Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Hamirpur State News

हमीरपुर में मानवता शर्मसार : ससुराल वालों ने काटे बहू के बाल, मुंह किया काला

सास सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिला हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में एक महिला के बाल काटने के बाद उसका मुंह काला कर दिया गया। इस पूरी घटना को किसी और ने नहीं बल्कि महिला के ही ससुराल वालों ने अंजाम दिया है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी पूरी निजी पूंजी आपदा राहत कोष में दी दान

स्थानीय लोग खड़े-खड़े तमाशा देखते रहे और अपने मोबाइल फोन में सारी घटना रिकॉर्ड करते रहे, लेकिन किसी ने भी महिला के ससुराल वालों को ऐसा करने से नहीं रोका। कुछ लोगों ने तो उल्टा ससुराल वालों का इस घटना में साथ दिया।

हालांकि अभी तक यहां स्पष्ट नहीं है कि ससुराल वालों ने ऐसा क्यों किया। न ही पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।

KBC में बोलीं हिमाचल की आंगनबाड़ी वर्कर जैतून, काम ज्यादा पर वेतन बहुत ही कम

जानकारी के मुताबिक, ये मामला 31 अगस्त का है। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लिया और पीड़ित महिला को ढूंढ कर उसके बयान करवाए। मामला भोरंज थाने में दर्ज है। मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना 31 अगस्त की है, जब वह अपने घर पहुंची तो स्थानीय निवासी राजो देवी, केसरी देवी और रमेश चंद इनके घर आए।

महिला की सास आशा देवी घर पर ही मौजूद थी, उसके साथ मिलकर सभी ने पीड़िता के साथ लड़ाई व मारपीट की। इसके बाद पीड़िता की सास ने उसको पकड़ा और उसके बाल कैंची से काट दिए व उसके मुंह पर कालिख पोत दी।

हमीरपुर : सास ने काटे बाल, फिर मुंह पर पोती कालिख-दुपट्टे से हाथ बांध गांव में घुमाया

 

इसके बाद उसकी सास आशा देवी और राजो देवी ने दुपट्टे से उसे बांधकर गांव में घुमाने ले गई। इस दौरान गांव के एक अन्य व्यक्ति प्रताप सिंह ने पीड़िता का रास्ता रोका और उसे थप्पड़ मार दिया।

बता दें कि इस संदर्भ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर आज वायरल हुआ। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला पुलिस हमीरपुर द्वारा उक्त वीडियो के संदर्भ में छानबीन करने पर पाया गया कि जिला पुलिस के समझ इस संदर्भ में कोई भी शिकायत या जानकारी नहीं दी गई है।

इस पर पुलिस ने अपने स्थानीय व विभागीय स्त्रोतों से इस वायरल वीडियो के संदर्भ में जानकारी जुटाई। इसमें पाया गया कि उक्त मामला थाना भोरंज के तहत चम्योग गांव का है। थाना प्रभारी भोरंज ने पीड़िता महिला से मिलकर पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली।

चंबापत्तन : ब्यास नदी में डूबा रैंखा का सुमन, अब तक नहीं मिला सुराग

पीड़िता की शिकायत पर थाना भोरंज में आईपीसी की धारा 451, 355, 354A, 509, 341, 323, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने स्वयं भी पीड़िता से मुलाकात की और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

सोमवार से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होना है। इससे पहले प्रदेश में इस तरह के जघन्य अपराध की खबर सामने आने से सरकार की मुश्किलें बढ़ना तय है।

इस मामले पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि यह मामला दुर्भाग्यपूर्ण है। हिमाचल प्रदेश में इस तरह के मामले सामने नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है और तफ्तीश कर रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कांगड़ा : गर्मी से लोगों को मिली राहत, पर आकाश गर्जना से सहमे लोग 

 

 

KBC : चंबा की आंगनबाड़ी वर्कर जैतून ने दिया प्रश्न का सही जवाब फिर भी नहीं जीत सकीं 12 लाख 50 हजार रुपए

 

हिमाचल कैबिनेट बैठक : भरे जाएंगे पुलिस कॉन्स्टेबल के 1226 पद, इन शिक्षकों को राहत 

 

शिमला : गलत पार्किंग ने मुसीबत में डाला, सड़क से लुढ़का डाक विभाग का ट्रक

 

HP Cabinet : हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की स्थापना करने का निर्णय

मणिमहेश यात्रा : इस बार एक साथ शुरू होगा डल तोड़ने और राधाष्टमी शाही स्नान का शुभ मुहूर्त

 

चंबा : सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती, 20 सितंबर से कैंपस इंटरव्यू

 

हमीरपुर में भरा जाएगा चपरासी का ये पद, कैसे और कहां करें आवेदन-जानें 

जॉब अलर्ट ऊना : फील्ड अप्रिंटिस व एन्टरप्रेन्योर डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *