Categories
Top News Himachal Latest ENTERTAINMENT Kullu State News

बर्फ के दीदार को मनाली पहुंचे कॉमेडियन कपिल शर्मा और सिंगर गुरु रंधावा

एक्ट्रेस योगिता भी साथ, बड़ागढ़ रिजॉर्ट रुके
मनाली। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। बर्फ का दीदार करने की चाह में पर्यटक भारी संख्या में पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी हिमाचल आ रहे हैं। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, गायक गुरू रंधावा और एक्ट्रेस योगिता बर्फ का दीदार करने मनाली पहुंचे हैं।
धर्मशाला : नववर्ष के दौरान होटल और रेस्टोरेंट 12 बजे तक रहेंगे खुले
मनाली के बड़ागढ़ रिजॉर्ट पहुंचने पर अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता बागवान नकुल खुल्लर, गुनाल खुल्लर व जीएम नीलम पाण्डे ने कुल्लवी परंपरा के अनुसार टोपी पहनाकर कलाकरों का स्वागत किया।
हालांकि अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ है कि ये कलाकार न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आए हैं या किसी फिल्म की शूटिंग के लिए। बड़ागढ़ रिजार्ट के मालिक नकुल खुल्लर ने बताया कि कपिल बाय एयर भुन्तर पहुंचे और वहां से कार के माध्यम से यहां पहुंचे हैं। हालांकि उनका कार्यक्रम गुप्त रखा गया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kullu Lahoul Spiti

हिमाचल: 24 घंटे में 10 हजार से अधिक वाहनों ने क्रॉस की अटल टनल

तीन हजार से अधिक बाहरी राज्यों के वाहन

मनाली। हिमाचल में क्रिसमस पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। पिछले 24 घंटे में 10 हजार से अधिक वाहनों ने अटल टनल रोहतांग क्रॉस की है। लाहौल स्पीति पुलिस के आंकड़ों के अनुसार 24 दिसंबर सुबह आठ बजे से 25 दिसंबर सुबह 8 बजे तक 10 हजार 519 वाहनों ने अटल टनल क्रॉस की है। इसमें 5635 वाहनों ने घाटी में प्रवेश किया है तो 4,884 बाहर निकले हैं। इन वाहनों में हिमाचल के 4,023 ने प्रवेश किया है तो 3447 बाहर निकले है। ऐसे ही 1612 बाहरी राज्यों के वाहनों ने प्रवेश किया है तो 1437 बाहर निकले हैं।

शिमला में क्रिसमस की धूम, पर्यटकों का उमड़ा हुजूम-दिखे मायूस

बता दें कि हिमाचल के जिला लाहौल स्पीति में क्रिसमस व नव वर्ष के चलते दिन-प्रतिदिन पर्यटकों की आवाजाही में वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछली 24 घंटे में इतनी संख्या में वाहनों के अटल टनल कॉस करने की बात इस बात को प्रमाणित कर रही है कि पर्यटक काफी संख्या में घाटी का रुख कर रहे हैं। 10 हजार वाहनों में पर्यटकों की संख्या 50 हजार के करीब या अधिक भी हो सकती है।

जयराम ठाकुर चुने गए हिमाचल भाजपा विधायक दल के नेता

पुलिस ने जिला के राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं व यातायात ड्यूटी पर कार्यरत जिला लाहौल स्पीति के पुलिसकर्मियों व अटल सुरंग रोहतांग की सुरक्षा व आवश्यक व्यवस्था में कार्यरत तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पंडोह के पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता से यातायात का आवागमन सुव्यवस्थित व निर्बाध रहा है।

हिमाचल: पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसे में महाराष्ट्र के पर्यटक की गई जान-पायलट घायल

 

बता दें कि हिमाचल में इस बार क्रिसमस पर बर्फबारी नहीं हुई है। इसके चलते पर्यटकों का मायूसी हाथ लगी है। पर लाहौल स्पीति और कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर आज हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है। यह भी कारण हो सकता है कि पर्यटक लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं।

JOA IT पेपर लीक मामला : काफी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक साक्ष्य मिले

इंडियन ऑयल में 1,700 से अधिक पदों पर भर्ती-हिमाचल के लिए इतने पद

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kullu State News

मनाली : खखनाल में ढाई मंजिला मकान में भड़की आग, सामान जलकर राख

मनाली। कुल्लू जिला में मनाली के खखनाल गांव में रविवार सुबह ढाई मंजिला मकान में आग लग गई। आग दूसरी मंजिल के एक कमरे भी भड़की है। अग्निकांड में घर में रखा लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया है। यह मकान सुदर्शना ठाकुर का बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

SSC: संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के टियर- I की अस्थाई उत्तर कुंजी जारी 

आग लगने की खबर पुलिस और अग्निशमन विभाग को दे दी गई है। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग को काबू पाने में जुट गई है। अग्निकांड में किसी तरह के जानी नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। पुलिस जांच कर रही है।

CBSE की फेक वेबसाइट बनाकर हो रही ठगी, बोर्ड ने किया आगाह

पौष महीने की पहली एकादशी 19 को, भगवान विष्णु-मां लक्ष्मी के साथ करें तुलसी पूजा 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla Kullu State News

हिमाचल में नया साल मनाने का है प्लान, IRCTC लाया है बेहतरीन पैकेज

7 रात और 8 दिन के इस पैकेज में मिलेगा बहुत कुछ

हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू चुका है और ये नजारा देखने के लिए तो हर कोई उत्सुक रहता है। हिमाचल के बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। अगर आप भी नए साल की शुरुआत में हिमाचल की शुद्ध-साफ हवा और बर्फीली वादियों में छुट्टियां बिताने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।

सीएम का बड़ा फैसला : हिमाचल से बाहर विधायकों को नहीं मिलेगा वीआईपी ट्रीटमेंट 

IRCTC आपके लिए लाया है एक बेहतरीन पैकेज। इस पैकेज में IRCTC आपको चंडीगढ़, शिमला और मनाली की वादियों में घूमने का बेहतरीन मौका दे रहा है। क्या है पैकेज की कीमत और इसमें क्या-क्या शामिल है हम आपको बताते हैं विस्तार से ….

पैकेज की शुरुआत राजस्थान के अजमेर से होगी। पैकेज के तहत आपको थर्ड एसी में सफर करना होगा। रविवार को अजमेर से ट्रेन पकड़ेंगे। इसके बाद सोमवार को आप चंडीगढ़ पहुंचेंगे। चंडीगढ़ पहुंचते ही आप होटल में चेक इन करेंगे।

इसके बाद होटल में थोड़ा आराम करने के बाद आपको रॉक गार्डन, रोज़ गार्डन, सुखना झील घूमने का मौका मिलेगा। अगर आप नाव की सवारी करते हैं तो इसका किराया आपको खुद भरना होगा। इसके बाद आपको सोमवार की रात चंडीगढ़ में बितानी होगी। अगले दिन ब्रेकफास्ट के बाद आपको कार द्वारा शिमला ले जाया जाएगा।

मुकेश बोले-OPS पर 10 दिन में फैसला, चाहे दो लोगों को न करनी पड़े कैबिनेट बैठक

शिमला पहुंचते ही आप होटल में चेक इन करेंगे। इसके बाद थोड़ा आराम करने के बाद आपको शिमला में अलग-अलग टूरिस्ट स्थान घूमने का मौका मिलेगा।रात को आप शिमला में ही रुकेंगे। अगले दिन ब्रेकफास्ट के बाद आप मनाली के लिए निकलेंगे। शनिवार की सुबह मनाली में नाश्ता करके आपको वापस चंडीगढ़ लाया जाएगा। चंडीगढ़ स्टेशन से आपको वापस अजमेर छोड़ा जाएगा।

पैकेज में गरीब रथ थर्ड एसी का टिकट, चंडीगढ़, शिमला में एक-एक रात का होटल स्टे, मनाली में तीन रात का होटल स्टे और ब्रेकफास्ट। लंच और डिनर के लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा। शिमला, मनाली, चंडीगढ़ में टूरिस्ट प्लेस पर घूमने के लिए गाड़ी का किराया भी IRCTC के पैकेज में शामिल होगा।

पैकेज की शुरुआत 8 जनवरी, 2023 से होगी। 7 रातों और 8 दिन के इस पैकेज के तहत आपको चंडीगढ़, शिमला और मनाली के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत 50,585 रुपये प्रति व्यक्ति से है। हालांकि, अलग-अलग कार की बुकिंग पर अलग-अलग कीमत आपको देनी होंगी। कीमत के लिए नीचे दिया गया चार्ट देखें

अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आप जयपुर स्थित IRCTC के रीजनल ऑफिस में जाकर बुकिंग करा सकते हैं।

 

इस पैकेज की बुकिंग के लिए यहां क्लिक करें  …. https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NJR042

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla Kangra Kullu State News

शिमला से कुल्लू-धर्मशाला नई फ्लाइट, शेड्यूल और किराया तय-जानिए

शिमला-दिल्ली के लिए रोज होगी उड़ान

शिमला। हिमाचल में हवाई उड़ानों को लेकर अच्छी खबर है। एलायंस एयर ने उड़ानों का शेड्यूल और किराया तय कर दिया गया है। शिमला से धर्मशाला और कुल्लू नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है। यह 9 दिसंबर से शुरू होगी।

शिमला: ERP सिस्टम को लेकर SFI का हल्ला, रैली निकाल नारेबाजी

शिमला से धर्मशाला और धर्मशाला से शिमला फ्लाइट सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। शिमला से कुल्लू मंगलवार, बुधवार, वीरवार और रविवार को उड़ानें होंगी। नई फ्लाइट शिमला से सुबह सात बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर करीब 8 बजकर 30 मिनट पर धर्मशाला पहुंचेगी। धर्मशाला से 8 बजकर 50 मिनट पर चलकर 9 बजकर 40 मिनट पर शिमला पहुंचेगी। शिमला से कुल्लू के लिए भी यही समय रहेगा। किराया प्रति यात्री 5,138 रहेगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS ACCIDENT Top News Himachal Latest Kullu State News

मनाली : सोलंगनाला में श‍टरिंग हटाते ही ढह गया निर्माणाधीन पुल

सात साल से लटका है इस पुल का काम
मनाली। कुल्लू जिला स्थित पर्यटन स्थल मनाली के सोलंगनाला में एक निर्माणाधीन पुल ढह गया। मजदूर श‍टरिंग हटा रहे थे इसी दौरान अचानक पुल ढह गया। इस पुल का निर्माण सात साल से लटका हुआ है। शटरिंग हटाते समय सोलंग पुल का लेंटल गिर गया।
गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। काम कर रहे सभी मजदूर बाल-बाल बच गए। लोक निर्माण विभाग ने पुराने ठेकेदार को अपना सामान समेटने के आदेश दिए थे। पुराना ठेकेदार इन दिनों अपना सामान समेट रहा है। इसी दौरान ये हादसा हो गया।
जोगिंद्रनगर से दिल्ली एसी बस में करें सफर, सर्दियों में सही रहेगा रूट
बता दें कि 2015 से शुरू हुआ इस पुल का कार्य ठेकेदार की कमी के कारण सात साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया। सोलंग के ग्रामीणों ने पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। इसके बाद विभाग ने जांच की तो गुणवत्ता में कमी पाई। विभाग ने ठेकेदार का टेंडर रद्द करवा दिया व नया टेंडर करवाया है। अब नया ठेकेदार इस पुल का निर्माण करेगा।
यह पुल पहले से ही काफी विवादों में रहा है। 2015 में शुरू हुआ कार्य जब धीमी गति से चल रहा था तो ग्रामीणों ने खूब हो हल्ला कर सरकार व विभाग को चेताया था। एक बार मजबूरन ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार तक कर दिया।
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी को, यह आवेदन की अंतिम तिथि
लोक निर्माण विभाग मनाली के अधिशाषी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि पुराने ठेकेदार के टेंडर रद कर उन्हें अपना सामान समेटने के आदेश दिए थे।
इस पुल के लेंटल को हटाकर नए सिरे से पुल निर्माण किया जाना है। शटरिंग हटाते हुए यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि पुल के पिलर यहीं रहेंगे, लेकिन पुल का निर्माण नए सिरे से होगा। अगले साल यह पुल तैयार कर लिया जाएगा।
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kullu State News

हिमाचल : फ्रेंडशिप पीक में लापता ट्रैकर का हेलमेट मिला, इसी एरिया में दबे होने की आशंका

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला स्थित फ्रेंडशिप पीक में लापता हुए ट्रैकर का एक सुराग मिला है। सर्च ऑपरेशन में जुटी टीमों को गुरुवार को ट्रैकर का हेलमेट मिला है। इस सुराग से ट्रैकर के मिलने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।

शिमला शहर में बढ़ते बंदरों व कुत्तों के आतंक पर रोक लगाए नगर निगम

बता दें कि 17 नवंबर को फ्रेंडशिप पीक में ग्लेशियर की चपेट में आकर शिमला जिला के चौपाल से संबंध रखने वाला एक ट्रैकर आशुतोष लापता हो गया है। 19 नवंबर की शाम को कुल्लू प्रशासन को इसकी सूचना मिली थी। उसके बाद 20 नवंबर से सर्च अभियान शुरू किया गया। लिहाजा लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद पांचवें दिन लापता ट्रैक्टर का हेलमेट ग्लेशियर के मलबे में बरामद हुआ है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि अब उम्मीद जगी है कि जल्द ही लापता ट्रैकर का शव भी बरामद होगा।

आशुतोष गर्ग ने बताया कि सर्च अभियान के लिए ऐसे सेवानिवृत्त सेना के जवानों को भी लगाया गया है, जिन्होंने एवलॉन्च क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी हैं। वहीं, एडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली की टीमें 20 नवंबर से सर्च अभियान में लगातार जुटी हुई हैं।

डीसी ने बताया कि सर्च अभियान में जुटे लोगों को तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली टेक्निकल टीम भी मौके के लिए गुरुवार को रवाना की है जो मौके पर आधुनिक उपकरणों के माध्यम से ट्रैकर की तलाश करेगी। ट्रैकर का हेलमेट मिलने के बाद अब सर्च दलों ने सर्च अभियान को सीमित सीमा क्षेत्र तक ही समेट लिया है। अब जहां हेलमेट मिला है उसी क्षेत्र में ट्रैकर के दबे होने की संभावनाएं बनी हुई हैं। लिहाजा, इस क्षेत्र को सर्च टीम खंगाल रही है।

मंडी के डॉ. अभिषेक सोनी को “बेस्ट यंग रिसर्चर अवार्ड”, PCOD के लिए बनाई दवा 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kullu State News

कुल्लू : ब्यास में मिला छात्रा का शव, जिया पुल से लगाई थी छलांग

पांगी की थी रहने वाली, कुल्लू में पढ़ती थी

कुल्लू। जिला कुल्लू में भुंतर के पास ब्यास नदी से बुधवार को एक छात्रा का शव बरामद किया गया है। सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में शव को देखा तो पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया।

हिमाचल में घर बनाना अब और भी महंगा, सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए दाम

शव नदी के बीच पत्थरों में फंसा हुआ था। कड़ी मशक्कत के बाद राफ्टर्स की मदद से शव बाहर निकाला गया। बॉडी को शव गृह कुल्लू में रखा गया है, जहां इसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार जिस छात्रा का शव मिला है वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी और चंबा जिला के पांगी क्षेत्र की रहने वाली थी। छात्रा मौहल में अपने दादा-दादी के साथ रहती थी।

बीती शाम से ही छात्रा लापता थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। सुबह नदी किनारे जाने वाले लोगों ने जब नदी के बीच किसी का शव फंसा देखा तो पुलिस को सूचना दी।

कुल्लू : सड़क से बाहर निकली HRTC की बस-खाई में गिरने से बची, 40 यात्री थे सवार

ऐसा बताया जा रहा है कि छात्रा ने भुंतर के जिया पुल से नदी में छलांग लगाई है। इसे लेकर जिया पंचायत के प्रधान संजीव ने पुलिस को सूचना दी थी। उन्होने बताया था कि बीती शाम को एक छात्रा पुल पर घूमती हुई देखी थी फिर उसके बाद वह अचानक गायब हो गई थी जिसके चलते यह अंदेशा लगाया गया था कि छात्रा ने यहां से छलांग लगाई होगी। पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी थी।

छात्रा का शव पुल से करीब 300 मीटर दूर बरामद हुआ है। एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है। जो भी पहलू सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है उससे मौत की वजह सामने आ सकेगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kullu State News

कुल्लू : सड़क से बाहर निकली HRTC की बस-खाई में गिरने से बची, 40 यात्री थे सवार

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिला के बंजार में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। सुबह बंजार से जौरी जा रही HRTC की बस दनधार-जौरी-बंजार जाने वाली बस को पास देते समय सड़क से बाहर निकल गई। गनीमत ये रही कि बस का टायर फंस गया और खाई में जाने से बच गई।

शिमला : टूटीकंडी-मैहली बाईपास रोड पर ट्रक पलटा, लगा लंबा जाम

जानकारी के अनुसार बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे से घबराकर यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। किसी तरह चालक और परिचालक ने मिलकर लोगों को शांत करवाया औऱ बस से सुरक्षित उतारा गया। हादसे में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News Crime Kangra Kullu State News

श्रद्धा हत्याकांड : हिमाचल सहित पांच राज्यों तक पहुंच चुकी जांच की आंच

कांगड़ा के बीड और कुल्लू की तोष घाटी में खंगाला गया रिकॉर्ड
कांगड़ा/मनाली। श्रद्धा हत्याकांड दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना है। एक तरफ जहां पुलिस के लिए सबूत जुटाना एक चेलेंज है, वहीं श्रद्धा के शरीर के बचे टुकड़ों को ढूंढना भी चुनौती है। श्रद्धा हत्याकांड की आंच हिमाचल सहित पांच राज्यों तक पहुंच चुकी है।
दिल्ली में पुलिस जहां श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों इकट्ठा कर रही, आफताब से लगातार पूछताछ जारी है और क्राइम सीन को खंगाल रही है। वहीं, हिमाचल, मुंबई, गुरुग्राम व देहरादून में सबूत जुटाए जा रहे हैं।
श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट आज-कैसे होगा, जानिए
श्रद्धा वॉल्कर और आफताब अमीन पूनावाला हिमाचल के कुल्लू और कांगड़ा जिला में घूमने आ चुके हैं। इसके चलते हिमाचल तक भी जांच की आंच पहुंची है। बिगत दिनों दिल्ली पुलिस की तीन सदस्यीय टीम कांगड़ा जिला के बीड और कुल्लू जिले के मणिकर्ण की तोष घाटी पहुंची थी। आफताब और श्रद्धा अप्रैल में बीड़ और तोष में घूमने आए थे।
6 और 7 अप्रैल को आफताब और श्रद्धा तोष स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके थे। उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग कर व्हाइट लोटस गेस्ट हाउस की एक कैंपिंग साइट बुक करवाई थी। दिल्ली पुलिस ने आधे घंटे तक गेस्ट हाउस के संचालकों से पूछताछ कर उनके बयान लिए और रिकॉर्ड भी खंगाला। जिस गेस्ट हाउस में ये दोनों रुके थे वहां के रजिस्टर में उनकी एंट्री नहीं थी।
गेस्ट हाउस संचालक कमली राम और नरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि आफताब और श्रद्धा कपल बनकर यहां आए थे। ऑनलाइन बुकिंग के जरिये वे 6 अप्रैल शाम को यहां पहुंचे। अगले दिन दोनों तोष गांव के साथ ही कुटला में एक कैंपिंग साइट में रुके थे। उन्होंने इसकी पेमेंट गूगल पे से की।
नरेंद्र ने बताया कि आफताब का व्यवहार सामान्य था। उन्हें ऐसा नहीं लगा कि वह किसी की हत्या भी कर सकता है। पुलिस ने आफताब की आधार कार्ड की कॉपी को भी कब्जे में लिया है, जिससे उसने ऑनलाइन बुकिंग करवाई थी।
नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने गेस्ट हाउस चलाने के लिए मुंबई के दो युवकों को दे रखा था। हालांकि, पहले ये युवक तोष में ही एक अन्य होटल में काम करते थे। गेस्ट हाउस में काम करने वाले दोनों युवक भी आफताब और श्रद्धा के दोस्त थे और उनके जरिये ही वह ऑनलाइन बुकिंग कर सैर सपाटे के लिए पहुंचे थे।
गेस्ट हाउस मालिक ने समीर और जैन नाम के युवकों को उन्होंने दो माह तक यहां का जिम्मा सौंपा था। इस दौरान यही दोनों बुकिंग भी और कुकिंग भी करते थे। दिल्ली पुलिस ने तोष पहुंचकर गेस्ट हाउस का रिकॉर्ड जब्त कर लिया है। समीर और जैन ने ही आफताब और श्रद्धा को डील किया था। इस दौरान आफताब और श्रद्धा का आपस में व्यवहार कैसा था, यह इन युवकों के अलावा किसी और को पता नहीं होगा।
गेस्ट हाउस चलाने वाले युवकों से होगी पूछताछ
गेस्ट हाउस मालिक कमल चंद और स्थानीय पंचायत उपप्रधान लुदर चंद ने बताया कि समीर और जैन अप्रैल के शुरू में ही उनके गेस्ट हाउस में काम करने के लिए आए थे और दोनों ने पूरे गेस्ट हाउस का कामकाज संभाला था। एक माह तक काम करने के बाद समीर अपनी बहन की शादी की बात कह कर मई में घर लौट गया था, जबकि जैन जून में मुंबई वापस चला गया।
उपप्रधान ने बताया कि आशंका है कि आफताब और श्रद्धा समीर और जैन के जरिये ही यहां पहुंचे होंगे। वे आपस में एक-दूसरे को जानते होंगे। यही कारण है कि युवकों ने दोनों का पंजीकरण भी गेस्ट हाउस के रजिस्टर में नहीं किया। अब दिल्ली पुलिस इन दोनों युवकों से पूछताछ करेगी। दिल्ली पुलिस तोष के बाद मनाली के वशिष्ठ गई। ये दोनों वहां भी ठहरे थे। वशिष्ठ में भी पुलिस ने पूछताछ के बाद रिकॉर्ड लिया।