Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल : अवैध वोल्वो बसों के खिलाफ पूनम नेगी की भूख हड़ताल शुरू, सरकार को अल्टीमेटम

शिमला। हिमाचल के किन्नौर जिला की बेटी महिला ट्रक ड्राइवर पूनम नेगी ने अवैध टूरिस्ट परमिट प्राइवेट वोल्वो बसों के खिलाफ जंग छेड़ दी है। पूनम नेगी मंगलवार यानी आज शिमला के शोघी बैरियर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गई हैं।

इसी के साथ पूनम ने हिमाचल सरकार और प्रशासन को एक दिन तक अल्टीमेटम भी दिया है। पूनम ने कहा है कि सरकार अगर उनकी मांगों को ध्यान में रखकर अवैध टूरिस्ट परमिट प्राइवेट वोल्वो बसों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो वह 18 मई को शिमला सचिवालय के सामने धरने पर बैठ जाएंगी।

जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर खेत में गिरी कार, योल निवासी महिला की गई जान

पूनम नेगी वह पिछले दो साल से अवैध वोल्वो बसों के खिलाफ आवाज उठाती आ रही हैं। पूनम ने कहा कि ना चाहते हुए भी मुझे धरने का सहारा लेना पड़ रहा है। पिछले दो वर्ष से मैंने प्रदेश में चल रही अवैध टूरिस्ट परमिट प्राइवेट वोल्वो बसों के चलने बाबत कई बार प्रदेश सरकार को अवगत करवाया, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके कारण मुझे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है।

हैरानी की बात तो यह है कि यह वोल्वो बसें हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों जैसे मनाली, धर्मशाला, शिमला में लगातार बिना रोक टोक के चल रही हैं। साथ ही इनमें से अधिकतर बसें ब्लैकलिस्ट हैं। उम्मीद करती हूं कि जल्द ही प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।

Breaking: कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के रिकांगपिओ की पूनम नेगी ने ट्रक ड्राइवर बनकर नया इतिहास रचा है। 25 साल की पूनम नेगी देश की सबसे कम उम्र की महिला ट्रक ड्राइवर हैं। शुरू में पूनम ने रामपुर से 144 किलोमीटर दूर रारंग गांव तक न सिर्फ ट्रक चलाया, बल्कि इस ट्रक में भवन निर्माण की कई टन सामग्री भी सही सलामत पहुंचाई है।

उसने इस रास्ते से 6 घंटे का सफर पूरा किया है। आज ऐसा कोई वाहन नहीं चाहे बस, ट्रक, जीप, ट्रैक्टर, यहां तक की जेसीबी ही क्यों न हो पूनम सड़कों पर दौड़ती नज़र आती है।पूनम का कहना है कि उंचाई और खतरनाक रास्तों से उसे डर नहीं लगता है।

धर्मशाला IPL मैच : 3 हजार वाहन पार्किंग की होगी व्यवस्था, यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

पूनम नेगी के पिता का नाम कबीर नेगी और माता का नाम सीमा कुमारी है। वह रारंग तहसील मोरंग किन्नौर की रहने वाली हैं। वह नोर्थ इंडिया की पहली मोस्ट हैवी और सभी तरह के ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर पहली महिला हैं। उनके पास नौ तरह के लाइसेंस हैं।

उन्होंने 12वीं के बाद एक साल का कंप्यूटर और एक साल का आईटीआई डिप्लोमा किया है। वह पीएन एंड ट्रेवल टैक्सी सर्विस में काम कर रही हैं। पूनम नेगी ड्राइविंग स्कूल रामपुर का काम भी प्रोसेस में है। उन्हें राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता समोराह में पुरस्कार देकर नवाजा जा चुका है। देवभूमि हिम कला मंच ने भी उन्हें नवाजा है।

कांगड़ा जिला में जेबीटी के इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई से

Video : आपात स्थिति में मरीज को ले जाना हो तो चादर और डंडे से ऐसे बनाएं स्ट्रेचर

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने चालक के पद के ड्राइविंग टेस्ट का रिजल्ट निकाला

कांगड़ा जिला के बाद सिरमौर में बड़ा हादसा, पति-पत्नी सहित चार की गई जान 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *