Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल: एक NH सहित 28 सड़कें बंद, कहां कितना न्यूनतम तापमान-जाने

प्रदेश में 3 दिसंबर तक शुष्क बना रहेगा मौसम

शिमला। हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के चलते अब तक एक नेशनल हाईवे सहित 28 रोड बंद हैं। एक नेशनल हाईवे और 27 सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगी है। नेशनल हाईवे तीन पर वाहनों के पहिए थमे हैं। लाहौल स्पीति में सबसे अधिक सड़कें बंद हैं। 21 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी है।

हिमाचल: ट्यूशन के लिए दबाव बना रहे थे शिक्षक- कसा शिकंजा

लाहौल सब डिवीजन में 15, उदयपुर में पांच और स्पीति में एक रोड बंद है। कुल्लू में दो (निरमंड में एक और कुल्लू में एक) सड़कें अवरूद्ध हैं। साथ ही नेशनल हाईवे तीन रोहतांग पास में बंद है। चंबा और कांगड़ा में दो-दो सड़कें बंद हैं। चंबा में सलूणी सब डिवीजन और पांगी में एक-एक, कांगड़ा में धर्मशाला और कांगड़ा में एक-एक सड़क बंद है।

इसके अलावा लाहौल स्पीति सब डिवीजन और उदयपुर में एक-एक पेयजल योजना प्रभावित है। सड़कों और पेयजल योजनाओं को बहाल करने का कार्य चला हुआ है।

हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान की बात करें तो शिमला में 7.5, सुंदरनगर में 2.5, भुंतर में 2.1, कल्पा में 1.4, धर्मशाला में 9.2, ऊना में 5.5, नाहन में 12.1, केलांग में -4.5, पालमपुर में 6.5, सोलन में 5.4, मनाली में 1.6, कांगड़ा में 7.8, मंडी में 4.3, बिलासपुर में 9.0, हमीरपुर में 5.5, चंबा में 5.1, डलहौजी में 9.7, जुब्बड़हट्टी में 9.4, कुफरी में 7.9, कुकमसेरी में -4.0, नारकंडा में 6.1, कोटखाई में 3.7, रिकांगपिओ में 3.8, सेयोबाग में 1.5, धौला कुआं में 9.9, पांवटा साहिब में 11.0 और सराहन में 5.5 डिग्री सेल्सियस है। हिमाचल में अभी 3 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा परेशान कर सकता है।

हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित

मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक खुला है। वहीं, शिंकुला सड़क मार्ग सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक स्थानीय 4 इन टू 4 वाहनों के लिए खुला है। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। काजा सड़क (NH-505) सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/MORNING-PUBLIC-UTILITY-REPORT-ON-DATED-30.11.2022.pdf” title=”MORNING PUBLIC UTILITY REPORT ON DATED 30.11.2022″]

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

हिमाचल: ट्यूशन के लिए दबाव बना रहे थे शिक्षक- कसा शिकंजा

हिमाचल एजुकेशन कोड के तहत रोक लगाई

शिमला। हिमाचल में सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब न ट्यूशन सेंटर चला पाएंगे और न ही स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर पर ट्यूशन पढ़ा पाएंगे। यदि वह ऐसा करते हुए पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ जांच होगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें सस्पेंड भी किया जा सकता है। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि निदेशालय में कुछ शिक्षकों द्वारा स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने की जगह ट्यूशन पढ़ने का दबाव बनाने को लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी स्कूलों के शिक्षकों के ट्यूशन पढ़ाने पर हिमाचल एजुकेशन कोड के तहत रोक लगाई गई है। निजी स्कूलों के शिक्षक भी बच्चों को ट्यूशन के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा मामला आता हैं, तो नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल: कांग्रेस ने पोस्टल बैलेट को लेकर गड़बड़ी की जताई आशंका 

महासचिव देवेंद्र बुशहरी ने अधिकारियों को चेताया
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सर्विस वोटर और चुनाव ड्यूटी वाले कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट वापस नहीं आने का मामला तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के दबाव में प्रशासन पर गड़बड़ी करने की आशंका जाहिर की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र बुशहरी ने कहा कि देवभूमि के जो कर्मचारी प्रदेश से बाहर सेना, आईटीबीपी (ITBP) तथा अन्य विभागों में सेवाएं दे रहे हैं, जिन कर्मचारियों ने चुनाव में ड्यूटी दी है, उनको भेजे गए पोस्टल बैलेट वापस नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है।
हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित
उन्होंने आशंका जताई कि OPS के कारण हिमाचल का कर्मचारी भाजपा के खिलाफ है। इस वजह से जानबूझकर से पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में देखने को मिला, जहां पर 40 से अधिक पुलिस कर्मियों के पोस्टल बैलेट गुम हुए हैं। अन्य उपमंडलों में भी ऐसा ही होने की संभावना है।
देवेंद्र बुशहरी ने बताया कि इलेक्शन कमीशन द्वारा चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को 59,728 डाक मत पत्र जारी किए गए थे। 2 दिन पहले तक केवल 32,177 डाक मत पत्र संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर (RO) को वापस मिले हैं। सैन्य कर्मियों के लिए जारी 67,559 डाक मतपत्रों में से केवल 15,099 ही वापस मिले हैं, यानी लगभग 34 प्रतिशत पोस्टल ही वापस मिले हैं।
कांग्रेस महासचिव ने पोस्टल बैलेट मामले में ढुलमुल रवैया अपनाने वाले अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि 8 दिसंबर के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) से आग्रह किया कि पोस्टल बैलेट को लेकर मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित

छात्र संगठनों ने एचपीयू प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा
शिमला। हिमाचल प्रदेश विवि आजकल अंडर ग्रेजुएट (यूजी) परीक्षा परिणाम को लेकर चर्चा में है। छह माह बाद यूजी प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम तो निकाला, लेकिन इस परीक्षा परिणाम में प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले 80 फीसदी छात्र फेल हो गए। परीक्षा परिणाम के बाद कई छात्र सदमे में हैं। अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता हो रही है। कुछ के आत्महत्या करने की कोशिशों की खबरें भी आ रही हैं।
तरसूह युवक हत्या मामला: लड़की ने ब्लॉक कर दिया तो हो गई जलन

 

वहीं, छात्र संगठनों ने भी एचपीयू प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश विवि के खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र आंदोलन से डरे विवि के वीसी से लेकर बड़े अधिकारी अपनी कुर्सी पर नज़र नहीं आए।
हिमाचल: प्राइवेट ट्यूशन लेने पर नपेंगे सरकारी स्कूलों के टीचर- निर्देश जारी
कांगड़ा के जयसिंहपुर की शगुन ने 10th व 12th में 94 और 95 फीसदी अंक प्राप्त किए थे और बीएससी कर रही थी, लेकिन उसको फेल कर दिया। अधरंग के मरीज शगुन के पिता कश्मीर सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम आने के बाद से बेटी सदमे में है और कुछ भी कर सकती है। बेटी के लिए वह एचपीयू (HPU) पहुंचे थे, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं पूछा।
बड़े आंदोलन की तैयारी में सेब बागवान, शिमला में बनाई रणनीति
एबीवीपी (ABVP) के राज्य मंत्री आकाश नेगी का कहना है कि विवि द्वारा मामले को जल्द हल करने का आश्वासन दिया था,  लेकिन 5 दिन के बाद छात्रों को अभी तक कोई राहत नहीं दी गई है, जिसके चलते आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
उधर, एसएफआई (SFI) ने भी हिमाचल विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों के भविष्य से साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। एसएफआई का कहना है कि कई विद्यार्थियों को 1-1 या 2-2 नंबर से फेल कर दिया गया है और कई सब्जेक्ट ऐसे हैं, जिसमें कि विद्यार्थियों को नंबर ही नहीं मिले हैं। आधे अधूरे परीक्षा परिणाम को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों क रोष है। एसएफआई 24 घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर बैठ गई है। परिसर सचिव सुरजीत ने कहा कि यदि प्रशासन नहीं जागता है तो विश्वविद्यालय का घेराव करते हुए शहर के कॉलेजों सहित विश्वविद्यालय को ताला लगाया जाएगा।
हालांकि, एचपीयू प्रशासन ने अब विकल्प दिया है कि छात्र इसके लिए रि-चैकिंग और रि-इवेल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 300 रुपए फीस प्रति सब्जेक्ट देनी होगी। रि-चेकिंग में केवल जो कुल अंक दिए हैं उनका दोबारा जोड़ किया जाएगा, जबकि पुनर्मूल्याकंन में किसी अन्य शिक्षक से पेपर चेक करवाए जाएंगे। वैसे खराब परीक्षा परिणाम आने का कारण कोविड भी माना जा रहा है। कोविड में दो साल छात्रों को प्रोमोट किया गया है तो ऐसे में छात्र इस बार भी इसी तरह की मनोस्थिति में थे।
कांगड़ा: वोटों की गिनती को तैयारियां तेज, एक हजार कर्मी देंगे सेवाएं

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

बड़े आंदोलन की तैयारी में सेब बागवान, शिमला में बनाई रणनीति

हिमाचल, कश्मीर, केरल के पूर्व विधायकों ने लिया भाग

शिमला। हिमाचल के सेब बागवान सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। हिमाचल सेब उत्पादक संघ अन्य किसान संगठनों को संगठित करके सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार करने में जुट गया है। इसी कड़ी में आज शिमला में हिमाचल, कश्मीर, केरल के पूर्व विधायकों व विशेषज्ञों ने सेब बागवानी की चुनौतियों पर विचार साझा किए और भविष्य में बागवानी बचाने के लिए आंदोलन की रणनीति तैयार की।

हिमाचल: खाई में गिरी कार, धू-धू कर जली-फौजी युवक ने ऐसे बचाई जान

शिमला के रोटरी टाउन हॉल में सेब उत्पादकों ने सेब बागवानी को आगे ले जाने के लिए मंत्रणा की। ठियोग से सीपीआईएम विधायक व बागवान नेता राकेश सिंघा ने कहा कि जम्मू कश्मीर सबसे बड़ा सेब उत्पादक है। हिमाचल में बागवानी को आगे बढ़ाने के लिए जो शोध व कार्य किए जाने चाहिए थे वह नहीं हो पाए हैं।

सरकार बागवानों को उनकी दशा पर छोड़ देती है। सरकार ने बागवानों के सामने आ रही चुनौतियों का आकलन आज तक नहीं किया। लेखकों और वैज्ञानिकों ने इस पर शोध व लेख लिखे हैं, जिसके माध्यम से सेब की खेती में आ रही चुनौतीयों को समझने की कोशिश की है। भविष्य में किसान संगठनों को साथ लेकर एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

वहीं, कश्मीर से आए पूर्व विधायक मोहम्मद यूसुफ बताते हैं कि सेब उत्पादक राज्यों के सामने आज कई बड़ी चुनौतियां हैं। सरकार बागवानों की मांगों को अनदेखा कर रही है। बागवान लागत से भी कम कमा पाता है। स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के अनुसार ही बागवानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। किसान कर्ज के बोझ में दबे हैं। एक तरफ सरकारी पैसा ना होने के बात कहती है, दूसरी तरफ पूंजीपतियों के लाखों करोड़ कर्ज माफ किए गए हैं। सेब उत्पादक राज्यों को आज एकजुट होकर हक के लिए आवाज उठाने की जरूरत हैं।

… तो क्या डॉक्टर नहीं बन पाएगी सरोत्री की मेधावी निकिता चौधरी? 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल : साढ़े चार साल का बच्चा तकलुंग चेतुल रिनपोछे का चौथा पुनर्वतार

लाहौल-स्पीति के नवांग ताशी के रूप में हुई पहचान
काजा। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में स्पीति घाटी के ताबो क्षेत्र के रंगरिक गांव के साढ़े चार साल के बच्चे की पहचान तिब्बती बौद्ध धर्म के निंगमा स्कूल के प्रमुख तकलुंग चेतुल रिनपोछे के चौथे पुनर्वतार के रूप में की गई है।
दोरजीडक मठ शिमला में तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं और हिमाचल प्रदेश के हिमालयी क्षेत्र के अन्य बौद्ध शिष्यों ने बालक भिक्षु का स्वागत किया और इस दौरान बालक के बौद्ध धर्म के अनुसार बाल काटे गए और वस्त्र धारण करवाए गए।
लाहौल-स्पीति के ताबो में सेरकोंग पब्लिक स्कूल की नर्सरी कक्षा का नन्हा नवांग ताशी राप्टेन औपचारिक रूप से गुरु बन गया है। शिमला के पंथाघाटी में दोरजीडक मठ में अपनी धार्मिक शिक्षा शुरू करेगा।
बौद्ध गुरुओं ने बालक के घर जाकर इसकी पहचान करने के बाद आज शिमला में विधिवत बालक का नाम बदलकर तकलुंग चेतुल रिनपोछे रख दिया है जो दोरजीडक मठ के अनुयायियों का आगामी गुरु होगा।
बालक के दादा छेतन अंगचूक ने बताया कि यह लाहौल-स्पीति, किन्नौर के साथ-साथ देश और दुनिया के बौद्ध अनुयायियों के लिए हर्ष का विषय है। उनके घर में तकलुंग चेतुल रिनपोछे के पुनर्वतार से वह काफी खुश हैं।
वहीं, बौद्ध धर्म के अनुयायी तकलुंग चेतुल रिनपोछे के पुनर्वतार से काफी खुश हैं। पिछले सात साल से लोग इसका इंतजार कर रहे थे जो आज विधिवत रूप से दोरजीडक मठ में संपन्न हो गया है। लोग उनका आशीर्वाद लेने के लिए नेपाल, भूटान, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से आज शिमला पहुंचे है।
नवांग ताशी का जन्म 16 अप्रैल, 2018 को रंगरिक गांव लाहौल-स्पीति में हुआ है, लेकिन अब आगामी शिक्षा शिमला के दोरजीडक मठ पंथाघाटी में होगी क्योंकि बालक की पहचान उच्च बौद्ध भिक्षुओं द्वारा तकलुंग चेतुल रिनपोछे के चौथे अवतार के रूप में हुई है।
शिमला : बर्फबारी से निपटने को प्रशासन ने कसी कमर, पांच सेक्टर में बांटा शहर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला : बर्फबारी से निपटने को प्रशासन ने कसी कमर, पांच सेक्टर में बांटा शहर

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू होने वाला है। राजधानी शिमला में भी बर्फबारी के चलते कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पहले ही प्लान तैयार कर लिया है।

बर्फबारी में शहर की सभी आवश्यक सेवाएं सुचारू चलती रहें इसके लिए शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है। इसके लिए नगर निगम पीडब्ल्यूडी व बिजली विभाग को समय रहते तैयारियां करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि शहर को हिमपात के लिए पांच सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में संबंधित विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने सेक्टर अनुसार सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर कदम उठाने के निर्देश दिए। बर्फबारी में पर्यटक सीजन भी चरम पर होता हैं ऐसे में ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए भी योजना बनाई जाएगी।

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Result Shimla State News

HPPSC ने जारी की असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी की Answer Key

5 दिसंबर तक साक्ष्यों सहित भेजें आपत्तियां

शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी (कॉलेज कैडर) के स्क्रेनिंग टेस्ट की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है।  स्क्रीनिंग टेस्ट 27 नवंबर को आयोजित किया गया था।

… तो क्या डॉक्टर नहीं बन पाएगी सरोत्री की मेधावी निकिता चौधरी? 

अगर किसी अभ्यर्थी को आंसर की में किसी उत्तर को लेकर कोई आपत्ति हो तो वह 5 दिसंबर तक साक्ष्यों सहित आपत्ति भेज सकता है। आपत्तियां डाक और कूरियर से भेजी जा सकती हैं। साथ ही हिमाचल लोक सेवा आयोग के कार्यालय में खुद आकर भी आपत्तियां दी जा सकती हैं।

आयोग के नियमों के अनुसार ईमेल और उक्त के अलावा अन्य माध्यम से भेजी भेजी आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी। साथ ही आधी अधूरी आपत्तियों पर भी ध्यना नहीं दिया जाएगा। आपत्तियां भेजने के लिए परफोर्मां आयोग की वेबसाइट पर है।

हिमाचल: खाई में गिरी कार, धू-धू कर जली-फौजी युवक ने ऐसे बचाई जान

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/hindi12fa3ad8-9ef9-4c80-87bf-30d340bb2b6a.pdf”]

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest Shimla Kangra State News

… तो क्या डॉक्टर नहीं बन पाएगी सरोत्री की मेधावी निकिता चौधरी?

शिमला/कांगड़ा। मेधावी छात्रा निकिता चौधरी का सपना पूरा होने में दिव्यांगता बाधा बन गई है।  दिव्यांगता के कारण डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा ने एमबीबीएस (MBBS)में प्रवेश देने से इनकार कर दिया है।

उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष और राज्य विकलांगता सलाहकार बोर्ड के विशेषज्ञ सदस्य प्रो. अजय श्रीवास्तव ने राज्यपाल को पत्र लिखकर निकिता को न्याय दिलाने की मांग की है। राज्यपाल अटल मेडिकल विश्वविद्यालय मंडी के कुलाधिपति भी हैं।

मंडी: स्वतंत्रता सेनानी भाई हिरदा राम को किया याद, मनाई जयंती 

प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि कांगड़ा जिले की तहसील बड़ोह के गांव सरोत्री की निकिता चौधरी ने इस वर्ष नीट की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण की। वह दिव्यांगता के कारण व्हीलचेयर यूजर हैं। कांगड़ा के मेडिकल बोर्ड ने उसे 75% विकलांगता का प्रमाण पत्र दिया था। उसे मेरिट के आधार पर राज्य कोटे की एमबीबीएस की सीट टांडा मेडिकल कॉलेज में मिलनी थी।

नीट की शर्तों के अनुसार ऐसे उम्मीदवारों को उसके द्वारा अधिकृत मेडिकल बोर्ड से विकलांगता का प्रमाणीकरण कराना आवश्यक है। चंडीगढ़ के सेक्टर 32 का राजकीय मेडिकल कॉलेज इसके लिए नीट ने अधिकृत किया था। निकिता ने वहां से विकलांगता का प्रमाण पत्र लिया जो 78 फीसदी का है। नीट के नियमों के अनुसार 80 फीसदी तक विकलांगता वाले युवा एमबीबीएस में प्रवेश के पात्र हैं।  इस आधार पर उसका प्रवेश टांडा मेडिकल कॉलेज में हो जाना चाहिए था।

जवाली : टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, जेबीटी टीचर की गई जान 

टांडा मेडिकल कॉलेज ने नीट के नियमों के विपरीत जाकर उसका दोबारा मेडिकल कराया और प्रमाण पत्र में उसकी विकलांगता 90 फीसदी कर दी। वहां उससे यह भी कहा गया कि तुम पढ़ाई के दौरान व्हीलचेयर से कैसे चल पाओगी। गौरतलब है कि कांगड़ा के मेडिकल बोर्ड और चंडीगढ़ के मेडिकल कॉलेज के अधिकृत बोर्ड ने उसकी विकलांगता को ‘प्रोग्रेसिव’ नहीं बताया था। टांडा मेडिकल कॉलेज के बोर्ड ने प्रमाण पत्र पर लिखा कि उसकी बीमारी प्रोग्रेसिव है यानी भविष्य में और भी बढ़ सकती है।

प्रो. अजय श्रीवास्तव ने राज्यपाल को बताया कि अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी और टांडा मेडिकल कॉलेज द्वारा दोबारा उसका मेडिकल किया जाना बिल्कुल गैरकानूनी है, क्योंकि यह मेडिकल कॉलेज विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए नीट द्वारा अधिकृत ही नहीं किया गया है। मेडिकल कॉलेज को नीट द्वारा अधिकृत मेडिकल बोर्ड वाले विकलांगता प्रमाण पत्र को ही स्वीकार करना चाहिए था।

हिमाचल: खाई में गिरी कार, धू-धू कर जली-फौजी युवक ने ऐसे बचाई जान

अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार राष्ट्रीय कोटे की एमबीबीएस सीटों के लिए विकलांगता का प्रमाण पत्र टांडा मेडिकल कॉलेज दोबारा नहीं बनाया जाता। यानी यदि निकिता चौधरी को राष्ट्रीय कोटे की सीट टांडा मेडिकल कॉलेज में मिली होती तो चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र के आधार पर ही उसे दाखिला मिल जाता।

उन्होंने राज्यपाल से कहा कि अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी और टाटा मेडिकल कॉलेज ने एक दिव्यांग मेधावी छात्रा के साथ अन्याय किया है। निकिता चौधरी के दसवीं में 93 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में 96 फीसदी अंक थे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को बाधा रहित वातावरण देना विकलांग जन अधिनियम 2016 के अंतर्गत राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

बाधा रहित वातावरण मिलने पर उसकी दिव्यांगता पढ़ाई में रुकावट नहीं बन सकती। सुप्रीम कोर्ट भी दृष्टिबाधित एवं व्हीलचेयर यूजर दिव्यांगों को एमबीबीएस में प्रवेश देने के लिए कई फैसले कर चुका है। उन्होंने पत्र में मांग की कि अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति होने के नाते राज्यपाल को तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप कर मेधावी छात्रा का जीवन बर्बाद होने से बचाना चाहिए।

मैक्लोडगंज : खड़ा डंडा मार्ग पलटी कार, तीन घायल-टांडा में भर्ती

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला : ननखड़ी में पहाड़ी से टकराई कार, तीन घायल, एक की हालत गंभीर

नालबन के पास पेश आया हादसा

रामपुर। शिमला जिला के रामपुर ननखड़ी में नालबन के पास एक हादसा पेश आया है। यहां पर एक मारुति कार पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। व्यक्ति को ननखड़ी अस्पताल से IGMC शिमला रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल में 3 पक्षी व एक तेंदुए को लिया गोद, 5 हजार से 2 लाख रेट तय

जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार रात पेश आया है। कार में सवार चारों लोग ननखड़ी बाजार से धरान होते हुए रामपुर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही कार नालबन के पास पहुंची तो चालक का बैलेंस बिगड़ा और कार पहाड़ी से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना ननखड़ी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

घायलों को ननखड़ी अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में चालक सुनील मेहता, कपिल देव और चुन्नी लाल शामिल हैं जिनमें से चुन्नी लाल की हालत गंभ्रीर है। चुन्नी लाल को ननखड़ी अस्पताल से IGMC शिमला रेफर कर दिया गया है। डीएसपी चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है साथ ही पुलिस जांच कर रही है।

टीम इंडिया के सीरीज जीतने के अरमानों पर फिरा पानी, बराबरी का है मौका

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें