Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR

IPL-2023: आज से शुरू होगा गेंद और बल्ले का रोमांच, धोनी के खेलने पर सस्पेंस

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा पहला मुकाबले

 

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग-2023 (IPL-2023) का रोमांच आज से शुरू होगा।  IPL-2023 का आगाज रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा।  IPL के इस सीजन के ओपनिंग मुकाबले में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा।

मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मैच में महेंद्र सिंह धोनी के खेलने पर सस्पेंस है। बताया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान एमएस धोनी को कुछ दिन पहले अभ्यास सत्र के दौरान बाएं घुटने पर चोट लगी थी। धोनी वीरवार यानी 30 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए तो जरूर आए, पर उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की।

चंडीगढ़ के चक्करों से मिलेगी निजात, शिमला IGMC में PET-CT स्कैन मशीन का शिलान्यास

इस कारण से अगर एमएस धोनी नहीं खेलते हैं  चेन्नई सुपर किंग्स को नया कप्तान मिलेगा। बेन स्टोक्स या रवींद्र जडेजा को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। डेवोन कॉन्वे विकेटकीपर की भूमिका में दिखेंगे। हालांकि, टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन को पूरी उम्मीद है कि एमएस धोनी पहला मुकाबला जरूर खेलेंगे। गुजरात टाइटन्स पिछले सीजन की विजेता है। अच्छी बात यह है कि टीम के खिलाड़ी फॉर्म में हैं।

शुभमन गिल अपने करियर का अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अफगानी स्पिनर राशिद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है। चोट से वापसी करने के  बाद गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, डेविड मिलर पहले मैच का हिस्सा नहीं हैं। गुजरात की टीम को इस मैच में अनुभवी डेविड मिलर की कमी जरूर खलेगी। मिलर नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी साउथ अफ्रीका में ही हैं।

राहुल तेवतिया भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन भी हैं। गुजरात की टीम के पास मोहम्मद शमी के रूप में एक दिग्गज गेंदबाज मौजूद हैं। शिवम मावी भी इस बार गुजरात टीम से जुड़े हैं। वहीं यह देखना बाकी है कि कैरेबियाई तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ भारतीय पिचों पर कितना कारगर साबित होते हैं।  वहीं,

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो टीम चार बार IPL चैंपियन रही है। पर पिछला सीजन टीम के लिए काफी निराशजनक रहा था। अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी। इस बार  चेन्नई सुपर किंग्स पुरानी फॉर्म में लौटने का पूरा प्रयास करेगी।

पिच की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच शुरुआत में थोड़ा स्लो रहती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है यह गेंदबाजों के अनुकूल हो जाता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।  दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने अभिषेक पोरेल और संदीप वारियर को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए क्रमशः ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की जगह रिप्लेस किया है।

https://youtu.be/jRp7pFHR3hU
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *