Categories
Top News SPORTS NEWS Himachal Latest KHAS KHABAR

IPL 2023 का शेड्यूल जारी, धर्मशाला में खेले जाएंगे दो मैच

31 मार्च से होगा मुकाबलों का आजाद

धर्मशाला। बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार आईपीएल का आगाज 31 मार्च को होगा। पहला मैच गुजरात टाइंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला जाएगा। आईपीएल (IPL 2023) के लीग मैच  21 मई तक चलेंगे। इसमें 70 लीग मैच खेले जाएंगे। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई, 2023 को खेला जाएगा। हिमाचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी इस बार खुशखबरी है।

भव्य शोभा यात्रा के साथ काठगढ़ में महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज

 

धर्मशाला एचपीसीए क्रिकेट ग्राउंड में भी लंबे समय के बाद दो मैच होंगे। 17 मई को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटेल के बीच मुकाबला होगा। वहीं, 19 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल की टीमें एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में भिड़ेंगी। दोनों मैच शाम साढ़े सात बजे खेले जाएंगे।

ड्रोन टेक्नोलॉजी बदलेगी हिमाचल की तस्वीर, पहले चरण में होगा कुछ ऐसा

 

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के कार्यक्रम की घोषणा की है। पिछले संस्करण में मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में आईपीएल का आयोजन करने के बाद, आईपीएल का 16वां सीजन फिर से शुरू होगा। घर और बाहर का प्रारूप, जहां सभी टीमें लीग चरण में क्रमशः 7 घरेलू खेल और 7 बाहर खेल खेलेंगी। कुल 70 लीग चरण के मैच 52 दिनों के दौरान 12 स्थानों पर खेले जाएंगे।

 

टूर्नामेंट का 16वां सीजन 31 मार्च 2023 को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम) में धूमधाम के साथ शुरू होगा। 1 अप्रैल, 2023 सीजन का पहला डबल-हेडर दिन होगा। जहां पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मोहाली और लखनऊ सुपर जायंट्स दिल्ली कैपिटल के साथ लखनऊ में भिड़ेगी। टाटा आईपीएल 2023 में 18 डबल हेडर होंगे, दिन के खेल दोपहर 3:30 बजे और शाम के 07:30 बजे शुरू होंगे।

राजस्थान रॉयल्स अपने पहले दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी और बाकी के घरेलू मैच जयपुर में खेलेगी। पंजाब किंग्स अपने पांच घरेलू मैच मोहाली में खेलेगी और फिर अपने आखिरी दो घरेलू मैच क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगी। प्लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम और स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। टाटा आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई, 2023 को खेला जाएगा।

हिमाचल में कर्ज पर सियासत, जयराम ठाकुर ने बोला बड़ा हमला

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
Top News SPORTS NEWS

भारत क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1, टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा

भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

नई दिल्ली। टीम इंडिया अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के बाद यह कारनामा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम है। बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में भारत ने टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया। वनडे और टी-20 में भारतीय टीम पहले से नंबर-1 पोजिशन पर है। भारत के टेस्ट में 115 पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 111 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।

JEE Main 2023: सत्र 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है लास्ट डेट

रैंकिंग कायम रखने के लिए जीतनी होगी सीरीज

भारत को टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन बरकरार रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज को 2-0 या इससे बेहतर अंतर से जीतना होगा। नागपुर में भारत ने जैसा खेल दिखाया है, उससे यह काम खास मुश्किल नजर नहीं आ रहा है। अब दोनों के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जाना है।

वनडे में भारत ऑस्ट्रेलिया से 2 अंक आगे

भारत वनडे रैंकिंग में भी ऑस्ट्रेलिया से 2 अंक आगे है। भारत के 114 पॉइंट है, वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 112 अंक है। भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के पॉइंट बराबर हैं, लेकिन न्यूजीलैंड ने 29 और इंग्लैंड ने 33 मैच खेले है। इस वजह से न्यूजीलैंड ऊपर है।

Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Shimla State News

WPL 2023: हिमाचल की इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, रेणुका ठाकुर रहीं सबसे महंगी

ऑक्शन में चित्रा जम्वाल, सुष्मिता और वसुवी फिस्टा  के हाथ लगी निराशा

शिमला। भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। इस कड़ी में महिला प्रीमियर लीग का आयोजन करने का फैसला लिया है। महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्‍ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जिसमें हिमाचल की महिला क्रिकेटर्स पर जमकर धनवर्षा हुई है। ऑक्शन में शिमला के रोहड़ू की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा है।

नूरपुर अस्पताल में वर्षों से धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड मशीन, गर्भवती महिलाएं परेशान

रेणुका का बेस प्राइज 50 लाख रुपये था, लेकिन उन्हें बेस प्राइज से तीन गुना अधिक कीमत मिली। इसके अलावा, शिमला के सुन्नी की विकेटकीपर-बल्लेबाज सुषमा वर्मा के लिए 60 लाख रुपये की बोली लगी। वहीं, शिमला के ठियोग की तनुजा कंवर को 50 लाख रुपये में खरीदा गया। दोनों ही खिलाड़ियों को गुजरात की टीम ने खरीदा है। इनका बेस प्राइज 30-30 लाख रुपये था।

हिमाचल के लिए खेलने वाली पंजाब की ऑलराउंडर हरलीन देओल को भी गुजरात ने 40 लाख रुपये में खरीदा। हरलीन को बेस प्राइज ही मिला है। उधर, हिमाचल की खिलाड़ी चित्रा जम्वाल, सुष्मिता और वसुवी फिस्टा को ऑक्शन में निराशा लगी। फिलहाल, उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा है।

चैत्र मास मेले, बाबा बालक नाथ मंदिर में क्या रहेंगी व्यवस्थाएं-पढ़ें खबर

ऑक्शन में 448 खिलाड़ियों की किस्मत थी दांव पर…

बता दें कि इस ऑक्शन में 448 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर थी। ऑक्शन में उतरीं कुल 448 खिलाड़ियों में से सिर्फ 87 खिलाड़ियों पर बोली लगी। वहीं, इनको खरीदने में पांच फ्रेंचाइजी, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मिलकर 59.50 करोड़ रुपये खर्च किए। आखिर में दिल्ली के पर्स में 35 लाख, गुजरात के पर्स में पांच लाख और बैंगलोर के पर्स में 10 लाख रुपये रह गए। गुजरात, दिल्ली और बैंगलोर ने सबसे ज्यादा 18-18 खिलाड़ी खरीदे। वहीं, मुंबई ने 17 और यूपी ने 16 खिलाड़ियों को खरीदा।

ऑक्शन में 160 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी इस नीलामी में उतरी थीं, उनमें से 30 खिलाड़ियों पर ही बोली लगी। वहीं, 250 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी ऑक्शन में उतरी थीं। इनमें से 57 भारतीय खिलाड़ी नीलामी में बिकीं। ऑक्शन में 20 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने एक करोड़ या उससे ज्यादा की राशि लुटाई। इनमें से चार खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने दो करोड़ से तीन करोड़ के बीच और तीन खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि में खरीदा।

मिशन डिनोटिफाई के खिलाफ हिमाचल भाजपा का बड़ा फैसला, कार्यसमिति में हुआ तय

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR State News

WPL 2023 : हिमाचल की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को मिले डेढ़ करोड़, RCB ने खरीदा

हिमाचल की 4 और खिलाड़ियों की ऑक्शन बाकी

नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL ) का ऑक्शन शुरू हो गया है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में नीलामी का आयोजन हो रहा है। डब्ल्यूपीएल 2023 में कुल 5 टीमें (मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स) हिस्‍सा ले रही हैं।

हिमाचल: 14 को पश्चिमी विक्षोभ करेगा प्रभावित, मौसम पर क्या रहेगा असर-जानिए

इस दौरान हिमाचल की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा है। अभी विमेंस IPL के लिए हिमाचल की 4 खिलाड़ियों की बोली लगना बाकी है। इनमें हरलीन दयोल, सुषमा वर्मा, वसुवी फिस्टा और चित्रा जमवाल शामिल हैं।

अडानी ग्रुप विवाद पर ‘AAP’ ने भी खोला मोर्चा, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

महिला प्रीमियर लीग के लिए पूरे प्रदेश से टोटल 22 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें पांच खिलाड़ी हरलीन दयोल, सुषमा वर्मा, रेणुका ठाकुर, वसुवी फिस्टा और चित्रा जमवाल को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। कुल 1,525 खिलाड़ियों ने महिला IPL की ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है।

 

246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी

इनमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं। हिमाचल की 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है। बता दें कि शिमला की रहने वाली तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने रेलवे से रजिस्ट्रेशन किया। HPCA से हरलीन दयोल ने 40 लाख रुपए के बेस प्राइज से रजिस्ट्रेशन किया। हरलीन अभी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। सुषमा वर्मा ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइज में रजिस्ट्रेशन किया और वह भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ियों में रोहड़ू की वसुवी फिस्टा, चित्रा सिंह जमवाल और सुष्मिता कुमारी ने 10 लाख के बेस प्राइज से रजिस्ट्रेशन करवाया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News SPORTS NEWS

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिलाएंगी ये 3 खिलाड़ी!, T-20 वर्ल्ड कप में दिखेगा जलवा

हाईवोल्टेज मुकाबले पर टिकी हुई हैं सभी की निगाहें

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 12 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है, तो दोनों देश के फैंस बहुत ही रोमांचित होते हैं। भारतीय टीम में तीन महिला खिलाड़ी ऐसी हैं, जो टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिला सकती है।

न्याय के देवता ‘शनिदेव’ को क्यों चढ़ाया जाता है सरसों का तेल? ये है वजह

आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में…

1. हरमनप्रीत कौर

भारतीय टीम की कप्तान और स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के पास अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया को काम आ सकता है। वह टी20 वर्ल्ड कप में शतक जमा चुकी हैं और वह सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने 146 मैच खेले हैं। टीम इंडिया के लिए उन्होंने टी20 क्रिकेट में 2940 रन बनाए हैं।

2. शेफाली वर्मा

शेफाली वर्मा शानदार फॉर्म में चल रही हैं। हाल ही में उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए 51 टी20 मैचों में 1231 रन बनाए हैं।

इंडिगो कंपनी कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए शुरू करेगी दो उड़ानें-ये रहा शेड्यूल

3. ऋचा घोष

भारतीय टीम की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देती हैं। उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है। उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 134.27 के स्ट्राइक से 427 रन बनाए हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को जीत दिला सकती हैं।

आपको बता दें कि भारतीय महिला टीम पिछले T20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में पहुंची थी. तब मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ट्रॉफी जीतने से रोक दिया था। अब भारत ऑस्ट्रेलिया से बदला लेना चाहेगा।

नूरपुर : बौड़ जाछ में कार एसेसरीज की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News SPORTS NEWS

जडेजा के बाद अश्विन ने भी ढाया कहर, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराया

दूसरी पारी में 91 रनों पर हुई ढेर हुए कंगारू

नागपुर। भारत की ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हरा दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 91 रनों पर ऑलआउट कर दिया। पहली पारी के बाद भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस विशाल स्कोर को पार नहीं कर सका।

गुरुवार को शुरू हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया था और पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 177 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हरा दिया है।

मैच के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लेकर बड़ा कारनामा कर दिया है। पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 223 रन की बढ़त बनाई थी. अश्विन से पहले जडेजा ने भी पहली पारी में कंगारू टीम के 5 विकेट झटके थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी ने 7 विकेट चटकाए।

भारत ने मेहमान टीम को पहली पारी में 177 के स्कोर पर समेट दिया था। जिसके जवाब में  टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 120 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 84 रन बानाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 70 रनों का योगदान दिया. जिसके चलते भारत 400 के आंकड़े तक पहुंच पाया। वहीं आखिर में आकर मोहम्मद शमी ने भी 47 गेंद में 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Shimla State News

IPL बोली के लिए हिमाचल की 5 महिला क्रिकेटर शॉर्टलिस्ट, 13 को मुंबई में नीलामी

प्रदेश की 22 खिलाड़ियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

शिमला। हिमाचल प्रदेश की 5 महिला क्रिकेटर्स IPL 2023 खेलती नजर आएंगी। पहली बार खेले जाने वाले वूमेन्स IPL 2023 के लिए 13 फरवरी को मुंबई में खिलाड़ियों की ऑक्शन होगी। प्रदेश से 22 खिलाड़ियों ने महिला आईपीएल के लिए पंजीकरण करवाया था। इसमें पांच खिलाड़ियों हरलीन दयोल, सुषमा वर्मा, वसुवी फिस्टा, चित्रा जंवाल और सुष्मिता कुमारी को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

पंडोगा से चंडीगढ़ HRTC बस सेवा शुरू : क्या रहेगा समय और रूट-पढ़ें

कुल 1,525 खिलाड़ियों ने महिला आईपीएल की ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं। हिमाचल की पांच खिलाड़ियों का जगह मिली है। IPL के लिए कुल 1,525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं।

रेणुका ठाकुर ने रेलवे से रजिस्ट्रेशन किया

बता दें कि शिमला की रहने वाली तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने रेलवे की ओर से रजिस्ट्रेशन किया। HPCA से हरलीन दयोल ने 40 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ रजिस्ट्रेशन किया। हरलीन अभी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। सुषमा वर्मा ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइज में रजिस्ट्रेशन किया। वह भी टीम का हिस्सा हैं।

इसके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ियों में रोहडू की वसुवी फिस्टा, जम्मू की चित्रा सिंह जमवाल और किन्नौर की सुष्मिता कुमारी ने 10 लाख के बेस प्राइज से रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह सभी घरेलू क्रिकेट हिमाचल प्रदेश की टीम से खेलती हैं।

शिमला : एसपी ऑफिस के पास मोबाइल शॉप में चोरी, लाखों के फोन उड़ा ले गए

महिलाओं के लिए BCCI उठा रहा बड़े कदम

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को होने वाली ऑक्शन के लिए 5 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो प्रदेश के लिए खुशी की बात है। BCCI महिला खिलाड़ियों के लिए अच्छा काम कर रहा है। इससे देश और प्रदेश में महिला खिलाड़ी क्रिकेट में रुझान दिखाएंगी। पिछले कुछ सालों से प्रदेश में क्रिकेट के प्रति महिलाओं में ज्यादा रुझान देखा जा रहा है, जो भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं।

Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Kangra State News

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला तैयार, पहली से 5 मार्च तक होगा

जिला प्रशासन की ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के प्रतिनिधियों से बैठक

धर्मशाला। मार्च के प्रथम सप्ताह में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मैच की तैयारियों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौड़ ने यह बात कही। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरिज का तीसरा मैच पहली से पांच मार्च तक धर्मशाला के मनमोहक क्रिकेट स्टेडियम में होना तय हुआ है।

पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर जल्द दौड़ेगी विस्टाडोम कोच, दिखेंगे शानदार नजारे 

उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौड़ ने ऑस्ट्रेलियाई दूतावास की प्रतिनिधि टैरी बक्कनी और सुज़ेन जोसेफ को प्रशासन द्वारा मैच को लेकर किए गए सभी प्रबंधों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि मैच के दौरान आपदा प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, यातायात व्यवस्था, अग्निशमन सहित सभी जरुरी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों ने तैयारियां कर ली हैं।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन दोनों टीमों के खिलाड़ियों, उनके प्रबंधन स्टाफ और दर्शकों को मैच के दिनों में सुगम व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा के निदान के लिए उपायुक्त कार्यालय में 24×7 स्थापित कंट्रोल रूम पर 01892-229050, 229051, 229052 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पुलिस सहायता कक्ष भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि मैच के दौरान किसी भी आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमें हर पल तैयार रहेंगी। उन्होंने बताया कि मैच के दौरान किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति और आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए प्रशासन द्वारा स्टेडियम में 20 फरवरी के बाद एक मॉक ड्रिल भी करवाई जाएगी।

हिमाचल में बंद नहीं होगी हिम केयर व आयुष्मान योजना, करेंगे और सुधार 

ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के प्रतिनिधियों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए तैयारियों से संतुष्टि जताई। बैठक में एएसपी कांगड़ा मयंक चौधरी, आईएएस प्रोबेश्नर नेत्रा मेती, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता, प्रधानाचार्य टांडा मेडिकल कॉलेज डॉ. भानु अवस्थी, एसएमओ जोनल अस्पताल धर्मशाला डॉ. राजेश गुलेरी, डीएसपी एसडीआरएफ सुनिल राणा और एचपीसीए के प्रतिनिधि समीर सिंह उपस्थित रहे।

Categories
Top News SPORTS NEWS Himachal Latest Kangra

धर्मशाला स्टेडियम में इस बार हो सकते हैं IPL के दो मैच !

HPCA को दस साल बाद पूरी उम्मीद

धर्मशाला। दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर आईपीएल मैच आयोजित हो सकते हैं। पिछले पांच सीजन में यहां आईपीएल का कोई भी मैच नहीं खेला गया है। दरअसल, देश में इस साल होने वाले लोकसभा के आम चुनावों के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच अन्य स्टेडियमों में भी खेले जा सकते हैं। यही कारण है कि इसमें ऐसे स्टेडियमों में भी मैच खेले जा सकते हैं जहां इससे पहले कभी आईपीएल के मैच नहीं खेले गए हैं।

हिमाचल: गाड़ी बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 धरे-तीन हरियाणा निवासी

यहां हो सकते हैं मैच…

जिस तारीख को जिस राज्य में चुनाव है, सात दिन पहले और तीन दिन बाद, यानी कि 10 दिन तक उस राज्य में मैच नहीं हो सकेगा। इतना ही नहीं इसी समय उसकी विपक्षी टीम के राज्य में भी चुनाव होगा तो वहां भी मैच नहीं हो सकेगा। ऐसे में फ्रेंचाइजी टीम को अपना घरेलू मैच किसी तटस्थ स्टेडियम में खेलना पड़ेगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम, इंदौर के होलकर स्टेडियम, कटक के बाराबती स्टेडियम, धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में भी मुकाबले होने की संभावना है।

मंडी : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, कब होंगे इंटरव्यू-पढ़ें खबर

23 मार्च से 19 मई तक आईपीएल मैच खेले जाने हैं। तारीखों के मुताबिक बीसीसीआई ने कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है लेकिन स्टेडियम तय नहीं हैं। लोकसभा के आम चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के बाद ही बीसीसीआई यह तय करेगी कि यह मैच कहां खेले जाएंगे। बता दें कि धर्मशाला स्टेडियम में 2008 में शुरू हुए IPLके तीसरे संस्करण के दौरान 2010 में दो मैच खेले गए थे। 2010 से 2013 तक IPL के चार संस्करणों में धर्मशाला में IPL के नौ मैच खेले गए हैं।

सीमेंट कंपनी विवाद: सीएम सुक्खू के अधिकारियों को निर्देश, दो दिन में करें वार्ता

वहीं, एचपीसीए को भी दस साल बाद धर्मशाला में IPL के मैच होने की पूरी उम्मीद है। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। टेस्ट मैच और आईपीएल के लिए पिछले दिनों बीसीसीआई की ब्रॉडकास्ट टीम ने भी धर्मशाला स्टेडियम का मुआयना किया था। इस बार आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन भी एचपीसीए के पूर्व प्रेसिडेंट अरुण कुमार धूमल हैं। ऐसे में हिमाचलवासियों की उम्मीद और बढ़ गई है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News SPORTS NEWS State News

IND vs AUS : गिल नहीं ये धाकड़ बल्लेबाज बनेगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर !

शुभमन गिल का इस सीरीज में बतौर ओपनर खेलना दिखाई दे रहा मुश्किल

नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। लेकिन शुभमन गिल के लिए इस सीरीज में बतौर ओपनर खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। उनकी जगह एक धाकड़ बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर बन सकता है।

नूरपुर ड्रग गैंग केस: मौत का सामान बेच कमाए पैसों से बनवा रहा था सोने के गहने

शुभमन गिल नहीं ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

शुभमन गिल इस समय काफी शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन इस टेस्ट सीरीज में केएल राहुल भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। पिछले कुछ समय से केएल राहुल और रोहित शर्मा ही बतौर ओपनर टीम इंडिया की पहली पसंद बने हुए हैं, ऐसे में एक बार फिर ये छोड़ी फैंस को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकती है। केएल राहुल टेस्ट में भारतीय टीम के उपकप्तान भी हैं।

टेस्ट क्रिकेट में शानदार आंकड़े

केएल राहुल ब्रेक के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 45 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में केएल राहुल ने 34.26 की औसत से 2604 रन बनाए हैं। इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 13 अर्धशतक और 7 शतक देखने को मिले हैं। केएल राहुल टीम इंडिया के लिए 51 वनडे और 72 टी20 मैच भी खेल चुके हैं।

हिमाचल : दुखड़ा लेकर रात को पहुंची निराश्रित बेटी, सीएम सुक्खू ने लिया बड़ा फैसला

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें