Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

HRTC ने जारी की फाइनल लगेज लिस्ट : जानें किस सामान की नहीं लगेगी टिकट, क्या जाएगा फ्री

बच्चों की ट्रॉली और तिपहिया साइकिल फ्री ले जा सकते हैं

शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में लगेज पॉलिसी को लेकर फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में हर सामान की विस्तार से जानकारी दी गई है कि HRTC की बसों में किस सामान का कितना टिकट लगेगा और किस सामान का टिकट नहीं लगेगा। आपको विस्तार से आपको बताते हैं फाइनल लगेज लिस्ट के बारे में …

मंडी : रिटायर शास्त्री चिंत राम के खाते में आए 36850 रुपए, खुशी से झूमा परिवार

HRTC लगेज पॉलिसी के तहत किसी भी यात्री के साथ घरेलू सामान 30 किलोग्राम तक अथवा किसी भी आकार के दो बैग फ्री ले जाए जा सकते हैं।बच्चों की ट्रॉली और बच्चों की तिपहिया साइकिल, यात्री के लिए व्हील चेयर, यात्री के साथ लैपटॉप (अधिकतम 2) और सेब का बॉक्स (उपहार पैक), सेब की एक पेटी (फुल पेटी) भी निशुल्क ले जा सकते हैं।

एक यात्री के साथ एक फुल सेब की पेटी या सेब का बॉक्स उपहार पैक ही मान्य है। यदि सेब की एक फुल पेटी व सेब का बॉक्स उपहार पैक यात्री के साथ होने पर सेब की एक पेटी (फुल) को ही निशुल्क माना जाएगा।

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन 56 पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया

नई सामान दरों में ऑफिस चेयर/डाइनिंग चेयर(लोहा/लकड़ी), सिलाई मशीन/पंखा किसी भी प्रकार का, प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी(संख्या एक से तीन), बिना यात्री व्हील चेयर, यात्री के साथ लैपटॉप(दो से ज्यादा), 21 इंच तक एलसीडी/एलईडी टीवी और एलसीडी/एलईडी मॉनिटर, सेब का बॉक्स (एक उपहार पैक) एक यात्री के साथ एक से ज्यादा, पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां(20 किलोग्राम तक) और पिंजरे में बंद पक्षी के लिए एक यात्री किराए का चौथा भाग किराया देना होगा।

हिमाचल में एक बेटी पर मिलेंगे दो लाख, दो पर दिया जाएगा एक लाख रुपए का इंसेंटिव

वहीं, सोफा चेयर सिंगल सीट, फोल्डिंग बेड/सिंगल बेड (लकड़ी/लोहा), प्लास्टिंग/फोल्डिंग कुर्सी (4 से 6), साइकिल, डेस्कटॉप कंप्यूटर के साथ LCD/LED मॉनिटर, 21 से 40 इंच तक LCD/LED TV और LCD/LED मॉनिटर, सेब की पेटी (फुटी पेटी), पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां (40 किलोग्राम तक), किसी भी प्रकार का बैग/बैगेज/बॉक्स जिसमें ऑटोमोबाइल स्पेटर पार्ट्स/इलेक्ट्रॉनिक आइटम/इलेक्ट्रिकल आइटम/सूखे फल/नए बर्तन/कॉस्मेटिक आइटम/होजरी आइटम/दवाएं/मेडिकल उपकरण (40 किलोग्राम), विशाल सामग्री (10 किलोग्राम तक) के लिए एक यात्री किराये की आधी टिकट लगेगी।

डाइनिंग टेबल/ऑफिस टेबल और 3 फीट लंबाई तक सेंटर टेबल(लकड़ी/लोहा), सोफा चेयर तीन सीटर, सिंगल बेड बॉक्स, प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या 10 से 12), अलमारी मध्यम और छोटी, 40 इंच से ज्यादा LCD/LED TV और LCD/LED मॉनिटर , कपड़े धोने की मशीन, पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां (80 किलोग्राम तक) किसी भी आकार का बैग/बैगेज/बॉक्स जिसमें ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स/इलेक्ट्रॉनिक आइटम/इलेक्ट्रिकल आइटम/सूखे फल/नए बर्तन/कॉस्मेटिक आइटम/होजरी आइटम/दवाएं/मेडिकल उपकरण (41 से 80 किलोग्राम तक), विशाल सामग्री (11 से 20 किलोग्राम तक), नॉन एसी बसों में पालतू जानवर और अन्य सामान (सारणी में नहीं दर्शाया गया है (80 किलोग्राम तक) का पूरा टिकट लगेगा।

कांगड़ा और चंबा जिला के अग्निवीरों का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां देखें

सोफा सेट 5 सीटर 3 (पीस), डबल बेड बॉक्स और अलमारी बड़ी का दो यात्री किराये का पूरा टिकट लगेगा। प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या 7 से 9) एक यात्री किराए का 3/4 भाग और फूलों का बॉक्स (3 1/2 X1 1/2 X 1 फीट) भार लगभग 35 किलोग्राम तक का एक यात्री किराए का 1/5 भाग लगेगा।

बिना यात्री सामान ले जाने की बात करें तो नई सामान दरों में ऑफिस चेयर/डाइनिंग चेयर(लोहा/लकड़ी), सिलाई मशीन/पंखा किसी भी प्रकार का, प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या एक से तीन), व्हील चेयर, सेब का बॉक्स (एक उपहार पैक) और पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां (20 किलोग्राम तक) का एक यात्री किराए का आधा टिकट लगेगा।

हिमाचल : देसी कट्टा, पिस्टल, रौंद व अफीम सहित धरे पंजाब के तीन लोग

सोफा चेयर सिंगल सीट, फोल्डिंग बेड/सिंगल बेड (लकड़ी/लोहा), प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (4 से 6), साइकिल, डेस्कटॉप कंप्यूटर के साथ LCD/LED मॉनिटर, लैपटॉप, 21 इंच तक LCD/LED Tv और LCD/LED मॉनिटर, सेब की पेटी (फुल पेटी), सामान/सामग्री जिसमें केवल घरेलू सामान हो, पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां (40 किलोग्राम तक), किसी भी प्रकार का बैग/बैगेज/बॉक्स जिसमें ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स/इलेक्ट्रॉनिक आइटम/इलेक्ट्रिकल आइटम/सूखे फल/ नए बर्तन/कॉस्मेटिक आइटम/होजरी आइटम/दवाएं/मेडिकल उपकरण (40 किलोग्राम तक) और विशाल सामग्री (10 किलोग्राम) का पूरा टिकट लगेगा।

डाइनिंग टेबल/ऑफिस टेबल और 3 फीट लंबाई तक सेंट्रल टेबल(लकड़ी/लोहा), सिंगल बेड बॉक्स, सोफा चेयर 3 सीटर, प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या 10 से 12), 21 इंच से ज्यादा LCD/LED TV और LCD/LED मॉनिटर, कपड़े धोने की मशीन, पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां(80 किलोग्राम तक), किसी भी आकार का बैग/बै गेज/बॉक्स जिसमें ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स/इलेक्ट्रॉनिक आइटम/इलेक्ट्रिकल आइटम/सूखे फल/ नए बर्तन/कॉस्मेटिक आइटम/होजरी आइटम/दवाएं/मेडिकल उपकरण (41 से 80 किलोग्राम तक), विशाल सामग्री (11 से 20 किलोग्राम तक) और अलमारी मध्यम और छोटी का दो यात्री किराए का पूरा टिकट लगेगा।

मंडी : चरस के साथ पकड़े दोषी को 12 साल की कैद, 1 लाख 20 हजार रुपए जुर्माना 

एक सोफा सेट 5 सीटर(3 पीस), डबल बेड बॉक्स, अलमारी (बड़ी) का चार यात्री किराए का पूरा टिकट और फूलों का बॉक्स (3 1/2 X1 1/2 X 1 फीट) भार लगभग 35 किलोग्राम तक का एक यात्री किराए का 1/5 भाग किराया चुकाना होगा। प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या 7 से 9) का एक पूरा और आधा टिकट लगेगा।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/10/FINAL-LUGGAGE-LIST.pdf” title=”FINAL LUGGAGE LIST”]

HRTC बसों में नहीं ले जा सकते ये सामान

पेट्रोल, डीजल, मिट्टी का तेल, मैथलेटेड स्पिरिट, तारपीन, एसिड, गंधक, कोलतार, गन पाउडर, बंदूकें (भरी हुई) और कारतूस, Un Tanned चमड़ा, त्वचा, पंख और खाल, पटाखे/विस्फोटक, एलपीजी सहित गैस सिलेंडर, इंसानों और जानवरों के शव, प्रतिबंधित सामग्री, हड्डियां/सींग, बैटरिया (क्रेटेड नहीं), लकड़ी का कोयला, ऊनी सामान (Unpacked Woolen Goods) , अफीम, नशीली दवाएं/ड्रग्स और गांजा, कच्ची लकड़ी सहित प्रतिबंधित वन उपज, तंबाकू और निकोटीन युक्त गुटखा, पान मसाला, स्कूटर/मोटरसाइकिल, समय-समय पर कानून द्वारा निषिद्द कोई अन्य वस्तु एचआरटीसी बस में नहीं ले जाई जा सकती है।

हिमाचल हाईकोर्ट में इन पदों पर निकली है भर्ती, जल्द करें आवेदन

हिमाचल के इस बैंक में निकली चालक के पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

हिमाचल : एपीएल राशनकार्ड धारकों के चावल का कोटा बढ़ा, अब मिलेंगे छह किलो

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस शुल्क में की बढ़ोतरी, अधिसूचना जारी

हिमाचल : मनाली में लापता दिल्ली के पर्यटक का शव गहरी खाई में मिला 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *