Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kangra Lahoul Spiti State News

धर्मशाला में किसने ली लाहौल-स्पीति की छात्रा की जान, जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर के पास नोरबूलिंग्का में किराये के कमरे में रहती थी

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में पुलिस थाना धर्मशाला के तहत फतेहपुर में छात्रा की हत्या से सनसनी फैल गई है। ये छात्रा 12वीं कक्षा की छात्रा थी जो कि फतेहपुर के समीप नोरबूलिंग्का (Norbulingka) में किराये के कमरे में रह रही थी।

छात्रा लाहौल-स्पीति जिला की रहने वाली थी। छात्रा की हत्या किसने कब और क्यों की इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

हिमाचल : महिलाओं को 1500 रुपए भत्ते को लेकर बड़ी अपडेट- सीएम ने की यह घोषणा

 

जानकारी के अनुसार नोरबूलिंग्का (Norbulingka) में 11 दिसंबर (सोमवार) की रात छात्रा के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उसका शव कमरे में देखा और इस बात की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना धर्मशाला से टीम मौके पर पहुंची। छात्रा कमरे में मृत पड़ी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला अस्पताल भेजा। सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए गए। मौके से छात्रा का फोन भी बरामद किया गया है।

नूरपुर रोड से गुलेर और बैजनाथ से कांगड़ा इस दिन से चल सकती है ट्रेन

 

प्रारंभिक जांच के अनुसार मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। मामले की सूचना मिलने पर छात्रा के परिजन मंगलवार को धर्मशाला पहुंच गए हैं। छात्रा की आयु करीब 18 साल बताई जा रही है।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को बीती देर रात मिली जिसके तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की।

हिमाचल : किसानों से खरीदे जाने वाले दूध में 6 रुपए की बढ़ोतरी- अब मिलेंगे 37 रुपए

 

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में फिलहाल कुछ सस्पेक्ट्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि वारदात के समय कमरे में छात्रा के अलावा और लोग भी मौजूद थे। एसपी ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

साइड स्टोरी : राजगीर से जयसिंहपुर के साथ पिता की संभाली विरासत, अब यादविन्द्र गोमा बने मंत्री

 

फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के असली कारणों का पता चल पाएगा।

पुलिस ने छात्रा का मोबाइल फोन भी कब्जे ले लिया है। पुलिस फोन में चैटिंग खंगालेगी और इसकी सीडीआर मंगवाएगी। इसी के साथ छात्रा के सोशल मीडिया अकाउंट भी चेक किए जाएंगे।

हिमाचल के इन पांच जिलों में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना

 

मुख्यमंत्री बोले- लोकसभा चुनाव से पहले भरा जा सकता है मंत्री का खाली एक पद

 

हिमाचल कैबिनेट विस्तार : राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा ने मंत्री पद की ली शपथ

धर्मशाला डाक मंडल के तहत बीमा एजेंट बनने का अवसर, करें आवेदन 

हिमाचल : विधायक रवि ठाकुर ने नकारे पूर्व मंत्री के आरोप, बोले-करेंगे मानहानि का दावा 

हमीरपुर : आईटीआई लंबलू में चार कंपनियों ने 44 प्रशिक्षुओं का किया चयन

विधवा महिलाओं को बच्चों की उच्च शिक्षा की नो टेंशन, सरकार करेगी खर्च
हमीरपुर में सेल्स ऑफिसर के 30 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार, बचे दो दिन

इस जिला में स्टाफ नर्स के भरे जाएंगे 21 पद-जानें डिटेल

हिमाचल : किसानों से खरीदे जाने वाले दूध में 6 रुपए की बढ़ोतरी- अब मिलेंगे 37 रुपए 

मंडी अग्निवीर भर्ती : बिना एडमिट कार्ड के रैली में नहीं मिलेगा प्रवेश 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *