SOS अनुपूरक परीक्षा का परिणाम निकाला
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के अंतर्गत सितंबर 2023 में संचालित करवाई गई 8वीं, 10वीं और 12वीं की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 8वीं का परिणाम 51.8, 10वीं का 46.3 और 12वीं का 57.3 फीसदी रहा है।
भोरंज और नादौन में आंगनबाड़ी वर्कर के साक्षात्कार स्थगित- जानें कारण
8वीं की परीक्षा 334 ने दी थी और 173 पास हुए हैं। कोई छात्र फेल नहीं हुआ है। 10वीं की परीक्षा में 6069 अभ्यर्थी बैठे थे। इसमें 2812 पास हुए हैं और 30 फेल हुए हैं। 12वीं की परीक्षा 10860 छात्रों ने दी थी। इसमें 6218 पास हुए हैं और 25 फेल घोषित किए हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी 8वीं कक्षा में पुनर्निरीक्षण के लिए और 10वीं व 12वीं में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण के लिए अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा 5 दिसंबर 2023 तक 500 रुपए प्रति विषय पुनर्मूल्यांकन शुल्क और 400 रुपए प्रति विषय पुनर्निरीक्षण शुल्क की दर से आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।
हिमाचल के बिलासपुर जिला में डोली धरती, 2.9 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड
इसके साथ ही जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री अपीयर और अनुत्तीर्ण घोषित हुआ है या जो परीक्षार्थी श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थी मार्च 2024 में होने वाली एसओएस की परीक्षा बिना विलम्ब शुल्क 24 नवंबर से 15 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान 8वीं और 10वीं के लिए दूरभाष संख्या 01892-242199 और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए दूरभाष नंबर 01892-242152 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
हिमाचल में माइनिंग का बड़ा घोटाला : बिना लीज के चल रहे थे 63 स्टोन क्रशर
2हिमाचल : वन मित्र भर्ती प्रक्रिया इस तिथि से होने वाली है शुरू, हो जाएं तैयार
Breaking : हिमाचल में माइनिंग इंस्पेक्टर, असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती
हिमाचल के बिलासपुर जिला में डोली धरती, 2.9 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड