Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Technology

Whatsapp लाया नया फीचर, इन यूजर्स की लगी लॉटरी-जानिए डिटेल

इस नए फीचर के लिए यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा

नई दिल्ली। आईओएस (ios) का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। व्हाट्सएप (whatsapp) ने एक नया फीचर जारी किया है। इस फीचर के जारी होने के बाद आईफोन यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान मल्टी टास्किंग कर सकते हैं। बता दें कि पहले ऐसा नहीं हो पाता था।

कांस्टेबल, राइफलमैन, सिपाही के पदों को ली परीक्षा की ANSWER KEY जारी

वीडियो कॉल के दौरान किसी और ऐप को ओपन करने पर वीडियो रुक जाता था। इससे से यूजर्स को मल्टी टास्किंग में दिक्कत का सामना करना पड़ता था। अब आईफोन के लिए पीआईपी (pip) मोड जारी किया जा रहा है। इससे आप whatsapp वीडियो कॉल के दौरान दूसरे ऐप को भी ओपन करेंगे ते वीडियो पॉज नहीं होगा।

हिमाचल में सेब कार्टन बॉक्स पर कम हो GST-वाहन खरीद का मुद्दा भी उठाया 

इस सुविधा के लिए क्या होगा करना

इस नए फीचर के लिए यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा। लेटेस्ट वर्जन 23.3.77 डाउनलोड करने के बाद उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। अब सभी whatsapp के सभी यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान मल्टी टास्किंग का लाभ उठा सकेंगे। ऐंड्रॉयड में पहले से ही सुविधा थी और अब आईफोन में भी मिल गई है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें