Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

पंचायतों में खेल गतिविधियों को विकसित करने को राज्य सरकार प्रयासरत : चंद्र कुमार

धेवा पंचायत में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर पहुंचे कृषि मंत्री

ऋषि महाजन/ज्वाली। कृषि एवं पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार ने रविवार को ज्वाली विधानसभा के तहत धेवा पंचायत में शहीद तिलक राज युवा क्लब द्धारा आयोजित करवाई गई कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष पुलवामा आतंकी हमले में शहीद तिलक राज की स्मृति में आयोजित की जाती है। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में अंडर-14 मुकाबले में आठ टीमों, अंडर-19 में 16 टीमों तथा सीनियर वर्ग में 8 टीमों ने हिस्सा लिया।

कांगड़ा: कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की गई जान-एक घायल

 

चंद्र कुमार ने शहीद को याद करते हुए इस आयोजन के लिए युवा क्लब का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन  से युवा शहीद तिलक राज को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। उन्होंने कहा कि शहीद तिलक राज का छोटी आयु में हम सबसे बिछुड़ कर चले जाना बहुत दुःखद है, लेकिन उनकी स्मृतियाँ सदा हमारे जहन में बनी रहेंगी।

कृषि मंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आशा व्यक्त की कि वे शहीद तिलक राज द्धारा शुरू की गई इस क़ब्बड्डी  प्रतियोगिता को और बड़े स्तर पर पहुंचाने के प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के शारीरिक एवम बौद्धिक विकास के लिए ग्रामीण स्तर पर खेल गतिविधियों को विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं ताकि  गांवों की छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर  मिल सकें।

शिमला में मंडरा रहे काले बादल, पर्यटकों की बढ़ा रहे धुकधुकी- पढ़ें खबर

चंद्र कुमार ने कहा कि स्थानीय स्तर पर खेल सुविधाओं के मिलने से युवाओं को जहां नई ऊर्जा मिलती है, वहीं राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने तथा  सैन्य सेवाओं में तैयारी करने का भी बेहतर अवसर मिलता है। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की वे अपने-अपने  क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देकर अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ने की दिशा में विशेष प्रयास करें, ताकि उनके खाली समय का सदुपयोग सुनिश्चित हो सके ।

प्रतियोगिता के अंडर -14 वर्ग में हारचक्कियां टीम विजेता तथा जन्द्रोह टीम उपविजेता रही,जबकि अंडर-19 वर्ग में लियो क्लब हारचक्कियां टीम विजेता तथा हनुमान मंदिर पंजाब टीम उपविजेता रहीं। जबकि सीनियर वर्ग में नूरपुर टीम विजेता तथा धर्मशाला की टीम उपविजेता रही।

इस दौरान कृषि मंत्री ने क्लब को खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। जबकि कब्बड्डी मैट देने तथा शहीद की याद में स्थानीय पंचायत में निर्मित  किये जा रहे खेल मैदान के अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने की भी  घोषणा की। उन्होंने स्थानीय सड़क के शीघ्र सुधार के विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

कृषि मंत्री ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्राफी चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया । इससे पहले, शहीद तिलक राज युवा क्लब के सदस्यों ने कृषि मंत्री को शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया। पंचायत प्रधान सरोज कुमारी,उपप्रधान ओमकार सिंह,शहीद तिलक राज के पिता लायक राम,माता विमला देवी,धर्मपत्नी सावित्री देवी,क्लब के प्रधान संजीव कुमार, संयोजक सुरजीत शर्मा, रविंद्र सिंह(बिंदु),संदीप ठाकुर, पवन कुमार,माडू राम समयाल तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *