Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News Technology State News

सावधान ! QR Code से करते हैं पेमेंट तो रहें सावधान, खाते से उड़ सकता है पैसा

इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है ये Scam,

जमाना ऑनलाइन का है और आजकल हर काम ऑनलाइन ही होते हैं। ऑनलाइन काम जल्दी तो हो जाता है लेकिन इसके साथ ही इसमें खतरा भी बढ़ जाता है। ऑनलाइन फ्रॉड के किस्से तो आप रोज खबरों में सुनते और पढ़ते ही होंगे। हर रोज किसी न किसी तरह की ठगी होती रहती है और लोगों को सावधान भी किया जाता है कि सावधानी बरतें। हम आपको आज ऐसे ही एक फ्रॉड या स्कैम के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इन दिनों QR Code Scam तेजी से बढ़ रहा है।

शिमला : इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट डिपॉर्टमेंट नार्थ जॉन की बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू 

आप भी किसी भी जगह पर कैश पेमेंट करने से आसान QR Code स्कैन करना ही मानते होंगे। इससे पैसे निकालने का झंझट भी नहीं रहता और छुट्टे पैसे की लेन-देन से भी बच जाते हैं। लेकिन इस तरह के स्कैम के बाद आपको और सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि इससे आप जैसे ही QR Code स्कैन करेंगे आपके पैसे स्कैमर्स के अकाउंट में पहुंच जाएंगे। पहले भी कई सिक्योरिटी रिसर्च फर्म इसको लेकर रिपोर्ट कर चुके हैं।

हिमाचल में घर बनाना अब और भी महंगा, सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए दाम

QR Code Scam में आप दो तरीके से शिकार हो सकते हैं। हम आपको उदाहरण देकर समझाते हैं। पहले केस में आपको कोई व्यक्ति किसी साइट या मैसेज के माध्यम से पेमेंट देने की बात कह कर क्यूआर कोड स्कैन करवा सकता है। जैसे कि हाल ही में एक महिला ने OLX पर कुछ प्रोडक्ट को बेचने के लिए लिस्ट किया था उसे खरीदने के लिए स्कैमर ने मैसेज किया। वो लिस्टेड प्राइस पर ही प्रोडक्ट को खरीदने के लिए तैयार था।

इसके बाद उसने वॉट्सऐप पर महिला को क्यूआर कोड सेंड किया। स्कैमर का दावा था वो महिला को पेमेंट करना चाहता है। पेमेंट रिसीव करने के लिए फोन पे या जी पे से कोड को स्कैन करें और UPI पिन एंटर करें। ऐसा करते ही महिला के अकाउंट से पैसे कट गए जिसको लेकर उसने तुरंत साइबर क्राइम में रिपोर्ट की।

दूसरा तरीका है किसी भी दुकान में QR Code बदलना। इसमें स्कैमर पब्लिक प्लेस पर जैसे पेट्रोल पंप या शॉप में लगे क्यूआर कोड को अपने QR Code से बदल देते हैं। ऐसे में पेमेंट करने पर स्कैमर के अकाउंट में पैसे चले जाते हैं।

इसके बारे में दुकानदार को भी काफी बाद में पता चलता है। इस वजह से किसी को शॉप पर पेमेंट करते समय जब आप क्यूआर कोड स्कैन करें तो एक बार वैरिफाइड नाम को लेकर दुकानदार से जरूर कन्फर्म कर लें। अगर किसी क्यूआर कोड को स्कैन करने पर आपको अंजान वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है तो सावधान हो जाएं।

एक बात ध्यान में रखने बेहद जरूरी है कि किसी भी पेमेंट को रिसीव करने के लिए आपको कोई UPI पिन एंटर करने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में कोई आपको पेमेंट सेंड करने के बदले क्यूआर कोड स्कैन करने कह रहा है तो ऐसा ना करें और इसके बारे में तुरंत साइबर थाने को रिपोर्ट करें। सावधानी और सतर्कता के कारण ही आप इस तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं।

कुल्लू : सड़क से बाहर निकली HRTC की बस-खाई में गिरने से बची, 40 यात्री थे सवार

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *