Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Kangra State News

धर्मशाला IPL मैच : ट्रैफिक प्लान जारी, इन वाहनों की एंट्री होगी बंद

एचपीसीए स्टेडियम में 5 और 9 मई को खेले जाने हैं मैच

धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित होने वाले IPL मैच के दौरान पांच तथा नौ मई के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है।

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के खिलाफ शिकायत

 

डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने आदेश जारी कर बताया कि धर्मशाला में होने वाले इन IPL मैचों के दौरान लोगों को आवाजाही में किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

डीसी ने बताया कि मैच से 6 घंटे पहले सीमेंट, सरिया, रेत-बजरी आदि ले जाने वाले बड़े वाहनों की आवाजाही धर्मशाला शहर में बंद कर दी जाएगी। मैच समाप्त होने तक इन बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

बैजनाथ पपरोला से डीजल लेकर नूरपुर रोड पहुंचे रेल इंजन, अब ART से होगा ट्रायल

 

हालांकि, रूटीन में चलने वाली इस रूट की बसों और आवश्यक सेवाएं देने वाली गाड़ियों पर यह नियम लागू नहीं होगा। डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि ट्रैफिक प्लान की यह व्यवस्था धर्मशाला शहर में पांच तथा नौ मई को होने वाले आईपीएल के मैचों के दौरान लागू रहेगी।

हिमाचल : ड्राइंग टीचर ने एक्स्ट्रा क्लास के बहाने छात्रा के साथ की शर्मनाक हरकत

 

उन्होंने बताया कि कांगड़ा, गगल की ओर से धर्मशाला आने के लिए चैतडू-शीला रोड से प्रवेश और धर्मशाला से वाया सकोह निकासी की व्यवस्था होगी।

उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाएं देने वाले वाहनों पर इस दौरान आवाजाही को लेकर ऐसी कोई भी रोक नहीं होगी। उन्होंने शहर के लोगों और मैच देखने आने वाले दर्शकों से भी इस दौरान व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की है।

हिमाचल मौसम : आज के लिए येलो अलर्ट, चार दिन साफ- फिर बदल सकता करवट 

सुधीर शर्मा के मानहानि मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को नोटिस जारी – डिटेल में जानें

हिमाचल में नया स्कैम : बाहर पढ़ रहे बच्चों के नाम पर डरा धमका कर वसूल रहे पैसे

शिमला पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत 

मंडी से पंडोह के बीच तीन दिन एक घंटा बंद रहेगा नेशनल हाईवे, आदेश जारी 

नूरपुर रोड से कोपड़लाहड़ के लिए दो डिब्बों के साथ दौड़ा रेल इंजन, कब चलेगी ट्रेन-जानें
शिमला के व्यापारियों ने दुकानें बंद कर धरने की दे डाली चेतावनी- जानें कारण 

HAS प्रारंभिक परीक्षा 30 जून को, लेक्चरर स्कूल न्यू का भी शेड्यूल जारी

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn2
Categories
Top News SPORTS NEWS Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra

धर्मशाला IPL मैच : HPCA स्टेडियम में क्या ले जा सकते हैं क्या नहीं-पढ़ें खबर

आज पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच होगा मुकाबला

धर्मशाला। हिमाचल के एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 10 साल से पड़ा आईपीएल का सूखा आज खत्म होने जा रहा है। स्टेडियम में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियों पूरी कर ली हैं।

हिमाचल में बोटी धाम को शादियों का नहीं करना पड़ेगा इंतजार, होगा कुछ ऐसा 

स्टेडियम में दर्शक मोबाइल फोन और पर्स ले जा सकेंगे। इसके अलावा बोतल, फायर आर्म्स, टीन और कैन, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, ज्वलनशील वस्तु, दूरबीन, विषाक्त, अवैध या खतरनाक पदार्थ, धातु का डिब्बा, आतशबाज़ी, पटाखे, हथियार, हेलमेट, बैग और हैंड बैग, कैमरा, सेल्फी स्टिक, सिक्के, नेल कटर, कैंची आदि तेज हथियार, पेन और पेंसिल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

कॉरपोरेट बोक्स, वीवीआईपी बोक्स, पवेलियन टैरेस, क्लब लॉज के लिए ME-1 गेट से एंट्री होगी। स्टेडियम के अंदर वीआईपी और वीवीआईपी के लिए रिजर्व गेट से अंदर जा सकेंगे। रास्ता साइ ग्राउंड की तरफ से है। वेस्ट स्टैंड-1 के साईं ग्राउंड की साइड की तरफ ME-1 A गेट से एंट्री होगी। स्टेडियम के अंदर गेट नंबर 1,2, और 4 से अंदर जा सकेंगे। वेस्ट स्टैंड 2 और 3 के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय की तरफ ME-2 गेट से प्रवेश होगा।

स्टेडियम के अंदर गेट 5, 6, 6A और 6B नंबर गेट से एंट्री होगी। नोर्थ-1 और पवेलियन के लिए धर्मशाला कॉलेज की साइड से ME-3 से प्रवेश होगा। साथ ही स्टेडियम के अंदर गेट नंबर 7, 7A, 8, 8A, 8B, 8C, 9, 9A और 9B से एंट्री होगी। ईस्ट स्टैंड 1 और नोर्थ स्टैंड के लिए फुटबाल ग्राउंड के पास ME-4 गेट से एंट्री होगी। स्टेडियम के अंदर गेट नंबर 10 और 12 से प्रवेश हो सकेगा। ईस्ट स्टैंड 2 व 3 के लिए दाड़ी साइड से ME-5 गेट से प्रवेश होगा। स्टेडियम के अंदर गेट नंबर 13 से एंट्री की जाएगी।

खैरी-लानाचेता हादसे के मृतकों का अंतिम संस्कार, तीन जगह जली चिताएं

बता दें कि मैच देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए वाहनों से शहर में प्रवेश तथा निकासी की पूर्ण योजना बनाई है। शहर में कांगड़ा, गगल की ओर से वाहन चैतड़ू-शीला रोड़ से प्रवेश और धर्मशाला से वाया सकोह निकासी की व्यवस्था रहेगी। दाड़ी और जोरावर में पार्क गाड़ियां शाम को वापस शीला चौक से होकर पालमपुर व चैतड़ू-शीला रोड़ से प्रस्थान कर सकेंगी।

मंडी: ससुर की हत्या, पत्नी और सास से मारपीट करने के दोषी को आजीवन कारावास

शहर में करीब 3 हजार वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित किए गए हैं। पुलिस प्रशासन आवश्यकता के अनुरूप इन स्थलों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था करेगा। छोटे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल दाड़ी मैदान, स्टेडियम के समीप फुटबाल मैदान, पुलिस मैदान, डीआईजी तथा डीसी कार्यालय पार्किंग तथा अचीवर्स हब स्कूल मैदान बनाए गए हैं।

चंबा-धर्मपुर वाया टांडा HRTC बस रूट, जानें टाइमिंग और किराया

वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कोर्ट कॉम्पलेक्स, फॉरेस्ट कार्यालय परिसर, चीलगाड़ी रोड़ तथा मैकलोडगंज बाइपास रोड़ पर स्थान चिन्हित किए गए हैं। बसों के लिए जोरावर स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था रहेगी। चंबी तथा मैकलोडंगज की ओर से धर्मशाला आने वाले वाहन मैक्सीमस मॉल-डीसी आफिस रोड़ पर चलेंगे, वहीं वापसी के लिए चीलगाड़ी-सर्किट हाउस-मैक्सीमस मॉल रोड़ से प्रस्थान करेंगे।

हिमाचल में 80 पदों पर होगी भर्ती, 11 से 13 हजार रुपए मिलेगा वेतन

कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

कांगड़ा जिला में जेबीटी के इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई से

Video : आपात स्थिति में मरीज को ले जाना हो तो चादर और डंडे से ऐसे बनाएं स्ट्रेचर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें