Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

मुकेश अग्निहोत्री को परिवहन विभाग का जिम्मा : बस ऑपरेटरों को राहत की उम्मीद

आईएसबीटी में ढोल-नगाड़ों के साथ किया फैसले का स्वागत

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बतौर उपमुख्यमंत्री कार्यभार संभालने वाले जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुकेश अग्निहोत्री को परिवहन विभाग का जिम्मा सौंपे जाने पर निजी और सरकारी ट्रांसपोर्ट में खुशी का माहौल है। बुधवार को आईएसबीटी में एचआरटीसी के अधिकारियों और साथ ही साथ निजी बस ऑपरेटरों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को परिवहन विभाग सौंपे जाने का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री से मिला पेंशनर कल्याण संघ, दी बधाई 

प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री के रूप में इस जोड़ी ने प्रदेश का जिम्मा संभाला है यह अब तक कि प्रदेश की सबसे बेहतरीन राजनीतिक जोड़ी है और यह हिमाचल प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि दोनों ही नेताओं ने चुनाव से पूर्व भी कोविड-19 के दौर में ट्रांसपोर्ट जगत को हुए नुकसान की भरपाई करने का भरोसा दिलाया था।

सीएम सुक्खू दिल्ली रवाना, मंत्रिमंडल विस्तार पर हाईकमान से होगी चर्चा 

अब पूर्व सरकार के समय हुए तमाम अन्याय पूर्ण फैसलों के बदले जाने और ट्रांसपोर्ट जगत के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि निजी बस ऑपरेटर्स को मौजूदा प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग का जिम्मा संभाल रहे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से काफी अपेक्षाएं हैं, ताकि लंबे दौर से बुरे दौर से गुजर रहा ट्रांसपोर्ट कारोबार उबर सके।

इस अवसर पर आरटीओ राजेश कौशल, एचआरटीसी ऊना आरएम सुरेश धीमान, एमआरसी ग्रुप के जीएम परवेश शर्मा, राम किशन शर्मा, पंकज दत्ता, विशाल ठाकुर, पवन ठाकुर, सुकेश ठाकुर, संदीप शर्मा, केवल कृष्ण, राजीव दत्ता, नरेंद्र वत्स, लक्की ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Breaking प्रो. चंद्र कुमार बने प्रोटेम स्पीकर, नव निर्वाचित सदस्यों को धर्मशाला में दिलाएंगे शपथ

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

सीएम सुक्खू दिल्ली रवाना, मंत्रिमंडल विस्तार पर हाईकमान से होगी चर्चा

पीएम मोदी से भी मुलाकात का मांगा गया समय

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बड़े प्रशासनिक फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि फिलहाल कोई भी प्रशासनिक फेरबदल नहीं होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने दिल्ली रवाना होने से पूर्व शिमला में मीडिया से मुख़ातिब होते हुए कहा कि दिल्ली में पीएम से मिलने का टाइम मांगा गया है। उनसे शिष्टाचार भेंट करनी है। इसके अलावा कांग्रेस के नेताओं से मिलना है और मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होनी है।

सीएम सुक्खू दिल्ली रवाना, मंत्रिमंडल विस्तार पर हाईकमान से होगी चर्चा 

 

तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वे सता के लिए नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं। अभी डीसी एसपी के तबादले पर कोई विचार नहीं है और सभी डीसी एसपी को काम करने को कहा है। विधानसभा सत्र को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 से 30 दिसंबर के बीच सेशन कराने की बात चली है, यदि नहीं हो पाया तो 15 जनवरी के बाद यह सत्र करवाया जाएगा।

बता दें कि बुधवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली में सीएम कांग्रेस आला नेताओं से मिलने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे, जबकि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में भी सीएम सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सभी विधायक इसमें शामिल होंगे।

Breaking प्रो. चंद्र कुमार बने प्रोटेम स्पीकर, नव निर्वाचित सदस्यों को धर्मशाला में दिलाएंगे शपथ

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

Breaking प्रो. चंद्र कुमार बने प्रोटेम स्पीकर, नव निर्वाचित सदस्यों को धर्मशाला में दिलाएंगे शपथ

शिमला। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक चंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. चंद्र कुमार नव निर्वाचित सदस्यों को धर्मशाला में शपथ दिलाएंगे. चंद्र कुमार कांगड़ा जिला के जवाली विधानसभा क्षेत्र से छठी बार जीत कर आए हैं. चंद्र कुमार सबसे पहले 1982 में विधायक बने थे, जब ठाकुर रामलाल हिमाचल के मुख्यमंत्री होते थे. उसके बाद वह 1985, 1993, 1998 और 2003 में भी जीत कर आए तथा इसके बाद लोकसभा चले गए थे. विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में होगा.

हिमाचल : विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज, गैर जमानती वारंट जारी

गौर रहे कि जब नई विधानसभा गठित होती है तो विधानसभा में सबसे अधिक समय गुजारने वाले सदस्य या निर्वाचित सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता है. सत्तारूढ़ दल प्रोटेम स्पीकर का नाम राज्यपाल के पास भेजता है. इसके बादप्रोटेम स्पीकर को नियुक्त किया हैं, जो नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाता है.

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

इंतजार खत्म : शिमला में शीशे पर फिसलने का रोमांच शुरू-दिखा उत्साह

आईस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का आगाज

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का रोमांच शुरू हो गया है। लंबे इंतजार के बाद बुधवार को सीजन का पहला स्केटिंग सेशन हुआ। सुबह साढ़े आठ से दस बजे से बाद तक स्केर्ट्स ने शीशे पर फिसलने के रोमांच का लिया। पहले दिन 16 लोग स्केटिंग करने पहुंचे।

हिमाचल में अभी सीएम और डिप्टी सीएम ही चलाएंगे सरकार, बांटे विभाग

स्केटिंग के पहले दिन बच्चों व बड़ों में काफी उत्साह देखने को मिला। आइस स्केटिंग करने आए बच्चों का कहना है कि वह पूरा वर्ष इस समय का इंतजार करते रहते हैं। सर्दी के इस मौसम में उन्हें स्केटिंग करने का बहुत आनंद आता है वह जमकर इन पलों का लुत्फ उठाते हैं। उन्होंने कहा कि वह कई वर्षों से स्केटिंग करते हैं।

हिमाचल : विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज, गैर जमानती वारंट जारी

आइस स्केटिंग क्लब के सचिव पंकज प्रभाकर ने बताया की पिछले वर्ष 16 दिसम्बर से स्केटिंग शुरू हुई थी इस बार दो दिन पूर्व स्केटिंग की शुरुआत हुई हैं। इस बार 70 से 80 सेशन होने की उम्मीद हैं। पहले दिन कम बच्चे ही पहुंचे हैं। पहले दिन 16 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया हैं। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर से जिम खाना शुरू होगा. जिसमें आइस हॉकी, रेसींग म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगितायें करवाई जाएगी. इसके अलावा मौसम ने साथ दिया तो जनवरी के पहले हफ्ते में कार्निवाल करवाया जाएगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में अभी सीएम और डिप्टी सीएम ही चलाएंगे सरकार, बांटे विभाग

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अभी मंत्रियों की नियुक्तियां नहीं हुई हैं, मंत्रिमंडल का गठन न होने तक मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने सभी विभाग आपस में बांट लिए हैं। हिमाचल सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में मंगलवार देर रात को अधिसूचना जारी कर दी गई।

हिमाचल : विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज, गैर जमानती वारंट जारी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पास वित्त, सामान्य प्रशासन, गृह, योजना और कार्मिक विभाग रखे हैं। जबकि उप मुख्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री को जलशक्ति विभाग, परिवहन और भाषा कला एवं संस्कृति विभाग दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने पास पांच विभाग रखे हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री को तीन विभाग दिए गए हैं।

जाखू मंदिर पहुंचे सीएम सुक्खू, परिवार के साथ की पूजा-अर्चना

हिमाचल प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को मंत्रियों से पहले पोर्टफोलियो दे दिए गए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री की नियुक्ति के साथ ही मंत्रियों की नियुक्तियां हो जाती थी, उसके बाद ही विभाग बांटे जाते थे।

गोकुल बुटेल सीएम सुक्खू के प्रिंसिपल एडवाइजर (आईटी) नियुक्त

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के तीसरे दिन भी मंत्रियों पर फैसला नहीं हो पाया तो ऐसे में सरकारी कामकाज को चलाने के लिए दोनों को पोर्टफोलियो का आवंटन हो गया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Shimla State News

हिमाचल : विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज

सुदर्शना चंडावत ने उदयपुर कोर्ट में किया केस

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही राजनीतिक गलियारों में एक खबर से हलचल मच गई है। एक तरफ जहां लोग मंत्रिमंडल के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं उसी बीच मंत्री पद के प्रबल दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बेटे शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह से जुड़ी एक खबर सामने आई है।

Breaking : गोकुल बुटेल सीएम सुक्खू के प्रिंसिपल एडवाइजर (आईटी) नियुक्त

विक्रमादित्य सिंह की पत्नी सुदर्शना चंडावत ने पति और ससुराल वालों पर उदयपुर (राजस्थान) कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत 17 अक्तूबर, 2022 को की गई है। 17 नवंबर, 2022 को पहली सुनवाई में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उदयपुर की अदालत ने सुदर्शना के पति विक्रमादित्य सिंह, सास प्रतिभा सिंह, ननद अपराजिता, ननदोई अंगद सिंह और चंडीगढ़ निवासी अमरीन के खिलाफ वारंट जारी किया है।

सभी प्रतिवादियों को उदयपुर कोर्ट में बुधवार को पेश होने के आदेश दिए गए हैं। सुदर्शना चंडावत ने घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम की धारा 20 के तहत उदयपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज की है। सुदर्शना का आरोप है कि शादी के कुछ समय के बाद शिकायतकर्ता से घरेलू हिंसा की गई।

शिकायतकर्ता ने अदालत से गुहार लगाई है कि उनके ससुराल वालों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हिंसा न करने के लिए पाबंद कर उन्हें अलग से रहने के लिए मकान की व्यवस्था करने के आदेश पारित किए जाएं।

उधर, शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश है। सभी आरोप झूठे हैं, जिसका अदालत के समक्ष जवाब दायर किया जाएगा। राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए इसे चुनाव के दौरान ही उजागर किया गया है, जबकि यह एक पारिवारिक मामला है, जो अभी अदालत में लंबित है। गैर जमानती वारंट जारी होने को नकारते हुए उन्होंने कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है।

बता दें कि विक्रमादित्य सिंह की शादी मार्च 2019 में मेवात राजवंश की राजकुमारी सुदर्शना चुंडावत से हुई थी। दोनों में कुछ समय बाद अनबन हो गई। दोनों लंबे समय से अलग-अलग रह रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के 6 बार के CM रहे वीरभद्र सिंह के बेटे हैं और दूसरी बार शिमला ग्रामीण से विधायक चुनकर आए हैं। उनकी मां प्रतिभा सिंह इस वक्त हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष व मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं।

जाखू मंदिर पहुंचे सीएम सुक्खू, परिवार के साथ की पूजा-अर्चना

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

सीएम सुक्खू बोले – जयराम सरकार ने बिना बजट की थी घोषणाएं

कैबिनेट गठन के बाद की जाएगी ओपीएस बहाल

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पदभार संभालने के बाद बीजेपी सरकार के फैसलों को रिव्यु करने फैसला लिया है जिसके बाद अब पक्ष व विपक्ष में वाक युद्ध शुरू हो गया है। बीजेपी ने सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया जिसके बाद अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस पर पलटवार किया है और कहा कि चुनावों में फायदा लेने के मकसद से बिना बजट के घोषणाएं की गई थी जिन्हें रिव्यू करने का निर्णय लिया गया है।

Breaking : गोकुल बुटेल सीएम सुक्खू के प्रिंसिपल एडवाइजर (आईटी) नियुक्त

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चुनाव के समय मुख्यमंत्री ने बिना बजट के घोषणाएं की हैं। उन्होंने इन सभी कार्यों पर चर्चा की और पाया कि यह सभी संस्थान बिना बजट के खोले, यही पहले रिटायर्ड और टायर्ड की सरकार है। उन्हें बोलने का अधिकार तभी था अगर इसके लिए उन्होंने बजट का प्रावधान किया होता।

सीएम ने कहा कि हिमाचल में कैबिनेट गठन के बाद ओपीएस बहाल कर दी जाएगी। ये चाहे जो भी हथकंडे अपना ले। अटल टनल रोहतांग पट्टिका को रिस्टोर करने को लेकर सुक्खू ने कहा शिलान्यास पट्टिका लगाने के आदेश दिए। उद्घाटन के समय बीजेपी सरकार ने शिलान्यास पट्टिका हटा दी यह उनकी अच्छी परंपरा नहीं है बीजेपी की शिलान्यास की पट्टिका है वह उनके लिए भी बजट का प्रावधान करेंगे।

कांग्रेस इस परम्परा में विश्वास नहीं रखती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की 100 दिन पूरे होने जा रहे हैं। 16 दिसम्बर को वह और उनके 40 विधायक प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं।

राज्यपाल आर्लेकर से मिले मुख्यमंत्री सुक्खू

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

सीएम के तुगलकी फरमान की बीजेपी ने की निंदा, बोले – करें पुनर्विचार

पहले ही दिन लिए जन विरोधी निर्णय

शिमला। प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही बीजेपी सरकार के पिछले 8 महीनों के फैसलों को रिव्यु करने का निर्णय लिया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि अगर सरकार जनता विरोधी निर्णय लेती है तो उसे विपक्ष हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा।

नरेश चौहान होंगे मुख्यमंत्री सुक्खू के प्रधान सलाहकार मीडिया 

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सरकार को चेताया है कि हिमाचल के हित में काम करेंगे तो सहयोग नहीं तो विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले ही दिन लिए निर्णय जन विरोधी है। बीजेपी सरकार के 1 अप्रैल, 2022 के बाद लिए निर्णयों को रिव्यू करना गलत है।

जयराम सरकार ने पहले दिन से जनता के हित में काम किया। ये तुगलकी फरमान है इसकी बीजेपी निंदा करती है। यह तानाशाहीपूर्ण रवैया है। मुख्यमंत्री इस निर्णय पर पुनर्विचार करें। उन्हें भगवान ने मौका दिया है जनहित में काम करे। विपक्ष जनहित के मुद्दों पर सहयोग करेगी और अगर जनता के हितों के खिलाफ काम किया गया तो आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी।

वहीं, रोहतांग टनल की शिलान्यास पट्टिका को पुनः स्थापित करने के फैसले पर रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार शिलान्यास पट्टिका को पुनः स्थापित करना चाहती है यह उसका निर्णय है, लेकिन यह टनल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का सपना था और पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया। अटल जी का नाम जनता के दिलों में है।

कांग्रेस सरकार अगर अटल जी का नाम इससे हटाना चाहती है तो इसे बीजेपी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दबाव में है। पहले मंत्रिमंडल का गठन करने के बजाए वह कुछ कर रहे हैं यह दिखाने के लिए ऐसे निर्णय ले रहे हैं।

जाखू मंदिर पहुंचे सीएम सुक्खू, परिवार के साथ की पूजा-अर्चना

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

नरेश चौहान होंगे मुख्यमंत्री सुक्खू के प्रधान सलाहकार मीडिया

अभी तक तीन नेताओं को मिला कैबिनेट रैंक

शिमला। हिमाचल सरकार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान सलाहकार मीडिया  नियुक्त किया है। उन्हें कैबिनेट मंत्री का रैंक दिया गया है। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रधान सलाहकार (मीडिया) का एक पद सृजित करने के साथ ही नरेश चौहान की इस पर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। सुक्खू ने मंत्रियों की नियुक्ति से पहले अभी तक तीन नेताओं को कैबिनेट रैंक दे दिया है। इनमें सुनील शर्मा बिट्टू, गोकुल बुटेल और नरेश चौहान शामिल हैं।

सुखविंद्र सिंह के करीबी नरेश चौहान उपाध्यक्ष के साथ-साथ मीडिया विभाग का दायित्व देखते रहे हैं। भाजपा सरकार पर नरेश चौहान निरंतर हमलावर रहे हैं। शिमला से मीडिया के जरिए वह अक्सर भाजपा सरकार को घेरते रहे हैं। राज्य के चीफ सेक्रेटरी आरडी धीमान ने इससे जुड़े आदेश जारी कर दिए हैं।

वहीं, गोकुल बुटेल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रिंसिपल एडवाइजर (आईटी) नियुक्त किया गया है। गोकुल बुटेल बृज बिहारी लाल बुटेल के सगे भाई पालमपुर से पूर्व विधायक कुंज बिहारी लाल बुटेल के पोते हैं। उनके पिता का नाम दिनेश बुटेल है जो बृज बिहारी लाल बुटेल के सगे भतीजे हैं। गोकुल पालमपुर से जीते कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल के भाई हैं। वर्ष 2012 के चुनाव में गोकुल बुटेल के पास प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया प्रभाग की कमान थी।

इससे पहले नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड-6 निवासी सुनील शर्मा बिट्टू को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से घनिष्ठता के चलते सरकार में बड़ा ओहदा मिला है। सुनील को मुख्यमंत्री का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। राजनीतिक सलाहकार का पद सरकार में कैबिनेट मंत्री के बराबर माना जाता है। सुनील वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हैं। वीरभद्र सरकार में हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षा नियामक आयोग के सदस्य रहे हैं। जिला कांग्रेस हमीरपुर के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला के ऐतिहासिक रिंक में आइस स्केटिंग कल से शुरू, सफल रहा ट्रायल

अभी केवल सुबह के सेशन लगेंगे

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में मंगलवार सुबह स्केटिंग का ट्रायल सफल रहा। सुबह साढ़े आठ से नौ बजे तक आइस स्केटिंग रिंक के संचालकों, सदस्यों और पदाधिकारियों ने स्केटिंग की। आधे घंटे तक स्केटिंग का ट्रायल किया गया। ट्रायल सफल रहने के बाद बुधवार से रिंक में सदस्य आइस स्केटिंग का लुत्फ़ उठा सकेंगे। स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते रिंक आधे से भी कम रह गया है। अभी फिलहाल सुबह के सेशन लगेंगे।

जाखू मंदिर पहुंचे सीएम सुक्खू, परिवार के साथ की पूजा-अर्चना

आइस स्केटिंग क्लब के सचिव पंकज प्रभाकर और अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह के स्केटिंग सत्र को नियमित रूप से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार उम्मीद है कि गत वर्ष की अपेक्षा अधिक सेशन आयोजित किये जायें। पंकज प्रभाकर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के चलते रिंक का आकार छोटा हो गया है।

राज्यपाल आर्लेकर से मिले मुख्यमंत्री सुक्खू

बावजूद इसके 20 दिन की मेहनत के बाद मैदान को स्केटिंग के लिए तैयार कर दिया गया है। अभी फिलहाल सुबह के सेशन ही आयोजित किए जाएंगे। पंजीकरण की प्रक्रिया भी बुधवार से प्रारंभ हो जाएगी ।16 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए 1800 रुपये तथा 16 वर्ष से अधिक के लिए 3000 रुपये शुल्क रखा गया है।

बता दें कि शिमला के लक्कड़ बाजार में स्थित आइस स्केटिंग रिंक एशिया का पहला ओपन एयर रिंक है जहां आज भी प्राकृतिक रूप से बर्फ जमाई जाती है। इस रिंक को 1920 में अंग्रेजों ने बनाया था। तब से लेकर हर साल यहां पर सर्दियों में प्राकृतिक रूप से बर्फ जमा कर स्केटिंग करवाई जाती है।

Breaking : गोकुल बुटेल सीएम सुक्खू के प्रिंसिपल एडवाइजर (आईटी) नियुक्त

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें