Categories
Top News SPORTS NEWS

IND VS BAN 3rd ODI : ईशान किशन ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ईशान किशन ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जमाया। चटगांव में खेले जा रहे इस मुकाबले में ईशान किशन ने धमाकेदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है। ईशान दोहरा शतक बनाने के लिए 126 गेंदें लीं और उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के लगाए।

कांग्रेस की जीत और मुख्यमंत्री पद को लेकर क्या बोले मुकेश अग्निहोत्री-जानिए 

दोहरे शतक के साथ ईशान ने सचिन तेंदुलकर, सहवाग, रोहित शर्मा, क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल के एलिट क्लब में एंट्री ली है। ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले महज चौथे भारतीय हैं। इससे पहले भारत के लिए रोहित शर्मा ने तीन, जबकि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने एक-एक मौके पर दोहरा शतक बनाया था।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News SPORTS NEWS State News

बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका-शमी बाहर

कंधे पर चोट के चलते नहीं खेल सकेंगे मैच

बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सकेंगे। कंधे की चोट के चलते ऐसा हुआ है। वनडे के बाद टीम बांग्लादेश से दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी है। शमी टेस्ट टीम में भी हैं। पर अभी यह साफ नहीं है कि वह टेस्ट सीरीज में खेल सकेंगे या नहीं।

हिमाचल: चाकू से हत्या कर दफना दिया था छोटे भाई का शव-मिली सजा

बता दें कि शमी टी-20 वर्ल्ड कप से लौटने के बाद प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे। तीन वनडे मैचों की सीरीज का मैच कल यानी रविवार को खेला जाना है। शमी की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। उमरान ने न्यूज़ीलैंड दौरे पर वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया है। तीन वनडे मैचों में उन्होंने तीन विकेट लिए हैं।

कांगड़ा: हवाई मार्ग से महाराष्ट्र ले जाया गया डॉक्टर का शव, पुलिस खाली हाथ

मोहम्मद शमी के चोटिल होने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। क्योंकि चोट के चलते ही प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज से बाहर हैं। वे टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। यही नहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हैं। मोहम्मद शमी के टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है। नवदीप सैनी और मुकेश कुमार अभी बांग्लादेश में ही हैं। वह बांग्लादेश दौरे पर गई टीम इंडिया ए के सदस्य हैं। दोनों ने बांग्लादेश की ए टीम के खिलाफ चार दिवसीय मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें