Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Technology

Whatsapp लाया नया फीचर, इन यूजर्स की लगी लॉटरी-जानिए डिटेल

इस नए फीचर के लिए यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा

नई दिल्ली। आईओएस (ios) का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। व्हाट्सएप (whatsapp) ने एक नया फीचर जारी किया है। इस फीचर के जारी होने के बाद आईफोन यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान मल्टी टास्किंग कर सकते हैं। बता दें कि पहले ऐसा नहीं हो पाता था।

कांस्टेबल, राइफलमैन, सिपाही के पदों को ली परीक्षा की ANSWER KEY जारी

वीडियो कॉल के दौरान किसी और ऐप को ओपन करने पर वीडियो रुक जाता था। इससे से यूजर्स को मल्टी टास्किंग में दिक्कत का सामना करना पड़ता था। अब आईफोन के लिए पीआईपी (pip) मोड जारी किया जा रहा है। इससे आप whatsapp वीडियो कॉल के दौरान दूसरे ऐप को भी ओपन करेंगे ते वीडियो पॉज नहीं होगा।

हिमाचल में सेब कार्टन बॉक्स पर कम हो GST-वाहन खरीद का मुद्दा भी उठाया 

इस सुविधा के लिए क्या होगा करना

इस नए फीचर के लिए यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा। लेटेस्ट वर्जन 23.3.77 डाउनलोड करने के बाद उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। अब सभी whatsapp के सभी यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान मल्टी टास्किंग का लाभ उठा सकेंगे। ऐंड्रॉयड में पहले से ही सुविधा थी और अब आईफोन में भी मिल गई है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
Top News Himachal Latest Technology Shimla State News

हिमाचल के इन तीन जिलों में मिलेगी जियो की 5G सुविधा-हुई लॉन्च

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला से किया शुभारंभ

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में आज से इंटरनेट की 5G स्पीड शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में जियो के 5G नेटवर्क को लॉन्च किया। शिमला, बिलासपुर और मुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर और उनके विधानसभा क्षेत्र नादौन में भी 5G की सेवा शुरू की गई है। इससे पहले शिमला में एयरटेल भी 5G सेवा शुरू कर चुका है। अब रिलायंस जियो ने भी 5G लॉन्च कर दिया है।

WPL 2023: हिमाचल की इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, रेणुका ठाकुर रहीं सबसे महंगी 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जियो ने जिस तरह 4G के लॉन्च के समय एक साल निशुल्क सेवा दी थी। उसी तरह 5G सेवा को भी हिमाचल में एक साल के लिए फ्री किया जाए, ताकि हिमाचल के अधिक से अधिक लोग 5G मोबाइल ख़रीद कर इस सेवा का लाभ उठा सकें। हिमाचल सरकार 5G सेवाओं का लाभ उठाकर स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि व अन्य जगहों में उपयोग में लाएगी। आने वाले बजट में प्रदेश के विकास के लिए सरकार बड़े कदम उठाने जा रही है। हिमाचल को ग्रीन राज्य बनाने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है। विकास को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने रिलायंस से भी सहयोग मांगा।

मिशन डिनोटिफाई के खिलाफ हिमाचल भाजपा का बड़ा फैसला, कार्यसमिति में हुआ तय

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Technology

236 शहरों में पहुंचा Jio True 5G, 10 और शहरों में हुआ लॉन्च

मुंबई। रिलायंस जियो ने आज 10 शहरों में अपनी Jio True 5G सेवाओं की शुरुआत की। इसमें आंध्र प्रदेश के हिन्दपुर, मदनपल्ली, प्रोद्दातुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर, उड़ीसा के तलचर, पंजाब के पटियाला, राजस्थान के अलवर, तेलंगाना के मंचेरियल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और उत्तराखंड के रुड़की शामिल हैं। इसी के साथ Jio True 5G नेटवर्क से जुड़ने वाले शहरों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है।

रिलायंस जियो इनमें से अधिकांश शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। इन शहरों के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इन सभी शहरों में आज से जियो यूजर्स जियो वेलकम ऑफर का लाभ उठा पाएंगे जिसके तहत बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 1Gbps+ की तेज रफ्तार वाले 5जी इंटरनेट नेटवर्क का लाभ पा सकते हैं।

हिमाचल में इस बार कम हुई बारिश-बर्फबारी, शिमला शहर हिमपात को तरसा 

जियो के प्रवक्ता ने कहा कि “हम 8 राज्यों के 10 शहरों में एक साथ जियो ट्रू 5जी की शुरुआत पर गौरवान्वित हैं। इस लॉन्च के साथ ही देशभर के 236 शहरों में जियो यूजर्स, जियो ट्रू  5जी के फायदे से नववर्ष में लाभान्वित हो सकेंगे। आज जिन शहरों में जियो ट्रू 5जी की शुरुआत हुई है वह देश में टूरिज्म, व्यवसाय और शिक्षण केंद्रों के लिहाज से अहम हैं।

इस जियो ट्रू 5जी के लॉन्च के साथ ही उपभोक्ता न सिर्फ टेलिकॉम नेटवर्क का फायदा उठाएंगे, बल्कि इसके इस्तेमाल से ई गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और औद्योगिक इकाइयों में तेज स्पीड का अनुभव कर लाभान्वित हो पाएंगे। हम आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें तेजी से डिजिटाइजेशन के लिए सहयोग दिया।”

हिमाचल की बेटी को दादा साहेब फालके टीवी अवॉर्ड : बेस्ट टीवी एक्ट्रेस चुनी गईं चांदनी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Technology

YouTube चैनल बैन होने का है खतरा, पढ़ लें ये खबर और रहें सेफ

नई दिल्ली। यूट्यूब आज के समय में ऐसा प्लैटफॉर्म है जिसकों हजारों की संख्या में भारतीय इस्तेमाल करते हैं। YouTube पर आपको रेसिपी, एजुकेशन, मनोरंजन हर चीज मिल जाएगी। लोग इस मंच का इस्तेमाल कर अपनी बात और टैलेंट को दुनिया तक पहुंचाते हैं। लेकिन, कई लोगों के साथ ऐसी दिक्कत आ जाती है कि उनका चैनल बैन कर दिया जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई लोगों को टेक्निकल बातों का ज्ञान नहीं होता जिस कारण वो ऐसी गलतियां कर बैठते हैं। हम आपको इसी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं ….

मकर संक्रांति पर हरिद्वार पहुंचे पझौता के लोग, गंगा में लगाई डुबकी 

Google की YouTube टीम वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए वीडियो की नियमित रूप से निगरानी करती है ताकि कोई इनकी गाइडलाइन को उल्लंघन ना करें। जब भी यूट्यूब को अपने कम्युनिटी गाइड लाइन और नीतियों का उल्लंघन करने वाला वीडियो मिलता है या जब कोई कॉपीराइट उल्लंघन होता है तो कंपनी या तो वीडियो को हटा देती है।

इसके अलावा प्लेटफार्म उस अकाउंट या चैनल को टर्मिनेट भी कर सकती है जहां से वीडियो को शुरू में अपलोड किया गया था। इसके साथ ही कंपनी वीडियो को हटाने और चैनलों पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूजर्स के रिपोर्ट और सरकारी आदेशों पर भी निर्भर रहती है।

हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुक्खू सरकार का ये प्लान-पढ़ें विस्तार से

हाल ही में सरकार ने अपने प्लेफॉर्म पर छह यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाया जो फेक न्यूज फैला रहे थें। बता दें कि इन चैनलों के लगभग 20 लाख सब्सक्राइबर थे। प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने खुलासा किया था कि ये छह चैनल एक समन्वित तरीके से काम कर रहे थे। PIB ने यह भी दावा किया कि ये चैनल गलत सूचना फैला रहे थे और उनके वीडियो को 51 करोड़ से अधिक बार देखा गया थे।

जब यूट्यूब किसी अकाउंट या चैनल पर प्रतिबंध लगाता है तो उसके मालिक को किसी अन्य यूट्यूब चैनल/अकाउंट का उपयोग करने, स्वामित्व करने या क्रिएट की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा यूट्यूब चैनल के मालिक को एक ईमेल भेजता है जिसमें चैनल पर प्रतिबंध लगाने के बाद टर्मिनेशन का कारण बताता है।

बैन चैनलों और अकाउंट के मालिक YouTube से अपील कर सकते हैं अगर उन्हें लगता है कि उनके चैनल या अकाउंट को गलती से बैन कर दिया गया है। आपको अपील करने के लिए यूट्यूब को एक फॉर्म जमा करना होता। हालांकि अपील फॉर्म भरते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। यूट्यूब यूजर केवल एक बार अपील रिक्वेस्ट सबमिट करें, क्योंकि ज्यादा बार ऐसा करने से प्लेटफार्म को रिव्यू करने में देरी हो सकती है।

सीएम सुक्खू से मिले जयराम ठाकुर 

कंपनी अपीलकर्ताओं को पूरा फॉर्म भरने और अपनी चैनल आईडी जोड़ने के लिए भी कहती है क्योंकि आप जितनी अधिक जानकारी यूट्यूब देते हैं, कंपनी के लिए आपके अनुरोध को प्रोसेस करना उतना ही आसान होगा। ऐसे ही कॉपीराइट उल्लंघन के दावों के मामले में अगर चैनल के मालिक को लगता है कि प्लेटफॉर्म दावे गलत हैं तो काउंटर नोटिफिकेशन भी दायर कर सकते हैं। इस तरह आप अपने चैनल को सेफ कर सकते हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
Top News Technology

मोटोरोला भी लाया जियो के स्टैंडअलोन नेटवर्क पर चलने वाले 5जी स्मार्टफोन

5जी के 11 से 13 बैंड को सपोर्ट करेंगे मोटोरोला के स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली। वनप्लस, शाओमी और रेडमी के बाद अब मोटोरोला ने भी जियो के स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क पर चलने वाले 5जी स्मार्टफोन्स की पूरी रेंज बाजार में उतार दी है। मोटोरोला और जियो की यह साझेदारी इसलिए भी खास है कि मोटोरोला दुनिया में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी है। प्रीमियम, मिड और बजट सेगमेंट में ब्रांड के पास 5G स्मार्टफोन्स की बड़ी रेंज है।

चंबा जिला से मिला चौथा विधानसभा अध्यक्ष, भटियात से दूसरा-पढ़ें खबर

रिलायंस जियो के ट्रू 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क पर काम करने वाले मोटोरोला 5जी स्मार्टफोन्स में शामिल हैं- मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा, मोटोरोला एज 30 फ्यूजन, मोटोरोला एज 30, मोटो जी82 5जी, मोटोरोला एज 30 प्रो, मोटो जी71 5जी, मोटो जी51 5जी, मोटोरोला एज 20, मोटोरोला एज 20 फ्यूजन। पोर्टफोलियो में मोटो G62 जैसे किफायती 5जी स्मार्टफोन शामिल हैं। जो एडवांस हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं।

मोटोरोला एशिया पैसिफ़िक के कार्यकारी निदेशक, प्रशांत मणि ने कहा, “मोटोरोला स्मार्टफोन की रेंज बेहद व्यापक, असाधारण रूप से विश्वसनीय और हाई स्पीड 5G एक्सपीरियंस देन वाली है। भारतीय उपभोक्ताओं को ट्रू 5जी प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। 5जी के 13-बैंड्स पर काम करने वाले हमारे 5जी स्मार्टफोन्स पोर्टफोलियों में विभिन्न कीमतों के स्मार्टफोन शामिल हैं। हम लाखों भारतीय उपभोक्ताओं तक जियो के अत्याधुनिक ‘ट्रू 5जी’ को ले जाने के विजन के साथ रिलायंस जियो के साथ साझेदारी कर खुश हैं।”

रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट, सुनील दत्त ने कहा, “हम भारत में मोटोरोला के साथ साझेदारी करके खुश हैं, इससे ट्रू 5जी डिवाइस इकोसिस्टम को और मजबूती मिलेगी। 5जी स्मार्टफोन की ताकत का अहसास केवल जियो जैसे ट्रू 5G नेटवर्क पर ही किया जा सकता है। यह अपनी तरह का सबसे उन्नत नेटवर्क है।

मोटोरोला एडवांस 5G सुविधाओं के साथ आता है और भारत में अधिकांश 5G बैंड्स पर काम करता है। मोटोरोला स्मार्टफोन्स की क्षमता, जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर ही पूरी तरह उभर कर सामने आएगी” मोटोरोला 5जी उपकरणों का उपयोग करने वाले सभी जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत अनलिमिटेड 5जी इंटरनेट डेटा और 1जीबीपीसएस तक की स्पीड मिलेगी।
Categories
Top News Technology

जियो ने एकसाथ 11 शहरों में लॉन्च किया ट्रू 5जी : अब तक का सबसे बड़ा रोलआउट

‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किए जाएंगे यूजर

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने आज लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी जैसे 11 शहरों में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं के सबसे बड़े मल्टी-स्टेट लॉन्च की घोषणा कर दी है। मोहाली, पंचकुला, ज़ीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी के क्षेत्रों सहित त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़ ट्राइसिटी में 5G सेवाओं को लॉन्च करने वाला रिलायंस जियो पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है।

हिमाचल: CM के क्षेत्र सहित इन विस क्षेत्रों में जल शक्ति विभाग के डिवीजन डिनोटिफाई

जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े इन नए 11 शहरों के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।

जियो प्रवक्ता ने बताया कि “11 शहरों में एकसाथ 5जी रोलआउट करने पर हमें गर्व है और जब से हमने True 5G सेवाओं को रोल आउट करना शुरू किया है, तबसे यह हमारे सबसे बड़े लॉन्च में से एक है। इन 11 शहरों के लाखों जियो यूजर्स 2023 की शुरुआत जियो ट्रू 5जी टेक्नोलॉजी के फायदों के साथ करेंगे।

महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के साथ-साथ ये शहर हमारे देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र भी हैं। “जियो की ट्रू 5जी सेवाओं के लॉन्च के साथ ही क्षेत्र को न केवल सबसे अच्छा दूरसंचार नेटवर्क मिलेगा, बल्कि इससे ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और एसएमई व्यवसाय के क्षेत्रों में विकास के नए दरवाजे भी खुलेंगे।

TGT, पीजीटी के पदों को आवेदन की तिथि बढ़ी, हिमाचल में यहां होंगे सेंटर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Technology Shimla

इलेक्ट्रिक वाहन: शिमला में खुलेंगे 5 चार्जिंग स्टेशन, 3 कंपनियों से करार

सरकार प्रदेश में लागू करेगी इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी
शिमला। हिल्स क्वीन शिमला में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही शहर में पांच चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे। नगर निगम ने इसके लिए तीन कंपनियों के साथ करार कर लिया है। जल्द ही इन्हें खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि शिमला को प्रदूषण मुक्त बनाने व खर्चा कम करने के लिए शहर में पांच चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे। इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन खोलने को लेकर स्थान चयनित कर लिए हैं। सरकार ने भी इसके लिए निर्देश दिए हैं। राजस्थान की कंपनी शहर में दो स्टेशन खोलेगी। इसमें एक नगर निगम की टूटीकंडी पार्किंग जबकि दूसरा बालूगंज में खोला जाएगा।
 इसी तरह ईएसएल कंपनी आईजीएमसी नाले के पास बनी नगर निगम पार्किंग और ढींगरा इस्टेट बालूगंज में चार्जिंग स्टेशन बनाएगी। वहीं, तीसरी कंपनी सनफ्यूल चौड़ा मैदान में चार्जिंग स्टेशन बनाएगी।  सरकार ने भी इलेक्ट्रिक बसों के साथ ही अन्य चार्जिंग से चलने वाले वाहनों की संख्या बढ़ाने के लिए कवायद शुरू कर दी है।
भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड और खरीद को देखते हुए शहर में पांच स्टेशन बनाने का फैसला लिया है। आशीष कोहली ने कहा कि जल्द ही शहर में चार्जिंग की सुविधा मिलने से शहरवासियों के साथ साथ सैलानियों को भी फायदा होगा। बता दें कि
सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी को लागू करने के लिए कदमताल शुरू की है। हाल ही में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने बयान में कहा था कि परिवहन विभाग के घाटे को कम करने के लिए यह पॉलिसी कारगर साबित होगी। एचआरटीसी भी इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के साथ ही अन्य विभाग भी इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद करेंगे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Technology

‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ की वेबसाइट लॉन्च, दर्शकों के लिए 31 मार्च को खुलेंगे दरवाजे

‘द ग्रैंड थिएटर’ में बैठ सकेंगे दो हजार दर्शक

मुंबई। सपनों के शहर मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (एनएमएसीसी) बनाया जा रहा है। आज सेंटर की वेबसाइट का ऑफिशियल लॉन्च किया गया। 31 मार्च, 2023 तक यह सेंटर आकार ले लेगा और इसे दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा।

वेबसाइट लॉन्च के मौके पर जारी एक वीडियो में ईशा अंबानी ने आर्ट के लिए अपनी मां नीता अंबानी के समर्पण को सलाम किया। उन्होंने बताया कि पिछले 50 वर्षों से नीता अंबानी रोज नृत्य की साधना कर रही हैं। एक बिजनेस वुमन, स्पोर्टस लवर, लीडर और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन से पहले उनकी मां एक भरतनाट्यम डांसर हैं।

कांग्रेस की जीत और मुख्यमंत्री पद को लेकर क्या बोले मुकेश अग्निहोत्री-जानिए 

नीता अंबानी ने वीडियो में कहा कि ‘आज मैं जो कुछ हूं नृत्य की वजह से ही हूं। भारत में मूर्तिकला, नृत्य, संगीत, नाटक, चित्रकारी आदि की एक परंपरा रही है। मेरा सपना है कि भारत की कला की यह खुशबू दुनिया तक पहुंचे। मेरे बचपन के सपने को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ने पूरा किया है। मुझे उम्मीद है कि यहाँ आकर कलाकार अपनी कल्पना की उड़ान भर पाएंगे।“

‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (एनएमएसीसी) में एक तीन मंजिला इमारत में परफॉर्मिंग और विजुअल आर्ट्स का प्रदर्शन होगा। परफॉर्मिंग आर्ट के लिए ‘द ग्रैंड थिएटर, द स्टूडियो थिएटर और द क्यूब जैसे शानदार थिएटर बनाए जाएंगे। इन सभी में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। ‘द ग्रैंड थिएटर’ में 2 हजार दर्शक एक साथ कार्यक्रमों का मजा उठा सकेंगे। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रदर्शनी के लिए 16 हजार वर्ग फीट में फैला एक चार मंजिला आर्ट हाउस भी लॉन्च होगा।

Bank Jobs: इस बैंक में 551 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News Technology State News

सावधान ! QR Code से करते हैं पेमेंट तो रहें सावधान, खाते से उड़ सकता है पैसा

इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है ये Scam,

जमाना ऑनलाइन का है और आजकल हर काम ऑनलाइन ही होते हैं। ऑनलाइन काम जल्दी तो हो जाता है लेकिन इसके साथ ही इसमें खतरा भी बढ़ जाता है। ऑनलाइन फ्रॉड के किस्से तो आप रोज खबरों में सुनते और पढ़ते ही होंगे। हर रोज किसी न किसी तरह की ठगी होती रहती है और लोगों को सावधान भी किया जाता है कि सावधानी बरतें। हम आपको आज ऐसे ही एक फ्रॉड या स्कैम के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इन दिनों QR Code Scam तेजी से बढ़ रहा है।

शिमला : इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट डिपॉर्टमेंट नार्थ जॉन की बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू 

आप भी किसी भी जगह पर कैश पेमेंट करने से आसान QR Code स्कैन करना ही मानते होंगे। इससे पैसे निकालने का झंझट भी नहीं रहता और छुट्टे पैसे की लेन-देन से भी बच जाते हैं। लेकिन इस तरह के स्कैम के बाद आपको और सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि इससे आप जैसे ही QR Code स्कैन करेंगे आपके पैसे स्कैमर्स के अकाउंट में पहुंच जाएंगे। पहले भी कई सिक्योरिटी रिसर्च फर्म इसको लेकर रिपोर्ट कर चुके हैं।

हिमाचल में घर बनाना अब और भी महंगा, सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए दाम

QR Code Scam में आप दो तरीके से शिकार हो सकते हैं। हम आपको उदाहरण देकर समझाते हैं। पहले केस में आपको कोई व्यक्ति किसी साइट या मैसेज के माध्यम से पेमेंट देने की बात कह कर क्यूआर कोड स्कैन करवा सकता है। जैसे कि हाल ही में एक महिला ने OLX पर कुछ प्रोडक्ट को बेचने के लिए लिस्ट किया था उसे खरीदने के लिए स्कैमर ने मैसेज किया। वो लिस्टेड प्राइस पर ही प्रोडक्ट को खरीदने के लिए तैयार था।

इसके बाद उसने वॉट्सऐप पर महिला को क्यूआर कोड सेंड किया। स्कैमर का दावा था वो महिला को पेमेंट करना चाहता है। पेमेंट रिसीव करने के लिए फोन पे या जी पे से कोड को स्कैन करें और UPI पिन एंटर करें। ऐसा करते ही महिला के अकाउंट से पैसे कट गए जिसको लेकर उसने तुरंत साइबर क्राइम में रिपोर्ट की।

दूसरा तरीका है किसी भी दुकान में QR Code बदलना। इसमें स्कैमर पब्लिक प्लेस पर जैसे पेट्रोल पंप या शॉप में लगे क्यूआर कोड को अपने QR Code से बदल देते हैं। ऐसे में पेमेंट करने पर स्कैमर के अकाउंट में पैसे चले जाते हैं।

इसके बारे में दुकानदार को भी काफी बाद में पता चलता है। इस वजह से किसी को शॉप पर पेमेंट करते समय जब आप क्यूआर कोड स्कैन करें तो एक बार वैरिफाइड नाम को लेकर दुकानदार से जरूर कन्फर्म कर लें। अगर किसी क्यूआर कोड को स्कैन करने पर आपको अंजान वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है तो सावधान हो जाएं।

एक बात ध्यान में रखने बेहद जरूरी है कि किसी भी पेमेंट को रिसीव करने के लिए आपको कोई UPI पिन एंटर करने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में कोई आपको पेमेंट सेंड करने के बदले क्यूआर कोड स्कैन करने कह रहा है तो ऐसा ना करें और इसके बारे में तुरंत साइबर थाने को रिपोर्ट करें। सावधानी और सतर्कता के कारण ही आप इस तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं।

कुल्लू : सड़क से बाहर निकली HRTC की बस-खाई में गिरने से बची, 40 यात्री थे सवार

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें