा, बल्क ड्रग पार्क की पर्यावरण संबंधी स्वीकृतियों के लिए सलाहकारों के चयन की निविदा प्रक्रिया भी आरंभ की जा चुकी है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Technology Hamirpur

दिल लूट रही ये इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में चलती है 300 किलोमीटर

किफायती, सुविधाजनक और प्रदूषण रहित

हमीरपुर। प्रदूषणमुक्त परिवहन सेवाओं को प्रोत्साहित करके ‘क्लीन हिमाचल, ग्रीन हिमाचल’ के सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का निर्णय लेकर पूरे देश में एक मिसाल कायम की है।

प्रदेश की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री ने इस दिशा में न केवल बड़े निर्णय लिए हैं, बल्कि इनको अमलीजामा पहनाने के लिए तथा इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद, चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना और अन्य आवश्यक ढांचागत विकास के लिए भी धरातल पर बहुत ही तेजी से कार्य सुनिश्चित किया है। इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं विशेषकर चार्जिंग स्टेशनों के संबंध में परिवहन विभाग सभी औपचारिकताएं पूरी कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव संपन्न, देव माधो राय की जलेब में पहुंचे 200 देवी-देवता

आने वाले समय में सरकार हिमाचल के 6 बड़े मुख्य मार्गों को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित करने जा रही है। फोरलेन एवं डबल लेन नेशनल हाईवेज सहित ये 6 मुख्य मार्ग प्रदेश के लगभग हर जिले को कवर करेंगे। इसलिए इन मार्गों पर प्राथमिकता के आधार पर पर्याप्त चार्जिंग स्टेशनों के लिए स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं।

कांग्रेस अधिवेशन में बोले सीएम सुक्खू : ‘कभी सत्ता का भूखा नहीं रहा गांधी परिवार’

जिला हमीरपुर में भी इसकी शुरुआत हो चुकी है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हमीरपुर के लिए तो इलेक्ट्रिक वाहन भी आ चुका है। प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार अब सभी सरकारी विभागों में केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीदे जाएंगे और पेट्रोल एवं डीजल वाहनों को चरणबद्ध ढंग से धीरे-धीरे बाहर कर दिया जाएगा।

सुंदरनगर : चालक का बिगड़ा बैलेंस, ढांक से गिरी कार, एक की मौत-एक घायल 

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को प्रदान किया गया इलेक्ट्रिक वाहन काफी किफायती, सुविधाजनक और बिलकुल प्रदूषण रहित है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस कार को 300 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है। यह कार आजकल सभी लोगों के लिए आकर्षण का का केंद्र बनी हुई है और एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 300 किलोमीटर तक सरपट दौड़ रही है।

MIS के तहत बागवानों का 83 करोड़ बकाया, बागवानी मंत्री बोले-केंद्र देगा तभी होगा भुगतान

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंकुश शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढऩे की संभावनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए स्थान भी चिह्नित कर दिए हैं।

JBT टेट पास को मिलेगी नौकरी, मंडी जिला में भरे जाएंगे 46 पद

उन्होंने बताया कि अभी तक विभाग ने जिला हमीरपुर के प्रवेशद्वार उखली और बड़सर गलू, बड़सर, मोरसू सुल्तानी, हमीरपुर बाईपास खाला, रंगस, नगारडा और नादौन सहित आठ स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए जगह चिह्नित की हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Technology

Oppo के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, अब इतनी कीमत में मिलेगा

अमेजन पर  दिया जा रहा 20% का डिस्काउंट

अगर आप अपने लिए एक प्रीमियम मोबाइल फोन लेने की सोच रहे हैं तो Oppo Reno8 5G आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। मोबाइल फोन की कीमत वैसे 34,999 रुपये है लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर फिलहाल 20% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर का भी लाभ मोबाइल फोन पर दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत और कम हो जाती है।

ज्वालाजी : सिहोरपांई में दी गई टीबी के लक्षण व इससे बचाव की जानकारी 

खास ऑफर ये है

Oppo Reno8 5G पर ग्राहकों को 18,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 2,000 रुपये का डिस्काउंट एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर दिया जा रहा है। अगर आपको सभी ऑफर का लाभ मिलता है तो आप एमआरपी से बेहद कम में इस प्रीमियम फोन को अपना बना सकते हैं। ध्यान दें, एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ आपको तभी मिलेगा जब आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होगा।

Oppo के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, अब इतनी कीमत में मिलेगा

स्पेस

Oppo Reno8 5G प्रीमियम फोन में आपको 6।4 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। मोबाइल फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। बात करें कैमरा की तो इसमें बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। मोबाइल फोन 4500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

लॉन्च हुआ पोको C55

पोको ने अपना नया बजट सेगमेंट का फोन पोको c55 बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसमें बेस वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। स्मार्टफोन की सेल 28 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Technology Mandi

भूस्खलन पूर्वानुमान की मिलेगी सटीक जानकारी, नई तकनीक विकसित

IIT मंडी के वैज्ञानिकों ने विकसित किया AI एल्गोरिथ्म

मंडी। आईआईटी मंडी के वैज्ञानिकों की ओर से एआई एल्गोरिथ्म की तकनीक को विकसित किया गया है। संस्थान की ओर से विकसित एआई एल्गोरिथ्म का भूस्खलन के लिए परीक्षण किया गया है, जिससे प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानमान को अधिक सटीक बनाया जा सकता है। इसका उपयोग बाढ़, हिमस्खलन, कठिन मौसम घटनाओं, रॉक ग्लेशियर और दो वर्षो से शून्य डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर जमी अवस्था वाले स्थान या पेरमाफ्रोस्ट जैसी अन्य प्राकृतिक घटनाओं के मैपिंग में भी किया जा सकेगा, इससे खतरों का अनुमान लगाने में मदद मिलेगी।

HRTC कर्मियों ने पीटे युवक, क्यों पीट रहे कुछ को नहीं था पता

आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ सिविल एंड इन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रो. डॉ. डेरिक्स प्रेज शुक्ला और तेल अबीब यूनिवर्सिटी (इजराइल) के डॉ. शरद कुमार गुप्ता की ओर से विकसित इस तकनीक से भूस्खलन संवेदी मैपिंग संबंधी डाटा असंतुलन की चुनौतियों से निपटा जा सकता है, जो किसी क्षेत्र में भूस्खलन होने की संभावना को दर्शाते हैं। इनके अध्ययन के परिणाम हाल ही में लैंडस्लाइड पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं।

HPSSC भंग करने को लेकर जयराम ठाकुर की बड़ी बात-क्या कहा, पढ़ें

यह मशीन लर्निंग (एमएल), कृत्रिम बुद्धिमता का ही एक उप क्षेत्र है जो कंप्यूटर को बिना विशिष्ठ तरीके से प्रोग्रामिंग किए ही सीखने और अपना अनुभव बेहतर करने में सक्षम बनाता है। यह एल्गोरिथ्म पर आधारित होता है जो मानव बुद्धिमता के समान ही डाटा का आकलन, पैटर्न की पहचान और पूर्वानुमान या निर्णय कर सकता है।

हमीरपुर में भरे जाएंगे जेबीटी के 41 पद, साक्षात्कार की तिथियां तय

नया एल्गोरिथ्म प्रशिक्षण के लिए डाटा असंतुलन के मुद्दे का समाधान करता है। यह दो नमूना तकनीक इजी इनसेंबल (सरल स्थापत्य) और बैलेंस कासकेड (संतुलित जलप्रपात) के उपयोग से भूस्खलन मैपिंग में डाटा असंतुलन के मुद्दों से निपटने में बेहतर कार्य करता है। उत्तर-पश्चिम हिमालय उत्तराखंड में मंदाकिनी नदी बेसिन में वर्ष 2004 से 2017 के बीच हुए भूस्खलन के आंकड़ों का उपयोग इस मॉडल में प्रशिक्षण और पुष्टि के लिए किया गया था।

साबरी ब्रदर्स की ‘अल्लाह हू’ कव्वाली पर छिड़ा विवाद, BJP ने कहा- हिंदुओं से माफी मांगे कांग्रेस सरकार

इसके परिणाम से यह स्पष्ट हुआ कि एल्गोरिथ्म से एलएसएम की सटीकता काफी बेहतर हुई। खासतौर पर तब जब उनकी तुलना स्पोर्ट वेक्टर मशीन और आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क जैसी पारंपरिक मशीन शिक्षण तकनीक से की गई।

हमीरपुर में भरे जाएंगे जेबीटी के 41 पद, साक्षात्कार की तिथियां तय

अपने कार्यों की विशिष्टता के बारे में स्कूल ऑफ सिविल एंड इन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. डीपी शुक्ला ने कहा कि यह नया एल्गोरिथ्म एमएल मॉडल में डाटा संतुलन के महत्व को रेखांकित करता है और इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास के लिए नई प्रौद्योगिकी की क्षमता को प्रदर्शित करता है। यह बड़ी संख्या में आंकड़ों की जरूरत के महत्व को रेखांकित करता है ताकि सटीक तरीके से एमएल मॉडल को प्रशिक्षित किया जा सके।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Technology

Whatsapp लाया नया फीचर, इन यूजर्स की लगी लॉटरी-जानिए डिटेल

इस नए फीचर के लिए यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा

नई दिल्ली। आईओएस (ios) का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। व्हाट्सएप (whatsapp) ने एक नया फीचर जारी किया है। इस फीचर के जारी होने के बाद आईफोन यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान मल्टी टास्किंग कर सकते हैं। बता दें कि पहले ऐसा नहीं हो पाता था।

कांस्टेबल, राइफलमैन, सिपाही के पदों को ली परीक्षा की ANSWER KEY जारी

वीडियो कॉल के दौरान किसी और ऐप को ओपन करने पर वीडियो रुक जाता था। इससे से यूजर्स को मल्टी टास्किंग में दिक्कत का सामना करना पड़ता था। अब आईफोन के लिए पीआईपी (pip) मोड जारी किया जा रहा है। इससे आप whatsapp वीडियो कॉल के दौरान दूसरे ऐप को भी ओपन करेंगे ते वीडियो पॉज नहीं होगा।

हिमाचल में सेब कार्टन बॉक्स पर कम हो GST-वाहन खरीद का मुद्दा भी उठाया 

इस सुविधा के लिए क्या होगा करना

इस नए फीचर के लिए यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा। लेटेस्ट वर्जन 23.3.77 डाउनलोड करने के बाद उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। अब सभी whatsapp के सभी यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान मल्टी टास्किंग का लाभ उठा सकेंगे। ऐंड्रॉयड में पहले से ही सुविधा थी और अब आईफोन में भी मिल गई है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
Top News Himachal Latest Technology Shimla State News

हिमाचल के इन तीन जिलों में मिलेगी जियो की 5G सुविधा-हुई लॉन्च

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला से किया शुभारंभ

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में आज से इंटरनेट की 5G स्पीड शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में जियो के 5G नेटवर्क को लॉन्च किया। शिमला, बिलासपुर और मुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर और उनके विधानसभा क्षेत्र नादौन में भी 5G की सेवा शुरू की गई है। इससे पहले शिमला में एयरटेल भी 5G सेवा शुरू कर चुका है। अब रिलायंस जियो ने भी 5G लॉन्च कर दिया है।

WPL 2023: हिमाचल की इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, रेणुका ठाकुर रहीं सबसे महंगी 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जियो ने जिस तरह 4G के लॉन्च के समय एक साल निशुल्क सेवा दी थी। उसी तरह 5G सेवा को भी हिमाचल में एक साल के लिए फ्री किया जाए, ताकि हिमाचल के अधिक से अधिक लोग 5G मोबाइल ख़रीद कर इस सेवा का लाभ उठा सकें। हिमाचल सरकार 5G सेवाओं का लाभ उठाकर स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि व अन्य जगहों में उपयोग में लाएगी। आने वाले बजट में प्रदेश के विकास के लिए सरकार बड़े कदम उठाने जा रही है। हिमाचल को ग्रीन राज्य बनाने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है। विकास को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने रिलायंस से भी सहयोग मांगा।

मिशन डिनोटिफाई के खिलाफ हिमाचल भाजपा का बड़ा फैसला, कार्यसमिति में हुआ तय

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Technology

236 शहरों में पहुंचा Jio True 5G, 10 और शहरों में हुआ लॉन्च

मुंबई। रिलायंस जियो ने आज 10 शहरों में अपनी Jio True 5G सेवाओं की शुरुआत की। इसमें आंध्र प्रदेश के हिन्दपुर, मदनपल्ली, प्रोद्दातुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर, उड़ीसा के तलचर, पंजाब के पटियाला, राजस्थान के अलवर, तेलंगाना के मंचेरियल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और उत्तराखंड के रुड़की शामिल हैं। इसी के साथ Jio True 5G नेटवर्क से जुड़ने वाले शहरों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है।

रिलायंस जियो इनमें से अधिकांश शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। इन शहरों के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इन सभी शहरों में आज से जियो यूजर्स जियो वेलकम ऑफर का लाभ उठा पाएंगे जिसके तहत बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 1Gbps+ की तेज रफ्तार वाले 5जी इंटरनेट नेटवर्क का लाभ पा सकते हैं।

हिमाचल में इस बार कम हुई बारिश-बर्फबारी, शिमला शहर हिमपात को तरसा 

जियो के प्रवक्ता ने कहा कि “हम 8 राज्यों के 10 शहरों में एक साथ जियो ट्रू 5जी की शुरुआत पर गौरवान्वित हैं। इस लॉन्च के साथ ही देशभर के 236 शहरों में जियो यूजर्स, जियो ट्रू  5जी के फायदे से नववर्ष में लाभान्वित हो सकेंगे। आज जिन शहरों में जियो ट्रू 5जी की शुरुआत हुई है वह देश में टूरिज्म, व्यवसाय और शिक्षण केंद्रों के लिहाज से अहम हैं।

इस जियो ट्रू 5जी के लॉन्च के साथ ही उपभोक्ता न सिर्फ टेलिकॉम नेटवर्क का फायदा उठाएंगे, बल्कि इसके इस्तेमाल से ई गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और औद्योगिक इकाइयों में तेज स्पीड का अनुभव कर लाभान्वित हो पाएंगे। हम आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें तेजी से डिजिटाइजेशन के लिए सहयोग दिया।”

हिमाचल की बेटी को दादा साहेब फालके टीवी अवॉर्ड : बेस्ट टीवी एक्ट्रेस चुनी गईं चांदनी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Technology

YouTube चैनल बैन होने का है खतरा, पढ़ लें ये खबर और रहें सेफ

नई दिल्ली। यूट्यूब आज के समय में ऐसा प्लैटफॉर्म है जिसकों हजारों की संख्या में भारतीय इस्तेमाल करते हैं। YouTube पर आपको रेसिपी, एजुकेशन, मनोरंजन हर चीज मिल जाएगी। लोग इस मंच का इस्तेमाल कर अपनी बात और टैलेंट को दुनिया तक पहुंचाते हैं। लेकिन, कई लोगों के साथ ऐसी दिक्कत आ जाती है कि उनका चैनल बैन कर दिया जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई लोगों को टेक्निकल बातों का ज्ञान नहीं होता जिस कारण वो ऐसी गलतियां कर बैठते हैं। हम आपको इसी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं ….

मकर संक्रांति पर हरिद्वार पहुंचे पझौता के लोग, गंगा में लगाई डुबकी 

Google की YouTube टीम वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए वीडियो की नियमित रूप से निगरानी करती है ताकि कोई इनकी गाइडलाइन को उल्लंघन ना करें। जब भी यूट्यूब को अपने कम्युनिटी गाइड लाइन और नीतियों का उल्लंघन करने वाला वीडियो मिलता है या जब कोई कॉपीराइट उल्लंघन होता है तो कंपनी या तो वीडियो को हटा देती है।

इसके अलावा प्लेटफार्म उस अकाउंट या चैनल को टर्मिनेट भी कर सकती है जहां से वीडियो को शुरू में अपलोड किया गया था। इसके साथ ही कंपनी वीडियो को हटाने और चैनलों पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूजर्स के रिपोर्ट और सरकारी आदेशों पर भी निर्भर रहती है।

हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुक्खू सरकार का ये प्लान-पढ़ें विस्तार से

हाल ही में सरकार ने अपने प्लेफॉर्म पर छह यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाया जो फेक न्यूज फैला रहे थें। बता दें कि इन चैनलों के लगभग 20 लाख सब्सक्राइबर थे। प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने खुलासा किया था कि ये छह चैनल एक समन्वित तरीके से काम कर रहे थे। PIB ने यह भी दावा किया कि ये चैनल गलत सूचना फैला रहे थे और उनके वीडियो को 51 करोड़ से अधिक बार देखा गया थे।

जब यूट्यूब किसी अकाउंट या चैनल पर प्रतिबंध लगाता है तो उसके मालिक को किसी अन्य यूट्यूब चैनल/अकाउंट का उपयोग करने, स्वामित्व करने या क्रिएट की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा यूट्यूब चैनल के मालिक को एक ईमेल भेजता है जिसमें चैनल पर प्रतिबंध लगाने के बाद टर्मिनेशन का कारण बताता है।

बैन चैनलों और अकाउंट के मालिक YouTube से अपील कर सकते हैं अगर उन्हें लगता है कि उनके चैनल या अकाउंट को गलती से बैन कर दिया गया है। आपको अपील करने के लिए यूट्यूब को एक फॉर्म जमा करना होता। हालांकि अपील फॉर्म भरते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। यूट्यूब यूजर केवल एक बार अपील रिक्वेस्ट सबमिट करें, क्योंकि ज्यादा बार ऐसा करने से प्लेटफार्म को रिव्यू करने में देरी हो सकती है।

सीएम सुक्खू से मिले जयराम ठाकुर 

कंपनी अपीलकर्ताओं को पूरा फॉर्म भरने और अपनी चैनल आईडी जोड़ने के लिए भी कहती है क्योंकि आप जितनी अधिक जानकारी यूट्यूब देते हैं, कंपनी के लिए आपके अनुरोध को प्रोसेस करना उतना ही आसान होगा। ऐसे ही कॉपीराइट उल्लंघन के दावों के मामले में अगर चैनल के मालिक को लगता है कि प्लेटफॉर्म दावे गलत हैं तो काउंटर नोटिफिकेशन भी दायर कर सकते हैं। इस तरह आप अपने चैनल को सेफ कर सकते हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें