Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Una State News

ऊना : गले पर तेजधार हथियार से वार कर ले ली महिला की जान

ऊपरी बसाल गांव में किराए पर रहती थी महिला

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में थाना सदर के तहत ऊपरी बसाल गांव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला किराये के मकान में रहती थी। सोमवार देर रात अज्ञात व्यक्ति ने तेजधार हथियार से महिला की जान ले ली।

मंगलवार सुबह महिला का शव घर के एक कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला। मृतक महिला की पहचान रीना (27) निवासी जलग्रां तहसील व जिला ऊना के तौर पर हुई है।

हिमाचल में अब बेकार जगह पर नहीं हो सकेगा पंचायत भवन का निर्माण-जानें कैसे

 

जानकारी के अनुसार रीना बसाल में ही एक बैग बनाने वाली फैक्टरी में काम करती थी। जिस मकान में महिला किराए पर रहती थी उसके मालिक पंजाब के रूपनगर में रहते हैं। बताया जा रहा कि मकान मालिक के भाई राम आसरा का मकान भी साथ में ही है। मंगलवार सुबह जब राम आसरा टहलते हुए अपने भाई के मकान के पास पहुंचा तो उसने रीना को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

हिमाचल में आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर की कमी जल्द होगी दूर, निकाला रिजल्ट 

उनको कुछ शक हुआ तो वह घर में गए जहां एक कमरे में रीना का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। राम आसरा ने तुरंत ग्राम पंचायत प्रधान को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।

कांगड़ा : ग्राम पंचायत रजियाणा में खुलेगा राशन डिपो, मांगें आवेदन

पुलिस के अनुसार महिला के गले पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। मकान मालिक और मृतक महिला के एक रिश्तेदार को इस वारदात की जानकारी दी गई और बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

 

हिमाचल में आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर की कमी जल्द होगी दूर, निकाला रिजल्ट 

कांगड़ा : ग्राम पंचायत रजियाणा में खुलेगा राशन डिपो, मांगें आवेदन

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *