Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला : काम से घर लौट रहे युवक पर तेंदुए का हमला, हाथ व बाजू पर गहरे जख्म

जाखू को जाने वाले फाइव बेंच के रास्ते पर किया अटैक

शिमला। राजधानी शिमला में एक युवक पर तेंदुए के हमले की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। तेंदुए ने इस युवक पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया है। तेंदुए ने युवक पर हमला फाइव बेंच के पास किया। युवक को IGMC में भर्ती करवाया गया और उसके हाथ और बाजू पर गहरे जख्म हैं। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बनी हुई है।

शिमला के निजी होटल में शैफ का काम करने वाले विजय ने बताया कि वह बुधवार रात करीब 11 बजे काम से घर लौट रहा था। उसका घर जाखू एरिया में है। जब वह जाखू को जाने वाले फाइव बेंच के रास्ते पर जा रहा था तभी पीछे से तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।

पत्रकारों की सेहत का रखा जाएगा पूरा ध्यान, निशुल्क की जाएगी स्वास्थ्य जांच 

तेंदुए ने उसकी पीठ और बाजू पर पंजा मारा जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर पड़ा। उसके हाथ में चोट आई और बाजू और पीठ पर तेंदुए के पंजे की वजह से जख्म हो गए हैं।

विजय ने बताया कि तेंदुए के हमले के बाद नीचे गिरते ही उसने शोर मचा दिया। उसके चिल्लाने की आवाजें सुनकर आसपास से कुछ लोग दौड़कर फाइव बैंच की ओर आए। अगर मदद के लिए लोग नहीं पहुंचते तो तेंदुआ उसे मारकर जंगल में ले जाता।

रास्ते में स्ट्रीट लाइट्स न होने के कारण उसे अचानक आता तेंदुआ नजर नहीं आया। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि यहां लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए जाएं।

सिरमौर : सरकारी सीमेंट से डाल रहा था दुकान की छत, SIU ने 96 बैग किए बरामद 
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में स्ट्रीट लाइट की दिक्कत है। पिछले करीब एक महीने से जाखू के लोगों ने प्रशासन को इसके बारे में बताया है लेकिन अभी तक लाइट नहीं लग पाई है।
रात की घटना के बाद स्थानीय लोग पूरी दहशत में हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि लाइट को दुरुस्त किया जाए और इस इलाके में जल्द से जल्द पिंजरा लगाया जाए।
बता दें इससे पहले बीते साल भी डाउनडेल में भी तेंदुए ने दीपावली की रात को एक बच्चे को मौत का ग्रास बनाया था, वहीं कनलोग में भी उससे पहले एक 5 वर्ष की बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया था।
उसके बाद वन विभाग द्वारा जगह जगह पिंजरे लगाए गए थे और तेंदुए को पकड़ने के लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) की टीम आई थी। बड़ी जद्दोजहद के बाद तेंदुआ पकड़ा गया था अब एक बार फिर तेंदुए की दहशत राजधानी में बढ़ गई है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में फेल होगा बीजेपी का मिशन लोटस, बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने कही ये बात

शिमला। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी घबरा गई है क्योंकि हर वर्ग इस यात्रा से जुड़ रहा है। राहुल गांधी इसके बाद नए रूप में सामने आएंगे। यह बात शिमला में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने कही।

सिरमौर : सरकारी सीमेंट से डाल रहा था दुकान की छत, SIU ने 96 बैग किए बरामद 

कुलदीप राठौर ने बताया कि कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ों यात्रा आज मध्यप्रदेश पहुंच गई है। भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है जिसे देख केंद्र की भाजपा सरकार आतंकित है।

कांगड़ा : तरसूह में मिला युवक का शव, घर के कुछ ही दूर खाई में पड़ा था

यात्रा साम्प्रदायिक भाईचारे व सद्भाव को सुदृढ़ करते हुए यह यात्रा देश को जोड़ रही है। राठौर ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस की जीत ऐतिहासिक थी और अभी जो विधानसभा चुनाव हुए उसमें जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी। बीजेपी चुनावों में लोकतांत्रिक तरीके से सरकार बनाने का प्रयास करती है, लेकिन हिमाचल में ऐसा नहीं होगा। कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं। हिमाचल में बीजेपी का मिशन लोटस फेल होगा।

हिमाचल : ट्रैकर्स की निगरानी करेगी मोबाइल ऐप, देगी रूट की सही जानकारी

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल : ट्रैकर्स की निगरानी करेगी मोबाइल ऐप, देगी रूट की सही जानकारी

रजिस्ट्रेशन के बाद आपदा की स्थिति में तुरंत होगा बचाव

शिमला। पहाड़ों में ट्रैकिंग का शौक काफी लोगों को होता है, लेकिन कुछ लोग लापरवाही करते हुए बिना पंजीकरण के कठिन व जोखिम भरे मार्ग में ट्रैकिंग के लिए निकल पड़ते हैं। इससे नुकसान ये होता है कि ऐसे लोग कई तरह की परिस्थितियों के चलते रूट से भटक जाते हैं। कई लोगों को तो रेस्क्यू कर लिया जाता है लेकिन कुछ अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।

नादौन : टिप्पर और स्कूटी में जोरदार टक्कर, एक युवक की टांडा में मौत, 2 जख्मी

विभाग ने इन सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए एक ऐप बनाई हैं। इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन के बाद ट्रेकर को रूट की सही जानकारी मिलेगी। पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि प्रदेश में ट्रैकिंग के लिए आए सैलानी बिना पंजीकरण के रूट पर चले जाते हैं। रूट की सही जानकारी न होने से कई बार वह मुसीबत में फंस जाते हैं।

मंडी : गहरी खाई में गिरी कार, दो की अस्पताल ले जाते समय मौत, एक IGMC रेफर

पर्वतारोहियों की सुविधा के लिए विभाग ने एक ऐप बनाई है जिसमें रूट की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। इसमें रेड, ऑरेंज व ग्रीन तीन श्रेणियों में रूट्स को दर्शाया गया है। पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका लिंक उपलब्ध करवाया गया है। ऐप में हिमाचल के सभी ट्रैकिंग रूट की जानकारी दी गई है।

कांगड़ा : तरसूह में मिला युवक का शव, घर के कुछ ही दूर खाई में पड़ा था

साल के कौन से समय में कौन सा रूट ट्रैकिंग के लिए उपयुक्त है यह जानकारी भी इसमें दी गई है। ऐप में पंजीकरण के बाद इसकी जानकारी संबंधित उपायुक्त व एसएचओ को मिल जाएगी और यदि ट्रैकर्स का दल बताई गई समयावधि में नहीं लौटता है तो इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को मिल जाएगी, जिससे रेस्क्यू में सहायता मिलेगी और समय रहते बचाव कार्य किया जा सकेगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

 

Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल: काउंटिंग एजेंट के लिए करना होगा ऐसा, मनीष गर्ग ने दी जानकारी

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

शिमला। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों की मतगणना राज्य भर में स्थापित 68 मतगणना केंद्रों में 8 दिसंबर, 2022 को प्रातः 8 बजे आरंभ होगी।

उन्होंने बताया कि मतगणना ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों के लिए मतगणना का पहला पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण ईवीएम मशीनों के माध्यम से 2 या 3 दिसंबर को किया जाएगा, जबकि दूसरा पूर्वाभ्यास मतगणना के एक दिन पूर्व यानी 7 दिसंबर को होगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण के लिए प्रयोग होने वाली ईवीएम की क्रम संख्या की जानकारी उम्मीदवारों को भी दी जा सकती है।

गर्ग ने कहा कि प्रत्येक उम्मीदवार को जितने भी काउंटिंग टेबल होंगे, उतने काउंटिंग एजेंट नियुक्त करने की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी काउंटिंग टेबल तथा डाक मतपत्रों की काउंटिग टेबल पर एक काउंटिंग एजेंट नियुक्त करने की भी अनुमति होगी।

टर्निंग अधिकारी उम्मीदवारोें को मतगणना एजेंटों की संख्या के बारे में भी सूचित करेंगे, जिन्हें उम्मीदवार मतगणना केंद्रों के लिए नियुक्त करेंगे। काउंटिंग एजेंट को अपनी नियुक्ति के लिए फार्म-18 भरना होगा तथा 4 दिसंबर सांय 5 बजे तक फार्म 18 की दो प्रतियां अपनी फोटो और पहचान पत्र सहित रिटर्निंग अधिकारीे के पास जमा करवाने होंगे। 4 दिसंबर के बाद फार्म 18 किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं होंगे। फार्म-18 में काउंटिंग एजेंट अपनी नियुक्ति के घोषणा पत्र पर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष हस्ताक्षर करेंगे।

डाक मतपत्रों की गिनती प्रातः 8 बजे आरंभ की जाएगी, जबकि ईवीएम के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती प्रातः 8.30 बजे शुरू हो सकती है।
उन्होंने बताया कि लॉगबुक में विधिवत एंटरी करने के उपरान्त स्ट्रांग रूम को रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी, उम्मीदवार, चुनाव एजेंट और भारत निर्वाचन आयोग के ऑबजर्वर की उपस्थिति में खोला जाएगा और इस सारी कार्यप्रणाली की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी उम्मीदवार या एजेंट को मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, आई-पैड, लैपटॉप और अन्य किसी भी प्रकार के रिकार्डिंग उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति के संबंध में उन्होंने स्पष्ट किया कि काउंटिंग एजेंट भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

राज्य अथवा सरकार में वर्तमान मंत्री, सांसद, विधायक, शहरी निकायों के अध्यक्ष, नगर निगम के महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला परिषद तथा खंड विकास समिति के अध्यक्ष, राष्ट्रीय, राज्य तथा जिला सहकारी संस्थाओं के निर्वाचित अध्यक्ष, सरकारी निकायों के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त राजनीतिक पदाधिकारी, सरकारी अधिवक्ता तथा सरकारी कर्मचारी इत्यादि को कांउटिंग एजेंट के रूप में नियुक्त नहीं किया जा सकता।

यद्यपि किसी अप्रवासी भारतीय (एनआरआई), जो भारत का नागरिक है, को काउंटिंग एजेंट नियुक्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त पार्षद, वार्ड सदस्य, सरपंच अथवा निकाय प्रमुख को भी काउंटिंग एजेंट के रूप में नियुक्त किया जा सकता है, बशर्तें उन्हें किसी प्रकार की सरकारी सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई गई हो।

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी उम्मीदवार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के लिए अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति कर सकते हैं। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इस उद्देश्य के लिए सबसे तय दूरी पर लगाए गए टेंटों में बाहर रहने की अनुमति प्रदान की गई है ताकि वहां से वे स्ट्रांग रूम के प्रवेश द्वारों पर निगरानी रख सकें।

उनके लिए पीने का पानी, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है। स्ट्रांग रूम के प्रवेश द्वारों पर सीधी निगरानी सम्भव न हो पाने पर सीसीटीवी का प्रावधान है ।उन्होंने कहा कि समय-समय पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को देखने के लिए प्रतिनिधियों को स्ट्रांग रूम के आंतरिक पैरामीटर पर ले जाने की भी व्यवस्था होगी। किसी भी व्यक्ति के इन्नर कॉरिडोर में प्रवेश करने पर प्रभारी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के प्रभारी द्वारा उसकी लॉग बुक में एंट्री की जाएगी।

उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के लिए त्रिस्तरीय (थ्री टायर) सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसके लिए प्रथम स्तर पर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, दूसरे स्तर पर राज्य सशस्त्र पुलिस बल तथा तीसरे स्तर पर जिला पुलिस बल द्वारा चौबीस घंटे पहरा दिया जा रहा है।इससे पूर्व गर्ग ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया और उन्हें शांतिपूर्ण चुनावी प्रक्रिया के लिए उनके सहयोग की सराहना की।

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल विस चुनाव : विजय जुलूस का खर्च भी उम्मीदवार के व्यय खाते में जुड़ेगा

शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के खर्च का लेखा-जोखा मतगणना के दिन तक जोड़ा जाएगा। विजयी उम्मीदवारों के विजय जुलूस का खर्च भी उम्मीदवारों के व्यय खाते में जुड़ेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने दी है।

कुल्लू : ब्यास में मिला छात्रा का शव, जिया पुल से लगाई थी छलांग 

उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को मतगणना होगी, सहायक व्यय प्रेक्षक तथा अकाउंटिंग टीमें मतगणना से एक दिन पूर्व ड्यूटी पर तैनात रहेंगी तथा विजय जुलूस के खर्च पर निगरानी रखेंगीं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के उपरांत अलग-अलग वस्तुओं के दाम पहले से ही निर्धारित किए हैं, जिसके हिसाब से व्यय का आकलन किया जाएगा।

कुल्लू : सड़क से बाहर निकली HRTC की बस-खाई में गिरने से बची, 40 यात्री थे सवार

बैंड अथवा ढोली के लिए 1000 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रति फूलमाला के रेट 35-70 रुपए तक निर्धारित किए गए हैं। साथ ही मिठाईयों के दाम भी पहले ही निर्धारित हैं।

विजयी जुलूस में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जैसे कि झंडे, बैनर, गाड़ी इत्यादि का खर्च भी उम्मीदवार के खर्च में जोड़ा जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने कहा कि मतगणना के लिए रिटर्निंग अधिकारी तैयारियां कर रहे हैं और शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सभी से सहयोग की आशा है।
Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला : इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट डिपॉर्टमेंट नार्थ जॉन की बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू

शिमला। इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट डिपॉर्टमेंट नार्थ जॉन की तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में हो गया हैं। इस प्रतियोगिता में पांच राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया।

हिमाचल में घर बनाना अब और भी महंगा, सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए दाम

तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 23 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगी। राज्यपाल ने कहा कि खेल का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान हैं।

उन्होंने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और कहा कि ये विभाग की बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने कहा ज्यादातर इस विभाग के अधिकारियों के हाथ में पेन होता है लेकिन आज विभाग के खिलाड़ी रैकेट और शटल से अपना दम दिखाएंगे।

पहले भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होती आ रही हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के लिए इस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla business State News

हिमाचल में घर बनाना अब और भी महंगा, सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए दाम

शिमला। हिमाचल में घर बनाना और भी महंगा हो गया है क्योंकि सीमेंट के दाम बढ़ते जा रहे हैं। जी हां, सीमेंट कंपनियों ने फिर से दाम बढ़ा दिए हैं। हिमाचल में सीमेंट के दाम पांच रुपए बढ़ा दिए हैं और आने वाले समय में भी इतनी ही मूल्य वृद्धि करने की तैयारी कर ली है।

कुल्लू : सड़क से बाहर निकली HRTC की बस-खाई में गिरने से बची, 40 यात्री थे सवार

अब प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सीमेंट का एक बैग 460 रुपये में उपलब्ध रहेगा। प्रदेश की तीनों सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट मूल्य वृद्धि कर दी है, लेकिन उद्योग विभाग की ओर से मूल्य वृद्धि करने के संबंध में कोई पूछताछ नहीं की है। चंबा सहित दूर दराज क्षेत्रों में सीमेंट का एक बैग 455 रुपये में बिक रहा है। सीमेंट कंपनियों ने बिना कोई कारण बताए सीमेंट में मूल्य वृद्धि लागू कर दी है।

काजा सड़क एनएच-505 वाहनों की आवाजाही के लिए बंद

सीमेंट डीलरों के पास सीमेंट खरीदने के लिए पहुंच रहे भवन निर्माण करने वालों को नए मूल्य पर सीमेंट मिल रहा है। देखने में आया है कि प्रदेश की तीनों सीमेंट कंपनियां हर वर्ष पहले पांच रुपये और उसके बाद इतनी ही धनराशि में सीमेंट का मूल्य बढ़ाती है।

शिमला : टूटीकंडी-मैहली बाईपास रोड पर ट्रक पलटा, लगा लंबा जाम

इससे पहले 17 जनवरी को सीमेंट कंपनियों ने तेरह रुपये की मूल्य वृद्धि की थी। उसके बाद बजट सत्र के दौरान विधानसभा में सीमेंट मूल्य वृद्धि का मामला गूंजा था। प्रदेश सरकार की ओर से हस्तक्षेप करने पर सीमेंट कंपनियों ने कुछ दिनों के लिए सीमेंट का मूल्य पांच रुपये घटाया था।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला : टूटीकंडी-मैहली बाईपास रोड पर ट्रक पलटा, लगा लंबा जाम

शिमला। जिला शिमला में टूटीकंडी-मैहली बाईपास रोड पर लालपानी पुल के पास बुधवार सुबह एक निजी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। रोड आवाजाही के लिए बंद हो गया है।
HRTC : सुंदरनगर-शाहतलाई-ऊना-जालंधर-ब्यास रूट बहाल, जानें टाइमिंग व किराया
जानकारी के अनुसार रामनगर के पास एक यूके नंबर का ट्रक बीच रोड पर पलट गया। सुबह-सुबह बाई पास रोड पर ट्रैफिक ज्यादा होता है इसलिए रास्ता बंद होने की वजह से लंबा जाम लग गया। बसों में सफर करने वाले लोग पैदल ही अपने गंतव्यों को चल पड़े।
गाड़ी वाले भी इस जाम से परेशान नजर आए। पुलिस की तरफ से भी लोगों को ये एडवाइजरी जारी की गई है कि इस मार्ग पर यातायात फिलहाल बड़ी गाडियों के लिए बंद है। ट्रक को क्रेन की सहायता से जल्दी हटवा लिया जायेगा तब तक अन्य वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।

HPPSC : आर्युवेदिक मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन तिथि बढ़ी
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला में श्रद्धा को इंसाफ की उठी मांग : लव जिहाद और लिव इन के खिलाफ बने कानून

शिमला। दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस के बारे में जिस किसी ने भी सुना, उसकी रूह कांप उठी। श्रद्धा के हत्यारे आफताब को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग उठ रही है। राजधानी शिमला की सीटीओ चौक पर मंगलवार को डिफेंडर ऑफ ह्यूमन राइट संस्था ने प्रदर्शन किया और शेर-ए-पंजाब तक मार्च निकालकर श्रद्धा के लिए इंसाफ मांगा।

वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल व मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां देखें 

श्रद्धा की आत्मा की शांति के साथ आफताब पूनावाला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की गई। देश के साथ प्रदेश में बढ़ रहे लव जिहाद और लिव इन रिलेशनशिप के मामलों को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग भी उठाई गई।

HPPSC Breaking : आर्युवेदिक मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन तिथि बढ़ी

डिफेंडर्स ऑफ ह्यूमन राइट संस्था के सदस्य भरत भूषण ने कहा कि देशभर में लगातार लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं। हिंदू लड़कियों को बहला- फुसलाकर उनकी हत्या करना आम हो गया है। उन्होंने कहा कि जनजागरण के जरिए उनकी संस्था देशभर में लव जिहाद को रोकने का संदेश दे रही है। उन्होंने देश में लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिए सख्त सख्त कानून बनाने की मांग की।

भारत भूषण ने कहा कि हिंदू लड़कियों के साथ लगातार लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की निधि गुप्ता हो या दिल्ली की श्रद्धा, हिंदू बेटियों को की हत्या के बाद काटकर सूटकेस में फेंक दिया जाता है। भरत भूषण ने कहा कि यदि समय पर रोका नहीं गया, तो वह दिन दूर नहीं जब शांत राज्य में ऐसी घटनाएं होने लगेंगी। उन्होंने समस्त हिंदू समाज और बेटियों से जागृत होने का भी आह्वान किया।

श्रद्धा हत्याकांड : आफताब का कोर्ट में कबूलनामा, पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ा

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

नतीजों से पहले नेताओं की दिल्ली दौड़ शुरू, कांग्रेसी बोले – थकान मिटाने गए

शिमला। विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग से बड़ी उम्मीदें लगाए हुए और 8 दिसंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद सरकार बनाने की उम्मीद के साथ ही कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के दावेदार आलाकमान और केंद्रीय नेताओं से मिलने के लिए खुद की पैरवी करने के लिए दिल्ली दौरे कर रहे हैं।

HPPSC Breaking : आर्युवेदिक मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन तिथि बढ़ी

कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने बताया कि कांग्रेस प्रभारी ने आज सभी प्रत्याशियों से फीडबैक लिया है। भाजपा ने देश में नई राजनीति का प्रचलन शुरू कर दिया हैं जिससे बचने की भी बैठक में चर्चा हुई।

कांग्रेस नेताओं के दिल्ली जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनावों की थकान मिटाने के लिए नेता दिल्ली गए हैं। इसके अलावा शीर्ष नेतृत्व को चुनावों की फीडबैक देंगे। कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाक़ात के लिए भी नेता दिल्ली जा रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली जाने वालों में कांग्रेस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह शामिल हैं। इसके अलावा अन्य नेता भी दिल्ली जा रहे हैं।

श्रद्धा हत्याकांड : आफताब का कोर्ट में कबूलनामा, पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ा

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें