Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR ENTERTAINMENT Kangra State News

धर्मशाला : चौके-छक्कों के साथ मौज-मस्ती, विदेशी खिलाड़ियों को भा रही हसीन वादियां

ट्रैकिंग का उठा रहे लुत्फ, कैमरे में कैद कर रहे यादें

धर्मशाला। हिमाचल के धर्मशाला में पहली बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच खेले जा रहे हैं। एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में पांच मैच में दो मैच खेले जा चुके हैं और तीन मैच अभी होने बाकी है।

17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड की टीमों के बीच मुकाबला होगा। 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आपस में भिड़ेंगी। साथ ही 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच मुकाबला होगा।

लाहौल स्पीति : पहाड़ी से गिरे पत्थर, पांगी-किलाड़ राजमार्ग हुआ बंद 

एचपीसीए स्टेडियम में पहला मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 7 अक्टूबर को खेला गया था और बांग्लादेश ने शानदार जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड व बांग्लादेश के बीच 10 अक्टूबर को भिड़ंत हुई। इस मैच में रनों की खूब बौछार हुई। इंग्लैंड ने डेविड मलान के शतक की मदद से 364 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की 137 रन से बड़ी हार हुई।

सिरमौर की बेटी अनिकेता चौहान एम्स में नर्सिंग ऑफिसर बनकर देगी सेवाएं

यहां मैच खेलने आ रहे विदेशी खिलाड़ियों को धर्मशाला की हसीन वादियों बहुत भा रही हैं। मैच खेलने के साथ खिलाड़ी सुंदर वादियों का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं। मैच खेलने के लिए आए इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने धर्मशाला में खूब मस्ती की।

खिलाड़ियों ने खनियारा के जूहल के पास मांझी खड्ड में मौज-मस्ती की, वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी धौलाधार के पहाड़ों की गोद में स्थित विश्व प्रसिद्ध त्रियूंड ट्रैक में घूमने भी निकले। उन्होंने खूब तस्वीरें और वीडियो भी बनाए और अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट भी किए।

हिमाचल में बढ़ेगा न्यूनतम बस किराया, निजी ऑपरेटर बोले- डिप्टी सीएम से मिला आश्वासन

नीदरलैंड की टीम के खिलाड़ियों ने भी अपने धर्मशाला दौरे को यादगार बनाते हुए खूब मस्ती की। धर्मशाला की हसीन वादियों का अवलोकन किया और खूबसूरत यादों को कैमरे में कैद किया।

नवरात्र पर HRTC का बड़ा फैसला : हिमाचल के दो शक्तिपीठों के लिए दौड़ेगी बस

वहीं, धर्मशाला के एक होटल में पहाड़ी गानों पर लोकल कलाकारों के साथ नाटी डालते नीदरलैंड की टीम खिलाड़ी मैक्स ओ डॉड और लोगान वैन बीक का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। बांग्लादेश के खिलाड़ी भी मैक्लोडगंज में घूमते नजर आए थे।

धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए यह शुभ संकेत है कि विदेशी खिलाड़ी धर्मशाला की हसीन वादियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। साथ ही पर्यटन के लिए भी अच्छी बात है।

हिमाचल में प्राइवेट जॉब के लिए अब वेबसाइट पर जारी होगी अधिसूचना, यहां है लिंक

हिमाचल में इन्हें घर बनाने के लिए 280 रुपए में मिलेगी सीमेंट की बोरी 

हिमाचल : एशियन खेलों में स्वर्ण पदक विजेता 6 खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपए देगी सरकार

हिमाचल में पीजीटी भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर 
हिमाचल : निजी कंपनियों में नौकरी के इंटरव्यू के लिए अब ऑनलाइन होंगे आवेदन 

कांगड़ा ब्लाइंड केस : ज्वालामुखी का छोटू चिट्टे का बड़ा आदी, उम्रकैद ही हुई है सजा 

हिमाचल : नौकरी का मौका, भरे जाएंगे 76 पद- यहां करें आवेदन

हिमाचल में एक बेटी पर मिलेंगे दो लाख, दो पर दिया जाएगा एक लाख रुपए का इंसेंटिव

हिमाचल : जल शक्ति विभाग के इन कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिला तोहफा

हिमाचल वन मित्र योजना : 2061 की होगी तैनाती, 10 हजार वेतन-क्या क्राइटेरिया-जानें

हिमाचल कैबिनेट : वन मित्र योजना को मंजूरी, फॉरेस्ट गार्ड के भरे जाएंगे 100 पद
ABHA कार्ड क्या है, जानिए इसके फायदे और कैसे बना सकते हैं पढ़ें डिटेल
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Kangra State News

धर्मशाला पहुंची क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी : बैंड बाजे के साथ हुआ स्वागत, शहीद स्मारक में फोटोशूट

धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अक्तूबर में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी धर्मशाला पहुंच गई है। ट्रॉफी सुबह 8:30 बजे कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची।

हवाई अड्डे पर बैंड बाजे के साथ विश्व कप की ट्रॉफी का स्वागत किया गया। इसके बाद खुले वाहन में ट्रॉफी को क्लियर चौक तक लाया गया वहां पर फोटोशूट के बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को शहीद स्मारक में लाया गया।

हिमाचल में बढ़ रही HIV मरीजों की संख्या : साढ़े पांच हजार से ज्यादा लोगों को एड्स

सुबह सवा दस बजे ट्रॉफी को शहीदों की याद में बनाए गए स्मारक में कुछ देर रखकर फोटोशूट किया गया। 11 बजे ट्रॉफी को कोतवाली बाजार ले जाया गया। वहां पर ट्रॉफी को कुछ देर रखने के बाद ओपन जीप में मैक्लोडगंज के मुख्य चौक ले जाया जाएगा।

करीब 12 बजे ट्रॉफी दलाईलामा मंदिर गई। साढ़े 12 बजे के करीब ट्रॉफी को रोपवे से वापस कोतवाली लाया गया। यहां से ट्रॉफी कुणाल होटल के परिसर में कुछ देर रहने के बाद डेढ़ बजे टी गार्डन ले जाई गई।

हमीरपुर : आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार, एफटीसी और अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती

तीन बजे ट्रॉफी क्रिकेट मैदान में रखी जाएगी। इस दौरान पैराशूट से ट्रॉफी पर पुष्प वर्षा की जाएगी। शाम 5 बजे स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल मुख्य अतिथि होंगे। ट्रॉफी के स्वागत में लेजर शो के साथ भव्य आतिशबाजी की जाएगी।

गौर हो कि 7 से 28 अक्टूबर तक वर्ल्ड कप 2023 के पांच मैच धर्मशाला में खेले जाने हैं। यह पहली बार है कि वर्ल्ड कप के मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे।

ट्रॉफी की बात करें तो आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 1999 चैंपियनशिप के लिए बनाई गई थी और यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहला स्थायी पुरस्कार था। इससे पहले, प्रत्येक विश्व कप के लिए अलग-अलग ट्रॉफियां बनाई जाती थीं।

सोलन : गाय को दफनाने गए दो भाई गहरी खाई में गिरे, दोनों ने गंवाई जान

ट्रॉफी को गेरार्ड एंड कंपनी के पॉल मार्सडेन द्वारा डिजाइन किया गया था और दो महीने की अवधि में गेरार्ड एंड कंपनी के कारीगरों की एक टीम द्वारा लंदन में निर्मित किया गया था। ट्रॉफी का निर्माण अब एशफोर्ड में ओट्टे विल सिल्वरस्मिथ द्वारा किया जाता है।

वर्तमान ट्रॉफी चांदी और सोने से बनी है और इसमें तीन चांदी के स्तंभों द्वारा रखा गया एक सुनहरा ग्लोब है। स्टंप और बेल्स के आकार के स्तंभ क्रिकेट के 3 मूलभूत पहलुओं का प्रतिनिधित्व करते हैं जिनमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण है, जबकि ग्लोब एक क्रिकेट गेंद की विशेषता है । इसकी ऊंचाई 60 सेमी है और इसका वजन लगभग 11.0567 किलोग्राम है।

शिमला : तकलेच में खाई में जा गिरा टिप्पर, चालक ने मौके पर तोड़ा दम

ट्रॉफी के आधार पर पिछले विजेताओं के नाम उकेरे गए हैं, जिसमें कुल 20 शिलालेखों के लिए जगह है। मूल ट्रॉफी आईसीसी के पास रहती है । एक प्रतिकृति जो केवल शिलालेखों में भिन्न होती है, विजेता टीम को स्थायी रूप से प्रदान की जाती है।

इसे प्लेटोनिक आयामों के साथ डिज़ाइन किया गया है ताकि इसे किसी भी एंगल से आसानी से पहचाना जा सके। इसके आधार पर पिछले विजेताओं के नाम अंकित हैं। अभी भी अन्य 10 टीमों के नाम लिखने की गुंजाइश है।

सोलन पुलिस की बड़ी कामयाबी : नशा तस्करी से जुड़े दो गिरोहों का पर्दाफाश, 16 गिरफ्तार

हिमाचल में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 1182 पद खाली, 1113 पदों को भरने की तैयारी

हमीरपुर : टौणी देवी में भरे जा रहे आंगनबाड़ी के 15 पद, ऐसे करें आवेदन

 

ऊना : गले पर तेजधार हथियार से वार कर ले ली महिला की जान

 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास : एशियन गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

 

कांगड़ा : पंचरुखी में एक किलो चरस के साथ तीन युवक पकड़े

हिमाचल में अब बेकार जगह पर नहीं हो सकेगा पंचायत भवन का निर्माण-जानें कैसे

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News SPORTS NEWS Himachal Latest KHAS KHABAR

ICC One Day World Cup का शेड्यूल जारी, धर्मशाला में होंगे पांच मैच

5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा टूर्नामेंट

नई दिल्ली। आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप (ICC One Day World Cup) का शेड्यूल जारी हो गया है। वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। यह पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा। यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा। वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनरअप टीम न्यूजीलैंड के मैच के साथ होगा। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

नूरपुर : SDM के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश, स्विच ऑफ न रखें मोबाइल

World Cup में भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई में होगा। एचपीसीएस स्टेडियम धर्मशाला में भी पांच मैच खेले जाएंगे। धर्मशाला में 7 अक्टूबर को बंगलादेश और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। 10 अक्टूबर को इंगलैंड व बंगलादेश के बीच मुकाबला होगा। 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका का क्वालिफायर एक से मुकाबला होगा। 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टीमें 28 अक्टूबर को एचपीसीए स्टेडियम में भिड़ेंगी।

कांगड़ा : बहन की शादी में चलाई गोली, भाई को लगे छर्रे, पीजीआई रेफर

 

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा वर्ल्ड कप (World Cup) ही भारत में खेला जाएगा। इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है।

बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इसमें 45 मुकाबले होंगे। प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य 9 टीमें से खेलेंगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें नॉक-आउट चरण (सेमीफाइनल) के लिए क्वालिफाई होंगी। वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

शाहपुर : सड़क से लुढ़की बोरवेल ड्रिलिंग मशीन, एक की गई जान-दो घायल

 

शिमला : PRTC ड्राइवर को कार के साथ घसीटा, वीडियो वायरल

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News SPORTS NEWS Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra

धर्मशाला IPL मैच : HPCA स्टेडियम में क्या ले जा सकते हैं क्या नहीं-पढ़ें खबर

आज पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच होगा मुकाबला

धर्मशाला। हिमाचल के एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 10 साल से पड़ा आईपीएल का सूखा आज खत्म होने जा रहा है। स्टेडियम में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियों पूरी कर ली हैं।

हिमाचल में बोटी धाम को शादियों का नहीं करना पड़ेगा इंतजार, होगा कुछ ऐसा 

स्टेडियम में दर्शक मोबाइल फोन और पर्स ले जा सकेंगे। इसके अलावा बोतल, फायर आर्म्स, टीन और कैन, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, ज्वलनशील वस्तु, दूरबीन, विषाक्त, अवैध या खतरनाक पदार्थ, धातु का डिब्बा, आतशबाज़ी, पटाखे, हथियार, हेलमेट, बैग और हैंड बैग, कैमरा, सेल्फी स्टिक, सिक्के, नेल कटर, कैंची आदि तेज हथियार, पेन और पेंसिल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

कॉरपोरेट बोक्स, वीवीआईपी बोक्स, पवेलियन टैरेस, क्लब लॉज के लिए ME-1 गेट से एंट्री होगी। स्टेडियम के अंदर वीआईपी और वीवीआईपी के लिए रिजर्व गेट से अंदर जा सकेंगे। रास्ता साइ ग्राउंड की तरफ से है। वेस्ट स्टैंड-1 के साईं ग्राउंड की साइड की तरफ ME-1 A गेट से एंट्री होगी। स्टेडियम के अंदर गेट नंबर 1,2, और 4 से अंदर जा सकेंगे। वेस्ट स्टैंड 2 और 3 के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय की तरफ ME-2 गेट से प्रवेश होगा।

स्टेडियम के अंदर गेट 5, 6, 6A और 6B नंबर गेट से एंट्री होगी। नोर्थ-1 और पवेलियन के लिए धर्मशाला कॉलेज की साइड से ME-3 से प्रवेश होगा। साथ ही स्टेडियम के अंदर गेट नंबर 7, 7A, 8, 8A, 8B, 8C, 9, 9A और 9B से एंट्री होगी। ईस्ट स्टैंड 1 और नोर्थ स्टैंड के लिए फुटबाल ग्राउंड के पास ME-4 गेट से एंट्री होगी। स्टेडियम के अंदर गेट नंबर 10 और 12 से प्रवेश हो सकेगा। ईस्ट स्टैंड 2 व 3 के लिए दाड़ी साइड से ME-5 गेट से प्रवेश होगा। स्टेडियम के अंदर गेट नंबर 13 से एंट्री की जाएगी।

खैरी-लानाचेता हादसे के मृतकों का अंतिम संस्कार, तीन जगह जली चिताएं

बता दें कि मैच देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए वाहनों से शहर में प्रवेश तथा निकासी की पूर्ण योजना बनाई है। शहर में कांगड़ा, गगल की ओर से वाहन चैतड़ू-शीला रोड़ से प्रवेश और धर्मशाला से वाया सकोह निकासी की व्यवस्था रहेगी। दाड़ी और जोरावर में पार्क गाड़ियां शाम को वापस शीला चौक से होकर पालमपुर व चैतड़ू-शीला रोड़ से प्रस्थान कर सकेंगी।

मंडी: ससुर की हत्या, पत्नी और सास से मारपीट करने के दोषी को आजीवन कारावास

शहर में करीब 3 हजार वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित किए गए हैं। पुलिस प्रशासन आवश्यकता के अनुरूप इन स्थलों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था करेगा। छोटे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल दाड़ी मैदान, स्टेडियम के समीप फुटबाल मैदान, पुलिस मैदान, डीआईजी तथा डीसी कार्यालय पार्किंग तथा अचीवर्स हब स्कूल मैदान बनाए गए हैं।

चंबा-धर्मपुर वाया टांडा HRTC बस रूट, जानें टाइमिंग और किराया

वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कोर्ट कॉम्पलेक्स, फॉरेस्ट कार्यालय परिसर, चीलगाड़ी रोड़ तथा मैकलोडगंज बाइपास रोड़ पर स्थान चिन्हित किए गए हैं। बसों के लिए जोरावर स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था रहेगी। चंबी तथा मैकलोडंगज की ओर से धर्मशाला आने वाले वाहन मैक्सीमस मॉल-डीसी आफिस रोड़ पर चलेंगे, वहीं वापसी के लिए चीलगाड़ी-सर्किट हाउस-मैक्सीमस मॉल रोड़ से प्रस्थान करेंगे।

हिमाचल में 80 पदों पर होगी भर्ती, 11 से 13 हजार रुपए मिलेगा वेतन

कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

कांगड़ा जिला में जेबीटी के इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई से

Video : आपात स्थिति में मरीज को ले जाना हो तो चादर और डंडे से ऐसे बनाएं स्ट्रेचर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Kangra State News

धर्मशाला IPL मैच : 3 हजार वाहन पार्किंग की होगी व्यवस्था, यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं पूरी

धर्मशाला। कांगड़ा जिला प्रशासन ने धर्मशाला में 17 और 19 मई को होने वाले आईपीएल (IPL) मैचों के मद्देनजर शहर में चाक चौबंद कानून व्यवस्था, सुचारू यातायात प्रवाह और उचित भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। बेहतर व्यवस्था के लिए प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से फुलप्रूफ योजना बनाई है तथा शहर को सेक्टर में बांट कर हर सेक्टर की निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

IPL-2023: पंजाब और राजस्थान के लिए निर्णायक होगी धर्मशाला की जंग- दिल्ली दूर

 

डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने दोनों IPL  मैचों के सफल आयोजन को लेकर तैयारियों की अंतिम रूप से समीक्षा के लिए मंगलवार को प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री भी बैठक में उपस्थित रहीं। बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 और 19 मई को आईपीएल के दो मैच खेले जाने हैं, जिनमें 17 मई को पंजाब और दिल्ली तथा 19 मई को पंजाब और राजस्थान की टीमों के बीच मुकाबला होगा।

कांगड़ा जिला के बाद सिरमौर में बड़ा हादसा, पति-पत्नी सहित चार की गई जान

 

डीसी ने मैच वाले दिन स्टेडियम समेत पूरे शहर में सुचारू तथा शांतिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शहर में महत्वपूर्ण जगहों पर पार्किंग स्थल चिन्हित किए हैं। उन्होंने सेक्टर प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे पुलिस द्वारा चिन्हित पार्किंग स्थलों पर लाइट्स, सीसीटीवी कैमरे तथा शौचालयों की पूर्ण व्यवस्था चेक कर लें।

धर्मशाला उथड़ाग्रां हादसा : एक साथ जली पांच लोगों की चिताएं, पूरा गांव गमगीन

 

डॉ. निपुण जिंदल ने किसी आपात स्थिति की दृष्टि से आपदा प्रबंधन की तैयारियों को भी जांचा। इसे लेकर सभी संबंधित अधिकारियों की संयुक्त मॉक ड्रिल पहले ही आयोजित कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि IPL  मैच के दौरान स्टेडियम तथा उसके समीप स्वास्थ्य विभाग की 4 एंबुलेंस तैनात रहेंगी। स्टेडियम में आपदा प्रबंधन को लेकर कंट्रोल रूम बनेगा, जिसमें आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। डीसी ने बताया मैच के दिन दाड़ी तथा अचीवर्स हब स्कूल परिसर के समीप से क्रिकेट स्टेडियम के लिए शटल बस सेवा मुहैया होगी। इसके लिए 4 गाड़ियां तैनात रहेंगी।

ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि IPL मैच देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए वाहनों से शहर में प्रवेश तथा निकासी की पूर्ण योजना बनाई है। शहर में कांगड़ा, गगल की ओर से वाहन चैतड़ू-शीला रोड़ से प्रवेश और धर्मशाला से वाया सकोह निकासी की व्यवस्था रहेगी। दाड़ी और जोरावर में पार्क गाड़ियां शाम को वापस शीला चौक से होकर पालमपुर व चैतड़ू-शीला रोड़ से प्रस्थान कर सकेंगी।

 

उन्होंने बताया कि शहर में करीब 3 हजार वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित किए गए हैं। पुलिस प्रशासन आवश्यकता के अनुरूप इन स्थलों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था करेगा। छोटे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल दाड़ी मैदान, स्टेडियम के समीप फुटबाल मैदान, पुलिस मैदान, डीआईजी तथा डीसी कार्यालय पार्किंग तथा अचीवर्स हब स्कूल मैदान बनाए गए हैं। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कोर्ट कॉम्पलेक्स, फॉरेस्ट कार्यालय परिसर, चीलगाड़ी रोड़ तथा मैकलोडगंज बाइपास रोड़ पर स्थान चिन्हित किए गए हैं।

धर्मशाला में बड़ा हादसा : कैंटर खाई में गिरा, पति-पत्नी और बेटी सहित पांच की मौत

 

बसों के लिए जोरावर स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था रहेगी। चंबी तथा मैकलोडंगज की ओर से धर्मशाला आने वाले वाहन मैक्सीमस मॉल-डीसी आफिस रोड़ पर चलेंगे, वहीं वापसी के लिए चीलगाड़ी-सर्किट हाउस-मैक्सीमस मॉल रोड़ से प्रस्थान करेंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल, अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी रोहित राठौर, एएसपी हितेश लखनपाल समेत पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Breaking: कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली

नगर निगम शिमला के मेयर बने सुरेंद्र चौहान, उमा कौशल डिप्टी मेयर

पालमपुर चोरी मामले में बड़ा खुलासा, नेपाल निवासी है मुख्य सरगना

कछियारी में फोरलेन काम ने पकड़ी रफ्तार, स्कूल की बिल्डिंग तोड़ी-पुल का काम जारी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें