Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Shimla State News

शिमला में होगा क्रिकेट का महाकुंभ : विजेता टीम को मिलेंगे 7 लाख

प्रदेश भर से 20 से ज्यादा टीमें लेंगी हिस्सा

शिमला। आईपीएल की तर्ज पर होने वाले हिमाचल प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 15 अप्रैल, 2023 से शुरू होने जा रहा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में प्रदेश की 20 से 24 टीमें हिस्सा लेगी। इसमें दो खिलाड़ी प्रदेश से बाहर से शामिल होंगे।

Breaking : मार्केट सुपरवाइजर पोस्ट कोड 977 का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां देखें लिस्ट

हिमाचल प्रीमियर लीग के फाउंडर अजय ठाकुर ने बताया की यह टूर्नामेंट शिमला के भराड़ी ग्राउंड में करवाए जाएंगे। सभी खिलाड़ियों की इसमें बोलीं लगेगी, युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए यह प्रतियोगिता करवाई जा रही हैं।

इसमें दो खिलाड़ी हिमाचल से बाहर के शामिल होंगे। इसके लिए पूरे हिमाचल में ट्रायल होंगे। खिलाड़ियों को ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करना होगा। पहला प्राइज 7 लाख रुपए होगा।
Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR

टी20 सीरीज में छाई हिमाचल की बेटी रेणुका, सुपर ओवर में किया धमाल

शिमला। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हराकर पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। हिमाचल की बेटी रेणुका ठाकुर ने टी20 सीरीज में धमाल मचा दिया।

दूसरे मैच में रेणुका के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने हारा हुआ मैच जीत लिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर 1 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे। टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए रेणुका कोई विकेट नहीं ले पाई।

टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा शानदार तरीके से किया लेकिन अंतिम ओवर में 13 रन बनाकर मैच टाई हो गया। ऐसे में सुपर ओवर करवाया गया। भारत की टीम ने इस एक ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 रन ठोके। स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए कठिन लक्ष्य दिया।

भारत ने सुपर ओवर में इस टारगेट का बचाव करने के लिए गेंद रेणुका ठाकुर को दी। रेणुका ने निराश नहीं किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली 4 गेंदों पर सिर्फ 6 रन दिए और 1 विकेट भी झटक लिया। इस तरह 4 गेंदों में ही टीम इंडिया ने मैच अपने पाले में कर दिया।

हालांकि पांचवी गेंद पर चौका और छठी गेंद पर छक्का लगा, लेकिन इसका ऑस्ट्रेलिया को कोई फायदा नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 17 रन ही बना पाई। इस तरह से टीम इंडिया ने यह मैच अपने नाम कर लिया।

बता दें कि कि रेणुका ठाकुर टी20 के गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। एक बार फिर हिमाचल की बेटी छा गई है।

Categories
Top News SPORTS NEWS

IND VS BAN 3rd ODI : ईशान किशन ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ईशान किशन ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जमाया। चटगांव में खेले जा रहे इस मुकाबले में ईशान किशन ने धमाकेदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है। ईशान दोहरा शतक बनाने के लिए 126 गेंदें लीं और उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के लगाए।

कांग्रेस की जीत और मुख्यमंत्री पद को लेकर क्या बोले मुकेश अग्निहोत्री-जानिए 

दोहरे शतक के साथ ईशान ने सचिन तेंदुलकर, सहवाग, रोहित शर्मा, क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल के एलिट क्लब में एंट्री ली है। ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले महज चौथे भारतीय हैं। इससे पहले भारत के लिए रोहित शर्मा ने तीन, जबकि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने एक-एक मौके पर दोहरा शतक बनाया था।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News SPORTS NEWS State News

बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका-शमी बाहर

कंधे पर चोट के चलते नहीं खेल सकेंगे मैच

बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सकेंगे। कंधे की चोट के चलते ऐसा हुआ है। वनडे के बाद टीम बांग्लादेश से दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी है। शमी टेस्ट टीम में भी हैं। पर अभी यह साफ नहीं है कि वह टेस्ट सीरीज में खेल सकेंगे या नहीं।

हिमाचल: चाकू से हत्या कर दफना दिया था छोटे भाई का शव-मिली सजा

बता दें कि शमी टी-20 वर्ल्ड कप से लौटने के बाद प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे। तीन वनडे मैचों की सीरीज का मैच कल यानी रविवार को खेला जाना है। शमी की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। उमरान ने न्यूज़ीलैंड दौरे पर वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया है। तीन वनडे मैचों में उन्होंने तीन विकेट लिए हैं।

कांगड़ा: हवाई मार्ग से महाराष्ट्र ले जाया गया डॉक्टर का शव, पुलिस खाली हाथ

मोहम्मद शमी के चोटिल होने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। क्योंकि चोट के चलते ही प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज से बाहर हैं। वे टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। यही नहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हैं। मोहम्मद शमी के टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है। नवदीप सैनी और मुकेश कुमार अभी बांग्लादेश में ही हैं। वह बांग्लादेश दौरे पर गई टीम इंडिया ए के सदस्य हैं। दोनों ने बांग्लादेश की ए टीम के खिलाफ चार दिवसीय मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Mandi State News

वन खेलकूद प्रतियोगिता: हमीरपुर ओवरऑल चैंपियन, मंडी दूसरे स्थान पर

पड्डल मैदान में राज्यस्तरीय खेलों का समापन
मंडी। राज्य स्तरीय तीन दिवसीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में हमीरपुर वन सर्कल ओवरऑल चैंपियन रहा, जबकि मंडी दूसरे स्थान पर रहा। सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक्स में धर्मशाला से तनवी, हमीरपुर सर्कल से कुलवीन व राहुल रहे। बुधवार को मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह में प्रधान सचिव वन ओंकार ने बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को पुरस्कृत किया।
HP TET: बोर्ड के पास पहुंचे 65,160 आवेदन, 4,620 रिजेक्ट-जाने कारण
इस अवसर  पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि खेलकूद स्वास्थ्य रक्षा का निःशुल्क साधन हैं।  जीवन की जय पराजय को आनंद पूर्ण ढंग से लेने की महत्वपूर्ण आदत खेलों के माध्यम से ही विकसित होती है। इससे पहले मुख्य अरण्यपाल अनिल जोशी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए खेलकूद प्रतियोगिता के बारे विस्तार से जानकारी दी।  इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 वन सर्कल के 700 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।
500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र सिंह प्रथम, रामपुर से विकल्प यादव द्वितीय तथा हमीरपुर से जतीन रांगड़ा तृतीय स्थान पर रहे। 500 मीटर की  दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, बिलासपुर से पुनम द्वितीय तथा बिलासपुर से अनु ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
800 मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, चम्बा से ज्योति द्वितीय तथा ज्योति तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र प्रथम, हमीरपुर सर्कल से जतिन रांगड़ा द्वितीय तथा सोलन से हरीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में महिला ओपन में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर प्रथम, धर्मशाला सर्कल से स्वाति द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से पुनम तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में हमीरपुर से राहुल प्रथम, शिमला सर्कल से अनिल द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से अमन तृतीय स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग से धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
चैस प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में कुल्लू सर्कल से चमन लाल प्रथम, चम्बा सर्कल से सुरेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग ओपन में हमीरपुर सर्कल से मंजू कुमारी प्रथम तथा रामपुर सर्कल से मोनिका द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालु प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर महिला वर्ग में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर  प्रथम, बिलासपुर सर्कल से पुनम द्वितीय तथा नाहन सर्कल से मनीषा सिसोदिया  तृतीया स्थान पर रहे।
कैरम खेल प्रतियोगित में  महिला एकल में  मंडी सर्कल से मोनिका प्रथम, रामपुर सर्कल से सुनैना द्वितीय स्थान पर रहे। पुरुष डबल वर्ग में वाईल्ड लाईफ बिंग से नंद लाल व विनोद प्रथम तथा बिलासपुर सर्कल से एच.के.गुप्ता व श्याम लाल द्वितीय स्थान पर रहे। त्रिकूद खेल प्रतियोगिता के महिला ओपन  वर्ग से हमीरपुर सर्कल से अंकिता प्रथम, बिलासपुर सर्कल से खुशबू द्वितीय तथा चम्बा सर्कल से दीपिका तृतीय स्थान पर रहे।
पुरुष वैटरन डबल में सोलन सर्कल से मोहित दत्ता व परमिन्द्र सिंह विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान व रविन्द्र द्वितीय तथा रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया तृतीय स्थान पर रहे। सिनियर वैटरन सिंगल में वन निगम से चमन चौहान विजेता, ए.के वर्मा द्वितीय तथा नाहन सर्कल से आशीष व रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण तृतीय स्थान पर रहे। सिनियर वैटरन डबल में एचपीएसएफडीसी के एके वर्मा व चमन विजेता, रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया द्वितीय तथा सोलन सर्कल से संजीव ठाकुर व परमिन्द्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष एकल में वाईल्ड लाईफ से दकशेष विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी ऋषभ व नाहन सर्कल से जतिन तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष ओपन डबल में हमीरपुर सर्कल से वृजेश व सुशील विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत व सुभाष द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी से एके वर्मा व ऋषभ, वाईल्ड लाईफ से संदीप व दकशेष तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन एकल महिला ओपन वाईल्ड लाईफ से शालू शर्मा प्रथम धर्मशाला से तलवी द्वितीय तथा मंडी सर्कल से पूजा तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष वैटरन एकल में सोलन से मोहित दत्ता विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान द्वितीय विजेता तथा धर्मशाला सर्कल से रविन्द्र तथा नाहन सर्कल  से आशीष तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, चम्बा से विनय द्वितीय तथा कुल्लू सर्कल से अशोक तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालू प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।  इस कड़ी में महिला ओपन वर्ग में धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन सर्कल से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
सीएम की टिप्पणी पर प्रतिभा सिंह का जवाब, पोस्टल बैलेट पर कही बड़ी बात
400 मीटर दौड़ पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, नाहन सर्कल से सिद्धार्थ द्वितीय तथा चंबा सर्कल से अनिकेत कुमार तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद महिला ओपन में धर्मशाला सर्कल से तलबी प्रथम, शिमला सर्कल से अर्चना द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे। टेबल टैनिस प्रतियोगिता में पुरुष एकल ओपन में कुल्लू सर्कल से भवानी प्रथम, राजेश द्वितीय स्थान पर रहे।  महिला एकल ओपन में मंडी सर्कल से सपना प्रथम, सुरभी द्वितीय स्थान पर रहे। डबल पुरुष ओपन में कुल्लू से राजेश और भवानी प्रथम, नाहन सर्कल से राजीव व आशीष द्वितीय स्थान पर रहे।
बास्केटबॉल पुरुष में बिलासपुर प्रथम तथा कुल्लू द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग हमीरपुर प्रथम तथा नाहन द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बिलासपुर प्रथम तथा मंडी द्वितीय स्थान, महिला वर्ग में नाहन सर्कल प्रथम व हमीरपुर द्वितीय स्थान पर रहे। बॉलीवाल प्रतियोगिता  पुरुष वर्ग में शिमला प्रथम तथा कुल्लू द्वितीय स्थान, महिल वर्ग में शिमला प्रथम तथा रामपुर द्वितीय स्थान पर रहे। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में रामपुर प्रथम तथा शिमला द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख अजय श्रीवास्तव, भारतीय वन सेवा अधिकारी अनिल ठाकुर, सुशील कपटा, के तीरूमल, अजीत ठाकुर, अनिल शर्मा, मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला डीआर कौशल, मुख्य अरण्यपाल हमीरपुर प्रदीप ठाकुर तथा जिला वन अधिकारी उपस्थित रहे।
Categories
Top News SPORTS NEWS

आखिरी वन-डे भी बारिश ने धोया, न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीती सीरीज

तीसरे मैच में निराशाजनक रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

नई दिल्ली। भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा वनडे क्रिकेट मैच भी बारिश की बलि चढ़ गया। बारिश के चलते तीसरा वन-डे मैच भी रद्द करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की। बता दें कि पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को शिकस्त दी थी। तीन मैचों की सीरीज में भारत के पास अगले दो मैचों वापसी का मौका था। पर दूसरा मैच भी बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। इससे टीम इंडिया का सीरीज जीतने का सपना धराशायी हो गया। तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को बराबरी का मौका था। पर ऐसा न हो सका। तीसरा मैच भी बारिश के चलते रद्द करना पड़ा।

Video: लाहौल में हिमस्खलन, आसमान में बर्फ का बवंडर- पढ़ें खबर

हालांकि, तीसरे मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारत की टीम 47.3 ओवर में 219 रन पर ही सिमट गई। वाशिंगटन सुंदर की 64 गेंद में 51 रन बनाकर पचास का आंकड़ा पार कर सके।

श्रेयस अय्यर 49 रन बनाकर आउट हुए। शिखर धवन ने 28 रन बनाए। शुभमन गिल ने 13 और सूर्यकुमार यादव 6 रन बना सके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने बारिश के कारण खेल रुकने तक 18 ओवर में एक विकेट गवां कर 104 रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड की टीम जीत से 116 रन दूर थी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News SPORTS NEWS Himachal Latest KHAS KHABAR State News

मंडी: वन खेलकूद प्रतियोगिता, किसका रहा दबदबा-जानने को पढ़ें खबर

100 मीटर दौड़ में पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मनीष प्रथम
मंडी। राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 100 मीटर दौड़ में पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मनीष प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से रविन्द्र तृतीय स्थान पर रहे हैं। ऊंची कूद प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग ओपन में चंबा से रोहित कुमार प्रथम, रामपुर से बॅावी मैहता द्वितीय तथा धर्मशाला से मनीष तृतीय स्थान पर रहे हैं। भाला फेंक प्रतियोगिता में महिला ओपन में मंडी सर्कल से प्रिया ठाकुर प्रथम, एचपीएसएफडीसी(कॉरपोरेशन) से मनीषा द्वितीय और हमीरपुर से बबीता ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित
भाला फेंक पुरुष ओपन में कुल्लू सर्कल से तेज सिंह प्रथम, सोलन सर्कल से केबल द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से नरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वैटरन में वाईल्ड लाइफ विंग से मिलाप भंडारी प्रथम, मंडी सर्कल से कमल सिंह द्वितीय तथा चंबा सर्कल से राजीव मल्होत्रा तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में पुरुष वैटरन में हमीरपुर सर्कल से सुरेश कुमार प्रथम, चंबा सर्कल से सुरेश  द्वितीय तथा चंबा सर्कल से राजीव तृतीय स्थान पर रहे।
पुरुष सीनियर वैटरन में कुल्लू सर्कल से भूपेन्द्रपाल प्रथम, सोलन सर्कल से बाबूराम द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी (लिमिटेड) से प्रकाश तृतीय स्थान पर रहे।  महिला ओपन में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर प्रथम, मंडी सर्कल से धर्मा देवी द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी (लिमिटेड) से महिमा ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
400 इन टू 100 मीटर रिले में पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से अंकुर शर्मा, नरेश, नरेश, राहुल प्रथम स्थान, चम्बा सर्कल से विनोद, विनय, धीरज, हरीश द्वितीय स्थान तथा धर्मशाला सर्कल से प्रदीप, रजत, सौरव, अर्पित तृतीय स्थान पर रहे।  महिला ओपन में बिलासपुर सर्कल से अनु ठाकुर, खुशबू, पुनम, रजनी प्रथम स्थान, हमीरपुर सर्कल से अंकिता, आरती, पूजा, सोमा द्वितीय स्थान तथा शिमला सर्कल से ज्योति, मनीषा, अर्चना तथा हिन्द प्रिया तृतीय स्थान पर रहे हैं।
ट्रिपल कूद पुरुष ओपन में चंबा से धीरज कुमार प्रथम, नाहन से जतीन देव द्वितीय, हमीरपुर से अंकुर शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। शॉटपुट पुरुष वैटरन में रामपुर से कुन्दन नेगी प्रथम, वाईल्ड लाइफ विंग से देवी राम द्वितीय तथा मंडी से भूपेश राणा तृतीय स्थान पर रहे। शॅाटपुट महिला ओपन में शिमला से संतोषी प्रथम, सोलन से विशाखा मैहता द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी से मनीषा तृतीय स्थान पर रहे।
शॉटपुट पुरुष ओपन में सोलन सर्कल से सन्नी कुमार प्रथम, मंडी सर्कल से कश्मीर द्वितीय तथा कुल्लू सर्कल से अक्षय राणा तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद महिला ओपन में धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, बिलासपुर सर्कल से खुशबू द्वितीय तथा सोलन सर्कल से दिशा तृतीय स्थान पर रहे है।
Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Mandi State News

मंडी में वन विभाग की खेलकूद स्पर्धा शुरू, 700 खिलाड़ी ले रहे भाग

मंडी। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सभी नागरिकों को जीवन पर्यंत खेलों से जुड़े रहना चाहिए। यह उद्गार प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख अजय श्रीवास्तव ने सोमवार को मंडी के पड्डल मैदान में वन विभाग की 23 वें राज्य स्तरीय वन खेलकूद एवं ड्यूटी मीट का शुभारंभ करने के उपरांत प्रतिभागी खिलाड़ियों को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इससे पहले प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण तथा मार्च की सलामी भी ली। वन विभाग के उत्कृष्ट खिलाड़ियों कुलविंद्र, हंसराज, उषा, अंबिका तथा शालू शर्मा ने मशाल प्रज्ज्वलित की।

हिमाचल: खाई में गिरी कार, धू-धू कर जली-फौजी युवक ने ऐसे बचाई जान

अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं राज्य खेल नोडल अधिकारी नागेश गुलेरिया ने कहा कि खेलों से ओजस्वी एवं उदात स्वभाव विकसित होता है। इसके साथ ही सहजता तथा प्रतिस्पर्द्वा बढ़ने से लक्ष्य प्राप्त करने की भावना का निर्माण भी होता है। मुख्य अरण्यपाल अनिल जोशी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य के 13 वन सर्कल के 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें पहली मर्तबा महिला वर्ग के टीम इवेंट भी आयोजित किए जा रहे हैं। राज्य भर से आए खिलाड़ियों के लिए लोक संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी।  इस अवसर पर मुख्यातिथि विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित भी किया।

प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में धर्मशाला के प्रदीप कुमार ने पहला, हमीरपुर के जतिन ने दूसरा, मंडी के कुलविंद्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह से ऊंची कूद के ओपन पुरूष वर्ग में हमीरपुर के अंकुर ने पहला, चंबा के जतिन ने दूसरा तथा वन निगम के हरीश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। ऊंची कूद वेटरन वर्ग में डायरेक्शन ऑफिस के नरेश कुमार ने पहला तथा चंबा को दूसरा स्थान, मंडी के कमल सिंह को तीसरा स्थान हासिल हुआ। मार्च पास्ट में नाहन को पहला, मंडी को दूसरा तथा रामपुर तथा शिमला को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल हुआ।

भाला फैंक पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में सोलन के सन्नी प्रथम व केवल राम दूसरे स्थान और हमीरपुर के विकास कौशल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, महिला ओपन भाला फैंक प्रतिस्पर्धा में मंडी की प्रिया ठाकुर प्रथम, रामपुर की उषा दूसरे व हमीरपुर की बबीता तीसरे स्थान पर रही है। भाला फैंक में पुरुष वैटर्रन वर्ग में वाइल्ड लाइफ के कर्मचारी देवी राम ने प्रथम स्थान, मंडी के कमल सिंह दूसरे और डारेक्षन ऑफिस के नरेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।   इस अवसर पर भारतीय वन सेवा अधिकारी अनिल ठाकुर, सुशील कापटा, के तीरूमल, अजित ठाकुर, अनिल शर्मा, मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला डीआर कौशल, मुख्य अरण्यपाल हमीरपुर प्रदीप ठाकुर तथा जिला वन अधिकारी उपस्थित रहे।

… तो क्या डॉक्टर नहीं बन पाएगी सरोत्री की मेधावी निकिता चौधरी? 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News SPORTS NEWS State News

टीम इंडिया के सीरीज जीतने के अरमानों पर फिरा पानी, बराबरी का है मौका

भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैच चढ़ा बारिश की भेंट
न्यूजीलैंड से सीरीज जीतने के टीम इंडिया के अरमानों पर तो पानी फिर गया है। पर अभी सीरीज बराबर करने का मौका है। वहीं, न्यूजीलैंड के पास सीरीज जीतने का अवसर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा।
सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड ने जीता था। ऐसे में 3 मैचों की सीरीज में भारत श्रृंखला जीत नहीं सकता है। पर अंतिम मैच जीत कर बराबरी जरूर कर सकता है।
प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल, राहुल गांधी ने पहनी हिमाचली टोपी
दूसरे वनडे मैच अधिकतर समय मैदान गीला रहा। हैमिल्टन में पहले ही बारिश की संभावना जताई थी। मैच दो बार शुरू हुआ पर बारिश के चलते 12.5 ओवर का खेल ही हो पाया।
सुबह टॉस में लगभग 15 मिनट की देरी हुई। इसके बावजूद मैच समय से शुरू हुआ। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया से शुभम गिला और शिखर धवन ने पहले 4.5 ओवर में 22 रन बनाए।
बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा। मैच लगभग 4 घंटे रुका रहा। बारिश थमने पर खेल दोबारा शुरू हुआ और 29 ओवर का कर दिया गया। दोबारा मैच शुरू होने पर दूसरी ही गेंद पर शिखर धवन आउट हो गए।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव खेलने आए। दोनों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के बॉल पर शानदार शॉट लगाए। दोनों की खिलाड़ी अच्छी लय में थे। एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी और मैच रोकना पड़ा।
इस बार रुका मैच दोबारा शुरू न हो सका और मैच रद्द करने का फैसला लिया गया। शिखर धवन तीन रन बनाकर आउट हुआ। शिखर धवन मैट हेनरी की गेंद पर फर्ग्युसन के हाथों  कैच आउट हुए। दूसरी बार मैच रुकने के वक्त शुभम गिल 42 गेंद पर 45 और सूर्यकुमार यादव 25 गेंद पर 34 रन बनाकर खेल रहे थे।
इस मैच में भारत ने दो बदलाव किए थे। शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को जगह दी थी। वहीं, संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया गया था। न्यूजीलैंड ने एडम मिल्ने की जगह माइकल ब्रेसवेल को शामिल किया था।
Categories
Top News SPORTS NEWS

ICC Ranking : सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार, भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग डाउन

गेंदबाजों के टॉप-10 में कोई भारतीय नहीं

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खिलाड़ियों और टीमों की रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त नुकसान हुआ है लेकिन सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार है। सूर्यकुमार यादव सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए टॉप पोजीशन पर हैं।

बाल विज्ञान मेले में RNT स्कूल रैंखा के मेधावियों का बेहतरीन प्रदर्शन 

सूर्या के इस समय 890 पॉइंट्स हैं। सूर्या ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर करियर का दूसरा टी20 शतक भी जमाया है। सूर्या के बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं, जिनके 836 अंक हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को एक पायदान का नुकसान हुआ। वह चौथे नंबर पर फिसल गए हैं।

टी20 बल्लेबाजों के टॉप-10 में सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई भी भारतीय शामिल नहीं है। इन सबके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और ओपनर केएल राहुल को भी रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है। कोहली और राहुल को 2-2 पायदान का नुकसान झेलना पड़ा। जबकि रोहित शर्मा तीन पायदान फिसले हैं। कोहली 13वें, राहुल 19वें और रोहित 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

हिमाचल विस चुनाव : विजय जुलूस का खर्च भी उम्मीदवार के व्यय खाते में जुड़ेगा 

रैंकिंग में पांचवें नंबर के भारतीय ईशान किशन हैं, जो ओवरऑल रैंकिंग में 33वें नंबर पर काबिज हैं। ईशान को भी तीन पायदान का नुकसान हुआ है। वनडे में टॉप पोजीशन से फिसली इंग्लैंड टीम वहीं, दूसरी ओवर वनडे टीमों की रैंकिंग में मौजूदा वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टॉप पर काबिज इंग्लिश टीम अब दूसरे नंबर पर फिसल गई है।

इंग्लैंड टीम के इस वक्त 113 रेटिंग हैं, जबकि पिछले वनडे वर्ल्ड कप में रनरअप रही न्यूजीलैंड टीम टॉप पर पहुंच गई है। कीवी टीम के 114 रेटिंग पॉइंट्स हैं। तीसरे नंबर पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया संयुक्त रूप से काबिज हैं। दोनों की 112-112 रेटिंग है।

टी20 की गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा टॉप पर बरकरार हैं, जबकि टॉप-10 गेंदबाजों में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है। टी20 के ऑलराउंडर की लिस्ट में हार्दिक पांड्या अकेले भारतीय हैं, जो टॉप-10 में काबिज हैं। वह 194 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार हैं, जबकि ऑलराउंडर में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप पर हैं।

सावधान ! QR Code से करते हैं पेमेंट तो रहें सावधान, खाते से उड़ सकता है पैसा 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें