Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में नहीं कोविड-19 वैक्सीन, उपलब्ध करवाए भारत सरकार

स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखी मांग

शिमला। हिमाचल सहित देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना की स्थिति को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण प्रवार भी मौजूद रही।

हिमाचल में आज कोरोना के 108 केस, मंडी में 19 साल की युवती की गई जान

बैठक में हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ, धनीराम शांडिल भी वर्चुअल जुड़े। शांडिल ने बताया कि हिमाचल में रोजाना 5,000 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। कोरोना से निपटने के लिए राज्य में पर्याप्त बिस्तर, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर हैं। वर्तमान में राज्य में कोविड-19 वैक्सीन की उपलब्धता नहीं है।

शिमला MC चुनाव: कांग्रेस ने टिकट को मांगे आवेदन, भाजपा को फैसले का इंतजार

 

स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने भारत सरकार से राज्य को कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना को लेकर निगरानी की जा रही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि राज्य और जिला स्तर पर कोरोना को लेकर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएगी।

संगड़ाह-हरिपुरधार मार्ग पर खाई में लुढ़का टिप्पर, युवक की गई जान

 

बता दें कि हिमाचल में आज कोरोना के 108 मामले आए हैं। वहीं, 301 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज कोरोना से एक की जान गई है। मंडी जिला में 19 साल की युवती ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 3 लाख 16 हजार 195 पहुंच गया है। अभी कोरोना के 1,739 एक्टिव केस हैं। अब तक 3 लाख 10 हजार 237 ठीक हुए हैं।

हिमाचल घूमने आई महिला पर्यटक को वॉल्वो बस ने मारी टक्कर, गई जान

 

कोरोना डेथ का आंकड़ा 4,198 पहुंच गया है। हमीरपुर में 367, मंडी में 319, कांगड़ा में 300, बिलासपुर में 158, शिमला में 136, सोलन में 117, सिरमौर में 104, चंबा में 86, कुल्लू में 74, ऊना में 41, किन्नौर में 23 और लाहौल स्पीति में 14 एक्टिव मामले हैं। कांगड़ा जिला में 1268, शिमला में 730, मंडी में 517, सोलन में 341, हमीरपुर में 333, ऊना में 283, सिरमौर में 227, चंबा में 179, कुल्लू में 164, बिलासपुर में 97, किन्नौर में 41 और लाहौल स्पीति में 18 की अब तक जान गई है।

हिमाचल : भांग की खेती लीगल करने के मामले में बनाई कमेटी, एक माह में देगी रिपोर्ट

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *