Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

शालिनी अग्निहोत्री ने संभाला SP कांगड़ा का पदभार, रह चुकी हैं ASP

धर्मशाला में कथित गैंगरेप मामला सुलझाने में निभाई थी अहम भूमिका

धर्मशाला। आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री ने एसपी  (SP) कांगड़ा का पदभार संभाल लिया है। जहां कभी वह एएसपी (ASP)  पद पर तैनात थी, अब एसपी का पद संभालेंगी। शालिनी अग्निहोत्री कांगड़ा में एएसपी पद पर भी सेवाएं दे चुकी हैं। वर्ष 2015 में धर्मशाला में कथित गैंगरेप के मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी। मामले में उनकी अगुवाई में एसआईटी गठित की गई थी। शालिनी अग्निहोत्री ने मामले पर से पर्दाफाश किया था और मामला झूठा निकला था।

बजट सत्र: हिमाचल में नई पंचायतों के लिए पंचायत चौकीदार का पद नहीं सृजित

एसपी ऑफिस धर्मशाला में पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया। इसके बाद शालिनी अग्निहोत्री सभी पुलिस अधिकारियों से मिलीं।  कांगड़ा पुलिस ने एसपी शालिनी अग्निहोत्री को पदभार संभालने पर बधाई दी है।

बता दें कि शालिनी अग्निहोत्री इससे पहले एसपी मंडी थीं। कांगड़ा में डॉ. खुशहाल चंद शर्मा तैनात थे। शालिनी अग्निहोत्री को मंडी से कांगड़ा भेजा गया और डॉ. खुशहाल चंद शर्मा को कमांडेंट प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ ऊना में तैनाती मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *