Categories
Top News Himachal Latest Jobs/Career Kangra State News

कांगड़ा जिला में जेबीटी के इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई से

नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में पहुंचें उम्मीदवार

धर्मशाला। उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा कार्यालय द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के जेबीटी के 7 पदों के लिए साक्षात्कार 23 और 24 मई, 2023 को बैच आधार पर निर्धारित किए गए हैं।

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से माता वैष्णो देवी जाने वालों को राहत- 2 नई बसें दौड़ी

उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मोहिन्द्र कुमार धीमान ने बताया कि साक्षात्कार का आयोजन नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा से संबंध रखने वाले पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 मई तथा अन्य जिलों के पात्र उम्मीदवार 24 मई को साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं।

Himachal Breaking : सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी वन भूमि पर खैर के पेड़ काटने की दी अनुमति
यह रहेगी पात्रता

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में आर एंड पी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी जेबीटी, डीएड, डीएलएड, बीएड, डीएसई समक्ष हो तथा जेबीटी टेट पास हो।

शनि जयंती : आज के दिन शनि देव की पूजा करने से मिलती है विशेष कृपा
वेबसाइट में उपलब्ध है आवेदन संबंधी जानकारी

उन्होंने बताया कि आवेदन प्रपत्र, शैक्षिणिक योग्यता, बायोडाटा फार्म व आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी जानकारी उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला की वेबसाइट www.ddekangra.in पर उपल्बध है।

उन्होंने बताया कि प्रार्थी बायोडाटा फॉर्म इस कार्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं तथा किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-223155 पर किसी मी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

8वीं से 12वीं पास के लिए नौकरी : देहरा रोजगार कार्यालय में होंगे साक्षात्कार
योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा चयन

उन्होंने बताया कि बैचवाइज आधार पर नियुक्ति के लिए पूर्व में घोषित 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया को विभाग द्वारा समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब इसके स्थान पर योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रार्थी इस संदर्भ में अपने सभी प्रमाण पत्रों की सत्यता व वैधता जान लें। उन्होंने बताया कि इस सन्दर्भ में किसी भी त्रुटि की जिम्मेदारी सम्बन्धित अभ्यर्थी की होगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार तिथि के उपरांत कोई भी प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जोगिंद्रनगर से लुधियाना वाया कांगड़ा HRTC बस रूट, गर्मी की भी नो टेंशन

Video : महिलाओं को देखकर दौड़ा दी बस, दिल्ली सरकार ने तुरंत लिया सख्त एक्शन

जोगिंद्रनगर से लुधियाना वाया कांगड़ा HRTC बस रूट, गर्मी की भी नो टेंशन 

HRTC की मासिक आय 65 करोड़ और खर्चा 144 करोड़ रुपए-1,119 बसें कंडम

हिमाचल में रोजगार (JOBS) से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *