Categories
Weather Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में इस बार कम हुई बारिश-बर्फबारी, शिमला शहर हिमपात को तरसा

9 फरवरी से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

शिमला। हिमाचल प्रदेश में इस बार सर्दियों में बहुत कम बारिश-बर्फबारी हुई है। खासकर सोलन, शिमला, मंडी और किन्नौर जिले में काफी कम बादल बरसे हैं। शिमला शहर में 2009 के बाद इस बार सबसे कम बर्फबारी हुई है। ऐसे में 9 फरवरी से प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे ऊंची चोटियों पर बर्फबारी व निचले मध्यवर्ती इलाको में आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।

शिमला शहर में इस बार एक बार भी अच्छी बर्फबारी नहीं हुई। जाखू की पहाड़ी व शिमला के साथ लगते कुफरी में भी एक-दो बार हल्का हिमपात हुआ है। इससे पूर्व वर्ष 2009-10 में शिमला शहर में 4.5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी जबकि इस बार 6 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।

मंडी : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, कब होंगे इंटरव्यू-पढ़ें खबर

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ सुरेंद्र पाल का कहना है कि आने वाले दिनों में 7 और 8 फरवरी को मौसम साफ रहेगा फिर उसके बाद 9 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में प्रवेश करेगा जिसका असर 2 दिन तक रहेगा।

डॉ सुरेंद्र पाल ने कहा कि दिन के तापमान सामान्य से 4 और 5 डिग्री अधिक चल रहे हैं वहीं न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो वह सामान्य से कम चल रहे हैं। 10 फरवरी के बाद प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *