Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur Kangra Mandi State News

HRTC : पठानकोट-त्रिफालघाट वाया कांगड़ा, हमीरपुर रूट : जानें टाइमिंग और किराया

बहुत महत्वपूर्ण है HRTC का यह रूट- जानिए डिटेल

कांगड़ा। आज हम आपको एचआरटीसी (HRTC) के एक और महत्वपूर्ण रूट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यह बस मंडी जिला के हटली और सरकाघाट क्षेत्र के सेवारत सैनिकों को पठानकोट, जम्मू, श्रीनगर व लद्दाख जाने के लिए सुविधा मुहैया करवाती है।

हिमाचल में निजी एजेंसी भरेगी पंप ऑपरेटर और बेलदार के पद-जानें डिटेल

इसके साथ ही पूर्व सैनिकों के लिए भी यह रूट फायदेमंद है क्योंकि उन्हे काम के लिए इस रूट का ज्यादा इस्तेमाल करना होता है। यह HRTC बस रूट है पठानकोट से त्रिफालघाट। पठानकोट डिपो की साधारण बस वाया जसूर, नूरपुर, शाहपुर, कांगड़ा, ज्वालाजी, नादौन, हमीरपुर, भोटा, लदरौर, जाहू और बलद्वाड़ा होकर जाती है।

पालमपुर: बोरी में भर गाड़ी में डाल चला था ठिकाने लगाने, 2 हजार का जुर्माना
ये है बस की टाइमिंग

तो बस सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर पठानकोट से चलती है। करीब 10 बजे कांगड़ा पहुंचती और 10 बजकर 25 मिनट पर कांगड़ा से रवाना होती है। ज्वालाजी से 11 बजकर 38 औऱ नादौन से 12 बजकर 05 मिनट पर रवाना होती है। हमीरपुर में 12 बजकर 45 मिनट पर पहुंचती है और करीब डेढ़ बजे त्रिफालघाट के लिए रवाना होती है।

CRPF में सब इंस्पेक्टर और ASI की निकली है भर्ती, नहीं किया आवेदन तो जल्द करें

लदरौर में बस 2 बजकर 48, जाहू में 4 बजे और त्रिफालघाट में शाम साढ़े चार और 5 बजे के बीच पहुंचती है। त्रिफालघाट से अगले दिन सुबह साढ़े चार बजे पठानकोट के लिए रवाना होती है। जाहू से सुबह 6, हमीरपुर से सुबह सात बजकर 50 मिनट पर चलती है। कांगड़ा में सुबह करीब 10 बजे पहुंचती है। पठानकोट दोपहर 2 बजे पहुंचने का टाइम है।

गुप्त गंगा कांगड़ा से धरा पालमपुर चोरी का एक आरोपी, 2 फरार
ये रहेगा किराया

किराए की बात करें तो पठानकोट से त्रिफालघाट के 488 रुपए लगते हैं। पठानकोट कांगड़ा के 191, पठानकोट ज्वालाजी के करीब 253 , नादौन के करीब 279 और हमीरपुर के 353 रुपए लगते हैं। वहीं, जाहू के लिए करीब 440 रुपए किराया लगता है।

कारीगरों के लिए सहायता राशि बढ़कर हो 2 लाख, औजार खरीदने को मिलें 50 हजार रुपये 

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने की सगाई, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

लाहौल स्पीति के कोकसर में चट्टान से गिर कर पर्यटक महिला घायल

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *