Categories
Top News SPORTS NEWS

ICC Ranking : सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार, भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग डाउन

गेंदबाजों के टॉप-10 में कोई भारतीय नहीं

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खिलाड़ियों और टीमों की रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त नुकसान हुआ है लेकिन सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार है। सूर्यकुमार यादव सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए टॉप पोजीशन पर हैं।

बाल विज्ञान मेले में RNT स्कूल रैंखा के मेधावियों का बेहतरीन प्रदर्शन 

सूर्या के इस समय 890 पॉइंट्स हैं। सूर्या ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर करियर का दूसरा टी20 शतक भी जमाया है। सूर्या के बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं, जिनके 836 अंक हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को एक पायदान का नुकसान हुआ। वह चौथे नंबर पर फिसल गए हैं।

टी20 बल्लेबाजों के टॉप-10 में सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई भी भारतीय शामिल नहीं है। इन सबके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और ओपनर केएल राहुल को भी रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है। कोहली और राहुल को 2-2 पायदान का नुकसान झेलना पड़ा। जबकि रोहित शर्मा तीन पायदान फिसले हैं। कोहली 13वें, राहुल 19वें और रोहित 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

हिमाचल विस चुनाव : विजय जुलूस का खर्च भी उम्मीदवार के व्यय खाते में जुड़ेगा 

रैंकिंग में पांचवें नंबर के भारतीय ईशान किशन हैं, जो ओवरऑल रैंकिंग में 33वें नंबर पर काबिज हैं। ईशान को भी तीन पायदान का नुकसान हुआ है। वनडे में टॉप पोजीशन से फिसली इंग्लैंड टीम वहीं, दूसरी ओवर वनडे टीमों की रैंकिंग में मौजूदा वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टॉप पर काबिज इंग्लिश टीम अब दूसरे नंबर पर फिसल गई है।

इंग्लैंड टीम के इस वक्त 113 रेटिंग हैं, जबकि पिछले वनडे वर्ल्ड कप में रनरअप रही न्यूजीलैंड टीम टॉप पर पहुंच गई है। कीवी टीम के 114 रेटिंग पॉइंट्स हैं। तीसरे नंबर पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया संयुक्त रूप से काबिज हैं। दोनों की 112-112 रेटिंग है।

टी20 की गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा टॉप पर बरकरार हैं, जबकि टॉप-10 गेंदबाजों में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है। टी20 के ऑलराउंडर की लिस्ट में हार्दिक पांड्या अकेले भारतीय हैं, जो टॉप-10 में काबिज हैं। वह 194 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार हैं, जबकि ऑलराउंडर में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप पर हैं।

सावधान ! QR Code से करते हैं पेमेंट तो रहें सावधान, खाते से उड़ सकता है पैसा 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *