Categories
TRENDING NEWS Education Top News Himachal Latest Kangra State News

हिमाचल : SOS परीक्षा नियमों में संशोधन, आवेदन से पहले जरूर पढ़ें

बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है नोटिफिकेशन

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एसओएस (SOS) के तहत 2024 में आयोजित करवाए जाने वाली 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व प्रवेश पत्र की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। बिना लेट फीस के साथ 12 नवंबर 2023 तक आवेदन किए जा सकते हैं।

 

हमीरपुर : सिलेंडर से भरे ट्रक के सामने आए लावारिस पशु, गहरी खाई में गिरा

लेट फीस 1000 सहित 13 नवंबर से 7 दिसंबर और 2 हजार लेट फीस के साथ 8 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक आवेदन किए जा सकेंगे।

वहीं, ऑनलाइन आवेदन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संशोधित नियमों के तहत भरे जाएंगे। बता दें कि बोर्ड ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) की परीक्षा से संबंधित नियमों में संशोधन किए हैं।

नियमों में इस प्रकार हुआ है संशोधन

8वीं कक्षी की बात करें तो जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के वर्ष के 1 अप्रैल को न्यूनतम आयु 14 वर्ष प्राप्त कर ली है, वे प्रवेश के लिए पात्र हैं।

ऐसे अभ्यर्थियों को नगर निगम प्राधिकारी या जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार के कार्यालय द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र या स्थानांतरण प्रमाण पत्र जन्मतिथि दर्शाने के लिए स्कूल छोड़ने के प्रमाण की एक प्रति संलग्न करनी होगी।

हमीरपुर : सुजानपुर में आंगनबाड़ी वर्कर-हेल्पर के पदों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

वे अभ्यर्थी जो पहले बोर्ड/नॉन बोर्ड या समकक्ष परीक्षा की मिडिल मानक परीक्षा में उपस्थित हुए थे और अनुत्तीर्ण हो गए थे। बोर्ड या समकक्ष परीक्षा निकाय द्वारा जारी प्रमाण पत्र जरूरी होगा।

जो अभ्यर्थी सरकारी/मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों द्वारा आयोजित तीसरी, पांचवीं, छठी या सातवीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण/असफल रहे हैं, वे एसओएस के मिडिल कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी या राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के समकक्ष अधिकारी से विषयों के साथ काउंटर सिंगनेचर इन सर्टिफिकेट और स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है।

10वीं कक्षा के लिए यह नियम

10वीं की बात करें तो एक उम्मीदवार जो पहले हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) या मान्यता प्राप्त राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा की मैट्रिक परीक्षा में उपस्थित हो चुका है और असफल रहा है, वह मैट्रिक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकता है।

जो अभ्यर्थी सरकार/मान्यता प्राप्त निजी संस्थान द्वारा आयोजित 9वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण हुए हैं, वे एसओएस के माध्यमिक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

निजी संस्थान के छात्रों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी या इससे समकक्ष अधिकारी द्वारा काउंटर साइन किया प्रमाणपत्र और स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा।

बर्फ ने रोके पहिए : मनाली-लेह हाईवे यातायात के लिए बंद, सैकड़ों वाहन फंसे

 

कोई भी अन्य उम्मीदवार जिसने एचपीएसओएस/एचपीबीओएसई (HPSOS/HPBose) की मिडिल मानक परीक्षा या किसी मान्यता प्राप्त राज्य बोर्ड/विश्वविद्यालय से समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो, वह एसओएस के माध्यमिक पाठ्यक्रम में उपस्थित हो सकता है।

बशर्ते कि उम्मीदवार जिसने राज्य/अन्य राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी/निजी संस्थान से मिडिल मानक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

चंबा मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बड़ी राहत, मिली यह सुविधा 

 

जहां बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा मिडिलडब्ल्यू मानक परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है। ऐसे मामले में निजी तौर पर प्रबंधित संस्थानों के लिए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी/प्रारंभिक शिक्षा के उप निदेशक से प्रतिवाद लेना अनिवार्य है।

माध्यमिक पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने वाले शिक्षार्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि माध्यमिक स्तर पर प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उद्देश्य से, माध्यमिक परीक्षा (Middle Examination) उत्तीर्ण करने के वर्ष से दो वर्ष का अंतर अनिवार्य है।

हिमाचल में मौसम ने ली करवट : लाहौल-किन्नौर की चोटियों पर बर्फबारी, बढ़ी ठंड
12वीं कक्षा के लिए ये हैं नियम

12वीं की बात करें तो एक उम्मीदवार जो पहले एचपी बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा या किसी मान्यता प्राप्त किसी अन्य राज्य बोर्ड/यूटी की समकक्ष परीक्षा में शामिल हो चुका है और असफल रहा है, वह एसओएस के सीनियर सेकेंडरी पाठ्यक्रम में उपस्थित हो सकता है।

बशर्ते कि जो उम्मीदवार सीनियर सेकेंडरी परीक्षा या किसी मान्यता प्राप्त राज्य बोर्ड/यूटी की समकक्ष परीक्षा में असफल रहा हो, उसे प्रवेश के समय मूल प्रवासन प्रमाणपत्र जमा करना होगा।

कोई भी अन्य उम्मीदवार जिसने एचपीबीओएसई की मैट्रिक परीक्षा या किसी मान्यता प्राप्त राज्य बोर्ड/विश्वविद्यालय से समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है वह एचपीएसओएस के वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रम के लिए नामांकन कर सकता है, बशर्ते कि उम्मीदवार ने मैट्रिक परीक्षा में अंग्रेजी, गणित मानक और हिंदी विषय के साथ अर्हता प्राप्त की हो।

एक उम्मीदवार जिसने किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से अंग्रेजी या गणित मानक या हिंदी के बिना मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, उसे पहले या साथ ही उस विषय में उत्तीर्ण होना होगा।

ऐसे उम्मीदवार को प्रवेश के लिए कोडल औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अनंतिम रूप से 12वीं कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। यदि उम्मीदवार उक्त विषयों में उत्तीर्ण नहीं होता है तो उसका 12वीं का परिणाम रद्द कर दिया जाएगा।

12वीं विज्ञान स्ट्रीम (नॉन मेडिकल) में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार को मैट्रिक परीक्षा में गणित मानक विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों ने अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें प्रवेश के समय मूल प्रवासन प्रमाणपत्र जमा करना होगा।

ये है हिमाचल का पहला अत्याधुनिक तकनीक से तैयार सामान्य सुविधा केंद्र

वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने वाले शिक्षार्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर प्रमाणपत्र प्राप्त करने के उद्देश्य से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के वर्ष से दो वर्ष का अंतर आवश्यक है।

HPSOS के किसी भी प्रवेश में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को बोर्ड अध्ययन केंद्र का दौरा करना होगा।

हिमाचल : नौकरी का मौका, भरे जाएंगे 76 पद- यहां करें आवेदन

एचपीएसओएस के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश फॉर्म केवल एचपीएसओएस अध्ययन केंद्रों के माध्यम से समय-समय पर एचपीएसओएस द्वारा अनुमोदित निर्धारित फॉर्म/ऑनलाइन मोड पर ही स्वीकार किए जाएंगे।

मार्च 2024 से प्रवेश फॉर्म केवल सहायक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रति के साथ ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन पत्र/सहायक दस्तावेज की हार्डकॉपी एचपीएसओएस अध्ययन केंद्र के पास रखी जाएगी

शिमला : जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी

जिन उम्मीदवारों ने एचपीबोर्ड/एचपीएसओएस/अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिक और सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे एचपीएसओएस उम्मीदवार के रूप में अतिरिक्त विषयों की पेशकश कर सकते हैं। बशर्ते वे विषय अध्ययन की एचपीएसओएस योजना में उपलब्ध हों।

बशर्ते कि विज्ञान स्ट्रीम में उत्तीर्ण छात्र 12वीं की परीक्षा देने के 1 साल बाद और 3 साल से पहले अतिरिक्त विषय के रूप में जीव विज्ञान/गणित के लिए आवेदन कर सकता है।

टीओसी सुविधा केवल एचपीबोस के पूर्व छात्रों को दी जाएगी। उम्मीदवार के पास न्यूनतम 33 प्रतिशत उत्तीर्ण अंकों के साथ उत्तीर्ण विषयों में क्रेडिट ट्रांसफर कराने का विकल्प है। अन्य समकक्ष बोर्डों को कोई टीओसी सुविधा नहीं दी जाएगी। 5 वर्ष के भीतर टीओसी सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा।

थ्योरी और प्रैक्टिकल को एक इकाई माना जाता है और प्रैक्टिकल वाले विषय को उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवार को 33 प्रतिशत अंकों के साथ थ्योरी और प्रैक्टिकल को अलग-अलग उत्तीर्ण करना होता है।

यदि कोई उम्मीदवार ऐसे मामले में प्रैक्टिकल में असफल हो जाता है, तो उसे थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में फिर से उपस्थित होना होगा।

प्रैक्टिकल वाले विषय में प्रदर्शन में सुधार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार के लिए, सिद्धांत और व्यावहारिक दोनों परीक्षाओं में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट में नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

हिमाचल में एक बेटी पर मिलेंगे दो लाख, दो पर दिया जाएगा एक लाख रुपए का इंसेंटिव

हिमाचल के इस बैंक में निकली चालक के पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ऊना : मोटर ड्राइविंग व हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी ऑपरेटर ट्रेनिंग को करें आवेदन

ऊना : चार रिटायर कर्मचारियों को सौंपे ओल्ड पेंशन अदायगी आदेश पत्र
HRTC ने जारी की फाइनल लगेज लिस्ट : जानें किस सामान की नहीं लगेगी टिकट, क्या जाएगा फ्री

कांगड़ा : आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का लेना चाहते प्रशिक्षण तो यहां करें संपर्क
ABHA कार्ड क्या है, जानिए इसके फायदे और कैसे बना सकते हैं पढ़ें डिटेल

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *