Categories
Top News SPORTS NEWS

IND VS BAN 3rd ODI : ईशान किशन ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ईशान किशन ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जमाया। चटगांव में खेले जा रहे इस मुकाबले में ईशान किशन ने धमाकेदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है। ईशान दोहरा शतक बनाने के लिए 126 गेंदें लीं और उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के लगाए।

कांग्रेस की जीत और मुख्यमंत्री पद को लेकर क्या बोले मुकेश अग्निहोत्री-जानिए 

दोहरे शतक के साथ ईशान ने सचिन तेंदुलकर, सहवाग, रोहित शर्मा, क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल के एलिट क्लब में एंट्री ली है। ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले महज चौथे भारतीय हैं। इससे पहले भारत के लिए रोहित शर्मा ने तीन, जबकि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने एक-एक मौके पर दोहरा शतक बनाया था।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News SPORTS NEWS State News

टीम इंडिया के सीरीज जीतने के अरमानों पर फिरा पानी, बराबरी का है मौका

भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैच चढ़ा बारिश की भेंट
न्यूजीलैंड से सीरीज जीतने के टीम इंडिया के अरमानों पर तो पानी फिर गया है। पर अभी सीरीज बराबर करने का मौका है। वहीं, न्यूजीलैंड के पास सीरीज जीतने का अवसर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा।
सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड ने जीता था। ऐसे में 3 मैचों की सीरीज में भारत श्रृंखला जीत नहीं सकता है। पर अंतिम मैच जीत कर बराबरी जरूर कर सकता है।
प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल, राहुल गांधी ने पहनी हिमाचली टोपी
दूसरे वनडे मैच अधिकतर समय मैदान गीला रहा। हैमिल्टन में पहले ही बारिश की संभावना जताई थी। मैच दो बार शुरू हुआ पर बारिश के चलते 12.5 ओवर का खेल ही हो पाया।
सुबह टॉस में लगभग 15 मिनट की देरी हुई। इसके बावजूद मैच समय से शुरू हुआ। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया से शुभम गिला और शिखर धवन ने पहले 4.5 ओवर में 22 रन बनाए।
बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा। मैच लगभग 4 घंटे रुका रहा। बारिश थमने पर खेल दोबारा शुरू हुआ और 29 ओवर का कर दिया गया। दोबारा मैच शुरू होने पर दूसरी ही गेंद पर शिखर धवन आउट हो गए।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव खेलने आए। दोनों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के बॉल पर शानदार शॉट लगाए। दोनों की खिलाड़ी अच्छी लय में थे। एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी और मैच रोकना पड़ा।
इस बार रुका मैच दोबारा शुरू न हो सका और मैच रद्द करने का फैसला लिया गया। शिखर धवन तीन रन बनाकर आउट हुआ। शिखर धवन मैट हेनरी की गेंद पर फर्ग्युसन के हाथों  कैच आउट हुए। दूसरी बार मैच रुकने के वक्त शुभम गिल 42 गेंद पर 45 और सूर्यकुमार यादव 25 गेंद पर 34 रन बनाकर खेल रहे थे।
इस मैच में भारत ने दो बदलाव किए थे। शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को जगह दी थी। वहीं, संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया गया था। न्यूजीलैंड ने एडम मिल्ने की जगह माइकल ब्रेसवेल को शामिल किया था।