Categories
Weather Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल : मतगणना के दिन खराब रहेगा मौसम, कबायली क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना

शिमला। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर 8 दिसंबर यानी गुरुवार को मतगणना होनी है। इस दिन प्रदेश के कबायली क्षेत्रों में मौसम खराब रहने वाला है। मौसम विभाग की ओर से 8 से लेकर 10 दिसंबर तक मौसम खराब रहने आशंका जताई गई है।

इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है, जबकि धुंध को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मतदान के दिन मौसम साफ रहा था।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में आगामी 2 दिन तक ऊपरी इलाकों में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल-स्पीति चंबा, कुल्लू जिलों में बर्फबारी के आसार हैं।

हालांकि, हिमाचल में इस दौरान तापमान के सामान्य रहने के आसार हैं। हिमाचल के केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि शिमला में आज का न्यूनतम तापमान 6.7 रहा।
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Result Shimla State News

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने ये रिजल्ट निकाला, जानने को पढ़ें खबर

असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर का रिजल्ट निकाला

शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) फिजिकल एजुकेशन के फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। फिजिकल टेस्ट 6 दिसंबर को आयोजित किया गया था। ये सात पर अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं।

प्रतिभा सिंह ने किया जीत का दावा, बोलीं – विधायक चुनेंगे अपना नेता 

इसमें 24 अभ्यर्थी पर्सनालिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किए गए हैं। रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी है।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/hppsc.pdf”]

हिमाचल विस चुनाव: मतगणना को तैयारियां पूरीं-10 हजार कर्मी देंगे सेवाएं

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

प्रतिभा सिंह ने किया जीत का दावा, बोलीं – विधायक चुनेंगे अपना नेता

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर यानी कल सामने आने वाले हैं। नतीजों से एक दिन पहले हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिलने जा रहा है।

हिमाचल विस चुनाव: मतगणना को तैयारियां पूरीं-10 हजार कर्मी देंगे सेवाएं

मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर किए गए सवाल के जवाब में प्रतिभा सिंह ने कहा कि चुने हुए विधायक ही अपने नेता को चुनेंगे। उन्होंने कहा कि विधायक ही यह तय करेंगे कि उन्हें होली लॉज के साथ जाना है या किसी और नेता के साथ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर कांग्रेस में कोई लड़ाई नहीं है।

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश का विकास के लिए बेहतरीन काम किया। जनता आज भी वीरभद्र सिंह के साथ चलना चाहती है।

उन्होंने कहा कि चुनावों में भी वीरभद्र सिंह के नाम और काम पर पार्टी को वोट मिले। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी वीरभद्र सिंह के नाम पर जनता को विश्वास है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आकर वीरभद्र मॉडल को आगे बढ़ाने का काम करेगी।
Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल विस चुनाव: मतगणना को तैयारियां पूरीं-10 हजार कर्मी देंगे सेवाएं

कल सुबह आठ बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधानसभा के चुनावी परिणाम 8 दिसंबर यानी कल आएंगे। सुबह 8 बजे से 68 मतगणना केंद्रों पर मतगणना शुरू होगी। मतगणना के लिए लगभग 10 हजार कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा चुनाव में भारतीय  जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं।

ऊना : बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर, एक युवक गंभीर घायल

बहुजन समाजवादी पार्टी के 53, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के 29, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 11, हिमाचल जन क्रांति पार्टी के 6, हिन्दू समाज पार्टी तथा स्वाभिमान पार्टी के 3-3, हिमाचल जनता पार्टी, भारतीय वीर दल, सैनिक समाज पार्टी तथा राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 1-1 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 99 है।

जमींदोज हो जाएगा शिमला ब्रिटिश कालीन थिएटर “रिवोली सिनेमा हॉल”

हिमाचल विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 412 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 24 महिला जबकि 388 पुरुष उम्मीदवार हैं।  मंडी जिला के जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 11 प्रत्याशी, जबकि न्यूनतम प्रत्याशियों की श्रेणी में जिला चंबा का चुराह विधानसभा क्षेत्र, लाहौल-स्पीति तथा मंडी जिला का द्रंग विधानसभा क्षेत्र शामिल है, जहां मात्र तीन-तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता थे. जिनमें से 42,34,985, मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। इस बार वर्ष 2017 के 75.57% के मुकाबले थोड़ा ज्यादा 75.72% है। इस बार 1,27, 287 पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे। इसके अलावा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु और आवश्यक सेवाओं वाले वोटरों में से भी 38,207 ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है।

सर्विस पोस्टल बैलेट 33 फीसदी  ही पहुंचे है. बाकी 87 फीसदी पोस्टल बैलेट पहुंच गए है. यानि कुल मिलाकर 75 हज़ार पोस्टल बैलेट पहुंच चुके हैं। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। लोग चुनाव आयोग के पोर्टल पर परिणाम देख सकेंगे।

चंबा-तीसा मार्ग पर खाई में गिरी कार, युवक ने मौके पर तोड़ा दम

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

जमींदोज हो जाएगा शिमला ब्रिटिश कालीन थिएटर “रिवोली सिनेमा हॉल”

1930 में बद्री प्रसाद सेठ ने की थी शुरुआत

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में ब्रिटिश कालीन रिवोली सिनेमा हॉल का भवन अब टूटने जा रहा है। यह भवन पूरी तरह से असुरक्षित हो चुका है और इसका एक हिस्सा भी टूट चुका है। वहीं अब नगर निगम में इसे तोड़ने की अनुमति दे दी है और अब भवन जमींदोज किया जा रहा है। शिमला वासियों के लिए ये थियेटर अब याद बनकर रह जाएगा।

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने इन 4 पोस्ट का रिजल्ट भी निकाला

रिवोली सिनेमा हॉल का भवन अंग्रेजों के समय का बना हुआ है और यहां पर 1925 में मुर्गी खाना हुआ करता था, लेकिन 1930 में दिल्ली के एक व्यापारी बद्री प्रसाद ने इसे खरीदा और यहां पर थिएटर की शुरुआत की।

HPSSC: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी का यह रिजल्ट घोषित

उस समय ज्यादातर अंग्रेजी फिल्में दिखाई जाती थी, लेकिन आजादी के बाद यहां हिंदी फिल्में दिखाई जाने लगी और यहां पर फिल्में देखने वालों की भीड़ उमड़ी रहती थी। शिमला का ये एक मात्र थियेटर था, लेकिन 2010 को भवन में दरारें आनी शुरू हुई और नगर निगम ने इस भवन को असुरक्षित घोषित कर दिया जिसके बाद ये थियेटर को हमेशा के लिए बन्द कर दिया गया।

चंबा-तीसा मार्ग पर खाई में गिरी कार, युवक ने मौके पर तोड़ा दम

अब ये ऐतिहासिक इमारत तो गिर ही जाएगी लेकिन उसके साथ ही इसके मलबे में दफन हो जाएगा थिएटर का वो सुनहरा इतिहास जहां सिंगल स्क्रीन पर ना जाने कितनी ही फिल्मों के शौकीन लोगों ने अपने दोस्तों परिवार और अपने चाहने वालों के साथ देखी होंगी। आज भी यह थिएटर लोगों की यादों में जिंदा है।

 

रिवोली के आसपास कारोबार करने वाले लोगों का कहना है कि वे यहां पर दशकों से कारोबार कर रहे हैं और दिन के समय अपना कारोबार करने के बाद शाम को यहां पर फिल्म देखने जाया करते थे शिमला का ये पहला थिएटर था और यहां पर काफी चहल-पहल रहती थी यहां 75 पैसे टिकट हुआ करती थी, लेकिन इसे अनसेफ घोषित कर दिया गया था और बंद कर दिया गया है और अब इसकी भवन को भी तोड़ा जा रहा है कारोबारियों का कहना है कि यहां पर फिर से थियेटर खोला जाना चाहिए।

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती

1925 में चलता था मुर्गी खाना

ब्रिटिश काल में इस भवन में साल 1925 में यहां मुर्गी खाना हुआ करता था हालांकि ये जमीन नाहन के राजा की थी जिसे 1930 में दिल्ली के एक व्यापारी बद्री प्रसाद सेठ ने खरीदा और यहां थिएटर की शुरुआत की। सिंगल स्क्रीन वाले इस थिएटर में भारी-भरकम मशीन की मदद से फिल्म दिखाई जाती थी।

 

लोग भी काफी तादाद में यहां फिल्में देखने आते थे। शिमला के मशहूर शाही थिएटर के मालिक साहिल शर्मा ने कहा कि यह शिमला शहर की काफी पुरानी इमारत थी 1925 में यहां पर पहले मुर्गी खाना हुआ करता था और उसके बाद यहां पर दिल्ली के एक व्यापारी ने इसे खरीदा और यहां पर थिएटर भी शुरू किया और कई दशकों तक यहां पर फिल्में दिखाई गई लेकिन 2010 में अनसेफ घोषित किया गया और अब तोड़ा जा रहा है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Shimla State News

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती

प्रक्रिया शुरू, वेबसाइट पर करें ऑनलाइन आवेदन

शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने कमांडेंट/जूनियर स्टाफ ऑफिसर और चीफ इंस्पेक्टर (Boilers) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें कमांडेंट/जूनियर स्टाफ ऑफिसर के तीन पद भरे जाने हैं। इसमें दो पद अनारक्षित और एक एसटी बैकलॉग पोस्ट के तहत भरा जाएगा। चीफ इंस्पेक्टर (Boilers) का एक पद भरा जाएगा। यह पद अनारक्षित है।

कांग्रेस देख रही मुंगेरीलाल के सपने, 8 दिसंबर को भाजपा के पक्ष में आएगा परिणाम

कमांडेंट/जूनियर स्टाफ ऑफिसर  के पद होमगार्ड एंड सिविल डिफेंस और चीफ इंस्पेक्टर (Boilers) का पद इंडस्ट्री विभाग में भरा जाएगा।
इन पदों के लिए 6 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर किए जा सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2023 होगी। योग्यता, शुल्क और दिशा निर्देशों के बारे जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध डिटेल advertisement से प्राप्त की जा सकती है। यह जानकारी लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रत्न ने दी है।

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने इन 4 पोस्ट का रिजल्ट भी निकाला

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/HPPSC-R.pdf” title=”HPPSC R”]

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

 

Categories
Politics Top News Himachal Latest Shimla State News

एग्जिट पोल से खुश हो ले भाजपा, 8 दिसंबर को बनेगी कांग्रेस की सरकार

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान बोले- गलत हो जाते हैं सर्वे

शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को होनी है। विधानसभा चुनाव को लेकर बीते दिन एग्जिट पोल जारी किए गए जिसमें ज्यादातर पोल भाजपा के पक्ष में हैं, लेकिन कांग्रेस जीत दर्ज करने का दावा कर रही है।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि जो सर्वे आए हैं चंद लोगों से बात कर ये सर्वे किए गए हैं। 55 लाख की जनता में से 20 हजार सैंपल लेकर ये सर्वे किए गए हैं। इस आधार पर राय बनाना सही नहीं है। सर्वे पहले भी गलत हो चुके हैं। विधानसभा चुनावों मे प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ रोष देखने को मिला है।

कांग्रेस देख रही मुंगेरीलाल के सपने, 8 दिसंबर को भाजपा के पक्ष में आएगा परिणाम

भाजपा ने राष्टीय मुद्दों पर चुनाव लड़ा जबकि कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ा है। कर्मचारियों को ओपीएस देने का कांग्रेस ने वादा किया है इसके अलावा रोजगार देने की बात की है और जनता का समर्थन भी कांग्रेस को मिला है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से भाजपा खुश होना चाहती है तो एक दिन खुश हो ले।

एग्जिट पोल पूरी तरह से सही नहीं होते हैं यह गलत भी साबित होते हैं। कांग्रेस का जो अपना सर्वे है उसमें प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है और 42 सीटें कांग्रेस जीत रही है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लिया गया है। आठ दिसंबर को परिणाम सामने आएंगे और प्रदेश में कांग्रेस बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएंगे। कांग्रेस इसको लेकर पूर्ण रूप से आश्वस्त है।

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने इन 4 पोस्ट का रिजल्ट भी निकाला

शिमला में PRTC बस ने कुचला राहगीर, धर्मशाला निवासी युवक की मौत

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Politics Top News Himachal Latest Shimla State News

कांग्रेस देख रही मुंगेरीलाल के सपने, 8 दिसंबर को भाजपा के पक्ष में आएगा परिणाम

बोले भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव भारद्वाज

शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर आए एग्जिट पोल पर भाजपा और कांग्रेस में बयानबाजी शुरू हो गई है और दोनों ही दल अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।

कांग्रेस के एग्जिट पोल पर सवाल उठाने पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय चैनलों के सभी सर्वे भाजपा के पक्ष में है भाजपा पहले से ही मिशन रिपीट को लेकर आश्वस्त थी। कार्यकर्ताओं ने एक होकर काम किया है और प्रदेश में इस बार विवाद बदलने जा रहा है।

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने इन 4 पोस्ट का रिजल्ट भी निकाला

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में रिवाज बदल रहा है और यह स्थिति प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों द्वारा किए गए सर्वे में साफ हो गया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है और 2 दिन बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और प्रदेश में पूर्ण बहुमत से फिर से भाजपा की सरकार सत्ता में आएगी।

हिमाचल में BJP जीतेगी एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटें – बोले जयराम

उन्होंने कहा कि कांग्रेस एग्जिट पोल पर सवाल खड़े कर रही है जबकि यह प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा धरातल पर जाकर करवाए गए सर्वे के आधार पर ही जारी किए गए हैं।

कांग्रेस एग्जिट पोल पर टिप्पणी करने के अलावा कुछ नहीं कर सकती है। उन्हें पता है कि प्रदेश में फिर से भाजपा सत्ता पर काबिज होने वाली है ओर 8 दिसंबर को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनना तय है।

HPSSC: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी का यह रिजल्ट घोषित

शिमला में PRTC बस ने कुचला राहगीर, धर्मशाला निवासी युवक की मौत

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में BJP जीतेगी एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटें – बोले जयराम

घर-घर पहुंचा रिवाज बदलने का नारा

शिमला। हिमाचल चुनाव नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल के बाद BJP काफ़ी उत्साहित हैं। बीजेपी एग्जिट पोल में बेहतर स्थित में नजर आ रही हैं जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दोबारा सरकार बनाने का दावा किया है।

शिमला में PRTC बस ने कुचला राहगीर, धर्मशाला निवासी युवक की मौत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी एग्जिट पोल और सर्वेक्षणों में BJP को बढ़त दिखाई जा रही है जबकि आंतरिक सर्वेक्षण के अनुसार एग्जिट पोल से ज्यादा सीटें भाजपा जीतेगी। उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा चलाए गए रिवाज बदलने के नारे को घर-घर तक पहुंचाया गया है और लोगों ने इसे अपनाया भी है। सभी एग्जिट पोल में बीजेपी सरकार बना रही है।

TGT, पीजीटी के पदों को आज से करें आवेदन, हिमाचल में यहां होंगे सेंटर 

जयराम ने कहा कि भाजपा के 5 साल के कार्यकाल में विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया गया है जिसे देश भर में बेहतर आंका गया है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र होने के साथ ही कोरोना से दो वर्ष में विकास की रफ्तार में कुछ कमी आई। इसके बावजूद पांच सालों में रिकॉर्ड सड़कों का निर्माण हुआ। बहुत काम किए गए हैं और बहुत कुछ आगे करने को हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Shimla State News

HPU में चले पत्थर-रॉड : कुछ छात्र घायल, छावनी बना कैंपस

ABVP और SFI कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्र संगठनों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह ABVP और SFI के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं। घायलों को इलाज के लिए रिपन अस्पताल ले जाया गया है। विवि कैंपस में इस समय तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस कैंपस में मौजूद है।

शिमला में PRTC बस ने कुचला राहगीर, धर्मशाला निवासी युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 8:45 बजे समरहिल गेट पर खड़े ABVP और SFI के कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दो कार्यकर्ताओं के बीच शुरू हुई बहस लड़ाई में बदल गई। दोनों के साथ और भी छात्र मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते दोनों तरफ से छात्रों ने एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया।

HPSSC: स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 995 की Answer Key जारी

इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छात्रों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान ABVP के छात्र कैंपस की ओर भाग गए जिनके पीछे एसएफआई के छात्र भी चले गए। एसएफआई के छात्र समरहिल चौक की ओर वापस आ गए थे। उसके बाद एबीवीपी के 40-50 छात्र हाथ में पत्थर लेकर ऊपर से गेट की ओर आए और पथराव करने लगे।

TGT, पीजीटी के पदों को आज से करें आवेदन, हिमाचल में यहां होंगे सेंटर 

पुलिस बल ने उनको रोकने की कोशिश की लेकिन पथराव चलता रहा। इस दौरान SFI के 60-70 छात्र भी नीचे से रॉड इत्यादि लेकर आए तो एबीवीपी के छात्र भी केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में घुस गए। पीछे से एसएफआई के छात्र भी केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में घुस गए और दोनों छात्र संगठन अंदर लड़ाई करने लगे। इस दौरान एबीवीपी के कुछ छात्रों को सिर पर चोट आई हैं। पुलिस बल विश्वविद्यालय में तैनात है।

हिमाचल विस चुनाव : 8 दिसंबर को ‘ड्राई डे’, इन शिक्षण संस्थानों में रहेगी छुट्टी

छात्र संगठनों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। कुछ कार्यकर्ताओं का कैंपस में लोहे की रॉड और डंडे लेकर भी पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें