

-
Himachal Latest
-
-
-
-
-
-
-
Trending News
-
-
-
-
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के अंतर्गत सितंबर 2023 में संचालित करवाई गई 8वीं, 10वीं और 12वीं की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 8वीं का परिणाम 51.8, 10वीं का 46.3 और 12वीं का 57.3 फीसदी रहा है।
8वीं की परीक्षा 334 ने दी थी और 173 पास हुए हैं। कोई छात्र फेल नहीं हुआ है। 10वीं की परीक्षा में 6069 अभ्यर्थी बैठे थे। इसमें 2812 पास हुए हैं और 30 फेल हुए हैं। 12वीं की परीक्षा 10860 छात्रों ने दी थी। इसमें 6218 पास हुए हैं और 25 फेल घोषित किए हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी 8वीं कक्षा में पुनर्निरीक्षण के लिए और 10वीं व 12वीं में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण के लिए अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा 5 दिसंबर 2023 तक 500 रुपए प्रति विषय पुनर्मूल्यांकन शुल्क और 400 रुपए प्रति विषय पुनर्निरीक्षण शुल्क की दर से आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।
इसके साथ ही जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री अपीयर और अनुत्तीर्ण घोषित हुआ है या जो परीक्षार्थी श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थी मार्च 2024 में होने वाली एसओएस की परीक्षा बिना विलम्ब शुल्क 24 नवंबर से 15 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान 8वीं और 10वीं के लिए दूरभाष संख्या 01892-242199 और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए दूरभाष नंबर 01892-242152 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी/डीईएलईडी टेट स्पेशल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
परीक्षा 15 अक्टूबर को आयोजित की थी। परीक्षा 3698 अभ्यर्थियों ने दी थी। इसमें 519 पास हुए हैं और 3179 फेल हुए हैं। परीक्षा परिणाम 14.03 फीसदी रहा है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा का परिणाम पूर्व में जारी अस्थाई उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विशेषज्ञों से समीक्षा के बाद तैयार की गई अंतिम उत्तर कुंजी के अनुसार तैयार किया गया है।
परीक्षा परिणाम संबंधी अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के पाठ्यक्रम में प्रदेश के गौरवशाली इतिहास को भी सम्मिलित किया जाए। विदेशी आक्रांताओं और शासकों से पूर्व के प्रदेश के इतिहास को बच्चों को स्कूलों में पढ़ाया जाए, जिससे आने वाली पीढ़ियां अपने समृद्ध इतिहास से रूबरू हो सकें।
इसके लिए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाकर इन विषयों पर तथ्यपरक शोध कर इसे पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने की दिशा में काम करे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभागार में आज शुक्रवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यह बात कही। इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा आशीष बुटेल और बोर्ड के अध्यक्ष तथा उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल भी उपस्थित रहे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे देश के साथ-साथ प्रदेश का इतिहास भी बहुत गौरवशाली रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि प्रदेश के कईं हिस्सों विशेषकर जिला कांगड़ा का जिक्र महाभारत तक में आता है। उन्होंने कहा कि वीर राम सिंह पठानिया, जनरल जोरावल सिंह, पहाड़ी गांधी बाबा कांशीराम, प्रजा मंडल, डॉ. यशवंत सिंह परमार सरीखे विभुतियों और ऐतिहासित घटनाक्रमों से हमारे बच्चे परिचित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस गौरवशाली इतिहास की जानकारी केवल इतिहास विषय पढ़ने वाले बच्चों तक सीमित न होकर सभी बच्चों तक पहुंचे, ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।
रोहित ठाकुर ने कहा कि हमारे गर्वीले इतिहास में हमारी समृद्ध संस्कृति, परंपराएं, कला और साहित्य भी आता है। इन सब विषयों को भी पाठ्यक्रम में शमिल करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों को दिए। कांगड़ा पेंटिंग से लेकर, हस्तशिल्प, लिपि, साहित्य और हमारे जनजातीय क्षेत्रों और वहां निवास करने वाले लोगों की परंपराएं-संस्कुति की जानकारी भी बच्चों तक स्कूली शिक्षा के माध्यम से पहुंचाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
बैठक में शिक्षा मंत्री द्वारा बोर्ड की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। उन्होंने शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों से उनके कार्यों का ब्योरा लेते हुए, शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने के सुझाव दिए। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं और सुझावों को सुनते हुए उनपर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का हित प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के कर्मचारियों के सभी विषयों पर गंभीरता से विचार कर, उनका समाधान किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि एक साल में कम से कम एक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है, ताकि सरकार के स्तर पर होने वाले कार्यों की समीक्षा की जा सके और उन पर कोई फैसला लिया जा सके।
बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष और डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि शिक्षा बोर्ड विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आने वाले समय में सारे प्रमाण पत्रों को डिजिलॉकर से जोड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इससे जहां छात्रों को अपने सर्टिफिकेट्स सुरक्षित रखने में सहायता होगी, वहीं भविषय में उच्च शिक्षा या नौकरी के समय में डिजिलॉकर से प्राप्त किए प्रमाण पत्रों के सत्यापन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भी तकनीक की सहायता से कार्यप्रणाली को सुगम बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने DElEd CET 2023 सत्र 2023-25 में प्रवेश के लिए 28 अगस्त से आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग को स्थगित कर दिया है। अब काउंसलिंग 11 सितंबर से 19 सितंबर तक सुबह 10 बजे आयोजित करवाई जाएगी। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है।
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि प्रदेश में भारी बारिश से विभिन्न स्थानों/मार्गों पर लैंडस्लाइड होने के कारण संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने तथा परिवहन, संचार सुविधा में बाधा उत्पन्न होने के मध्यनजर बोर्ड द्वारा दो वर्षीय Diploma in Elementary Education CET-2023 (DElEd CET 2023) सत्र 2023-2025 के लिए सरकारी डाइट और निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जोकि बोर्ड मुख्यालय में धर्मशाला में 28 अगस्त से 5 सितंबर 2023 तक आयोजित होनी थी को स्थगित किया जाता है।
उपरोक्त के दृष्टिगत काउंसलिंग प्रक्रिया 28 अगस्त से 5 सितंबर 2023 के स्थान पर अब 11 सितंबर से 18 सितंबर 2023 को आयोजित करवाई जाएगी। अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि वे बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध तिथि वार सूची अनुसार ही बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में काउंसलिंग के लिए पहुंचे।
अभ्यर्थी अपने साथ बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध बायोडाटा फॉर्म को भरकर तथा समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र. कैटेगरी/कैटेगरी, मूल निवास प्रमाण पत्र व अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ इन की सत्यापित छायाप्रतियां भी साथ लाना सुनिश्चित करेंगे। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने Eklavya Model Residential School Selection Test (EMRSST-2023) की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 20 अगस्त 2023 को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक प्रदेश में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी उक्त लिखित परीक्षा के लिए अपने अनुक्रमांक पत्र परीक्षा से चार दिन पूर्व बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर दर्शाए लिंक EMRSST-2023 पर जाकर अपना Application No व Date Of Birth डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।
अनुक्रमांक पत्र अलग से डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बोर्ड (HPBose) कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुसूचित जनजाति विकास विभाग (Scheduled Tribe Development) के तत्वाधान में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) द्वारा प्रदेश के एकलव्य मॉडल रेजिडेंटल स्कूल (Eklavya Model Residential School) में पूरे प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के कक्षा छठी में प्रवेश के लिए Eklavya Model Residential School Selection Test (EMRSST-2023) 29 जुलाई को होना था।
भारी बारिश के कारण संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने और संचार सुविधा में बाधा उत्पन्न होने की परिस्थितियों के दृष्टिगत 29 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले EMRSST-2023 को स्थगित कर दिया गया था। अब EMRSST-2023 की नई तिथि घोषित कर दी गई है।
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने सात विषयों के टैट की अस्थाई उत्तर कुंजी जारी कर दी है। सात विषयों का टैट 18 जून से 2 जुलाई तक आयोजित किया था। शास्त्री, टीजीटी नॉन मेडिकल, मेडिकल, आर्ट्स, एलटी, उर्दू और पंजाबी की अस्थाई उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) द्वारा जारी उत्तर कुंजी को लेकर अगर किसी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्तियां HPBose/NCERT पाठ्यपुस्तकों से प्रमाणित तथ्यों सहित 2 अगस्त 2023 तक अनुभाग अधिकारी प्रश्न पत्र निर्धारित शाखा को ईमेल hpbosesopapersetting.43@gmail.com पर मेल द्वारा भेज सकते हैं।
अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां दस्ती तौर पर भी कार्य दिवस में बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। 2 अगस्त के बाद उत्तर कुंजी से संबंधित किसी भी मौखिक या लिखित आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। डाक के माध्यम से आपत्तियों को दर्ज करवाने वाले/भेजने वाले अभ्यर्थी 2 अगस्त सायं पांच बजे तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। HPBose/NCERT पाठ्यपुस्तकों से प्रमाणीकृत तथ्यों से रहित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242134 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
ART
LT
MED
NON
Punjabi
Shastri
Urdu
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने 10वीं और 12वीं की अनुपूरक परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी एक हजार बिलम्व शुल्क के साथ 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड द्वारा अगस्त 2023 में संचालित की जाने वाली 10वीं और 12वीं की अनुपूरक परीक्षा के लिए कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय(डिप्लोमा होल्डर सहित), अंग्रेजी, श्रेणी सुधार के पात्र परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित विद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन प्रेषित करवाने की निर्धारित तिथि को बिलम्व परीक्षा शुल्क एक हजार सहित 15 जुलाई 2023 तक बढ़ाया गया है।
उक्त तिथि के बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।