Categories
Top News Himachal Latest Jobs/Career Hamirpur

हमीरपुर में भरे जाएंगे जेबीटी के 41 पद, साक्षात्कार की तिथियां तय

बैचवाइज आधार पर भरी जाएंगे पोस्टें

हमीरपुर। जिला हमीरपुर में जेबीटी के 41 खाली पद बैचवाइज भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे। इनके लिए 9 और 10 मार्च को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कुलभूषण राकेश धीमान ने बताया कि 9 मार्च को जिला हमीरपुर के उम्मीदवारों और 10 मार्च को अन्य जिलों के उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आरएंडपी नियमों के तहत योग्यता रखने वाले और जेबीटी/डीएड/डीएलएड/बीएड जेबीटी टेट पास करने वाले अभ्यर्थी इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

इन 41 पदों में जनरल वर्ग के 16 पद और जनरल ईडब्ल्यूएस के 8 पद हैं। इनके लिए वर्ष 2010 तक के बैच के पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है। एससी के 7 पदों के लिए वर्ष 2012 तक, एससी आईआरडीपी के 2 पदों के लिए नवीनतम बैच तक, ओबीसी के 2 पदों के लिए वर्ष 2012, ओबीसी आईआरडीपी के एक पद के लिए भी 2012 और एसटी के 5 पदों के लिए नवीनतम बैच तक के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है।

उपनिदेशक ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार रोजगार कार्यालय में पंजीकृत अन्य जिलों के पात्र उम्मीदवार भी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र, आवश्यक दस्तावेजों और शैक्षणिक योग्यता से संंबंधित जानकारी उपनिदेशक कार्यालय की वेबसाइट डीडीईईहमीरपुर डॉट ओआरजी डॉट इन और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट हिमाचल डॉट एनआईसी डॉट इन एलीमेंटरी एजूकेशन पर उपलब्ध करवा दी गई है।

पात्र उम्मीदवार वेबसाइट से बायोडाटा फार्म डाउनलोड करके निर्धारित तिथि को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222749 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *