Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

HRTC की मासिक आय 65 करोड़ और खर्चा 144 करोड़ रुपए-1,119 बसें कंडम

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दी जानकारी

शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) 1,355 करोड़ के घाटे में चल रहा है। निगम की मासिक आय 65 करोड़ है, जबकि खर्च 144 करोड़ रुपये होते हैं। HRTC के 4,100 से ज्यादा रूट चल रहे हैं।

HRTC की 1,199 बस अपना जीवन पूरा कर चुकी हैं, जिनमें से 369 बसों को बेड़े से हटाया जा रहा है। उनके स्थान पर 600 नई बसें खरीदी जाएंगी। HRTC के बेड़े में 196 नई बसें शामिल की गई हैं। 75 ई सिटी बस का ऑर्डर दे दिया गया है। 225 और नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।

HRTC कर्मचारियों को समय पर मिलेगा वेतन और पेंशन, सरकार का आश्वासन

यह बात डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि नई बसें आने से HRTC के बेड़े 300 इलेक्ट्रिक बसें हो जाएंगी। इसके साथ डीजल बसें भी रखनी पड़ेंगी।

कर्मचरियों को हर माह 7 तारीख को वेतन दे दिया जाएगा। 7,700 पेंशनरों को पेंशन देने में देरी हो रही है। सरकार 9 करोड़ पेंशन के लिए दे रही है। 39 माह का रात्रि भत्ता लंबित पड़ा है, उसका भी प्रावधान किया जा रहा है।

आयोग ने अक्टूबर में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी-पढ़ें

एचआरटीसी में ओपीएस लागू करने का फैसला लिया गया है। एचआरटीसी को घाटे से निकालने के लिए आने वाले समय में कड़े नियम बनाए जाएंगे। घाटे के रूटों को बंद करने सहित रियायतें देने वाले फैसलों पर विचार किया जाएगा।

हिमाचल में HAS और HPS के पदों पर निकली है भर्ती, विज्ञापन में पढ़ें पूरी डिटेल

राजनीतिक आधार पर लगी शून्य आय की बसों को रिव्यू किया जाएगा। जिन ढाबों में सस्ती व अच्छी रोटी मिलेगी, वहां HRTC बसें खड़ी होंगी। उन्होंने कहा कि 69 करोड़ यदि हर माह सरकार HRTC को दे देगी, तो कर्मियों के वेतन व पेंशन की समस्या खत्म हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने अवैध वोल्वो बस माफिया पर नकेल कसने के लिए कैबिनेट बैठक में फैसला ले लिया है। उनसे अब 5 हजार प्रति दिन के हिसाब से टैक्स वसूला जाएगा। इससे 9 लाख सालाना आय होगी।

धर्मशाला: कपड़े धोने का दिया है ठेका, ब्लैक में बेचने लग पड़े IPL टिकट-4 धरे

हिमाचल में इन पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 14 लास्ट डेट 

HAS : प्रवीण कुमार टॉपर, अंशु चंदेल दूसरे, कार्तिकेय तीसरे नंबर पर

Breaking : HRTC कर्मचारियों को OPS को लेकर ये आदेश जारी

हिमाचल में रोजगार (JOBS) से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

HRTC के बेडे़ में शामिल होंगी टाइप-1 की 75 ई-बसें, अगले माह जारी होगा LOA

मुख्यमंत्री सुक्खू ने परिवहन विभाग की मीटिंग में दी जानकारी

शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) को वित्तीय घाटे से उबाारने के लिए राज्य सरकार इसमें व्यापक सुधार लाएगी। वे बुधवार देर सायं यहां परिवहन विभाग की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से निगम को आत्मनिर्भर बनाने और बेहतर वित्तीय संसाधन उपलब्ध करवाने, कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर वेतन और पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

HRTC कर्मचारियों को समय पर मिलेगा वेतन और पेंशन, सरकार का आश्वासन

 

उन्होंने कहा कि सुधार प्रक्रिया के तहत राज्य सरकार निगम (HRTC) में चालकों और परिचालकों के रिक्त पद भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी, जिसके माध्यम से राज्य के लोगों को सुगम और बेहतर परिवहन सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

आयोग ने अक्टूबर में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी-पढ़ें

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि निगम (HRTC) में चरणबद्ध तरीके से डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों (ई-बसों) में बदला जा रहा है। वर्तमान में निगम के बेड़े में पहले से ही 95 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं और निकट भविष्य में इनकी संख्या में और वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा कि टाइप-1 की 75 ई-बसें खरीदने की योजना पर काम चल रहा है, जिसकी निविदाएं पहले ही जारी कर दी गई हैं।

Video : महिलाओं को देखकर दौड़ा दी बस, दिल्ली सरकार ने तुरंत लिया सख्त एक्शन

 

इसके लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) अगले माह तक जारी होने की उम्मीद है। इन 75 ई-बसों के लिए मार्गों की पहचान कर ली गई है और चार्जिंग स्टेशनों सहित आवश्यक बुनियादी ढांचा विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा, निगम ने 225 डीजल बसों को टाइप-2 ई-बसों से बदलने के लिए मार्गों की पहचान की है।

हिमाचल में HAS और HPS के पदों पर निकली है भर्ती, विज्ञापन में पढ़ें पूरी डिटेल

 

बैठक के दौरान हमीरपुर में प्रस्तावित बस पोर्ट की भी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बस स्टैंड प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण (एचपीबीएसएमडीए) द्वारा अगले दो वर्ष के भीतर इसे तैयार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हमीरपुर जिले के नादौन में ई-बस डिपो के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है।

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने निगम की सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताते हुए परिवहन क्षेत्र में किए गए सुधारों के लिए समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने निगम की कार्यप्रणाली में सुधार की दिशा में बहुमूल्य सुझाव भी दिए।

 

धर्मशाला: कपड़े धोने का दिया है ठेका, ब्लैक में बेचने लग पड़े IPL टिकट-4 धरे

हिमाचल में इन पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 14 लास्ट डेट 

Breaking : HRTC कर्मचारियों को OPS को लेकर ये आदेश जारी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

HRTC कर्मचारियों को समय पर मिलेगा वेतन और पेंशन, सरकार का आश्वासन

समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से करेंगे समाधान

शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगें पूरी करने को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात करने के लिए राज्य सचिवालय में बुलाया।

आयोग ने अक्टूबर में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी-पढ़ें

बैठक में हिमाचल परिवहन इंटक के सदस्यों ने हिस्सा लिया। यह बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और निगम प्रबंधन के साथ हुई बैठक में HRTC कर्मचारियों के सभी समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से समाधान करने की बात कही गई है।

Video : महिलाओं को देखकर दौड़ा दी बस, दिल्ली सरकार ने तुरंत लिया सख्त एक्शन

हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ बैठक के बाद हिमाचल परिवहन इंटक के अध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को सुना है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से कर्मचारी ओवर टाइम न मिलने की वजह से परेशान है। इसके अलावा कर्मचारियों की तनख्वाह भी समय पर नहीं आ रही है। ऐसे में ड्राइवर-कंडक्टर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिमाचल में HAS और HPS के पदों पर निकली है भर्ती, विज्ञापन में पढ़ें पूरी डिटेल

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आश्वासन दिया है कि सरकार जल्द से जल्द इनकी मांगों को पूरा करेगी। इसके अलावा कर्मचारियों की तनख्वाह और रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन भी 7 तारीख से पहले आ जाएगी।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द ही अपने बेड़े में 75 नई बसों को भी शामिल करने जा रही है। इसके अलावा जगह-जगह खड़ी बसों को भी एक जगह लाकर खड़ा करने की बात कही गई है, ताकि बसों का निष्पादन सही तरीके से हो सके।

HAS : प्रवीण कुमार टॉपर, अंशु चंदेल दूसरे, कार्तिकेय तीसरे नंबर पर

धर्मशाला: कपड़े धोने का दिया है ठेका, ब्लैक में बेचने लग पड़े IPL टिकट-4 धरे

हिमाचल में इन पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 14 लास्ट डेट 

Breaking : HRTC कर्मचारियों को OPS को लेकर ये आदेश जारी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

चंबा-धर्मपुर वाया टांडा HRTC बस रूट, जानें टाइमिंग और किराया

चंबा। कोरोना महामारी के समय बंद चंबा-धर्मपुर वाया मेडिकल कॉलेज टांडा बस रूट फिर से बहाल कर दिया गया है। रूट पर चंबा डिपो की बस शुरू हो गई है। पहले धर्मपुर डिपो की HRTC बस इस रूट पर चलती थी।

बस चंबा से वाया जोत, चुवाड़ी, नूरपुर, कांगड़ा, मेडिकल कॉलेज टांडा, पालमपुर होकर धर्मपुर चलती है। पर अभी तक बस चंबा से पालमपुर तक चल रही है। यह HRTC बस शुरू होने से चंबा, जोत, चुवाड़ी आदि क्षेत्रों से मेडिकल कॉलेज टांडा आने और जाने वाले लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, लिए जाएंगे ये महत्वपूर्ण फैसले

टाइमिंग की बात करें तो बस चंबा से सुबह साढ़े 7 बजे निकलेगी। करीब 10 बजकर 15 मिनट पर चुवाड़ी, साढ़े 10 बजे लाहड़ू, 11 बजकर 25 मिनट पर नूरपुर, दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर कांगड़ा, करीब दो बजे टांडा और 3 बजकर 20 मिनट पर पालमपुर पहुंचेगी।

हिमाचल में 80 पदों पर होगी भर्ती, 11 से 13 हजार रुपए मिलेगा वेतन

पालमपुर से सुबह 10 बजकर 04 मिनट, टांडा से करीब सवा 11 बजे, कांगड़ा से सुबह 11 बजकर 32 मिनट पर चंबा के लिए रवाना होगी। धर्मपुर से सुबह साढ़े पांच बजे चंबा के लिए रवाना होने का टाइम है।

किराए की बात करें तो चंबा से कांगड़ा करीब 310 रुपए और चंबा से टांडा का किराया करीब 322 रुपए है। चंबा से पालमपुर किराए की बात करें करीब 400 रुपए किराया लगेगा। एचआरटीसी (HRTC) द्वारा तय किराया ही मान्य होगा। उक्त किराया अनुमानित है।

हिमाचल : अवैध वोल्वो बसों के खिलाफ पूनम नेगी की भूख हड़ताल शुरू, सरकार को अल्टीमेटम

कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

कांगड़ा जिला के बाद सिरमौर में बड़ा हादसा, पति-पत्नी सहित चार की गई जान 

Video : आपात स्थिति में मरीज को ले जाना हो तो चादर और डंडे से ऐसे बनाएं स्ट्रेचर

कांगड़ा जिला में जेबीटी के इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई से

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

HRTC ड्राइवर यूनियन ने टाली हड़ताल, 18 को डिप्टी सीएम से होगी बैठक

यूनियन ने रात्रि ड्यूटी पर न जाने का किया था ऐलान

शिमला। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की ओर से बैठक के लिए समय देने के बाद एचआरटीसी (HRTC) ड्राइवर यूनियन ने हड़ताल टाल दी है। बता दें कि अब रात्रि बस सेवाएं सामान्य तौर पर चलेंगी।

धर्मशाला कैंटर हादसे की वजह आई सामने, लोग थ्रेशिंग को ले जा रहे थे गेहूं

18 मई को सचिवालय में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार चालक यूनियन के पदाधिकारियों से बैठक करेंगे। इससे पहले एचआरटीसी (HRTC) चालक यूनियन ने रात्रि भत्ता न देने पर रात्रि सेवाओं के बहिष्कार का ऐलान किया था।

बडूखर में ‘प्रशासन जनता के द्वार’ 16 मई को, सुबह 9 बजे से करवाएं पंजीकरण 

एचआरटीसी (HRTC) ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि सरकार लेट जागी है। कई रूट प्रभावित हुए हैं, लेकिन अब डिप्टी सीएम ने ओवरटाइम और रात्रि भत्ते के मसले पर 18 मई को सचिवालय में बैठक बुलाई है।

उन्होंने कहा कि सरकार को समय पर निर्णय लेना चाहिए था। बसें ना चलने से कई रूट भी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर 18 मई को हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो कड़ा आंदोलन किया जाएगा।

IPL-2023: पंजाब और राजस्थान के लिए निर्णायक होगी धर्मशाला की जंग- दिल्ली दूर

नगर निगम शिमला के मेयर बने सुरेंद्र चौहान, उमा कौशल डिप्टी मेयर

पालमपुर चोरी मामले में बड़ा खुलासा, नेपाल निवासी है मुख्य सरगना

कछियारी में फोरलेन काम ने पकड़ी रफ्तार, स्कूल की बिल्डिंग तोड़ी-पुल का काम जारी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल : समय रहते पहुंच जाएं घर, इन लोकल रूटों पर भी नहीं चलेंगी HRTC बसें

लंबे रूट के साथ स्थानीय नाइट रूटों पर भी थमेंगे पहिए

शिमला। HRTC ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने सरकार और निगम प्रबंधन से आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। नाइट ओवर टाइम सहित अन्य मांगें न माने जाने पर यूनियन ने रविवार रात 12 बजे के बाद से रात्रि बस सेवाएं ठप करने का ऐलान किया है। साथ ही कहा है कि एडवांस ओवर टाइम लेकर ही चालक-परिचालक नाइट ड्यूटी पर जाएंगे।

Breaking : हिमाचल में 12 बजे के बाद थम सकते हैं नाइट रूट पर HRTC बसों के पहिए

यूनियन ने प्रबंधन को रविवार पांच बजे तक वार्ता के लिए बुलाने का अल्टीमेटम दिया है। नहीं बुलाने पर रात 12 बजे के बाद रात्रि सेवा ठप करने की चेतावनी दी है। अगर यूनियन नाइट सर्विस पर ब्रेक लगाती है तो प्रदेश में करीब 2,500 नाइट रूट प्रभावित होंगे। इसमें लांग रूट के ही नहीं, बल्कि लोकल रात्रि रूट भी शामिल हैं। लोकल रूट प्रभावित होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि हिमाचल में रात्रि के कई लोकल रूट हैं, जोकि गांवों में जाते हैं और लोगों को घर पहुंचने के लिए यातायात की सुविधा मुहैया करवाते हैं। शाम के बाद बसें रूट पर चलती हैं और रात को अंतिम स्टेशन के गांव पर रुकती हैं। सुबह फिर रूट पर निकलती हैं।

कछियारी में फोरलेन काम ने पकड़ी रफ्तार, स्कूल की बिल्डिंग तोड़ी-पुल का काम जारी

रात्रि सेवा ठप होने से देर शाम लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बसें तो मिलेंगी ही नहीं बल्कि सुबह भी ऑफिस और अन्य कार्यों के लिए गांव से शहर की तरफ आने वाले लोगों के साथ स्कूली छात्रों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

HRTC ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि करीब 2,500 लोकल और लंबे रूट प्रबावित होंगे। लोकल रूट पर रात को बसें चलती हैं जोकि गांव में जाती हैं। रात को वहीं रुकती हैं।

बिलासपुर, मंडी व कुल्लू जिला में खोले जाएंगे ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन

उन्होंने कहा कि यूनियन को वार्ता के लिए बुलाने के बाद आंदोलन को कुछ दिन के लिए होल्ड करने के बाद 15 मई तक का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन सरकार ने न उन्हें वार्ता के लिए बुलाया और न ही कोई मांग मानी हैं। रविवार पांच बजे तक यूनियन को वार्ता के लिए नहीं बुलाया तो रात से एडवांस ओवर टाइम मिलने की स्थिति में ही ड्राइवर-कंडक्टर ड्यूटी पर जाएंगे।

लाहौल स्पीति के कोकसर में चट्टान से गिर कर पर्यटक महिला घायल

 

हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस के जिला प्रभारी नियुक्त, यहां देखें लिस्ट

 

HRTC : पठानकोट-त्रिफालघाट वाया कांगड़ा, हमीरपुर रूट : जानें टाइमिंग और किराया

 

गुप्त गंगा कांगड़ा से धरा पालमपुर चोरी का एक आरोपी, 2 फरार

कारीगरों के लिए सहायता राशि बढ़कर हो 2 लाख, औजार खरीदने को मिलें 50 हजार रुपये 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest

हिमाचल में 12 बजे के बाद थम सकते हैं नाइट रूट पर HRTC बसों के पहिए

मांगें न माने जाने पर कर्मचारियों ने लिया फैसला

शिमला। अगर आप एचआरटीसी नाइट बस में कहीं जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़े लें। एचआरटीसी (HRTC) की रात्रि बस सेवा आज यानी रविवार रात 12 बजे के बाद थम जाएंगी। एचआरटीसी ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने मांगें मानने के लिए सरकार को 15 मई तक का अल्टीमेटम दिया था।

सीएम बोले- बिलासपुर, मंडी व कुल्लू जिला में खोले जाएंगे ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन

 

हालांकि, तीन माह का नाइट ओवरटाइम प्रबंधन ने दे दिया है, पर कर्मचारी इसे नकाफी करार दे रहे हैं। एचआरटीसी कर्मचारियों का 38 माह का नाइट ओवर टाइम अभी पेंडिंग है। मांगें न माने जाने पर यूनियन रात्रि बस सेवा को ठप करने जा रही है।

कारीगरों के लिए सहायता राशि बढ़कर हो 2 लाख, औजार खरीदने को मिलें 50 हजार रुपये

 

एचआरटीसी ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि यूनियन को वार्ता के लिए बुलाने के बाद आंदोलन को कुछ दिन के लिए होल्ड करने के बाद 15 मई तक का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन सरकार ने न उन्हें वार्ता के लिए बुलाया और न ही कोई मांग मानी है। अगर प्रबंधन ने रविवार शाम तक वार्ता के लिए नहीं बुलाया तो रात 12 बजे के बाद कोई रात्रि बस नहीं चलेगी।

इससे एचआरटीसी के 2,500 के करीब रूट प्रभावित होंगे। एडवांस ओवर टाइम मिलने की स्थिति में ही ड्राइवर-कंडक्टर ड्यूटी पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि 38 महीनों के रात्रि ओवरटाइम सहित समय पर सैलरी न मिलने समेत उनकी कई मांगें हैं, जिन पर सरकार गौर नहीं कर रही है।

शिमला में वन मिनट ट्रैफिक प्लान लागू, 7 सेक्टर में बांटा शहर-पढ़ें खबर

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Jio यूजर्स ढूंढ रहे सस्ता प्लान : 9 रुपए से भी कम में रोज मिलेगा 1.5 जीबी डाटा

चिंतपूर्णी से दिल्ली दौड़ी नई HRTC वोल्वो, यह होगी टाइमिंग और किराया-जानें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

15 से पहले नहीं मानी मांगें तो बिना एडवांस नहीं चलेगी HRTC नाइट सर्विस

प्रबंधन के साथ बैठक में नहीं बन पाई सहमति

शिमला। HRTC चालक और परिचालक यूनियन ने नाइट ओवरटाइम और अन्य देनदारियों को लेकर सरकार और प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला है। यूनियन ने पहले 7 मई को बिना एडवांस लिए नाइट ड्यूटी पर न जाने की बात कही थी।

चिंतपूर्णी से दिल्ली दौड़ी नई HRTC वोल्वो, यह होगी टाइमिंग और किराया-जानें 

यूनियन को वार्ता के लिए बुलाने के चलते एचआरटीसी चालक और परिचालकों ने अपना आंदोलन टाल दिया था लेकिन आज प्रबंधन के साथ बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई है। यूनियन ने अब एक बार फिर 15 मई तक अल्टीमेटम दिया है। अगर 15 मई से पहले उनकी मांगें नहीं मानी जाती और उनके ओवरटाइम, एरियर और ड्यूस क्लियर नहीं किए जाते तो यूनियन 15 मई आंदोलन शुरू करेगी।

अटल टनल रोहतांग में अचानक हुई बर्फबारी, 500 वाहन फंसे-किए रेस्क्यू

एचआरटीसी चालक और परिचालक यूनियन की प्रबंधक निदेशक के साथ आज हुई बैठक में सिर्फ एक महीने के ओवरटाइम पर ही बात बन पाई। HRTC चालक और परिचालक यूनियन अभी भी असंतुष्ट है और 6 दिन का अल्टीमेटम प्रबंधन व सरकार को दिया है।

HRTC चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर 15 मई से पहले उनकी मांगें नहीं मानी जाती और उनके ओवरटाइम, एरियर और ड्यूस क्लियर नहीं किए जाते तो यूनियन आंदोलन शुरू करेगी।

कांगड़ा जिला में देह व्यापार का पर्दाफाश, हरियाणा निवासी धरा-लड़की रेस्क्यू

यूनियन किसी तरह का प्रदर्शन नहीं करेगी, बल्कि नाइट ओवरटाइम की अदायगी न होने पर 15 मई से चालक व परिचालक एडवांस लेकर ही रात्रि सर्विस पर जाएंगे। अगर उन्हें एडवांस न मिला तो नाइट ड्यूटी पर नहीं जाएंगे।

इसके साथ ही मान सिंह ठाकुर ने कहा कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री अभी दौरे पर हैं, उन्होंने कहा है कि दौरे लौटते ही वह 14 या 15 मई को यूनियन के साथ वार्ता करेंगे। HRTC चालक और परिचालकों को दो महीने का ओवरटाइम दे दिया गया और मार्च 2019 का ओवरटाइम भी जल्द जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक 38 महीनों का ओवरटाइम बाकी है।

हिमाचल : मई में दिसंबर जैसी बर्फबारी, ऊंचाई वाले इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त

मणिपुर हिंसा के बीच फंसे पांच हिमाचली छात्र रेस्क्यू, मुख्यमंत्री सुक्खू से मांगी थी मदद

हिमाचल के पूर्व डीजीपी भंडारी साइबर ठगी के शिकार, 80 हजार रुपए उड़ाए

मंडी: हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, पीतल के लोटे से किया था वार

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una State News

चिंतपूर्णी से दिल्ली दौड़ी नई HRTC वोल्वो, यह होगी टाइमिंग और किराया-जानिए

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दिखाई हरी झंडी

चिंतपूर्णी। हिमाचल के ऊना जिला के चिंतपूर्णी से दिल्ली HRTC वोल्वो बस सेवा शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने चिंतपूर्णी में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बस में सफर भी किया। नई बस सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां पर आने वाले यात्रियों, पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को सुगम यातायात सुविधा मुहैया होगी।

HRTC चालक और परिचालक यूनियन और प्रबंधन के बीच बैठक

बता दें कि एचआरटीसी (HRTC) के बेड़े में हाल ही में नई वोल्वो बसें शामिल हुई हैं। इसमें एक बस चिंतपूर्णी से दिल्ली के लिए चलाई थी। इसकी घोषणा डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पहले ही कर दी थी।

अटल टनल रोहतांग में अचानक हुई बर्फबारी, 500 वाहन फंसे-किए रेस्क्यू

 

HRTC वोल्वो बस वाया भरवाईं, अंब, ऊना, नंगल, रोपड़, चंडीगढ़ 43 सेक्टर, अंबाला और पानीपत होते चलेगी। टाइमिंग की बात करें तो चिंतपूर्णी से सुबह साढ़े 10 बजे वोल्वो बस दिल्ली के लिए रवाना होगी। ऊना से 12 बजे चलकर करीब 3 बजे चंडीगढ़ 43 सेक्टर पहुंचेगी। शाम आठ बजे दिल्ली आईएसबीटी पहुंचेगी। दिल्ली आईएसबीटी से रात करीब 9 बजकर 45 मिनट पर बस चिंतपूर्णी के लिए निकलेगी।

HRTC वोल्वो चंडीगढ़ 43 सेक्टर से सुबह 3 बजे चलकर सुबह करीब पांच बजे ऊना पहुंचेगी। सुबह करीब सात साढ़े सात बजे चिंतपूर्णी पहुंचाएगी। किराए की बात करें तो चिंतपूर्णी से दिल्ली करीब 1039 रुपए लगेंगे। ऊना से करीब 900 रुपए किराया लगेगा। चिंतपूर्णी से चंडीगढ़ 492 रुपए के करीब किराया लगेगा। किराया एचआरटीसी नियमों के अनुसार देय होगा। यह किराया अनुमानित है।

कांगड़ा जिला में देह व्यापार का पर्दाफाश, हरियाणा निवासी धरा-लड़की रेस्क्यू

हिमाचल के पूर्व डीजीपी भंडारी साइबर ठगी के शिकार, 80 हजार रुपए उड़ाए

मंडी: हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, पीतल के लोटे से किया था वार

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

Breaking: हिमाचल में HRTC चालक भर्ती स्थगित, पहली से था ड्राइविंग टेस्ट

शिमला। हिमाचल में एचआरटीसी चालक भर्ती को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है। चालक अंतिम पडाव पर आकर स्थगित की है। क्योंकि पहली मई को अंतिम ड्राइविंग टेस्ट निर्धारित था।

एचआरटीसी के कार्यकारी निर्देशक विवेक चौहान ने बताया कि 276 चालक पद भर्ती के लिए 14 फरवरी को आवेदन मांगें गए थी, जिसमें लगभग 15,000 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। करीब 13836 के आवेदन सही पाए गए।

Breaking: हिमाचल में HRTC चालक भर्ती स्थगित, पहली से था ड्राइविंग टेस्ट

प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट मंडलीय स्तर में 17 अप्रैल से शुरू हो गए थे। प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट में पास अभ्यर्थियों का अंतिम ड्राइविंग टेस्ट 1 मई 2023 से IDTR सरकाघाट में होना था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से दोनों चालक भर्ती (प्रारंभिक व अंतिम) को आगामी आदेशों तक स्थगित किया जाता है।

हिमाचल: पेंशन से छेड़छाड़ किए बिना बहाल हों करुणामूलक नौकरियां

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेटपढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें