Categories
Kangra PHOTO GALLERY

बाल विज्ञान मेले में RNT स्कूल रैंखा के मेधावियों का बेहतरीन प्रदर्शन

सीनियर साइंस क्विज में झटका द्वितीय स्थान

ज्वालामुखी। उपमंडल के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथोग में दिनांक 21 नवंबर एवं 22 नवंबर 2022 को 30 व विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इसमें आरएनटी पब्लिक हाई स्कूल रैंखा के छात्रों ने ग्रामीण सीनियर साइंस क्विज में एक रोमांचक मुकाबले के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

हिमाचल विस चुनाव : विजय जुलूस का खर्च भी उम्मीदवार के व्यय खाते में जुड़ेगा 

इस मौके पर दसवीं कक्षा की एंजेल और अनुज को अध्यापक वर्ग ने बधाई दी। पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान इन छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पिछले वर्ष के ऑनलाइन विज्ञान मेले के विजेताओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इसमें आरएनटी पब्लिक हाई स्कूल रैंखा के रितिका एवं एंजेल सीनियर क्विज में दूसरे स्थान पर, हर्षिता एवं वैभव जूनियर क्विज में तीसरे स्थान पर तथा अंजलि मैथ्स ओलंपियाड में दूसरे स्थान पर रहे।

इस अवसर पर स्कूल के मुख्य अध्यापक संजय कुमार ने विजेताओं वह उनके विज्ञान अध्यापकों दीपक कुमार, इंदरप्रीत एवं कुमारी अंकिता शर्मा को हार्दिक बधाई दी और सभी अध्यापक वर्ग ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

सावधान ! QR Code से करते हैं पेमेंट तो रहें सावधान, खाते से उड़ सकता है पैसा 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *