Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में घर बनाना हुआ और भी महंगा : फिर बढ़े सीमेंट के दाम, जानें नई कीमत

शिमला। हिमाचल प्रदेश में घर बनाना अब और महंगा हो गया है। जी हां, प्रदेश में सीमेंट के दामों में फिर बढ़ोतरी की गई है। सीमेंट कंपनियों ने सभी तरह के सीमेंट के दाम बढ़ा दिए है‌। सीमेंट कंपनियों ने 5 से 10 रुपए प्रति बैग दाम बढ़ाए हैं। कुछ दिन पहले भी तीन रुपए दाम बढ़ाए गए थे। कम से कम 5 रुपए का असर सभी जिलों में पड़ा है। कंपनियों के अलग-अलग ब्रांड ने यह वृद्धि 10 रुपए तक की है।

सीएम सुक्खू दिल्ली रवाना, मंत्रियों के नामों पर करेंगे मंथन, जानिए रेस में कौन आगे 

ACC और अंबुजा दोनों सीमेंट कंपनियों को अब एक ही कंपनी हैंडल करती है, इसलिए जैसे ही दामों में बढ़ोतरी होती है इसका असर दोनों ब्रांड पर पड़ता है। अंबुजा ब्रांड का सीमेंट प्रति बैग 520 रुपए में मिलेगा।

सीएम सुक्खू दिल्ली रवाना, मंत्रियों के नामों पर करेंगे मंथन, जानिए रेस में कौन आगे 

सबसे ज्यादा कीमत गोल्ड सीमेंट की है, जिस पर प्रति बैग 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। हमीरपुर में ACC का रेट अब 460 से बढ़कर 465 रुपए हो गया है, लेकिन अभी जिनके पास पुराना स्टॉक है वे पुराने रेट में ही दे रहे हैं। नई सप्लाई का रेट 465 के आसपास है।

अटल टनल के बाहर लगेगी सोनिया गांधी के नाम की शिलान्यास पट्टिका

हिमाचल के संदर्भ में सबसे अहम बात यह है कि सीमेंट कंपनी हिमाचल में ही लगाए गए प्लांट से हिमाचलियों को ही सीमेंट महंगा बेच रही है। आसपास के प्रदेशों में यह रेट हिमाचल के मुकाबले में कम मिलता है।

 

यही नहीं जो जिले हिमाचल के अन्य राज्यों की सीमा से टच करते हैं, वहां पर रेट में कमी इसलिए रहती है, क्योंकि प्रतिस्पर्धा में वहां यह कंपनी कम रेट पर सीमेंट मुहैया करवा देती है, लेकिन हिमाचल के अन्य हिस्सों में जब जी चाहे रेट बढ़ा दिए जाते हैं। इसका असर सबसे ज्यादा आम आदमी पर ही पड़ता है।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla business State News

हिमाचल में घर बनाना अब और भी महंगा, सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए दाम

शिमला। हिमाचल में घर बनाना और भी महंगा हो गया है क्योंकि सीमेंट के दाम बढ़ते जा रहे हैं। जी हां, सीमेंट कंपनियों ने फिर से दाम बढ़ा दिए हैं। हिमाचल में सीमेंट के दाम पांच रुपए बढ़ा दिए हैं और आने वाले समय में भी इतनी ही मूल्य वृद्धि करने की तैयारी कर ली है।

कुल्लू : सड़क से बाहर निकली HRTC की बस-खाई में गिरने से बची, 40 यात्री थे सवार

अब प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सीमेंट का एक बैग 460 रुपये में उपलब्ध रहेगा। प्रदेश की तीनों सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट मूल्य वृद्धि कर दी है, लेकिन उद्योग विभाग की ओर से मूल्य वृद्धि करने के संबंध में कोई पूछताछ नहीं की है। चंबा सहित दूर दराज क्षेत्रों में सीमेंट का एक बैग 455 रुपये में बिक रहा है। सीमेंट कंपनियों ने बिना कोई कारण बताए सीमेंट में मूल्य वृद्धि लागू कर दी है।

काजा सड़क एनएच-505 वाहनों की आवाजाही के लिए बंद

सीमेंट डीलरों के पास सीमेंट खरीदने के लिए पहुंच रहे भवन निर्माण करने वालों को नए मूल्य पर सीमेंट मिल रहा है। देखने में आया है कि प्रदेश की तीनों सीमेंट कंपनियां हर वर्ष पहले पांच रुपये और उसके बाद इतनी ही धनराशि में सीमेंट का मूल्य बढ़ाती है।

शिमला : टूटीकंडी-मैहली बाईपास रोड पर ट्रक पलटा, लगा लंबा जाम

इससे पहले 17 जनवरी को सीमेंट कंपनियों ने तेरह रुपये की मूल्य वृद्धि की थी। उसके बाद बजट सत्र के दौरान विधानसभा में सीमेंट मूल्य वृद्धि का मामला गूंजा था। प्रदेश सरकार की ओर से हस्तक्षेप करने पर सीमेंट कंपनियों ने कुछ दिनों के लिए सीमेंट का मूल्य पांच रुपये घटाया था।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें