Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

धर्मशाला: दिव्यांग खिलाड़ियों की खेलें 5 दिसंबर को, करवाएं पंजीकरण  

खेल परिसर धर्मशाला में होगा विभिन्न खेलों का आयोजन
धर्मशाला। खेल परिसर धर्मशाला में 5 दिसंबर को दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा एनपी गुलेरिया ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग महिला व पुरुष प्रतिभागियों के लिए सौ, दो सौ तथा चार सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित
वहीं 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग में दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए सौ मीटर वॉक व रस्सी कूद, कम सुनने वाले खिलाड़ियों के लिए सौ मीटर दौड़ व ब्रॉड जम्प, शारीरिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए पचास मीटर सहायक वॉक व सॉफ्टबॉल फेंकना तथा मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए सौ मीटर दौड़ और इसी आयु वर्ग में एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कांगड़ा जिला में दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं और संगठनों से आग्रह किया कि वह इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों को पंजीकृत करवाएं।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 5 दिसंबर प्रातः 9:30 बजे खेल परिसर धर्मशाला में पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को आने जाने का साधारण बस किराया तथा दैनिक भत्ता व आहार उपलब्ध करवाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त जिले में विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर भाग लेने हेतु एक-एक ट्रैक सूट भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 01892-222317 पर संपर्क कर सकते हैं।