Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

जाइका के जोगिंद्रनगर आउटलेट में मिलेंगे ऑर्गेनिक उत्पाद-हुआ शुभारंभ

मुख्य परियोजना निदेशक नागेश गुलेरिया ने किया आगाज

शिमला/जोगिंद्रनगर। जाइका वानिकी परियोजना ने जोगिंद्रनगर में आउटलेट खोल दिया है। मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया ने यह आउटलेट जनता को समर्पित किया।

उन्होंने यहां पूजा-अर्चना कर इस आउटलैट का शुभारंभ किया। शहर के बीचो-बीच यानी वन मंडल जोगिंद्रनगर परिसर में अब जाइका वानिकी से जुड़े स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सभी तरह के उत्पादों की बिक्री होगी।

धर्मशाला में किसने ली लाहौल-स्पीति की छात्रा की जान, जांच में जुटी पुलिस

 

टौर के पत्तल, पाइन नीडल से बने उत्पाद, बैग, आचार, कोदे का आटा, काला मटर, लाल चावल, किन्नौरी राजमाह, हिमाचली टोपी और शॉल समेत कई तरह के उत्पाद इस आउटलैट में उपलब्ध होंगे।

जाइका वानिकी परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जाइका से जुड़े स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सभी प्रकार के उत्पाद बाजार से बेहतरीन और अच्छी कीमत पर उपलब्ध हैं।

हिमाचल : महिलाओं को 1500 रुपए भत्ते को लेकर बड़ी अपडेट- सीएम ने की यह घोषणा

 

 

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के सभी वन मंडल स्तर पर आउटलेट खोले जाएंगे।

इस अवसर पर हिमाचल दौरे पर आई जाइका श्रीलंका में सेवाएं दे रही जेंडर एक्सपर्ट नाकाजीमा और जाइका इंडिया की प्रतिनिधि इनागाकी ने जाइका के ऐसे प्रयासों की सराहना की।

नाकाजीमा और इनागाकी ने जाइका के हिम ट्रेडिशन ब्रांड की भी तारीफ की। इस अवसर पर जाइका की प्रतिनिधि भी उपस्थित रही।

नूरपुर रोड से गुलेर और बैजनाथ से कांगड़ा इस दिन से चल सकती है ट्रेन

 

दूरदराज क्षेत्रों में पहुंची नाकाजीमा व इनागाकी

जाइका श्रीलंका में सेवाएं दे रही जापान की प्रतिनिधि एवं जेंडर एक्पर्ट नाकाजीमा और जाइका इंडिया की प्रतिनिधि इनागाकी जिला मंडी के दूरदराज क्षेत्रों में पहुंची। उन्होंने जाइका से जुड़े स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से सीधा संवाद किया।

ग्राम वन विकास समिति जालपा के अंतर्गत दारट बगला में महिलाओं द्वारा हल्दी उत्पादन के प्रयासों की खूब सराहना की। उन्होंने ग्राम वन विकास समिति पंचजन द्वारा की जा रही मशरूम की खेती का मुआयना किया।

हिमाचल : किसानों से खरीदे जाने वाले दूध में 6 रुपए की बढ़ोतरी- अब मिलेंगे 37 रुपए

 

नाकाजीमा और इनागाकी ने मंडी जिला के गुम्मा के समीप दूरदराज गांव जनवान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से सीधा संवाद किया।

इस अवसर पर मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया ने यहां के सभी स्वयं सहायता समूहों का हौसला बढ़ाया और हर तरह के उत्पाद तैयार करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

जाइका की नर्सरी व पौधरोपण पर फिदा हुई जापानी

मंडी जिला के चौंतड़ा स्थित जाइका वानिकी परियोजना की नर्सरी और जालपा के जंगलों में हुए पौधरोपण को देख जापान की प्रतिनिधि काफी उत्साहित हुई।

मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया के नेतृत्व वाली टीम ने नर्सरी और पौधरोपण क्षेत्र का निरीक्षण किया। नागेश गुलेरिया ने जाइका की नर्सरियों में तैयार किए जा रहे सभी प्रजातियों के पौधों की जानकारी दी।

हिमाचल के इन पांच जिलों में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना

 

मुख्यमंत्री बोले- लोकसभा चुनाव से पहले भरा जा सकता है मंत्री का खाली एक पद

 

हिमाचल कैबिनेट विस्तार : राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा ने मंत्री पद की ली शपथ

धर्मशाला डाक मंडल के तहत बीमा एजेंट बनने का अवसर, करें आवेदन 

हिमाचल : विधायक रवि ठाकुर ने नकारे पूर्व मंत्री के आरोप, बोले-करेंगे मानहानि का दावा 

हमीरपुर : आईटीआई लंबलू में चार कंपनियों ने 44 प्रशिक्षुओं का किया चयन

विधवा महिलाओं को बच्चों की उच्च शिक्षा की नो टेंशन, सरकार करेगी खर्च
हमीरपुर में सेल्स ऑफिसर के 30 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार, बचे दो दिन

इस जिला में स्टाफ नर्स के भरे जाएंगे 21 पद-जानें डिटेल

हिमाचल : किसानों से खरीदे जाने वाले दूध में 6 रुपए की बढ़ोतरी- अब मिलेंगे 37 रुपए 

मंडी अग्निवीर भर्ती : बिना एडमिट कार्ड के रैली में नहीं मिलेगा प्रवेश 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Mandi State News

मंडी : पहले पी शराब फिर महिला से किया दुष्कर्म, विरोध करने पर ले ली जान

जोगिंदर नगर में मंडी-पठानकोट हाईवे पर हुई थी वारदात

जोगिंदर नगर। मंडी जिला के जोगिंदर नगर में 55 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म व हत्या का मामला पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो नाबालिग भी वारदात को अंजाम देने में शामिल हैं।

हिमाचल कैबिनेट : वन मित्र योजना को मंजूरी, फॉरेस्ट गार्ड के भरे जाएंगे 100 पद

नशे में धुत्त पांचों आरोपियों ने पहले तो महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।

आरोपी सन्नी कुमार (21 वर्ष), राकेश कुमार (31 वर्ष) निवासी जिमजिमा, जोगिंदर नगर, जिला मंडी के रहने वाले हैं वहीं शिवम (23 वर्ष) खंडोल, भवारना जिला कांगड़ा का रहने वाला है जो कि चौंतड़ा में रहता है।

हिमाचल में कोरोना ने ली दो लोगों की जान, मंडी और कुल्लू के थे निवासी

दो आरोपी नाबालिग हैं। आरोपियों में से चार आपस में रिश्तेदार है तथा घटनास्थल के करीबी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने पांचों आरोपियों को करीबी जंगल से पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार मामला 8 अक्तूबर रविवार रात का है। रात को ये पांचों आरोपी मजदूरी कर पिकअप में घर लौट रहे थे। ये सभी आरोपी चरान का काम करते हैं।

हिमाचल में पीजीटी भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर 

रविवार रात को ये पांचों आरोपी मजदूरी कर सरकाघाट से पिकअप में घर लौट रहे थे। मंडी-पठानकोट हाईवे पर जोगिंदर नगर के अपरोच रोड पर इन्हें यहां नशे की हालत में महिला सत्या देवी मिली।

इन सबने वहीं रेन शेल्टर में साथ बैठकर शराब पी। नशे में धुत्त होकर आरोपियों ने सत्या देवी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। सत्या देवी ने इसका विरोध किया और चिल्लाने लगी तो इन सब ने मिलकर न सिर्फ दुष्कर्म को अंजाम दिया बल्कि महिला का दुपट्टे से गला घोंट उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को वहीं छोड़कर भाग गए।

हिमाचल : OBC के छात्र भी ले सकेंगे UPSC व HPPSC परीक्षाओं की कोचिंग 

सोमवार सुबह रेन शेल्टर में महिला का शव लोगों ने संदिग्ध हालत में देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने भी मौके पर पहुंच कर तमाम जानकारी जुटाई।

इस मामले में सीसीटीवी से पुलिस को अहम सुराग मिले। वारदात स्थल के समीप ही एक सीसीटीवी लगा था, जिसमें ज्यादातर वारदात कैद भी हो गई थी।

इसे पुलिस को अहम सुराग मिले और आरोपियों को फरार होने से पहले की पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान अरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल किया है।

वहीं पुलिस घटना में संलिप्त दो नाबालिगों को लेकर भी नियमानुसार प्रक्रिया अमल में ला रही है। पुलिस ने पांचों के खिलाफ हत्या तथा बलात्कार का मामला दर्ज किया है। आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

हिमाचल : जल शक्ति विभाग के इन कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिला तोहफा

हिमाचल में कोरोना ने ली दो लोगों की जान, मंडी और कुल्लू के थे निवासी

 

हिमाचल : इस्तेमाल न हो रहे स्कूल भवनों को लेकर शिक्षा मंत्री की बड़ी बात 

हिमाचल में क्यों हो रही छप्पर फाड़ बारिश, तथ्यों में हुआ बड़ा खुलासा

हिमाचल : SOS परीक्षा नियमों में संशोधन, आवेदन से पहले जरूर पढ़ें

हिमाचल सीपीएस नियुक्ति मामला : सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने आवेदन किया खारिज 

हिमाचल : कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के सभी मामले वापिस लेगी सरकार

ये है हिमाचल का पहला अत्याधुनिक तकनीक से तैयार सामान्य सुविधा केंद्र

त्रियूंड के बाद मांझी खड्ड में इंग्लैंड टीम की मौज-मस्ती, भा रही धौलाधार की हसीन वादियां
HRTC ने जारी की फाइनल लगेज लिस्ट : जानें किस सामान की नहीं लगेगी टिकट, क्या जाएगा फ्री

हिमाचल : नौकरी का मौका, भरे जाएंगे 76 पद- यहां करें आवेदन
ABHA कार्ड क्या है, जानिए इसके फायदे और कैसे बना सकते हैं पढ़ें डिटेल

हिमाचल में एक बेटी पर मिलेंगे दो लाख, दो पर दिया जाएगा एक लाख रुपए का इंसेंटिव
ऊना : मोटर ड्राइविंग व हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी ऑपरेटर ट्रेनिंग को करें आवेदन
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

बिंदल बोले- PWD के बड़े अधिकारी पर पानी फेंकने के मामले ने खोली सरकार की पोल

कांग्रेस सरकार के अंदर किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं

शिमला। मंडी जिला के जोगिंदर नगर में कांग्रेस नेता द्वारा पीडब्ल्यूडी (PWD) सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के साथ बदसलूकी करने के मामले में भाजपा मुखर हो गई है। हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में 21 सितंबर को भाजपा ने प्वाइंट ऑफ आर्डर के तहत मामला उठाया तो आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने इसकी निंदा की है।

मानसून सत्र : 3 साल में कांगड़ा जिला से एक सरकारी कार्यालय स्थानांतरित, 36 किए बंद

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि मंडी जिला के जोगिंदर नगर में हुई घटना ने सरकार की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पीडब्ल्यूडी के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के कमरे में कांग्रेस के नेता कुछ लोगों के साथ दाखिल होते हैं। कमरे को अंदर से कुंडी लगा करके बंद कर देते हैं और बड़े अफसर की घेराबंदी करते हैं। वहां पर बंद कमरे के अंदर क्या-क्या अश्लीलता होती है और किस प्रकार से अफसर के मुंह पर पानी फेंक कर उन्हें डराया धमकाया जाता है, यह अति निंदनीय है।

हिमाचल मानसून सत्र : आउटसोर्स कर्मियों के मुद्दे पर तपा सदन-विपक्ष की नारेबाजी-वॉकआउट किया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि यह घटना इस बात का द्योतक है कि कांग्रेस राज में ठेकेदारों की दादागिरी किस कदर बढ़ गई है। वर्तमान कांग्रेस सरकार के अंदर किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं रहा है। केवल भाई भतीजावाद सर चढ़ के बोल रहा है। एक सुपरिटेंडेंट इंजीनियर स्तर के अधिकारी की यह स्थिति है तो जूनियर इंजीनियर और एसडीओ की क्या मजाल है कि वह कांग्रेस के नेताओं के सामने कुछ बोल सके।

बिंदल ने कहा कि यह स्थिति अत्यंत दयनीय है, चिंता करने वाली है और प्रदेश के विकास के अंदर बाधक है। सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने इसकी शिकायत एसपी मंडी को भी की है, जिस पर प्रशासन को कड़ा संज्ञान लेना चाहिए।

हिमाचल : शिक्षकों के 5291 पद भरने को मंजूरी, DM और PET को लेकर भी निर्देश जारी

 

बता दें कि 21 सितंबर को हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने भी प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत मामला उठाया था। प्रकाश राणा के अनुसार मामला एसडीओ के अस्थाई ऑर्डर को लेकर था। कांग्रेसी नेता ऑफिस में आए और टेबल पर रखा पानी का गिलास अधिकारी के मुंह पर फेंक दिया।

कांगड़ा जिला के विवेक टलवाल का मैया तेरी मूरत भजन रिलीज, लोगों को आ रहा पसंद

 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जानकारी दी कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरंत प्रभाव से कहा कि यदि कोई भी विधायक या व्यक्ति किसी प्रशासनिक अधिकारी या सरकारी कर्मचारियों के साथ बदतमीजी करता है तो उसके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। हमने एफआईआर दर्ज करवा दी है। यह सरकार की पारदर्शिता है।

कांगड़ा के नूरपुर निवासी रेलवे कर्मी का लुधियाना में मर्डर, मिली थी पिता की नौकरी

 

हिमाचल : एक हफ्ते में निकलेगा वेटरनरी फार्मासिस्ट सहित इन पोस्ट कोड का रिजल्ट

 

पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर स्थित चक्की पुल को लेकर बड़ी अपडेट

 

हिमाचल मानसून सत्र : करुणामूलक आधार पर नौकरी को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की बड़ी बात

 

बथाऊधार-राजगढ़ HRTC बस पनेली के पास हुई खराब, अंधेरे में परेशान हुए यात्री

 

HRTC के लिए घाटे का सौदा रहीं करोड़ों खर्च कर खरीदीं JNNURM की बसें

 

चिंतपूर्णी-मुबारकपुर रोड पर लैंडस्लाइड : गाड़ी पर गिरे पत्थर, देखते ही देखते भड़की आग

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Mandi State News

जोगिंदर नगर में बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ*त : ननिहाल पक्ष ने पिता पर लगाए संगीन आरोप

गांव में महिलाओं ने भी किया भारी हंगामा, मौके पर पुलिस

जोगिंदर नगर । मंडी जिला के जोगिंदर नगर में विकास खंड चौंतड़ा की पस्सल पंचायत में आठ साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मामले में बच्ची के ननिहाल वालों और ग्रामीणों ने बच्ची के पिता पर संगीन आरोप लगाए हैं और उसको ही बच्ची की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

ननिहाल पक्ष के लोगों का आरोप है कि बच्ची के पिता ने ही उसको कोई जहरीला पदार्थ दिया है जिससे उसकी मौत हुई है। शनिवार को ये मामला इतना गरमा गया कि ग्रामीणों ने सुबह ही पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चौंतड़ा में चक्का जाम कर दिया।

गुस्साए ग्रामीणों ने मामले की कड़ी जांच को लेकर और आरोपी बाप को हत्या के मामले में गिरफ्तार करने की मांग की है। करीब एक माह पहले बच्ची की मां की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। बच्ची पिता के साथ ही रह रही थी। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्ची के पिता ने ही उसको जहर देकर मारा है।

इससे पहले भी कुछ महीने में ही परिवार में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है जिसे लेकर ही ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि इस बच्ची के गंभीर बीमार होने पर जब उसके ननिहाल पक्ष ने पुलिस में शिकायत की थी तो पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किया जाना संदेह पैदा करता है।

कुल्लू-मंडी वाया पंडोह मार्ग फिर बंद, 6 मील के पास हुआ लैंडस्लाइड

 

आरोप है कि बच्ची को कुछ दिनों से जहरीला पदार्थ दिया जा रहा था, जिससे वह बीमार हो गई। बच्ची को तुरंत विवेकानंद अस्पताल ले जाया गया और इस बारे में किसी को सूचित भी नहीं किया गया।

यहां से बच्ची को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस बात का पता चलने के बाद से ही ननिहाल पक्ष और ग्रामीणों में रोष है।

लोगों ने सुबह ही पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चौंतड़ा में चक्का जाम कर दिया। एसडीएम जोगिंदर नगर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करवाकर किसी तरह जाम खुलवाया।

वहीं, गांव में महिलाओं ने भी भारी हंगामा किया। यहां महिलाओं ने घर के आंगन में लकड़ियां जमा कर दी हैं और मुकदमा दर्ज होने के बाद बच्ची का अंतिम संस्कार करने का ऐलान किया है। मौके पर पुलिस टीम मौजूद है और लोगों को शांत करवाने की कोशिश जारी है।

हमीरपुर में मानवता शर्मसार : ससुराल वालों ने काटे बहू के बाल, मुंह किया काला

 

हिमाचल के लोगों को बड़ी राहत : अब घर बैठे कर सकेंगे बिजली बिलों का भुगतान

KBC में बोलीं हिमाचल की आंगनबाड़ी वर्कर जैतून, काम ज्यादा पर वेतन बहुत ही कम

 

KBC : चंबा की आंगनबाड़ी वर्कर जैतून ने दिया प्रश्न का सही जवाब फिर भी नहीं जीत सकीं 12 लाख 50 हजार रुपए

 

हिमाचल कैबिनेट बैठक : भरे जाएंगे पुलिस कॉन्स्टेबल के 1226 पद, इन शिक्षकों को राहत 

 

शिमला : गलत पार्किंग ने मुसीबत में डाला, सड़क से लुढ़का डाक विभाग का ट्रक

 

HP Cabinet : हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की स्थापना करने का निर्णय

मणिमहेश यात्रा : इस बार एक साथ शुरू होगा डल तोड़ने और राधाष्टमी शाही स्नान का शुभ मुहूर्त

 

चंबा : सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती, 20 सितंबर से कैंपस इंटरव्यू

 

हमीरपुर में भरा जाएगा चपरासी का ये पद, कैसे और कहां करें आवेदन-जानें 

जॉब अलर्ट ऊना : फील्ड अप्रिंटिस व एन्टरप्रेन्योर डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ